Civil Services Main Examination 2020 Sociology (Optional) Paper I


Section A

1.Answer the following questions in about 150 words each:10 × 5 = 50

निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए- 10 × 5 = 50

(a)How did the intellectual forces lead to the emergence of sociology? Discuss.10

समाजशास्त्र के उद्गम में बौद्धिक शक्तियों ने किस तरह योगदान दिया? विवेचना कीजिए।

(b) Is sociology a value-free science? Discuss.10

क्या समाजशास्त्र एक मूल्य-निरपेक्ष विज्ञान है? विवेचना कीजिए।

(c)Methodology is a system of rules, principles and procedures, which forms scientific investigation. Comment. 10

प्रणाली विज्ञान नियमों, सिद्धांतों एवं प्रक्रियाओं की एक ऐसी व्यवस्था है, जो वैज्ञानिक शोध को रूप देती है। टिप्पणी कीजिए।

(d)'Ideal Types' of Max Weber are mental constructs, they do not correspond to the reality. Give your views.10

मैक्स वेबर के ‘आदर्श प्रारुप’ मानसिक संरचनाएं हैं, जो वास्तविकता के अनुरूप नहीं हैं। अपने विचार दीजिए।

(e)Analyse the relevance of 'Pattern variables' in the study of social change.10

सामाजिक परिवर्तन के अध्ययन में प्रतिमान परिवर्तियों की प्रासंगिकता का विश्लेषण कीजिए।


2.(a) What are the reactions of R. K. Merton to the functionalism of social anthropologists? Bring out the limitations of latent functions. 20

माजिक मानवशास्त्रियों के प्रकार्यवाद के बारे में आर-के- मर्टन की प्रतिक्रियाएं क्या हैं? निहित प्रकार्यों की सीमाओं के बारे में टिप्पणी कीजिए।

(b)How are Hierarchy and Exclusion the major impediments in the transformation of societies? Discuss. 20

समाज के रूपान्तरण (ट्रॉसफोर्मेशन) में पदानुक्रम एवं बहिष्करण किस तरह प्रमुख बाधक हैं? विवेचना कीजिए।

(c)Explain democracy as an order of society. What are the factors preventing people's participation in politics? 10

प्रजातंत्र को समाज की एक व्यवस्था के रूप में स्पष्ट कीजिए। राजनीति में लोगों की भागीदारी को रोकने वाले कारक क्या हैं?


3.(a) Capitalism has brought increasing informalisation of work in society. Substantiate your answer. 20

पूंजीवाद ने समाज में काम की अनौपचारिकता को बढ़ावा दिया है। अपने उत्तर द्वारा प्रमाणित कीजिए।

(b) Critically analyse Durkheim's views on elementary forms of religious life and role of religion. Also discuss the consequences of religious revivalism in contemporary society. 20

दुर्खीम के अनुसार धार्मिक जीवन के प्रारंभिक रूपों (एलिमैंट्री फॉर्म्स ऑफ रिलिजियस लाइफ) और धर्म की भूमिका का आलोचनात्मक विश्लेषण कीजिए। समकालीन समाज में धार्मिक पुनर्जागरणवाद के परिणामों की भी चर्चा कीजिए।

(c)Discuss the consequences of Across Region marriage on kinship system in modern Indian society. 10

आधुनिक भारतीय समाज में नातेदारी प्रणाली पर क्षेत्रीय विवाह के परिणामों की चर्चा कीजिए।


4.(a)Is humanity at the mercy of Nature, Science and Technology? Comment in the light of pandemic situation. 20

क्या मानवता प्रकृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की दयालुता पर निर्भर है? महामारी के संदर्भ में टिप्पणी कीजिए।

(b) According to Durkheim, "The major function of education is the transmission of society's norms and values" Discuss. 20

दुर्खीम के अनुसार शिक्षा का महत्वपूर्ण कार्य समाज के मानकों एवं मूल्यों का प्रसार करना है। विवेचना कीजिए।

(c) Critically assess social mobility in closed and open systems.10

सामाजिक गतिशीलता का बन्द एवं खुली व्यवस्थाओं के सन्दर्भ में आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।


Section B


5. Answer the following questions in about 50 words each: 10 × 5 = 50

निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिएः 10×5 = 50

(a) In the context of globalisation, has the scope of sociology been changing in India? Comment. 10

क्या भारत में समाजशास्त्र के कार्यक्षेत्र में भूमण्डलीकरण के सन्दर्भ में बदलाव आ रहा है? टिप्पणी कीजिए।

(b) Discuss the importance and sources of hypothesis in social research. 10

सामाजिक शोध में परिकल्पना के महत्व एवं स्रोतों की चर्चा कीजिए।

(c) What are the problems in observing social facts in Durkheim's views?10

दुर्खीम के विचारों के अनुसार सामाजिक तथ्यों के अवलोकन में आने वाली समस्याएं क्या हैं?

(d) State the reasons for the various religious beliefs and practices in pre-modern societies. 10

पूर्व-आधुनिक समाजों में विभिन्न धार्मिक आस्थाओं एवं व्यवहारों के कारणों का उल्लेख कीजिए।

(e) Does the institution of marriage continue to be sacred in Indian society? Comment.10

क्या भारतीय समाज में विवाह की संस्था अभी भी पवित्र मानी जाती है? टिप्पणी कीजिए।


6.(a) Discuss the new labour codes and their impact on formal and informal labour in India. 20

नई श्रम संहिताओं की विवेचना कीजिए और इनके भारत में औपचारिक एवं अनौपचारिक श्रमिकों पर पड़ने वाले प्रभावों का वर्णन कीजिए।

(b) According to Mills, "Elites rule in institutional terms rather than psychological terms." Comment. 20

मिल्स के अनुसार, ‘‘विशिष्ट वर्ग संस्थागत दृष्टि से शासन करता है न कि मनोवैज्ञानिक दृष्टि से। टिप्पणी कीजिए।

(c) Analyse the strengths and weaknesses of social survey method in social research.10

सामाजिक शोध में सामाजिक सर्वेक्षण पद्धति की योग्यताओं एवं कमजोरियों का विश्लेषण कीजिए।


7.(a) Technology has accelerated the process of development and dependency. Discuss.20

प्रौद्योगिकी ने प्रगति एवं निर्भरता की प्रक्रिया को बढ़ावा दिया है। विवेचना कीजिए।

(b) Phenomenological perspective in sociology reject many of the assumptions of positivism. Comment. 20

समाजशास्त्र में घटनात्मक दृष्टिकोण, प्रत्यक्षवाद की बहुत सी पूर्णधारणाओं को अस्वीकार करते हैं। टिप्पणी कीजिए।

(c) Critically assess the Marxian theory of 'Alienation'.10

मार्क्स के अलगाववाद के सिद्धान्त का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।


8.(a) How does Marx view social conflict as an essential element in social change? 20

सामाजिक परिवर्तन में मार्क्स सामाजिक संघर्ष को कैसे एक मौलिक तत्व के रूप में मानता है?

(b) What is the impact of gender division of labour on the development of society? 20

समाज के विकास पर श्रम के लिंग-विभाजन के पड़ने वाले प्रभाव कौन-से हैं?

(c) Examine how social movements come to an end. Illustrate with examples. 10

परीक्षण कीजिए कि सामाजिक आन्दोलनों का अंत कैसे होता है। उदाहरणों सहित स्पष्ट कीजिए।