Civil Services Main Examination Anthropology (Optional) Paper II up to 2021


Civil Services Main Examination 2021

Section A

1. Write short notes on the following in about 150 words each:10×5 = 50

निम्नलिखित प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में लघु टिप्पणी लिखिएः

(a) Purushartha and righteous living today

आज के परिवेश में पुरुषार्थ और न्यायसंगत जीवन

(b) Relevance of tribe-caste continuum

जनजाति-जाति सातत्य की प्रासंगिकता

(c) Harappan seals

हड़प्पन मोहरें

(d) Caste and social capital

जाति और सामाजिक पूंजी

(e) Factionalism and politics in rural India

गुटबंदी और ग्रामीण भारत में राजनीति


2.(a) Critically discuss the origin of Indus Valley Civilization. Mention the evidences of its endogenous origin from the pre-Harappan sites. 20

सिन्धु घाटी सभ्यता की उत्पत्ति का समीक्षात्मक वर्णन कीजिए। पूर्व-हड़प्पन स्थलों से इसकी देशज उत्पत्ति के प्रमाणों का उल्लेख कीजिए।

(b)Give the distribution and characteristic features of Upper Paleolithic culture in India.15

भारत में उच्च पुरापाषाण संस्कृति के विस्तार और विशेषताओं का वर्णन कीजिए।

(c) Discuss the morphological features and phylogenetic position of Ramapithecus.15

रामापिथीकस की आकृति-संबंधी विशेषताओं और जातिवृत्तीय स्थान का वर्णन कीजिए।


3.(a) Explain the impact of the concept of nature-man-spirit complex on sustainable use of natural resources with suitable examples.20

प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग पर प्रकृति-मानव-अलौकिक आत्मा संकुल अवधारणा के प्रभाव का उपयुक्त उदाहरण के साथ वर्णन कीजिए।

(b)Examine the contributions of S.C. Roy in highlighting the role of customary laws in tribal life.15

जनजातीय जीवन में प्रथानुगत विधि की भूमिका को प्रमुखता देने पर एस.सी. राय के योगदानों का परीक्षण कीजिए।

(c) Critically assess the impact of Christianity on tribal culture and identity.15

जनजातीय संस्कृति एवं अस्मिता पर ईसाईयत के प्रभाव का समीक्षात्मक मूल्यांकन कीजिए।


4.(a)Discuss the contributions of N.K. Bose in understanding tribal communities and their place in Indian civilization.20

जनजातीय समुदायों और भारतीय सभ्यता में उनके स्थान को समझने में एन.के. बोस के योगदानों का वर्णन कीजिए।

(b) Discuss the role of Panchayati Raj Institutions in transforming traditional power hierarchy in rural India.15

ग्रामीण भारत में परम्परागत शक्ति सोपान को परिवर्तित करने में पंचायती राज संस्थानों की भूमिका का वर्णन कीजिए।

(c) Elucidate the problems and challenges in educational attainment of the Scheduled Tribes.15

अनुसूचित जनजातियों को शैक्षणिक दक्षता प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं और चुनौतियों को स्पष्ट कीजिए।


Section B


5. Write short notes on the following in about 150 words each:10×5 = 50

निम्नलिखित प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में लघु टिप्पणी लिखिएः

(a) Urbanization and tribal institutions

शहरीकरण और जनजातीय संस्थाएं

(b)Ethnic media and social awareness

पारम्परिक संचार-माध्यम और सामाजिक जागरूकता

(c)Cultural diversity and multiculturalism

सांस्कृतिक बहुरूपता एवं बहुसंस्कृतिवाद

(d)Concept of tribe and Indian census

जनजाति की अवधारणा एवं भारतीय जनगणना

(e) Politics of recognition and deprivation

पहचान और वंचितकरण की राजनीति


6.(a)Discuss the impact of the Forest Rights Act (2006) on the livelihood and culture of tribal people in India.20

भारत के जनजातीय लोगों की आजीविका और संस्कृति पर वन अधिकार अधिनियम (2006) के प्रभाव का वर्णन कीजिए।

(b) Examine the factors responsible for malnutrition in tribal India and suggest interventions required to overcome the problem.15

जनजातीय भारत में कुपोषण के उत्तरदायी कारकों का परीक्षण कीजिए और समस्या के समाधान हेतु हस्तक्षेपों को बताइए।

(c) Delineate the factors influencing fertility in Indian population.15

भारतीय जनसंख्या में जनन-क्षमता को प्रभावित करने वाले कारकों का उल्लेख कीजिए।


7.(a) Explain the impact of successive Land Acquisition Acts on tribal social organisation.20

जनजातीय सामाजिक संगठन पर आनुक्रमिक भूमि अधिग्रहण अधिनियमों के प्रभाव की व्याख्या कीजिए।

(b) Discuss the problems involved in rehabilitation and resettlement of tribals displaced due to development projects in India.15

भारत में विकास परियोजनाओं के कारण विस्थापित जनजातियों को पुनर्वासित एवं पुनःस्थापित करने में आई समस्याओं का वर्णन कीजिए।

(c) Discuss the interventions made by the Non-Governmental Organizations for empowering tribal women.15

जनजातीय महिलाओं के सशक्तिकरण में गैर-सरकारी संगठनों के हस्तक्षेपों का वर्णन कीजिए।


8.(a) Examine how structural transformation in economy is affecting traditional social relationships in agrarian society.20

परीक्षण कीजिए कि कृषिक समाज की अर्थव्यवस्था में संरचनात्मक परिवर्तन, पारम्परिक सामाजिक संबंधों को कैसे प्रभावित कर रहा है।

(b) Delineate the constitutional safeguard for religious minorities in India.15

भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए संवैधानिक सुरक्षा का उल्लेख कीजिए।

(c) Identify the causes of tribal unrest with special reference to North-East India.15

उत्तर-पूर्व भारत के विशेष संदर्भ में जनजातीय अशांति के कारणों को चिह्नित कीजिए।


Civil Services Main Examination 2020

Section-A


1. Write short notes on the following in about 150 words each: 10X5=50

निम्नलिखित प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में लघु टिप्पणियां लिखिएः

(a) Contribution of Robert Bruce Foote to Indian Archaeology

भारतीय पुरातत्वविज्ञान में रॉबर्ट ब्रूस फूट का योगदान

(b) Debates on 'Aryan' invasion आर्य आक्रमण पर वादविवाद

(c) Contribution of K. S. Singh to Indian Anthropology

भारतीय नृविज्ञान में के.एस. सिंह का योगदान

(d) Dravidian languages

द्रविड़ भाषाएं

(e) 'Khap' Panchayat

खाप पंचायत 10


2. (a) Discuss the impact of Islam on Indian Society. 20

भारतीय समाज पर इस्लाम के प्रभाव की विवेचना कीजिए

(b) Discuss the contribution of V. N. Misra to Archaeological Anthropology in India. 15

भारत में पुरातत्वीय नृविज्ञान में व्ही.एन. मिश्र के योगदान की विवेचना कीजिए।

(c) Elucidate the linguistic classification of Indian tribes. 15

भारतीय जनजातियों के भाषाई वर्गीकरण पर प्रकाश डालिए।


3. (a) Discuss the characteristics of caste system in India. 20

भारत में वर्ण व्यवस्था के अभिलक्षणों का विवेचन कीजिए।

(b)Discuss the importance of Ethnoarchaeology in reconstructing the Past citing Indian examples. 15

अतीत की पुनर्रचना में भारतीय उदाहरणों को उद्धृत करते हुए नृजाति पुरातत्व-विज्ञान के महत्व की विवेचना कीजिए।

(c) Explain the impact of Hinduism on Tribal people of India. 15

भारत में जनजातीय लोगों पर हिंदुत्व के प्रभाव की व्याख्या कीजिए।


4. (a) Explain the reasons of caste violence in India with suitable examples. 20

भारत में जाति हिंसा के कारणों की उपयुक्त उदाहरणों सहित व्याख्या कीजिए।

(b) Discuss the impact of Globalization on Indian villages. 15

भारतीय ग्रामों पर भूमण्डलीकरण के प्रभाव की विवेचना कीजिए।

(c) Describe the provisions under 6th Schedule of Indian Constitution.15

भारतीय संविधान की 6ठी अनुसूची के अन्तर्गत प्रावधानों का वर्णन कीजिए।


Section-B


5. Write short notes on the following in about 150 words each: 10X5=50

निम्नलिखित प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में लघु टिप्पणियां लिखिए:

(a) Concept of Sanskritisation

संस्कृतिकरण की संकल्पना

(b) 'Narmada' Man

नर्मदा मानव

(c) Concept of 'Dominant' caste

प्रबल जाति की संकल्पना

(d) Linguistic minorities in India

भारत के भाषाई अल्पसंख्यक

(e) Concept of Ethnicity

नृजातीयता की संकल्पना


6. (a) What are the Social and Political problems of religious minorities in India? 20

भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सामाजिक एवं राजनीतिक समस्याएं क्या हैं?

(b) Describe the functions of Tribal Research Institutes in India.15

भारत में जनजातीय अनुसंधान संस्थानों के प्रकार्यों का वर्णन कीजिए।

(c) Discuss the effect of job reservation in alleviating unemployment among the tribal people of India. 15

भारत के जनजातीय लोगों के मध्य बेरोजगारी उपशमन में नौकरी में आरक्षण के प्रभाव की विवेचना कीजिए।


7. (a) Explain the impact of development-induced displacement among the tribal people in India with suitable examples. 20

भारत में जनजातीय लोगों के मध्य विकास उत्प्रेरित विस्थापन के प्रभाव की उपयुक्त उदाहरणों सहित व्याख्या कीजिए।

(b) Discuss the characteristic features of 'Neolithic culture' in India. 15

भारत में नवपाषाण संस्कृति की अभिलाक्षणिक विशेषताओं की विवेचना कीजिए।

(c) Critically evaluate the state of implementation of the constitutional safeguards for the scheduled castes. 15

अनुसूचित जातियों हेतु संवैधानिक सुरक्षणों के कार्यान्वयन की दशा का समालोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।


8. (a) Discuss the regionalism and demand for autonomy in India from Anthropological perspective with respect to Kashmir/Nagaland/Bodoland/Gorkhaland agitation. 20

भारत में नृजातीय परिप्रेक्ष में प्रादेशिकता तथा स्वायत्तता की मांग का विवेचन कश्मीर/नागालैण्ड/बोडोलैण्ड/गोरखालैण्ड में हुए आंदोलन के संदर्भ में कीजिए।

(b) Elucidate the problems of land alienation among the tribals of India. 15

भारत के जनजातीय लोगों के बीच भूमि संक्रामण की समस्याओं पर प्रकाश डालिए।

(c) Describe the different settlement patterns in rural India. 15

ग्रामीण भारत के विभिन्न बस्ती संरूपों का वर्णन कीजिए।