40% OFF Limited Time FESTIVAL DISCOUNT! 5 Oct -12 Oct 24

Civil Services Main Examination Political Science and International Relations (Optional) Paper I up to 2021


Civil Services Main Examination 2021

Section-A


1. Comment on the following in about 150 words each: 10×5 = 50

निम्नलिखित में से प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणी कीजिएः

(a) Feminist critique of the State 10

राज्य की नारीवादी आलोचना

(b) Affirmative action 10

स्वीकारात्मक कार्यवाही

(c) Equality of outcome as a political idea 10

राजनीतिक विचार के रूप में परिणाम की समानता

(d) Tools of legitimation of the State 10

राज्य की वैधता के उपकरण

(e) J.S. Mill's ideas on women suffrage 10

महिला मताधिकार पर जे.एस. मिल के विचार


2. (a) How has Rawls enriched the idea of justice in liberalism? 20

रॉल्स ने उदारवाद में न्याय के विचार को कैसे समृद्ध किया है?

(b) Examine the importance of behavioural approach in political theory. What led to its decline? 15

राजनीतिक सिद्धान्त में व्यवहारवादी उपागम के महत्व का परीक्षण कीजिए। इसका पतन कैसे हुआ?

(c) Can there be universal conception of human rights? Give your arguments. 15

क्या मानव अधिकारों की सार्वभौमिक अवधारणा हो सकती है? अपने तर्क दीजिए।


3. (a) Explain the Aristotelian view of politics. To what extent do you think it has contributed to the development of modern-day constitutional democracies? 20

राजनीति के अरस्तूवादी दृष्टिकोण की व्याख्या कीजिए। आपके विचार में इसने आधुनिक संवैधानिक लोकतंत्रों के विकास में किस सीमा तक योगदान दिया है?

(b) "When a nation becomes devoid of arts and learning, it invites poverty." (Sir Syed Ahmad Khan). In the light of this statement, assess the role of Sir Syed Ahmad Khan as a reformer in modern India. 15

‘‘जब एक राष्ट्र कला और शिक्षा विहीन हो जाता है, तब वह निर्धनता को आमंत्रित करता है।” (सर सैयद अहमद खान)। इस कथन के संदर्भ में एक आधुनिक भारत के सुधारक के रूप में सर सैयद अहमद खान की भूमिका का मूल्यांकन कीजिए।

(c) "Political ideology is primarily concerned with the allocation and utilization of power." Comment. 15

‘‘राजनीतिक विचारधारा मुख्यतः सत्ता के आबंटन और उपयोग से संबंधित है।” टिप्पणी कीजिए।


4. (a) Do you think that the Buddhist traditions have lent greater ethical foundation to the ancient Indian political thought? Give your arguments. 20

क्या आपके विचार में बौद्ध परंपराओं ने प्राचीन भारतीय राजनीतिक चिंतन को अधिक नैतिक आधार प्रदान किया है? अपने तर्क दीजिए।

(b) Marx's concept of 'alienation' is an essential part of the reality in capitalism. Explain. 15

मार्क्स के ‘अलगाव’ की अवधारणा पूंजीवाद की वास्तविकता का एक अनिवार्य भाग है। व्याख्या कीजिए।

(c) "Free and fair deliberation is key to the foundation of democracy." Explain. 15

‘‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विमर्श लोकतंत्र की नींव की कुंजी है।” व्याख्या कीजिए।


Section-B


5. Answer the following in about 150 words each: 10×5 = 50

निम्नलिखित में से प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में उत्तर दीजिएः

(a) "The Constitution of India is a product of a historical process, rich with constitutional antecedents." Comment. 10

‘‘भारत का संविधान एक ऐतिहासिक प्रक्रिया का परिणाम है, जो संवैधानिक पूर्ववृत्तों से समृद्ध है।” टिप्पणी कीजिए।

(b) "The Constitution makers faced the great task of forging a common national identity in the face of unparalleled social and cultural diversity in India." Comment. 10

‘‘संविधान निर्माताओं को भारत में अद्वितीय सामाजिक और सांस्कृतिक विविधता के समक्ष एकसमान राष्ट्रीय अस्मिता को स्थापित करने का असाधारण कार्य करना पड़ा।” टिप्पणी कीजिए।

(c) Mention the founding principles that define India's Constitution. 10

भारतीय संविधान को परिभाषित करने वाले मूल सिद्धान्तों को उल्लिखित कीजिए।

(d) Analyze the Marxist perspective of the nature of Indian National Movement. 10

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन की प्रकृति के मार्क्सवादी परिप्रेक्ष्य की विवेचना कीजिए।

(e) Underline the significance of the first constitutional amendment. 10

प्रथम संवैधानिक संशोधन के महत्व को रेखांकित कीजिए।


6. (a) "Constitutionally reconcilling the Fundamental Rights with the Directive Principles of State policy has led to frequent amendments of the Constitution and judicial interventions." Comment. 20

‘‘राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्तों के साथ मौलिक अधिकारों के संवैधानिक रूप से सामंजस्य स्थापित करने के लिए संविधान में निरंतर संशोधन और न्यायिक हस्तक्षेप की आवश्यकता पड़ी।” टिप्पणी कीजिए।

(b) The role of the President of India becomes more significant during a minority government and a coalition government. Explain. 15

अल्पमत सरकार और गठबंधन सरकार के समय भारत के राष्ट्रपति की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। व्याख्या कीजिए।

(c) Do you think that despite having significant limitations the Panchayati Raj Institutions have strengthened the process of democratic decentralization? 15

क्या आपके विचार में महत्वपूर्ण सीमाओं के पश्चात भी पंचायती राज संस्थाओं ने लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण की प्रक्रिया को सुदृढ़ किया है? अपने मत प्रकट कीजिए।


7. (a) "The Indian party system is shaped by a complex interaction of the country's federal structure, electoral system and social cleavages." Explain. 20

‘‘भारतीय दलीय व्यवस्था, देश की संघीय संरचना, चुनाव प्रणाली एवं सामाजिक विभेदों की जटिल अंतःक्रिया से निरूपित होती है।” विवेचना कीजिए।

(b) Do you think that there has been a gradual shift in the basis on which the demands for the creation of new States have been raised in different regions of India? Explain. 15

क्या आपके विचार में भारत के विभिन्न क्षेत्रों में जिस आधार पर नए राज्यों के निर्माण की मांग उठाई गई है, उसमें आनुक्रमिक परिवर्तन हुआ है? व्याख्या कीजिए।

(c) What explains India's modest improvements in social development outcomes even as the rate of growth has accelerated since the initiation of economic reforms? 15

आर्थिक सुधारों की पहल से, विकास दर में गतिवृद्धि होने के पश्चात भी, भारत के सामाजिक विकास परिणामों में आया आंशिक सुधार क्या प्रतिपादित करता है?


8. (a) "The success of electoral democracy can partly be attributed to the status and role of the Election Commission of India." Explain. 20

‘‘चुनावी लोकतंत्र की सफलता का श्रेय आंशिक रूप से भारत के चुनाव आयोग की स्थिति और भूमिका को दिया जा सकता है।” व्याख्या कीजिए।

(b) Examine the evolution of the jurisdiction of the Supreme Court of India as a constitutional court. 15

एक संवैधानिक न्यायालय के रूप में भारत के सर्वोच्च न्यायालय की अधिकारिता के विकास का परीक्षण कीजिए।

(c) Explain how caste as a social category is also becoming a political category in the democratic politics of India. 15

व्याख्या कीजिए कि भारत की लोकतांत्रिक राजनीति में कैसे एक सामाजिक कोटि के रूप में जाति भी एक राजनैतिक कोटि में परिवर्तित हो रही है।