Civil Services Mains Examination Agriculture - GS Paper III up to 2022
Civil Services Examination 2022
1.Elaborate the scope and significance of the food processing industry in India.
भारत में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के कार्यक्षेत्र और महत्त्व का सविस्तार वर्णन कीजिए।
2.What are the main bottlenecks in upstream and downstream process of marketing of agricultural products in India?
भारत में कृषि उत्पादों के विपणन की ऊर्ध्वमुखी और अधोमुखी प्रक्रिया में मुख्य बाधाएं क्या हैं?
3.What is Integrated Farming System? How is it helpful to small and marginal farmers in India?
समेकित कृषि प्रणाली क्या है? भारत में छोटे और सीमांत किसानों के लिए यह कैसे लाभदायक हो सकती है?
Civil Services Examination 2021
1. How did land reforms in some parts of the country help to improve the socio-economic conditions of marginal and small farmers?
देश के कुछ भागों में भूमि सुधारों ने सीमांत और लघु किसानों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए किस प्रकार सहायता की है?
2. How and to what extent would micro-irrigation help in solving India's water crisis?
भारत के जल संकट के समाधान में सूक्ष्म-सिंचाई कैसे और किस सीमा तक सहायक होगी?
3. What are the salient features of the National Food Security Act, 2013? How has the Food security Bill helped in eliminating hunger and malnutrition in India?
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 की मुख्य विशेषताएं क्या हैं? खाद्य सुरक्षा विधेयक ने भारत में भूख तथा कुपोषण को दूर करने में किस प्रकार सहायता की है?
4. What are the present challenges before crop diversification? How do emerging technologies provide an opportunity for crop diversification?
फसल विविधता के समक्ष मौजूदा चुनौतियां क्या हैं? उभरती प्रौद्योगिकियां फसल विविधता के लिए किस प्रकार अवसर प्रदान करती है?
Civil Services Examination 2020
1. What are the main constraints in transport and marketing of agricultural produce in India?
भारत में कृषि उत्पादों के परिवहन एवं विपणन में मुख्य बाधाएं क्या हैं?
2. What are the challenges and opportunities of food processing sector in the country? How can income of the farmers be substantially increased by encouraging food processing?
देश में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की चुनौतियां एवं अवसर क्या हैं? खाद्य प्रसंस्करण को प्रोत्साहित कर कृषकों की आय में पर्याप्त वृद्धि कैसे की जा सकती है?
3. What are the salient features of the Jal Shakti Abhiyan launched by the Government of India for water conservation and water security?
जल संरक्षण एवं जल सुरक्षा हेतु भारत सरकार द्वारा प्रवर्तित जल शक्ति अभियान की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?
4. What are the major factors responsible for making rice-wheat system a success? In spite of this success how has this system become bane in India?
धान-गेहूं प्रणाली को सफल बनाने के लिए कौन-से प्रमुख कारक उत्तरदायी हैं? इस सफलता के बावजूद यह प्रणाली भारत में अभिशाप कैसे बन गई है?
5. Suggest measures to improve water storage and irrigation system to make its judicious use under depleting scenario.
रिक्तिकरण परिदृश्य में विवेकी जल उपयोग के लिए जल भंडारण और सिंचाई प्रणाली में सुधार के उपायों को सुझाइए।
Civil Services Examination 2019
1. How far is Integrated Farming System (IFS) helpful in sustaining agricultural production?
एकीकृत कृषि (आई-एफ-एस-) किस सीमा तक कृषि उत्पादन को संधारित करने में सहायक है?
2. Elaborate the impact of National Watershed Project in increasing agricultural production from water-stressed areas.
जल-प्रतिबलित क्षेत्रें से कृषि उत्पादन में वृद्धि करने में राष्ट्रीय जल-विभाजक परियोजना के प्रभाव को सविस्तार स्पष्ट कीजिए।
3. How was India benefitted from the contributions of Sir M.Visvesvaraya and Dr. M. S. Swaminathan in the fields of water engineering and agricultural science respectively?
जल इंजीनियरी और कृषि विज्ञान के क्षेत्रें में क्रमशः सर एम- विश्वेश्वरैया और डा- एम-एस- स्वामीनाथन के योगदानों से भारत को किस प्रकार लाभ पहुँचा था?
4. What are the reformative steps taken by the government to make food grain distribution system more effective?
अनाज वितरण प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने हेतु सरकार द्वारा कौन-कौन से सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं?
5. Elaborate the policy taken by the government of India to meet the challenges of the food processing sector.
खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रक की चुनौतियों के समाधान हेतु भारत सरकार द्वारा अपनाई गई नीति को सविस्तार स्पष्ट कीजिए।
Civil Services Examination 2018
1. What do you mean by Minimum Support Price (MSP)? How will MSP rescue the farmers from the low-income traps?
न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) से आप क्या समझते हैं? न्यूनतम समर्थन मूल्य कृषकों का निम्न आय फंदे से किस प्रकार बचाव करेगा?
2. Examine the role of supermarkets in supply chain management of fruits, vegetables and food items. How do they eliminate the number of intermediaries?
फलों, सब्जियों और खाद्य पदार्थों के आपूर्ति श्रृंखला प्रबन्धन में सुपरबाजारों की भूमिका की जाँच कीजिए। वे बिचौलियों की संख्या को किस प्रकार खत्म कर देते हैं?
3. Sikkim is the first ‘Organic State’ in India. What are the ecological and economical benefits of Organic State?
सिक्किम भारत में जैविक राज्य है। जैविक राज्य के पारिस्थितिकी एवं आर्थिक लाभ क्या-क्या होते हैं?
4. Assess the role of National Horticulture Mission (NHM) in boosting the production, productivity and income of horticulture farms. How far has it succeeded in increasing the income of farmers?
बागवानी फार्मों के उत्पादन, उसकी उत्पादकता एवं आय में वृद्धि करने में राष्ट्रीय बागवानी मिशन (एन-एच-एम-) की भूमिका का आकलन कीजिए। यह किसानों की आय बढ़ाने में कहाँ तक सफल हुआ है?
5. How has the emphasis on certain crops brought about changes in cropping patterns in recent past? Elaborate the emphasis on millets production and consumption.
गत वर्षों में कुछ विशेष फसलों पर जोर ने सस्यन पैटर्नों में किस प्रकार परिवर्तन ला दिए हैं? मोटे अनाजों के उत्पादन और उपभोग पर बल को विस्तारपूर्वक स्पष्ट कीजिए।
Civil Services Examination 2017
1. Explain various types of revolutions, took place in Agriculture after independence in India. How these revolutions have helped in poverty alleviation and food security in India?
भारत में स्वतंत्रता के बाद कृषि में आई विभिन्न प्रकारों की कृतियों को स्पष्ट कीजिये। इन कृतियों ने भारत में गरीबी उन्मूलन और खाद्य सुरक्षा में किस प्रकार सहायता प्रदान की है?
2. What are the reasons for poor acceptance of cost-effective small processing unit? How the food processing unit will be helpful to uplift the socio-economic status of poor farmers?
लागत प्रभावी छोटी प्रक्रमण इकाई की अल्प स्वीकारिता के क्या कारण है? खाद्य प्रक्रमण इकाई गरीब किसानों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने में किस प्रकार सहायक होगी?
3. What are the major reasons for declining rice and wheat yield in the cropping system? How crop diversification is helpful to stabilise the yield of the crops in the system?
सस्यन तंत्र में धान एवं गेहूं की गिरती हुई उपज के लिए क्या-क्या मुख्य कारण हैं? तंत्र में फसलों की उपज के स्थिरीकरण में सस्य विविधीकरण किस प्रकार मददगार है?
4. How do subsidies affect the cropping pattern, crop diversity and economy of farmers? What is the significance of crop insurance, minimum support price and food processing for small and marginal farmers?
सहायिकियों सस्यन प्रतिरूप, सस्यविविधता और कृषकों की आर्थिक स्थिति को किस प्रकार प्रभावित करती है?
Civil Services Examination 2016
1. What is water-use efficiency? Describe the role of microirrigation in increasing the water-use efficiency.
जल-उपयोग दक्षता से आप क्या समझते हैं? जल उपयोग दक्षता को बढ़ाने में सूक्ष्म सिंचाई की भूमिका का वर्णन करें।
2. What is allelopathy? Discuss its role in major cropping systems of irrigated agriculture.
ऐलीलोपैथी क्या है? सिंचित कृषि-क्षेत्रें की प्रमुख फसल पद्धतियों में इसकी भूमिका का वर्णन कीजिए।
3. Discuss the role of land reforms in agriculture development. Identify the factors that were responsible for the success of land reforms in India.
कृषि विकास में भूमि सुधारों की भूमिका की विवेचना कीजिए। भारत में भूमि सुधारों की सफलता के लिए उत्तरदायी कारकों को चिह्नित कीजिए।
4. Given the vulnerability of Indian agriculture to vagaries of nature, discuss the need for crop insurance and bring out the salient features of the Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY).
भारतीय कृषि की प्रकृति की अनिश्चितताओं पर निर्भरता के मद्देनजर, फसल बीमा की आवश्यकता की विवेचना कीजिए और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पी-एम-एफ-बी-वाई-) की मुख्य विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।
Civil Services Examination 2015
1. What are the impediments in marketing and supply chain management in developing the food processing industry India? Can e-commerce help in overcoming these bottlenecks?
भारत में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का विकास करने की राह में विपणन और पूर्ति शृंखला प्रबंधन में क्या बाधाएं हैं? क्या इन बाधाओं पर काबू पाने में ई-वाणिज्य सहायक हो सकता है?
Civil Services Examination 2014
1. Normally countries shift from agriculture to industry and then later to services, but India shifted directly from agriculture to services. What are the reasons for the huge growth of services vis-a-vis industry in the country? Can India become a developed country without a strong industrial base?
सामान्यतः देश कृषि से उद्योग और बाद में सेवाओं को अन्तरित होते हैं पर भारत सीधे ही कृषि से सेवाओं को अन्तरित हो गया है। देश में उद्योग के मुकाबले सेवाओं की विशाल संवृद्धि के क्या करण हैं? क्या भारत सशक्त औद्योगिक आधार के बिना एक विकसित देश बन सकता है?
2. There is also a point of view that agricultural Produce Market Committees (APMCs) set up under the state acts have not only impeded the development of agriculture but also have been the cause of food inflation in India. Critically examine.
एक दृष्टिकोण यह भी है कि राज्य अधिनियमों के अधीन स्थापित कृषि उत्पादन बाजार समितियों (APMCs) ने भारत में न केवल कृषि के विकास को बाधित किया है, बल्कि वे खाद्यवस्तु महंगाई का कारण भी रही हैं। समालोचनापूर्वक परीक्षण कीजिए।
3. “In the villages itself no form of credit organisation will be suitable except the cooperative society.” – All India Rural Credit Survey. Discuss this statement in the background of agricultural finance in India. What constraints and challenges do financial institutions supplying agricultural finance face? How can technology be used to better reach and serve rural clients?
‘‘गांवों में सहकारी समिति को छोड़कर, ऋण संगठन का कोई भी अन्य ढांचा उपयुक्त नहीं होगा।’’-अखिल भारतीय ग्रामीण ऋण सर्वेक्षण। भारत में कृषि वित्त की पृष्ठभूमि में, इस कथन पर चर्चा कीजिए। कृषि वित्त प्रदान करने वाली वित्तीय संस्थाओं को किन बाध्यताओं और कसौटियों का सामना करना पड़ता है? ग्रामीण सेवार्थियों तक बेहतर पहुंच और सेवा के लिए प्रौद्योगिकी का किस प्रकार इस्तेमाल किया जा सकता है?
4. The Right to Fair Compensation and Transparency in Land Acquisition, Rehabilitation and Resettlement Act, 2013 has come into effect from 1st January 2014. What are the key issues which would get addressed with the Act in place? What implication would it have on industrialization and agriculture in India?
भूमि अर्जन, पुनरुद्धार और पुनर्वासन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013 पहली जनवरी, 2014 से प्रभावी हो गया है। इस अधिनियम के लागू होने से कौन-से महत्त्वपूर्ण मुद्दों का समाधान निकलेगा? भारत में उद्योगीकरण और कृषि पर इसके क्या परिणाम होंगे?
Civil Services Examination 2013
1. What are the different types of agricultural subsidies given to farmers at the national and at State levels? Critically analyze the agricultural subsidy regime with reference to the distortions created by it.
राष्ट्रीय व राजकीय स्तर पर कृषकों को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की आर्थिक सहायताएं कौन- कौन सी हैं? कृषि आर्थिक सहायता व्यवस्था का उसके द्वारा उत्पन्न विकृतियों के संदर्भ में आलोचनात्मक विश्लेषण कीजिए।
2. India needs to strengthen measures to promote the pink revolution in food industry for ensuring better nutrition and health. Critically elucidate the statement.
भारत में बेहतर पोषण व स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए खाद्य उद्योग में गुलाबी क्रांति प्रोन्नति हेतु उपायों को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। इस कथन पर आलोचनात्मक प्रकाश डालिए।
3. Establish relationship between land reforms, agricultural productivity and elimination of poverty in the Indian economy. Discuss the difficulties in designing and implementation of agricultural friendly land reforms in India.
भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार, कृषि उत्पादकता और गरीबी उन्मूलन के बीच संबंध स्थापित कीजिए। भारत में कृषि अनुकूल भूमि सुधारों के रूपांकन व अनुपालन में कठिनाइयों की विवेचना कीजिए।
Civil Services Examination 2012
1. What is permaculture? Give least three common examples where permaculture concepts are being put to use.
‘परमाकल्चर’ से क्या तात्पर्य है? कम-से-कम तीन ऐसे सामान्य उदाहरण बताइए जहाँ परमाकल्चर संकल्पनाएँ इस्तेमाल की जा रही हैं।
Civil Services Examination 2010
1. Assess the contributions made by the Indian council of Agrucultureal Research (ICAR) in Agricultured development
कृषि-विकास में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आई-सी-ए-आर) के द्वारा किए गए योगदानों का आकलन कीजिए।
Civil Services Examination 2009
1. Elaborate the steps taken by the Government for regionally differentiated approach to increase crop production and diversification in the country.
देश में सस्य उत्पादन और विविधीकरण में वृद्धि करने के लिए प्रादेशिकतः विभेदित उपागम के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को सविस्तार स्पष्ट कीजिए।
2. ‘In the WTO negotiation over the years of DOHA rounds, India appears to be diluting its stand on agriculture issues to pursue perceived gains in services’ Critically, examine this statement.
दोहा राउंड के पिछले कुछ सालों में, विश्व व्यापार संगठन वार्ताओं में, सेवाओं में दिखाई देने वाले लाभों का अनुसरण करने के लिए भारत कृषि मुद्दों पर अपने दृढ़ विचार में नरमाई अपनाता प्रतीत होता है।
Civil Services Examination 2008
1. Discuss India’s stand on agricultural issues in WTO’s Ministerial Conferences since Doha Round
दोहा वार्ता श्रृंख्ला (दोहा राउंड) से विश्व व्यापार संगठन के मंत्रिस्तरीय सम्मेलनों में कृषि मुद्दों पर भारत के दृष्टिकोण पर चर्चा किजिए।
Civil Services Examination 2007
1. Comment on the relationship between credit Availability and agricultural growth in India.
भारत में ऋण प्राप्यता और कृषि संवृद्धि के बीच संबंध को स्पष्ट कीजिए।
2. Bring out the main objective of Rastriya Krishi Bima Yojna The scheme is being implemented by which agency.
राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डालिए। यह योजना किस अभिकरण के द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है?
3. Explain mega food park scheme of Government of India.
भारत सरकार की वृहत् खाद्य पार्क योजना को स्पष्ट कीजिए।
4. What is the meaning and aimof social forestory? What are the main weakness noticed in social forestry programme?
सामाजिक वानिकी का क्या अर्थ और क्या लक्ष्य है? सामाजिक वानिकी कार्यक्रम में कौन-सी मुख्य कमजोरियां देखी गई हैं?
Civil Services Examination 2003
1. When was the idea of agriculture insurance corporation mooded?
कृषि बीमा निगम का विचार कब प्रारंभ किया गया था?
Civil Services Examination 2002
1. Give an account of the tea plantations of Assam and west Bangal and state the economic significance of these plantations.
असम तथा पश्चिम बंगाल के चाय बागानों का वितरण दीजिए तथा इनके आर्थिक महत्व को स्पष्ट कीजिए।
2. What are ‘Minimum support Prices’ in agricultural products? What are their objectives?
कृषि उत्पादों में न्यूनतम समर्थन मूल्य क्या है? इनके क्या उद्देश्य हैं?
3. Write briefly about the desert development programme
मरुस्थल विकास कार्यक्रम के बारे में संक्षेप में लिखिए।
4. What is Integrated wastelands development programme?
समेकित बंजर भूमि विकास कार्यक्रम क्या है?