Civil Services Mains Examination Biodiversity - GS Paper III up to 2022
Civil Services Examination 2022
1. Each year a large amount of plant material, cellulose, is deposited on the surface of Planet Earth. What are the natural processes this cellulose undergoes before yielding carbon dioxide, water and other end products?
पृथ्वी की सतह पर प्रति वर्ष बड़ी मात्र में वनस्पति पदार्थ, सेलुलोस, जमा हो जाता है। यह सेलुलोस किन प्राकृतिक प्रक्रियाओं से गुजरता है जिससे कि वह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा अन्य अंत्य उत्पादों में परिवर्तित हो जाता है?
Civil Services Examination 2018
1. How does biodiversity vary in India? How is the Biological Diversity Act, 2002 helpful in conservation of flora and fauna?
भारत में जैव विविधता किस प्रकार अलग-अलग पाई जाती है? वनस्पतिजात और प्राणिजात के संरक्षण में जैव विविधता अधिनियम, 2002 किस प्रकार सहायक है?
Civil Services Examination 2012
1. The issue of tourism in core areas of tiger reserve forests in the country is a subject matter of debate. Critically examine various aspects of this issue, keeping in view relevant recent judicial pronouncements.
देश में बाघ आरक्षित वनों के आंतरिक क्षेत्रें में पर्यटन का मुद्दा वाद-विवाद का विषय है। हाल के प्रासंगिक न्यायिक निर्णयों को ध्यान में रखते हुए, इस मुद्दे के विभिन्न पक्षों का समालोचना पूर्वक परीक्षण कीजिए।
2. Analyse critically the interlinkage between the Convention on Biological Diversity and FAO treaty on plant Genetic Resources for Food and Agriculture.
जैव-विविधता पर अभिसमय और खाद्य एवं कृषि के लिए पादप आनुवंशिक संसाधनों पर एफ-ए-ओ- की संधि के बीच अन्योन्य सहलग्नताओं का समालोचनात्मक विश्लेषण कीजिए।
Civil Services Examination 2010
1. List any eight ‘Ramsar’ wetland sites located in India. What is the ‘Montreux Record’ and what Indian sites are included in this Record?
भारत में अवस्थित किन्हीं आठ ‘रैमसर’ जलीय स्थलों (वैटलैंड स्थलों) की सूची बनाइए। ‘मौंट्रो रिकॉर्ड’ क्या है और इस रिकॉर्ड में कौन-कौन से भारतीय स्थल शामिल किए गए हैं?
Civil Services Examination 2007
1. What do you understand by the term ‘biodiversity’? Examine the causes and consequences of degeneration of biodiversity.
आप जैव विविधता शब्द से क्या समझते हैं? जैव विविधता के अपक्षयन के कारणों एवं परिणामों का परिक्षण कीजिए।
Civil Services Examination 2006
1. Justify with newssary Logic 'Biological clean-up method can be cheper than conventional physical and chemical pollution treatments'.
आवश्यक तर्क के साथ सही ठहराइए कि जैविक सफाई विधियां पारंपरिक भौतिक एवं रासायनिक प्रदूषण उपचारों के मुकाबले सस्ती हो सकती हैं।
2. Write a note on Bio-refinery versus Fossil fuels.
‘जैव रिफाइनरी बनाम जीवाश्म ईंधन’ पर एक टिप्पणी लिखिए।