Civil Services Mains Examination Economic Development - GS Paper III up to 2022


Civil Services Examination 2022


1.Why is Public Private Partnership (PPP) required in infrastructural projects? Examine the role of PPP model in the redevelopment of Railway Stations in India.

बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं में सार्वजनिक निजी साझेदारी (पी.पी.पी.) की आवश्यकता क्यों है? भारत में रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास में पी.पी.पी. मॉडल की भूमिका की भूमिका का परीक्षण कीजिए।


2.Is inclusive growth possible under market economy? State the significance of financial inclusion in achieving growth in India.

क्या बाजार अर्थव्यवस्था के अन्तर्गत समावेशी विकास संभव है? भारत में आर्थिक विकास की प्राप्ति के लिए वित्तीय समावेश के महत्त्व का उल्लेख कीजिए।


3.What are the major challenges of Public Distribution System (PDS) in India? How can it be made effective and transparent?

भारत में सार्वजनिक वितरण (पी.डी.एस.) की प्रमुख चुनौतियां क्या हैं? इसे किस प्रकार प्रभावी तथा पारदर्शी बनाया जा सकता है?


4.The increase in life expectancy in the country has led to newer health challenges in the community. What are those challenges and what steps need to be taken to meet them?

देश में आयु संभाविता में आई वृद्धि से समाज में नई स्वास्थ्य चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। यह नई चुनौतियां कौन-कौन सी हैं और उनके समाधान हेतु क्या-क्या कदम उठाए जाने आवश्यक हैं?


5."Economic growth in the recent past has been led by increase in labour productivity." Explain this statement. Suggest the growth pattern that will lead to creation of more jobs without compromising labour productivity.

हाल के दिनों का आर्थिक विकास श्रम उत्पादकता में वृद्धि के कारण संभव हुआ है। इस कथन को समझाइए। ऐसे संवृद्धि प्रतिरूप को प्रस्तावित कीजिए जो श्रम उत्पादकता से समझौता किए बिना अधिक रोजगार उत्पत्ति में सहायक हो।


Civil Services Examination 2021


1. Explain the difference between computing methodology of India's Gross Domestic Product (GDP) before the year 2015 and after the year 2015

भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) के वर्ष 2015 के पूर्व तथा वर्ष 2015 के पश्चात परिकलन विधि में अन्तर की व्याख्या कीजिए।


2. Distinguish between Capital Budget and Revenue Budget. Explain the components of both these Budgets.

पूंजी बजट तथा राजस्व बजट के मध्य अन्तर स्पष्ट कीजिए। इन दोनों बजटों के संघटकों को समझाइए।


3. Do you agree that the Indian economy has recently experienced V-shaped recovery? Give reasons in support of your answer.

क्या आप सहमत हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने हाल ही में V-आकार के पुनरुत्थान का अनुभव किया है? कारण सहित अपने उत्तर की पुष्टि कीजिए।


4. "Investment in infrastructure is essential for more rapid and inclusive economic growth." Discuss in the light of India's experience.

‘‘तीव्रतर एवं समावेशी आर्थिक संवृद्धि के लिए आधारिक-अवसंरचना में निवेश आवश्यक है।" भारतीय अनुभव के परिप्रेक्ष्य में विवेचना कीजिए।


Civil Services Examination 2020


1. Explain intra-generational and inter-generational issues of equity from the perspective of inclusive growth and sustainable development.

समावेशी संवृद्धि एवं संपोषणीय विकास के परिप्रेक्ष्य में, आंतर्पीढ़ी एवं अंतर्पीढ़ी साम्या के विषयों की व्याख्या कीजिए।


2. Define potential GDP and explain its determinants. What are the factors that have been inhibiting India from realizing its potential GDP?

संभाव्य स.घ.उ. (जी.डी.पी.) को परिभाषित कीजिए तथा उसके निर्धारकों की व्याख्या कीजिए। वे कौन-से कारक हैं, जो भारत को अपने संभाव्य स.घ.उ. (जी.डी.पी.) को साकार करने से रोकते रहे हैं?


3. Explain the meaning of investment in an economy in terms of capital formation. Discuss the factors to be considered while designing a concession agreement between a public entity and a private entity.

एक अर्थव्यवस्था में पूंजी निर्माण के रूप में विनियोग के अर्थ की व्याख्या कीजिए। उन कारकों की विवेचना कीजिए, जिन पर एक सार्वजनिक एवं एक निजी निकाय के मध्य रिआयत अनुबंध (कॉसेशन एग्रीमेंट) तैयार करते समय विचार किया जाना चाहिए।


4. Explain the rationale behind the Goods and Services Tax (Compensation to States) Act of 2017. How has COVID-19 impacted the GST compensation fund and created new federal tensions?

वस्तु एवं सेवा कर (राज्यों को क्षतिपूर्ति) अधिनियम, 2017 के तर्काधार की व्याख्या कीजिए। कोविड-19 ने कैसे वस्तु एवं सेवा कर क्षतिपूर्ति निधि (जी.एस.टी. कॉम्पेंसेशन फन्ड) को प्रभावित और नये संघीय तनावों को उत्पन्न किया है।


Civil Services Examination 2019


1. Enumerate the indirect taxes which have been subsumed in the Goods and Services Tax (GST) in India. Also, comment on the revenue implications of the GST introduced in India since July 2017.

उन अप्रत्यक्ष करों को गिनाइए जो भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) में सम्मिलित किए गए हैं। भारत में जुलाई 2017 से क्रियान्वित जी-एस-टी- के राजस्व निहितार्थों पर भी टिप्पणी कीजिए।


2. Do you agree with the view that steady GDP growth and low inflation have left the Indian economy in good shape? Give reasons in support of your arguments.

क्या आप इस मत से सहमत हैं कि सकल घरेलू उत्पाद (जी-डी-पी-) की स्थायी संवृद्धि तथा निम्न मुद्रास्फीति के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है? अपने तर्कों के समर्थन में कारण दीजिए।


3. It is argued that the strategy of inclusive growth is intended to meet the objectives of inclusiveness and sustainability together. Comment on this statement.

यह तर्क दिया जा सकता है कि समावेशी संवृद्धि की रणनीति का आशय एकसाथ समावेशिता और धारणीयता के उद्देश्यों को प्राप्त किया जाना है। इस कथन पर टिप्पणी कीजिए।


4. The public expenditure management is a challenge to the government of India in the context of budget making during the post-liberalization period. Clarify it.

उत्तर-उदारीकरण अवधि के दौरान, बजट निर्माण के संदर्भ में, लोक व्यय प्रबंधन भारत सरकार के समक्ष एक चुनौती है।


Civil Services Examination 2018


1. “Access to affordable, reliable, sustainable and modern energy is a sine qua non to achieve Sustainable Development Goals (SDGs).” Comment on the progress made in India in this regard.

वहनीय (एफोर्डेबल), विश्वसनीय, धारणीय तथा आधुनिक ऊर्जा तक पहुँच संधारणीय (सस्टेनबल) विकास लक्ष्यों (एस-डी-जी-) को प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है। भारत में इस सम्बन्ध में हुई प्रगति पर टिप्पणी कीजिए।


2. Comment on the important changes introduced in respect of the Long-term Capital Gain Tax – (LCGT) and Dividend Distribution Tax (DDT) in the Union Budget for 2018-2019.

केन्द्रीय बजट, 2018-19 में दीर्घकालिक पूँजी अभिलाभ कर (एलसीजीटी) तथा लाभांश वितरण कर (डी-डी-टी-) के सम्बन्ध में प्रारम्भ किये गए महत्त्वपूर्ण परिवर्तनों पर टिप्पणी कीजिए।


3. The China-Pakistan Economic corridor (CPEC) is viewed as a subset of China's larger "one belt one Road" initiative. Give a brief description of CPEC and enumerate the reasons why India has distanced itself from the same.

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सी-पी-ई-सी-) को चीन की अपेक्षाकृत अधिक विशाल एक पट्टी एक सड़क पहल के एक मूलभूत भाग के रूप में देखा जा रहा है। सी-पी-ई-सी- का एक संक्षिप्त वर्णन प्रस्तुत कीजिए और भारत द्वारा उससे किनारा करने के कारण गिनाइए।


4. How are the principles followed by the NITI Aayog different from those followed by the erstwhile Planning Commission in India?

भारत में नीति आयोग द्वारा अनुसरण किये जा रहे सिद्धांत इससे पूर्व के योजना आयोग द्वारा अनुसरित सिद्धांतों से किस प्रकार भिन्न हैं?


5. How would the recent phenomena of protectionism and currency manipulations in world trade affect macroeconomic stability of India?

विश्व व्यापार में संरक्षणवाद और मुद्रा चालबाजियों की हाल की परिघटनाएँ भारत की समष्टि-आर्थिक स्थिरता को किस प्रकार से प्रभावित करेंगी?


Civil Services Examination 2017


1. Among several factors for India’s potential growth, savings rate is the most effective one. Do you agree? What are the other factors available for growth potential?

भारत की संभाव्य संवृद्धि के अनेक कारकों में बचत दर सर्वाधिक प्रभावी है। क्या आप इससे सहमत हैं? संवृद्धि संभाव्यता के अन्य कौन-से कारक उपलब्ध हैं?


2. Account for the failure of manufacturing sector in achieving the goal of labour-intensive exports. Suggest measures for more labour-intensive rather than capital-intensive exports.

श्रम-प्रधान निर्यातों के लक्ष्य को प्राप्त करने में विनिर्माण क्षेत्रक की विफलता के कारण बताइये। पूंजी-प्रधान निर्यातों की अपेक्षा अधिक श्रम-प्रधान निर्यातों के लिए उपायों को सुझाइये।


3. Examine the development of Airports in India through joint ventures under Public-Private Partnership (PPP) model. What are the challenges faced by the authorities in this regard?

सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पी-पी-पी) मॉडल के अधीन संयुक्त उपक्रमों के माध्यम से भारत में विमानपत्तनों के विकास का परीक्षण कीजिये। इस संबंध में प्राधिकरणों के समक्ष कौन-सी चुनौतियां हैं?


4. One of the intended objectives of the Union Budget 2017-18 is to ‘transform, energise and clean India’. Analyse the measures proposed in the Budget 2017-18 to achieve the objective.

वर्ष 2017-18 के संघीय बजट के अभीन्न उद्देश्यों में से एक उद्देश्य भारत को रूपांतरित करना, ऊर्जावान बनाना और भारत को स्वच्छ करना’ है। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिये बजट 2017-18 में सरकार द्वारा प्रस्तावित उपायों का विश्लेषण कीजिये।


5. “Industrial growth rate has lagged-behind in the overall growth of Gross-Domestic-Product (GDP) in the post-reform period.” Give reasons. How far the recent changes in Industrial-Policy are capable of increasing the industrial growth rate?

‘‘ सुधारोत्तर अवधि में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की समग्र संवृद्धि में औद्योगिक संवृद्धि दर पिछड़ती गई है। कारण बताइए। औद्योगिक नीति में हाल में किये गए परिवर्तन औद्योगिक संवृद्धि दर को बढ़ाने में कहां तक सक्षम है?


6. What are the salient features of ‘inclusive growth’? Has India been experiencing such a growth process? Analyse and suggest measures for inclusive growth.

‘समावेशी संवृद्धि’ के प्रमुख अभिलक्षण क्या है? क्या भारत इस प्रकार के समृद्धि प्रक्रम का अनुभव करता रहा है? विश्लेषण कीजिये एवं समावेशी संवृद्धि हेतु उपाय सुझाइये।


Civil Services Examination 2016


1. How globalization has led to the reduction of employment in the formal sector of the Indian economy? Is increased informalization detrimental to the development of the country?

भारतीय अर्थव्यवस्था में वैश्वीकरण के परिणामस्वरूप औपचारिक क्षेत्र में रोजगार कैसे कम हुए? क्या बढ़ती हुई अनौपचारिकता देश के विकास के लिए हानिकारक है?


2. Women empowerment in India needs gender budgeting. What are the requirements and status of gender budgeting in the Indian context?

भारत में महिला सशक्तिकरण के लिए जेंडर बजटिंग अनिवार्य है। भारतीय प्रसंग में जेंडर बजटिंग की क्या आवश्यकताएं एवं स्थिति हैं?


3. What are 'Smart Cities? Examine their Relevence for urban development in India. Will it increase Rural-urban differences? Give arguments for 'Smart Villages' in the light of PURA and RURBAN Mission.

‘स्मार्ट शहरों’ से क्या तात्पर्य है? भारत के शहरी विकास में इनकी प्रासंगिकता का परीक्षण कीजिए। क्या इससे ग्रामीण तथा शहरी भेदभाव में बढ़ोतरी होगी? पी.यू.आर.ए. एवं आर.यू.आर.बी.ए.एन. मिशन के संदर्भ में ‘स्मार्ट गांवों’ के लिए तर्क प्रस्तुत कीजिए।


4. Comment on the challenges for inclusive growth which indude careless and useless manpower in the Indian Context. Suggest Measures to be taken for facing these challenges.

भारतीय संदर्भ में समावेशी विकास में निहित चुनौतियों, जिनमें लापरवाह और बेकार जनशक्ति शामिल है पर टिप्पणी कीजिए। इन चुनौतियों का सामना करने के उपाय सुझाइए।


5. Rehabilitation of Human settlements in one of the important environmental impacts which always attracts controversy while planning major Projects. Discuss the measures suggested for migration of this impact while proposing major developmental projects.

बड़ी परियोजनाओं के नियोजन के समय मानव बस्तियों का पुनर्वास एक महत्वपूर्ण पारिस्थितिक संघात है जिस पर सदैव विवाद होता है। विकास की बड़ी परियोजनाओं के प्रस्ताव के समय इस संघात को कम करने के लिए सुझाए गए उपायों पर चर्चा कीजिए।


6. Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana (PMJDY) is necessary for bringing unbanked to the institutional finance fold. Do you agree with this for financial inclusion of the poorer section of the Indian society? Give arguments to justify your opinion.

प्रधानमंत्री जनधन योजना (पी-एम-जे-डी-वाई-) बैंकरहितों को संस्थागत वित्त में लाने के लिए आवश्यक है। क्या आप सहमत हैं कि इससे भारतीय समाज के गरीब तबके के लोगों का वित्तीय समावेश होगा? अपने मत की पुष्टि के लिए तर्क प्रस्तुत कीजिए।


7. Justify the need for FDI for the development of the Indian economy. Why there is a gap between MoUs signed and actual FDIs? Suggest remedial steps to be taken for increasing actual FDIs in India.

भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में एफ-डी-आई- की आवश्यकता की पुष्टि कीजिए। हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापनों तथा वास्तविक एफ-डी-आई- के बीच अंतर क्यों है? भारत में वास्तविक एफ-डी-आई- को बढ़ाने के लिए सुधारात्मक कदम सुझाइए।


Civil Services Examination 2015


1. The nature of economic growth in India in described as jobless growth. Do you agree with this view? Give arguments in favour of your answer.

हाल के समय में भारत में आर्थिक संवृद्धि की प्रकृति का वर्णन अक्सर नौकरीहीन संवृद्धि के तौर पर किया जाता है। क्या आप इस विचार से सहमत हैं? अपने उत्तर के समर्थन में तर्क प्रस्तुत कीजिए।


2. Livestock rearing has a big potential for providing non-farm employment and income in rural areas. Discuss suggesting suitable measures to promote this sector in India.

ग्रामीण क्षेत्रें में कृषितर रोज़गार और आय का प्रबन्ध करने में पशुधन पालन की बड़ी संभाव्यता है। भारत में इस क्षेत्रक की प्रोन्नति करने के उपयुक्त उपाय सुझाते हुए चर्चा कीजिए।


3. In view of the declining average size of land holdings in India which has made agriculture non-viable for a majority of farmers, should contract farming and land leasing be promoted in agriculture? Critically evaluate the pros and cons.

भारत में कृषिभूमि धारणों के पतनोन्मुखी औसत आकार को देखते हुए, जिसके कारण अधिकांश किसानों के लिए कृषि अलाभकारी बन गई है, क्या संविदा कृषि को ओर भूमि को पट्टे पर देने को बढ़ावा दिया जाना चाहिए? इसके पक्ष-विपक्ष का समालोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।


4. How can the ‘Digital India’ programme help farmers to improve farm productivity and income? What steps has the Government taken in this regard?

‘डिजिटल भारत’ कार्यक्रम खेत उत्पादकता और आय को बढ़ाने में किसानों की किस प्रकार सहायता कर सकता है? सरकार ने इस सम्बन्ध में क्या कदम उठाए हैं?


5. In what way could replacement of price subsidy with Direct Benefit Transfer (DBT) change the scenario of subsidies in India? Discuss.

प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डी-बी-टी-) के द्वारा कीमत सहायिकी का प्रतिस्थापन भारत में सहायिकियों के परिदृश्य का किस प्रकार परिवर्तन कर सकता है? चर्चा कीजए।


6. Craze for gold in Indians have led to a surge in import of gold in recent years and put pressure on balance of payments and external value of rupee. In view of this, examine the merits of Gold Monetization Scheme.

सोने के लिए भारतीयों के उन्माद ने हाल के वर्षों में सोने के आयात में प्रोत्कर्ष (उछाल) उत्पन्न कर दिया है और भुगतान-संतुलन और रुपए के बाह्य मूल्य पर दबाव डाला है। इसको देखते हुए, स्वर्ण मुद्रीकरण योजना के गुणों का परीक्षण कीजिए।


7. “Success of ‘Make in India’ programme depends on the success of ‘Skill India’ programme and radical labour reforms.” Discuss with logical arguments.

‘‘भारत में बनाइए’ कार्यक्रम की सफलता, ‘कौशल भारत’ कार्यक्रम और आमूल श्रम सुधारों की सफलता पर निर्भर करती है।’’ तर्कसम्मत दलीलों के साथ चर्चा कीजिए।


8. There is a clear acknowledgement that Special Economic Zones (SEZs) are a tool of industrial development, manufacturing and exports. Recognizing this potential, the whole instrumentality of SEZs requires augmentation. Discuss the issues plaguing the success of SEZs with respect to taxation, governing laws and administration.

इसकी स्पष्ट स्वीकृति है कि विशेष आर्थिक ज़ोन (एस-इ-जैड-) औद्योगिक विकास, विनिर्माण और निर्यातों के एक साधन हैं इस संभाव्यता को मान्यता देते हुए, एस-ई-जैड- के संपूर्ण करणत्व में वृद्धि करने की आवश्यकता है। कराधान, नियंत्रक कानूनों और प्रशासन के संबंध में एस-ई-जैडों- की सफलता को परेशान करने वाले मुद्दों पर चर्चा कीजए।


Civil Services Examination 2014


1. “While we flaunt India’s demographic dividend, we ignore the dropping rates of employability”. What are we missing while doing so? Where will the jobs that India desperately needs come from? Explain.

‘‘जिस समय हम भारत के जनसांख्यिकीय लाभांश (डेमोग्राफिक डिविडेंड) को शान से प्रदर्शित करते हैं, उस समय हम रोजगार-योग्यता की पतनशील दरों को नजरअन्दाज कर देते हैं।’’ क्या हम ऐसा करने में कोई चूक कर रहे हैं? भारत को जिन जॉबों की बेसबरी से दरकार है, वे जॉब कहां से आएंगे? स्पष्ट कीजिए।


2. Capitalism has guided the world economy to unprecedented prosperity. However, it often encourages short-sightedness and contributes to wide disparities between the rich and the poor. In this light, would it be correct to believe and adopt capitalism for bringing inclusive growth in India? Discuss.

पूंजीवाद ने विश्व अर्थव्यवस्था का अभूतपूर्व समृद्धि तक दिशा-निर्देशन किया है। परन्तु फिर भी, वह अक्सर अदूरदर्शिता को प्रोत्साहित करता है तथा धनवानों और निर्धनों के बीच विस्तृत असमताओं को बढ़ावा देता है। इसके प्रकाश में, भारत में समावेशी संवृद्धि को लाने के लिए क्या पूंजीवाद में विश्वास करना और उसको अपना लेना सही होगा? चर्चा कीजिए।


3. Explain how Private Public Partnership agreements, in long gestation infrastructure projects, can transfer unsuitable liabilities to the future. What arrangements need to be put in place to ensure that successive generations’ capacities are not compromised?

समझाइए कि दीर्घकालिक पक्कनावधि (जेस्टेशन) आधारिक सरंचना परियोजनाओं में निजी लोक भागीदारी (प्राइवेट-पब्लिक पार्टनरशिप) किस प्रकार आधारणीय (अन्सस्टेनेबल) देयताओं को भविष्य पर अन्तरित कर सकती है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि उत्तरोत्तर पीढि़यों की सक्षमताओं के साथ कोई समझौता न हो, क्या व्यवस्थाएं स्थापित की जानी चाहिए?


4. National urban Transport Policy emphasises on moving people instead of moving vehicles. Discuss critically the success of the various strategies of the government in the regard.

राष्ट्रीय नगरीय परिवहन नीति ‘वाहनों की आवाजाही’ के बजाय ‘लोगों की आवाजाही’ पर बल देती है। इस सम्बन्ध में सरकार की विविध रणनीतियों की सफलता की आलोचनात्मक चर्चा कीजिए।


5. Foreign Direct Investment (FDI) in the defence sector is now set to be liberalized. What influence this is expected to have on Indian defence and economy in the short and long run?

रक्षा क्षेत्रक में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफ-डी-आइ-) को अब उदारीकृत करने की तैयारी है। भारत की रक्षा और अर्थव्यवस्था पर अल्पकाल और दीर्घकाल में इसके क्या प्रभाव अपेक्षित हैं?


6. Should the pursuit of carbon credits and clean development mechanisms set up under UNFCCC be maintained even though there has been a massive slide in the value of a carbon credit? Discuss with respect to India's energy needs for economic growth.

क्या यू-एन-एफ-सी-सी-सी- के अधीन स्थापित कार्बन क्रेडिट और स्वच्छ विकास यांत्रिकत्वों का अनुसरण जारी रखा जाना चाहिए, यद्यपि कार्बन क्रेडिट के मूल्य में भारी गिरावट आयी है? आर्थिक संवृद्धि के लिए भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं की दृष्टि से चर्चा कीजिए।


Civil Services Examination 2013


1. With a consideration towards the strategy of inclusive growth, the new Companies Bill, 2013 has indirectly made CSR a mandatory obligation. Discuss the challenges expected in its implementation in right earnest. Also discuss other provisions in the Bill and their implications.

समावेशी विकास को ध्यान में रखते हुए, नए कंपनी बिल 2013 ने ‘सामूहिक सामाजिक उत्तरदायित्व’ को अप्रत्यक्ष रूप से अनिवार्य कर्त्तव्य बना दिया है। इसके गंभीरता से पालन कराने में अपेक्षित चुनौतियों की विवेचना कीजिये। इस बिल की अन्य व्यवस्थाओं और उनकी उलझनों की भी चर्चा करें।


2. What were the reasons for the introduction of Fiscal Responsibility and Budget Management (FRBM) Act, 2003? Discuss critically its salient features and their effectiveness.

वित्तीय दायित्व एवं बजट प्रबंधन (एफआरबीएम) अधिनियम, 2003 को प्रारम्भ करने के क्या कारण थे? उसके प्रमुख प्रावधानों और उनकी प्रभाविता का समालोचनात्मक विवेचन कीजिए।


3. What is the meaning of the term ‘Tax Expenditure’? Taking Housing sector as an example, discuss how it influences the budgetary policies of the government.

‘कर खर्च’ का क्या अर्थ है? गृह क्षेत्र का उदाहरण लेते हुए विवेचना कीजिए कि यह शासन की बजट- संबंधी नीतियों को कैसे प्रभावित करता है।


4. Food Security Bill is expected to eliminate hunger and malnutrition in India. Critically discuss various apprehensions in its effective implementation along with the concerns it has generated in WTO.

खाद्य सुरक्षा बिल से भारत में भूख व कुपोषण के विलोपन की आशा है। उसके प्रभावी कार्यान्वयन में विभिन्न आशंकाओं का समालोचनात्मक विवेचना कीजिए। साथ ही यह भी बताएं कि विश्व व्यापार संगठन में इससे कौनसी चिंताएं उत्पन्न हो गयी हैं?


5. Examine the Impact of Liberalization on companies owned by Indians. Are they competing with the MNCs satisfactorily? Discuss.

भारतीय स्वामित्व वाली कंपनियों पर उदारीकरण के प्रभाव का परीक्षण कीजिए। क्या ये बहुराष्ट्रीय कंपनियों से संतोषजनक ढंग से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं?


6. Discuss the impact of FDI entry into multi-trade retail sector on supply chain management in commodity trade pattern of the economy.

अर्थव्यवस्था के माल व्यापार पद्धति में बहुव्यापार खुदरा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के प्रवेश के प्रभाव की विवेचना कीजिए।


7. Though India allowed Foreign Direct Investment (FDI) in what is called multi-brand retail through the joint venture route in September 2012, the FDI, even after a year, has not picked up. Discuss the reasons.

यद्यपि भारत ने सितम्बर 2012 में संयुक्त संधि मार्ग द्वारा बहुमार्का खुदरा कहलाने वाले व्यापार में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) को स्वीकृति दे दी थी, पर इस निवेश में एक वर्ष पश्चात् भी कोई उन्नति नहीं हुई है। कारणों कि विवेचना कीजिए।


8. Discuss the rationale for introducing Goods and Service Tax (GST) in India. Bring out critically the reasons for the delay in roll-out for its regime.

भारत में माल और सेवा कर प्रारम्भ करने के मूलाधार की विवेचना कीजिए। इस व्यवस्था को लागू करने में विलंब के कारणों का समालोचनात्मक वर्णन कीजिए।


9. Adoption of PPP model for infrastructure development of the country has not been free of criticism. Critically discuss pros and cons of the model.

देश में आधारभूत संरचना के विकास में गैर सरकारी भागीदारी योजना (पीपीपी) मॉडल का अंगीकरण आलोचना से मुक्त नहीं है। इस मॉडल के पक्ष- विपक्ष की समालोचनात्मक विवेचना कीजिए।


10. Bringing out the circumstances in 2005 which forced amendment to the Section 3 (d) in Indian Patent Law, 1970, discuss how it has been utilized by the Supreme Court in its judgment in rejecting Novartis’ patent application for ‘Glivec’. Discuss briefly the pros and cons of the decision.

भारतीय एकस्व अधिकार नियम (पेटेंट कानून), 1970 की धारा 3 (डी) में वर्ष 2005 में बलात् संशोधन कराने वाली परिस्थितियों को स्पष्ट करते हुए, यह विवेचना कीजिए कि इसके कारण सर्वोच्च न्यायालय ने नावराटिस की ग्लाइवेक (Glivec) के एकस्व अधिकार आवेदन को किस प्रकार अस्वीकार किया।


Civil Services Examination 2012


1. Keeping in view the informal sector's share in the total workforce foteh country, critically examine the relevant inclusive measures initiated by the government of India and their effectiveness.

देश के कुल श्रमबल में अनौपचारिक क्षेत्रक के अंश को ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किये गये प्रासंगिक समावेशी उपायों और उनकी प्रभाविता का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


2. There is an urgent need for the planning commission to reserve the chapter on health in the 12th plan document. comment.

‘‘योजना आयोग के लिए, 12वीं योजना प्रलेख में स्वास्थ्य पर अध्याय का परिशोधन करने की तुरन्त आवश्यकता है।’’ टिप्पणी कीजिए।


3. Domestic resource mobilization through central to the process of Indian Economic Growth, is characterized by several constraints". Explain.

‘‘घरेलू संसाधनों का जुटाव, यद्यपि भारत की आर्थिक संवृद्धि के प्रक्रम के लिए केंद्रीय है, तथापि अनेक बाध्यताएं उसका स्वलक्षण है।’’ स्पष्ट कीजिए।


4. List the main objectives of the National Manufacturing Policy (NMP), 2011.

राष्ट्रीय विनिर्माण नीति (NMP), 2011 के मुख्य उद्देश्यों की सूची तैयार कीजिए।


5. Why is international trade perceived to have failed to act as an “engine of growth” in many developing countries including India?

किस कारण से अंतरराष्ट्रीय व्यापार, भारत सहित अनेक विकासशील देशों के एक ‘‘संवृद्धि का इंजन’’ के रूप में कार्य करने में विफल हुआ महसूस किया जाता है?


Civil Services Examination 2011


1. Bring out the importance of the ‘Small and Medium Enterprises Expo and Conference’ held in Dubai last year for Indian business.

पिछले वर्ष मुबई में भारतीय कारोबार के लिए हुए ‘लघु एवं मध्यम उद्यम उद्भासन और सम्मेलन’ के महत्व पर प्रकाश डालिए


2. Salient recommendations of the RBI-appointed Damodaran Committee on customer service in Banks.

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा, बैंकों में ग्राहक सेवा पर नियुक्त दामोदरन समिति की प्रमुख सिफरिशें।


3. Why the central statistics office has notified a new series of consumer price index from this year?

क्या कारण है कि केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने इस वर्ष से उपभोक्ता कीमत सूचकांक की एक नई श्रेणी को अधिसूचित किया है?


Civil Services Examination 2010


1. After the September 1st changes, do you think that Unit Linked Insurance Plans (ULIPs) and Mutual Funds (MFs) are on a level playing field? Substantiate your answer from the perspective of an ordinary investor.

पहली सितंबर के परिवर्तनों के पश्चात, क्या आपके विचार में यूनिट संयोजित बीमा योजनाओं (यूलिपों) और म्यूचुअल फंडों (एम-एफ-) को हर प्रकार से सम अवसर प्राप्त है? एक साधारण निवेशक के परिप्रेक्ष्य से, अपने उत्तर को प्रमाणित कीजिए।


2. What do you understand by ‘repo rate’ and ‘reverse repo rate’? What are the implications in raising these rates?

आप ‘रैपो दर’ और ‘रिवर्स रैपो दर’ से क्या समझते हैं? इन दरों को बढ़ाने के क्या निहितार्थ हैं?


3. “Cost-benefit analysis should not be the sole consideration, while deciding to host events like the Commonwealth Games.” Critically comment on this perspective.

राष्ट्रमंडल खेलों के प्रकार के खेल आयोजनों की मेजबानी करने का निर्णय लेते समय, लागत-लाभ विश्लेषण ही एकमात्र विचारणीय विषय नहीं होना चाहिए। इस परिप्रेक्ष्य पर समालोचनापूर्वक टिप्पणी कीजिए।


4. Are the ‘Dedicated Freight Corridor’ railway project and the ‘Golden Quadrilateral’ road project mutually complementary or competitive? Assess.

क्या ‘समर्पित माल गलियारा’ रेलवे परियोजना और ‘स्वर्णिम चतुर्भुज’ सड़क परियोजना परस्पर पूरक हैं या कि परस्पर प्रतिस्पर्धी हैं? आकलन कीजिए।


5. Evaluate India’s approach towards meeting the country’s growing energy demands. Compare the success of this approach with that of another Asian giant which has perhaps the fastest growing energy demand.

देश की बढ़ती हुई ऊर्जा मांगों को पूरा करने की दिशा में भारत के उपागम का मूल्यांकन कीजिए। इस उपागम की सफलता की तुलना एक अन्य एशियाई भीमकाय के उपागम से कीजिए, जिसकी ऊर्जा मांग शायद सबसे अधिक तेजी से बढ़ रही है।


6. What is ‘Round Tripping’ in the content of FDI inflow, and why has it been in the news recently in the case of India?

विदेशी प्रत्यक्ष निवेश अंतर्वाह के संदर्भ में, ‘राउंड ट्रिपिंग’ क्या होता है, और किस कारण से भारत के मामले में यह हाल में खबरों में रहा है?


7. Bring out the sectoral and state-wise distribution patterns of foreign direct investment (FDI) inflows into the country.

देश में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफ-डी-आई-) अंतर्वाहों के क्षेत्रक-वार और राज्य-वार वितरण प्ररूपों पर प्रकाश डालिए।


8. Comment on the salient features of the Integrated Energy Policy recently approved by the government and its implication on the energy security needs of the country.

सरकार द्वारा हाल में अनुमोदित एकीकृत ऊर्जा नीति के महत्वपूर्ण अभिलक्षणों और देश की ऊर्जा सुरक्षा आवश्यकताओं पर उसके निहितार्थों पर टिप्पणी कीजिए।


Civil Services Examination 2009


1. How far has impact of the global meltdown been reflected in the Economic Survey 2008-09? Identify some of the core areas given priority to neutralize the adverse effects of the global downturn.

आर्थिक सर्वेक्षण 2008-09 में किस सीमा तक वैश्विक मंदी (मैल्ट डाउन) का प्रभाव प्रतिबिंबित हुआ है? वैश्विक अवनति के प्रतिकूल प्रभावों को निष्प्रभावित करने के लिए प्राथमिकता दिए गए कुछ क्रोड क्षेत्रें की पहचान कीजिए।


2. Comment critically on the following statements in not more than 200 words:

निम्नलिखित में से किसी एक कथन पर समालोचनात्मक टिप्पणी लिखिए, जो 200 से अधिक शब्दों में न होः


3. Foreign investment policy is far from being critical to India’s economic growth.

विदेशी निवेश भारत की आर्थिक संवृद्धि के लिए क्रांतिक होने से बहुत दूर है।


4. “The Lesson of current global financial crisis is that India should halt and may be even reverse financial liberalization”.

वर्तमान वैश्विक वित्तीय संकट का पाठ यह है कि भारत को वित्तीय उदारीकरण को रोक देना चाहिए और शायद यहां तक कि उसको उल्टी दिशा में ले जाना चाहिए।


Civil Services Examination 2008


1. Agricultural Productivity in India remains low. Explain the reasons for this situation.

भारत में कृषि उत्पादकता निम्न बनी हुई है। इस परिस्थिति के कारणों को स्पष्ट कीजिए।


2. Bring out the pros and cons of Special Economic Zones.

विशिष्ट आर्थिक क्षेत्रें (जोनों) के पक्ष और विपक्ष में तर्कों को उजागर कीजिए।


3. Assess the performance of India in attracting Foreign Direct Investment (FDI).

विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफ-डी-आई-) को आकर्षित करने में भारत के निष्पादन का आकलन किजिए।


Civil Services Examination 2007


1. Explain the term Merit Goods

‘गुणात्मक माल’ शब्द को स्पष्ट कीजिए।


2. What is cheap Money?

‘सस्ती मुद्रा’ से क्या अर्थ है?


3. What is countervailing Duty?

‘प्रतिकारी शुल्क’ किसको कहते हैं?


4. What is meant by 'flowing matter'?

‘उत्प्रवाही द्रव्य’ से क्या तात्पर्य है?


5. Explain the concept Trickle Down Theory

‘टपकन थ्योरी’ संकल्पना को स्पष्ट कीजिए।


6. What is stagflation?

‘स्टैगफ्रलेशन क्या होता है?


7. What is Engel's Law?

‘ऐंजिल्स नियम क्या है?


8. Meaning of CCIL

‘सीसीआईएल का क्या अर्थ है?


9. What is administered Price?

‘निर्देशित कीमत’ क्या होती है?


10. What is venture capital?

‘जोखिम पूंजी’ क्या होती है?


11. Explain the term Balance on current account

चालू खाते पर बकाया शब्द को स्पष्ट कीजिए।


12. What is consolidated fund?

संचित निधि क्या है?


13. What is budget deficit?

बजट घाटा से क्या मतलब है?


14. Explain the term Most Favored Nations

‘अति इष्ट राष्ट्र’ शब्द को स्पष्ट कीजिए।


15. Meaning of capital output ratio.

‘पूंजी उत्पाद अनुपात’ क्या है?


Civil Services Examination 2006


1. Explain the implications of the implementation of intellectual property clauses in our patent law regime after joining the WTO.

विश्व व्यापार संगठन में प्रवेश के बाद हमारे पेटेंट विधि शासन में बौद्धिक संपदा खंडों के क्रियान्वयन के निहितार्थों को स्पष्ट करें।


2. Discuss the importance of World Trade Organisation of Indian Economy in the light of various opportunity and challenges at the global level.

वैश्विक स्तर पर विभिन्न अवसरों एवं चुनौतियों के प्रकाश में, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के महत्व पर चर्चा कीजिए।


3. Describe the main sources of industrial finance in India. How could India be benefitted from recent developments in international finance?

भारत में औद्योगिक वित्त के मुख्य ड्डोतों का वर्णन कीजिए। अंतरराष्ट्रीय वित्त में हुए हाल के विकासों से भारत को किस प्रकार लाभ हो सकता है?


4. Discuss the role of public sector during the post-reform period of Indian economy?

भारत की अर्थव्यवस्था की सुधारोत्तर अवधि के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की भूमिका पर चर्चा कीजिए।


5. What is Phillips Curve?

फिलिप्स वक्र क्या होता है?


6. What is Hundi?

हुंडी क्या है?


7. What is Twin Deficit?

टिव्न घाटा क्या होता है?


8. What is the main difference between Free Trade Area and Common Market?

मुक्त व्यापार क्षेत्र और साझा बाजार के बीच क्या मुख्य अंतर है?


9. What is Forward Currency Market?

वायदा मुद्रा बाजार क्या है?


10. What is the country's external money market?

देश ब्राह्य मुद्रा बाजार क्या है?


11. What is Laffer curve?

लैफर वक्र क्या होता है?


12. What is Eurobonds?

यूरोबॉन्ड क्या है?


13. What is Disguised Unemployment?

प्रच्छन्न बेरोजगारी क्या होती है?


14. What are Nifty and the Nifty Junior?

निफ्टी और निफ्टी जुनियर क्या है?


Civil Services Examination 2005


1. Write a note about the following in 20 words.

निम्नलिखित के विषय में 20 शब्दों में टिप्पणी लिखें।

(i) Crude oil price and Indian Economy

कच्चे तेल का मूल्य एवं भारतीय अर्थव्यवस्था

(ii) What is Gandhian Economy

गांधीवादी अर्थव्यवस्थ

(iii) Cost-push Inflation

लागत जन्य मुद्रास्फीति

(iv) What were the term of reference of the Abid Hussain Committee?

आबिद हुसैन समिति के प्रावधान

(v) What is structural unemployment?

संरचनात्मक बेरोजगारी


Civil Services Examination 2004


1. Describe the recommendations of Narasimham Committee regarding the banking sector in India.

भारत में बैंकिंग क्षेत्र के संदर्भ में नरसिंहम समिति द्वारा की गयी सिफारिशों का वर्णन कीजिए।


2. What ails India’s road transport economy? Suggest measures of remedy.

भारत में सड़क परिवहन अर्थव्यवस्था के दोषों पर प्रकाश डालिए। उनके उपचार के लिए उपाय सुझाइये।


3. What are the major provisions of Agreements on Agriculture in the context of World Trade Organisation?

विश्व व्यापार संगठन के संदर्भ में कृषि अनुबंधों के प्रमुख प्रावधानों की चर्चा कीजिए।


4. Elucidate Special Drawing Rights.

विशेष आहरण अधिकार (स्पेशल ड्राइंग राइट्स) पर प्रकाश डालिए।


5. What is Cash Reserve Ratio?

रोकड़ा निचय अनुपात (कैश रिजर्व रेशो) से क्या तात्पर्य है?


6. What does “priority sector lending” mean?

‘प्राथमिकता क्षेत्रक ऋण’ (प्रायोरेटी सेक्टर लैंडिंग) से क्या तात्पर्य है?


7. What is Minimum Alternative Tax (MAT)?

‘न्यूनतम वैकल्पिक कर’ (मीनिमम अल्टरनेटिव टैक्स) क्या होता है?


8. What is Business Process Outsourcing (BPO)?

‘बिजनेश प्रोसेस आउटसोर्सिंग’ क्या होता है?


9. Throw light on the objectives of Plant Varieties Right Act, 2002.

प्लांट वैराइटीज अधिकार अधिनियम, 2002 के उद्देश्यों पर प्रकाश डालिए।


10. Throw light on the need and role of control in mixed economic systems like India.

भारत जैसी मिश्र आर्थिक व्यवस्थाओं में नियंत्रण की आवश्यकता और भूमिका पर प्रकाश डालिए।


11. Distinguish between primary sector, secondary sector and territory sector. What is the change in the share of each sector in Gross Domestic Product (GDP) during period of 1950-2000?

प्रथम, माध्यमिक एवं तृतीयक क्षेत्रकों (सेक्टरों) के अंतर को स्पष्ट कीजिए। 1950-2000 की अर्द्धशती के दौरान सकल घरेलू उत्पाद में इन क्षेत्रकों की भागीदारी में कितना अंतर आया?


12. What is the main objective of Security and Exchange Board of India (SEBI)?

भारत के सुरक्षा एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रमुख उद्देश्यों पर प्रकाश डालिए।


13. What has been the policy of agricultural development in India during the last two decades?

भारत में पिछले दो दशकों के दौरान कृषि विकास की क्या नीति रही है?


14. What is deficit financing?

घाटे की वित्त व्यवस्था से क्या तात्पर्य है?


Civil Services Examination 2003


1. Write a note on the strategy of planning in India since 1951.

भारत में 1951 से लेकर आयोजना की रणनीति पर एक टिप्पणी लिखिए।


2. What were the major recommendations of the Task Force on direct taxes appointed under the Chairmanship of Shri Vijay L. Kelkar?

श्री विजय एल-केलकर की अध्यक्षता में नियुक्त प्रत्यक्ष करों पर कार्य दल की प्रमुख सिफारिशें क्या थीं?


3. What is plan Holiday?

‘योजना विराम’ (प्लैन हॉलिडे) किसको कहते हैं।


4. Why did India have a Surplus in Current Account balance in 2011-02 after a gap of 24 years?

क्या कारण है कि भारत के चालू खाता शेष में 24 वर्षों के अंतराल के बाद 2001-02 में अधिशेष था?


5. What is value Added Tax?>

मूल्य-वर्धित कर क्या होता है?


6. What is the main objective of the Competiotion Act 2000?

प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2000 का मुख्य उद्देश्य क्या है?


7. Name the two agencies that have helped to promote Foreign DIrect Investment in India.

उन दो एजेंसियों के नाम बताइए जिन्होंने भारत में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफ-डी-आई-) में प्रोन्नति करने में सहायता की है?


8. What is the main thrust of the fiscal Responsiblility and budget management Bill?

राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन विधेयक का मुख्य प्रणोद क्या है?


9. Highlight the main features of the policy relating to buy-back of shares.

शेयरों की वापस-खरीद से संबंधित नीति के प्रमुख अभिलक्षण पर प्रकाश डालिए।


10. Explain the essential features of differential rate of interest scheme.

ब्याज की विभेदक दर योजना के अत्यावश्यक अभिलक्षण को स्पष्ट कीजिए।


11. Which are the three major items of expenditure of the Government of India on revenue account?

भारत सरकार के राजस्व खाते पर व्यय की तीन प्रमुख मदें कौन-सी हैं?


12. What was the essential feature of 'Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana'?

‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना’ का अत्यावश्यक अभिलक्षण क्या था?


13. Under what conditions are AIR’s permitted to remit deposit in India in any currency of their choice.

किन दशाओं में अनिवासी भारतीयों को अपनी पसंद की किसी भी मुद्रा में जमा पूंजियों को भारत में भेजने की अनुमति है?


14. How can NRIs be attracted to invest in India?

अनिवासी भारतीयों को भारत में निवेश करने के लिए किस प्रकार आकर्षित किया जा सकता है?


15. What is the significance of the Pravasi Bhartiya Divas in modern India.

आधुनिक भारत में ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ की सार्थकता क्या है।


16. In what ways did Idi Amin make life difficult for the people of Indian origin in this country?

इडी अमीन ने अपने देश में भारतीय मूल के लोगों के जीवन किन प्रकारों से कठिन बना दिया था?


17. What is Brain drain?

‘प्रतिभा पलायन’ किसे कहते हैं।’


Civil Services Examination 2002


1. The main thrust of Export-Import Policy 2002—07 are on creating a framework for enhancing India’s export capability. In the light of this statement outline the salient features of EXIM Policy 2002-07.

2002-07 की निर्यात-आयात नीति का मुख्य प्रतिबल भारत की निर्यात सक्षमता बढ़ाने के लिए एक ढांचा तैयार करने पर है। इस कथन के प्रकाश में, निर्यात-आयात नीति 2002-07 के महत्वपूर्ण लक्षणों की रुपरेखा दीजिए।


2. Outline the main objectives and achievements of policy of disinvestment in India.

भारत में विनिवेश की नीति के मुख्य उद्देश्य तथा उपलब्धियों की रूपरेखा दीजिए।


3. With what objectives was ‘Essential Commodities Act 1955’ amended last year?

पिछले वर्ष किन उद्देश्यों से आवश्क वस्तु अधिनियम 1955 में संशोधन किया गया था?


4. What is Peak rate of custom duty? What are its objectives in India?

सीमा शुल्क शिखर दर क्या होती है? भारत में इसके उद्देश्य क्या हैं?


5. Define fiscal deficit

राजकोषीय घाटे की परिभाषा कीजिए।


6. Explain the provision of open common license.

मुक्त सामान्य लाइसेंस के प्रावधान को स्पष्ट कीजिए।


7. Elucidate special Economic Zones.

विशेष आर्थिक क्षेत्र को स्पष्ट कीजिए।


8. Highlight Salient feature of National Highway Development project.

राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के मुख्य लक्षणों पर प्रकाश डालिए।


9. What is the role of SEBI?

सेबी की भूमिका क्या है?


10. The Union Budget 2002-03 recommended some services to be taxed. Name any 4 of these Services.

केंद्रीय बजट 2002-03 में कुछ सेवाओं पर कर लगाने की सिफारिशें की गई थी। इनमें से किन्हीं ऐसी 4 सेवाओं के नाम बताइए।


11. What is dumping? What is its objective?

डम्पिंग क्या है? इसका क्या उद्देश्य है?


12. What do you understand by Capital Account convertibility of Rupee?

रुपये की पूंजी खाता परिवर्तनीयता से आप क्या समझते हैं?


13. What are the problems NRIs have to face if they decide to settle in India?

यदि अनिवासी भारतीय भारत में बसने का निर्णय लें तो उनको कौन-सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है?


14. What was India millennium Deposit scheme?

इंडिया मिलेनियम डिपोजिट स्कीम क्या थी?


15. What has been the Impact of Gulf remittances on India’s economy?

खाड़ी देशों से भेजी गई मुद्रा का भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा है।


16. Name the nodal agency to deal with issues relating to Indians abroad and explain its main task.

विदेशों में रह रहे भारतीयों से संबंधित मामलों की देखरेख करने वाली नोडल एजेंसी का नाम व मुख्य काम बतालाइये।


17. What is distinction between Non Resident Indian and People of India origin?

अनिवासी भारतीय और भारत मूल के लोग के बीच अंतर क्या है?


Civil Services Examination 2001


1. Indian economy presents a paradox of high savings rate with low-income and high savings rate with low growth rate. Analyse.

भारतीय अर्थव्यवस्था में निम्न आय के साथ उच्च बचत दर और निम्न संवृद्धि दर के साथ उच्च बचत दर के विरोधाभास दिखाई देते हैं। विश्लेषण कीजिए।


2. Liberalisation of the Indian economy since 1991 has led to excessive consumerism and over-production of ‘white goods’. Elucidate.

1991 से भारत की अर्थव्यवस्था के उदारीकरण के परिणाम अत्यधिक उपभोक्तावाद और ‘श्वेत वस्तुओं’ का अति -उत्पादन रहे हैं। प्रकाश डालिए।


3. What are the hurdles faced by the Finance Minister of India in keeping the fiscal deficit below 3-4 per cent of the GDP? Suggest steps to lower the fiscal deficit.

राजकोषीय घाटे को जी-डी-पी- के 3-4 प्रतिशत के नीचे बनाए रखने में भारत के वित्त मंत्रियों के सामने क्या बाधाएं आती हैं? राजकोषीय घाटे को कम करने के कुछ कदम सुझाइए।


4. Discuss the nature and causes of the UTI crisis with particular reference to US-64. How does this UTI fiasco affect the investment climate in India?

यू-एस--64 के विशेष संदर्भ में, यू-टी-आई- संकट की प्रकृति और कारणों पर चर्चा कीजिए। यू-टी-आई- की यह विफलता भारत में निवेश वातावरण को किस प्रकार प्रभावित करती है?


5. What is ‘CRISIL’? What does it do?

‘क्राइसिल’ क्या है? यह क्या करती है?


6. What do you understand by “Current Account Convertibility of Rupee”?

‘रुपये की चालू खाता परिवर्तनीयता’ से आप क्या समझते हैं?


7. Expand the term "nasdaq"

‘नैस्डैक’ का पूरा नाम लिखिए।


8. Differentiate between “galloping inflation” and “run-away inflation”.

‘गैलोपिंग मुद्रास्फीति’ और ‘रन-अवे मुद्रास्फीति’ के बीच विभेदन कीजिए।


9. What is meant by “couple protection ratio”?

‘कपल प्रोटैक्शन रेशो’ का क्या अर्थ है?


10. Distinguish between “human development index” and “gender-related development index”.

‘मानव विकास सूचकांक’ और ‘लिंग संबंधी विकास सूचकांक’ के बीच विभेदन कीजिए।


11. Explain “rolling plan”.

‘चल योजना’ को समझाइये।


12. Illustrate Lorenz Curve.

लारेंज वक्र का उदाहरण दीजिए।


13. What is meant by “trickle-down” theory of development?

विकास की ‘नीचे-टपकन’ थियोरी क्या है?


14. What is “misery index”?

‘तंगहाली’ सूचकांक क्या है?


15. In what fields have N.R.I.’s excelled in the developed countries?

एन- आर- ई- विकसित देशों में किन क्षेत्रें में विशेष सफल रहे हैं?


16. In which specialties Indians are most wanted abroad?

विदेशों में भारतीयों की किन विशेषज्ञताओं में सबसे ज्यादा मांग है?


17. What efforts are being made by Indian Government to look after N.R.I.’s?

एन- आर- ई- की जरूरतों का ध्यान रखने के लिए भारत सरकार क्या प्रयास कर रही है?


18. What is the contribution of the N.R.I.’s to India’s development?

भारत के विकास में एन-आर-ई- का क्या योगदान है?


19. Why do N.R.I.'s retain their emotional attachment to India?

क्या कारण है कि एन-आर-ई- अपना संवेगात्मक लगाव भारत से बनाए रखते हैं?


Civil Services Examination 2000


1. Discuss the reasons for the failure of the Seattle Millennium talks on the WTO. Discuss some implication of this failure for the Indian economy.

वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाईजेशन (WTO) पर सिएटल सहस्राब्दि चर्चाओं के असफल होने के कारणों की व्याख्या कीजिए। भारतीय अर्थव्यवस्था पर इस असफलता के प्रभाव की भी व्याख्या कीजिए।


2. Discuss the economic effects of Black money (parallel economy) in Indian economy.

भारतीय अर्थव्यवस्था में काला-धन (सामानान्तर अर्थव्यवस्था) के आर्थिक परिणामों की व्याख्या कीजिए।


3. What are the main objectives of the Ninth Five Year Plan of the Government of India?

भारत सरकार की नौवीं पंचवर्षीय योजना के प्रमुख उद्देश्य क्या हैं?


4. Explain per capita Income as a measurement of Economic growth.

आर्थिक विकास को मापने के लिए प्रति व्यक्ति आय को समझाइए।


5. What are the objectives of Social Security?

सामाजिक सुरक्षा के उद्देश्य क्या हैं?


6. What do you mean by Parallel Economy?

‘सामानान्तर अर्थव्यवस्था’ से आप क्या समझते हैं?


7. What is ICOR (Incremental Capital Output Ratio)?

इन्क्रीमेंटल कैपिटल आउटपुट अनुपात (ICOR) क्या है?


8. What are the main objective of NABARD?

NABARD के प्रमुख उद्देश्य क्या हैं?


9. What do you know about 11th finance commission?

ग्यारहवीं आर्थिक आयोग के बारे में आप क्या जानते हैं?


10. What do you mean by revenue deficit in the central Government’s

केन्द्रीय सरकार के बजट में रेवेन्यू घाटे से आप क्या समझते हैं?


11. What are the objectives of New Economic Policy of the Government of India?

भारत सरकार की नयी आर्थिक नीति के उद्देश्य क्या हैं?


12. Write a note on Rao-Manmohan model of development.

विकास का राव-मनमोहन प्रतिरूप पर एक टिप्पणी लिखिए।


13. What has been the Impact of the recent economic reforms programme on the Incidence of poverty in India?

वर्तमान में आर्थिक सुधारों का देश में गरीबी पर क्या असर हुआ है?


14. What does the Global organization of people of Indian origin stand for?

भारतीय स्रोत के भारतवासियों के भूमण्डलीय संगठन का क्या तात्पर्य है?


15. What is the Impact of economic sanctions against India on NRI’s?

भारत के खिलाफ लगने वाले आर्थिक प्रतिबंध का NRI पर क्या प्रभाव पड़ा है?


16. Examine the role of NRI’s in the liberalization process of India?

भारत के उदारीकरण प्रक्रिया में NRI की भूमिका का परीक्षण कीजिए।


17. Mention few NRI’s who have brought name and fame for India.

भारत के नाम और यश को बढ़ाने वाले कुछ NRI का विवरण दीजिए।