Civil Services Mains Examination International Relations- GS Paper II up to 2022
Civil Services Examination-2022
1.'India is an age-old friend of Sri Lanka.' Discuss India's role in the recent crisis in Sri Lanka in the light of the preceding statement.
‘भारत श्रीलंका का बरसों पुराना मित्र है।’ पूर्ववर्ती कथन के आलोक में श्रीलंका के वर्तमान संकट में भारत की भूमिका की विवेचना कीजिए।
2.Do you think that (BIMSTEC) is a parallel organisation like the SAARC? What are the similarities and dissimilarities between the two? How are Indian foreign policy objectives realized by forming this new organisation?
आपके विचार में क्या बिमस्टेक (BIMSTEC) सार्क (SAARC) की तरह एक समानांतर संगठन है? इन दोनों के बीच क्या समानताएं और असमानताएं है? इस नए संगठन के बनाए जाने से भारतीय विदेश नीति के उद्देश्य कैसे प्राप्त हुए हैं?
3.How will 12U2 (India, Israel, UAE and USA) grouping transform India's position in global politics?
12U2 (भारत, इजराइल, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका) समूहन वैश्विक राजनीति में भारत की स्थिति को किस प्रकार रूपांतरित करेगा?
4.'Clean energy is the order of the day.' Describe briefly India's changing plicy towards climate change in various international for a in the context of geopolitics.
‘स्वच्छ ऊर्जा आज की जरूरत है।’ भू-राजनीति के सन्दर्भ में, विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय मंचों में जलवायु परिवर्तन की दिशा में भारत की बदलती नीति का संक्षिप्त वर्णन कीजिए।
Civil Services Examination-2021
1."If the last few decades were of Asia's growth story, the next few are expected to be of Africa's." In the light of this statement, examine India's influence in Africa in recent years.
‘‘यदि विगत कुछ दशक एशिया के विकास की कहानी के रहे, तो परवर्ती कुछ दशक अफ्रीका के हो सकते हैं।’’ इस कथन के आलोक में हाल के वर्षों में अफ्रीका में भारत के प्रभाव का परीक्षण कीजिए।
2."The USA is facing an existential threat in the form of a China, that is much more challenging than the erstwhile Soviet Union." Explain.
‘‘संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन के रूप में एक ऐसे अस्तित्व के खतरे का सामना कर रहा है जो तत्कालीन सोवियत संघ की तुलना में कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण है।’’ विवेचना कीजिए।
3.Critically examine the aims and objectives of SCO. What importance does it hold for India?
एस.सी.ओ. के लक्ष्यों और उद्देश्यों का विश्लेषणात्मक परीक्षण कीजिए। भारत के लिए इसका क्या महत्व है?
4.The newly tri-nation partnership AUKUS is aimed at countering China's ambitions in the Indo-Pacific region. Is it going to supersede the existing partnerships in the region? Discuss the strength and impact of AUKUS in the present scenario.
भारत-प्रशांत महासागर क्षेत्र में चीन की महत्वाकांक्षाओं का मुकाबला करना नई त्रि-राष्ट्र साझेदारी AUKUS का उद्देश्य है। क्या यह इस क्षेत्र में मौजूदा साझेदारी का स्थान लेने जा रहा है? वर्तमान परिदृश्य में AUKUS की शक्ति और प्रभाव की विवेचना कीजिए।
Civil Services Examination-2020
1. “Indian diaspora has a decisive role to play in the politics and economy of America and European Countries”. Comment with examples.
‘अमेरिका एवं यूरोपीय देशों की राजनीति और अर्थव्यवस्था में भारतीय प्रवासियों को एक निर्णायक भूमिका निभानी है।’ उदाहरणों सहित टिप्पणी कीजिए।
2. ‘Quadrilateral Security Dialogue’ is transforming itself into a trade block from a military alliance, in present times. Discuss
‘चतुर्भुजीय सुरक्षा संवाद (क्वाड)’ वर्तमान समय में स्वयं को सैनिक गठबंधन से एक व्यापारिक गुट में रूपान्तरित कर रहा है - विवेचना कीजिए।
3. What is the significance of Indo-US defence deals over Indo-Russian defence deals? Discuss with reference to stability in the Indo-Pacific region
भारत-रूस रक्षा समझौतों की तुलना में भारत-अमेरिका रक्षा समझौतों की क्या महत्ता है? हिन्द-प्रशान्त महासागरीय क्षेत्र में स्थायित्व के संदर्भ में विवेचना कीजिए।
Civil Services Examination-2019
1. ‘The time has come for India and Japan to build a strong contemporary relationship, one involving global and strategic partnership that will have a great significance for Asia and the world as a whole.’ Comment.
भारत और जापान के लिए समय आ गया है कि एक ऐसे मजबूत समसामयिक संबंध का निर्माण करे, जिसका वैश्विक एवं रणनीतिक साझेदारी को आवेष्टित करते हुए एशिया एवं सम्पूर्ण विश्व के लिए बड़ा महत्व होगा। टिप्पणी कीजिए।(150 शब्द, 10 अंक)
2. What introduces friction into the ties between India and United States is that Washington is still unable to find for India a position in its global strategy, which would satisfy India’s national self-esteem and ambitions’. Explain with suitable examples.
भारत और यूनाइटेड स्टेट्स के बीच संबंधों में खटास के प्रवेश का कारण वाशिंगटन का अपनी वैश्विक रणनीति में अभी तक भी भारत के लिए किसी ऐसे स्थान की खोज करने में विफलता है, जो भारत के आत्म-समादर और महत्वाकांक्षा को संतुष्ट कर सके। उपयुक्त उदाहरणों के साथ स्पष्ट कीजिए। (250 शब्द, 15 अंक)
3. ‘Too little cash, too much politics, leaves UNESCO fighting for life.’ Discuss the statement in the light of US’ withdrawal and its accusation of the cultural body as being ‘anti-Israel bias’.
आवश्यकता से कम नगदी, अत्यधिक राजनीति ने यूनेस्को को जीवन रक्षण की स्थिति में पहुंचा दिया है। अमेरिका द्वारा सदस्यता परित्याग करने और सांस्कृतिक संस्था पर इजराइल विरोधी पूर्वाग्रह होेने का दोषारोपण करने के प्रकाश में इस कथन की विवेचना कीजिए।( 150 शब्द, 10 अंक)
Civil Services Examination-2018
1. ‘India’s relations with Israel have, of late, acquired a depth and diversity, which cannot be rolled back.” Discuss.
भारत के इजराइल के साथ संबंधों ने हाल में एक ऐसी गहराई एवं विविधता प्राप्त कर ली है, जिसकी पुनर्वापसी नहीं की जा सकती है। विवेचना कीजिए।
2. A number or outside powers have entrenched themselves in Central Asia, which is a zone of interest to India. Discuss the implications, in this context, of India’s joining the Ashgabat Agreement, 2018.
मध्य एशिया, जो भारत के लिए एक हित क्षेत्र है, में अनेक बाह्य शक्तियों ने अपने-आप को संस्थापित कर लिया है। इस संदर्भ में, भारत द्वारा अश्गाबात करार, 2018 में शामिल होने के निहितार्थों पर चर्चा कीजिए।
3. In what ways would the ongoing US-Iran Nuclear Pact Controversy affect the national interest of India? How should India respond to this situation?
इस समय जारी अमेरिका-ईरान नाभिकीय समझौता विवाद भारत के राष्ट्रीय हितों को किस प्रकार प्रभावित करेगा? भारत को इस स्थिति के प्रति क्या रवैया अपनाना चाहिए?
Civil Services Examination-2017
1. What are the main functions of the United Nations Economic and Social Council (ECOSOC)? Explain different functional commissions attached to it.
संयुक्त राष्ट्र आर्थिक व सामाजिक परिषद (इकोसॉक) के प्रमुख प्रकार्य क्या हैं? इसके साथ संलग्न विभिन्न प्रकार्यात्मक आयोगों को स्पष्ट कीजिए।
2. The question of India’s Energy Security constitutes the most important part of India’s economic progress. Analyze India’s energy policy cooperation with West Asian countries.
भारत की ऊर्जा सुरक्षा का प्रश्न भारत की आर्थिक प्रगति का सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग है। परिश्चम एशियाई देशों के साथ भारत के ऊर्जा नीति सहयोग का विश्लेषण कीजिए।
3. Indian diaspora has an important role to play in South-East Asian countries’ economy and society. Appraise the role of Indian diaspora in South-East Asia in this context.
दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की अर्थव्यवस्था एवं समाज में भारतीय प्रवासियों को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। इस संदर्भ में दक्षिण- पूर्व एशिया में भारतीय प्रवासियों की भूमिका का मूल्यनिरूपण कीजिये।
4. “China is using its economic relations and positive trade surplus as tools to develop potential military power status in Asia.” In the light of this statement, discuss its impact on India as her neighbour.
चीन अपने आर्थिक संबंधों एवं सकारात्मक व्यापार अधिशेष को, एशिया में संभाव्य सैनिक शक्ति हैसियत को विकसित करने के लिए, उपकरणों के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। इस कथन के परिप्रेक्ष्य में, उसके पड़ोसी के रूप में भारत पर इसके प्रभाव पर चर्चा कीजिए।
Civil Services Examination-2016
1. Evaluate the economic and strategic dimensions of India’s Look East Policy in the context of the post-Cold War international scenario.
शीतयुद्धोतर अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य के संदर्भ में भारत की पूर्वोन्मुखी नीति के आर्थिक और सामरिक आयामों का मूल्यांकन कीजिए।
2. Increasing cross-border terrorist attacks in India and growing interference in the internal affairs of several member-states by Pakistan are not conducive for the future of SAARC (South Asian Association for Regional Cooperation).” Explain with suitable examples.
भारत में बढ़ते हुए सीमापारीय आतंकी हमले और अनेक सदस्य-राज्यों के आंतरिक मामलों में पाकिस्तान द्वारा बढ़ता हुआ हस्तक्षेप सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) के भविष्य के लिए सहायक नहीं हैं। उपयुक्त उदाहरणों के साथ स्पष्ट कीजिए।
3. “The broader aims and objectives of WTO are to manage and promote international trade in the era of globalization. But the Doha round of negotiations seems doomed due to differences between the developed and the developing countries.” Discuss in the Indian perspective.
विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू-टी-ओ) के अधिक व्यापक लक्ष्य और उद्देश्य वैश्वीकरण के युग में अंतरराष्ट्रीय व्यापार का प्रबंधन और प्रोन्नति करना है। परंतु (संधि) वार्ताओं की दोहा परिधि मृतोन्मुखी प्रतीत होती है जिसका कारण विकसित और विकासशील देशों के बीच मतभेद है। भारतीय परिप्रेक्ष्य में इस पर चर्चा कीजिए।
4. In the integrity index of Transparency International, India stands very low. Discuss briefly the legal political economic social and cultural factors that have caused the decline of Public Morality in India.
‘ट्रान्स्परेन्सी इंटरनेशनल’ के ईमानदारी सूचकांक में भारत काफी नीचे के पायदान पर है। संक्षेप में उन विधिक, राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक कारकों पर चर्चा कीजिए जिनके कारण भारत में सार्वजनिक नैतिकता का ह्रास हुआ है।
Civil Services Examination-2015
1. Increasing interest of India in Africa has its pros and cons. Critically examine.
अफ्रीका में भारत की बढ़ती हुई रूचि के सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष हैं। समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
2. Terrorist activities and mutual distrust have clouded India-Pakistan relations. To what extent the use of soft power like sports and cultural exchanges could help generate goodwill between the two countries? Discuss with suitable examples.
आतंकवादी गतिविधियों और परस्पर अविश्वास ने भारत- पाकिस्तान सम्बन्धों को धूमिल बना दिया है। खेलों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसी मृद शक्ति किस सीमा तक दोनों देशों के बीच सद्भाव उत्पन्न करने में सहायक हो सकती है? उपयुक्त उदाहरणों के साथ चर्चा कीजिए।
3. Project ‘Mausam’ is considered a unique foreign policy initiative of the Indian Government to improve relationship with its neighbors. Does the project have a strategic dimension? Discuss
परियोजना ‘मौसम’ को भारत सरकार की अपने पड़ोसियों के साथ सम्बन्धों को सुदृढ़ करने की एक अद्वितीय विदेश नीति पहल माना जाता है। क्या इस परियोजना का एक रणनीतिक आयाम है? चर्चा कीजिए।
4. What are the aims and objectives of the McBride Commission of the UNESCO? What is India’s position on these?
यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन) के मैक्ब्राइड आयोग के लक्ष्य और उद्देश्य क्या-क्या हैं? इनमें भारत की क्या स्थिति है?
Civil Services Examination-2014
1. The aim of Information Technology Agreements (ITAs) is to lower all taxes and tariffs on information technology products by signatories to zero. What impact should such agreements have on India’s interests?
सूचना प्रौद्योगिकी समझौतों (ITA) का उद्देश्य हस्ताक्षरकर्ताओं द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी उत्पादों पर सभी करों और प्रशुल्कों को कम करके शून्य पर लाना है। ऐसे समझौतों का भारत के हितों पर क्या प्रभाव होगा?
2. Some of the International funding agencies have special terms for economic participation stipulating a substantial component of the aid to be used for sourcing equipment from the leading countries. Discuss on merits of such terms and if, there exists a strong case not to accept such conditions in the Indian context.
अंतर्राष्ट्रीय निधीयन संस्थाओं में से कुछ की आर्थिक भागीदारी के लिए विशेष शर्तंे होती हैं, जो शर्त लगाती हैं कि उपस्कर के स्रोतन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसी शर्तों के गुणों-अवगुणों पर चर्चा कीजिए और क्या भारतीय संदर्भ में ऐसी शर्तों को स्वीकार न करने की एक मजबूत स्थिति विद्यमान है।
3. WTO is an important international institution where decisions taken affect countries in profound manner. What is the mandate of WTO and how binding are their decisions? Critically analyse India’s stand on the latest round of talks on Food security.
विश्व व्यापार संगइन (डब्ल्यू-टी-ओ-) एक महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय संस्था है, जहाँ लिए गए निर्णय देशों को गहराई से प्रभावित करते हैं। डब्ल्यू-टी-ओ- का क्या अधिदेश (मैंडेट) है और उसके निर्णय किस प्रकार बंधनकारी हैं? खाद्य सुरक्षा पर विचार-विमर्श के पिछले चक्र पर भारत के दृढ़-मत का समालोचनापूर्वक विश्लेषण कीजिये।
4. India has recently signed to become founding a New Development Bank (NDB) and also the Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB). How will the role of the two Banks be different? Discuss the significance of these two Banks for India.
भारत ने हाल ही में नव विकास बैंक (NDB) और साथ ही एशियाई आधारिक संरचना निवेश बैंक (AIIB) के संस्थापक सदस्य बनने के लिये हस्ताक्षर किये हैं। इन दो बैंकों की भूमिकाएं एक दूसरे से किस प्रकार भिन्न होंगी? भारत के लिये इन दो बैंकों के रणनीतिक महत्व पर चर्चा कीजिये।
5. With respect to the South China sea, maritime territorial disputes and rising tension affirm the need for safeguarding maritime security to ensure freedom of navigation and over flight throughout the region. In this context, discuss the bilateral issues between India and China.
दक्षिण चीन सागर के मामले में, समुद्री भूभागीय विवाद और बढ़ता हुआ तनाव समस्त क्षेत्र में नौपरिवहन की और ऊपरी उड़ान की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करने के लिये समुद्री सुरक्षा की आवश्यकता की अभिपुष्टि करते हैं। इस सन्दर्भ में भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा कीजिये।
6. What do you understand by The String of Pearls’? How does it impact India? Briefly outline the steps taken by India to counter this.
‘मोतियों के हार’ (द स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स) से आप क्या समझते हैं? यह भारत को किस प्रकार प्रभावित करता है? इसका सामना करने के लिए भारत द्वारा उठाए गए कदमों की संक्षिप्त रूपरेखा दीजिए। (200 शब्द)
Civil Services Examination-2013
1. What is meant by Gujral Doctrine? Does it have any relevance today? Discuss.
गुजराल सिद्धान्त से क्या अभिप्राय है? क्या आज इसकी कोई प्रासंगिकता है? विवेचना कीजिए। (200 शब्द)
2. The World Bank and the IMF, collectively known as the Bretton Woods Institutions, are the two inter-governmental pillars supporting the structure of the world’s economic and financial order. Superficially, the World Bank and the IMF exhibit many common characteristics, yet their role, functions and mandate are distinctly different. Elucidate.
विश्व बैंक व अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, संयुक्त रूप से ब्रेटेन वुड्स नाम से जानी जाने वाली संस्थाएं, विश्व की आर्थिक व वित्तीय व्यवस्था की संरचना का संभरण करने वाले दो अन्तःसरकारी स्तंभ हैं। पृष्ठीय रूप में, विश्व बैंक व अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष दोनों की अनेक समान विशिष्टताएं हैं, तथापि उनकी भूमिका, कार्य तथा अधिदेश स्पष्ट रूप से भिन्न हैं। व्याख्या कीजिए। (200 शब्द)
3. Economic ties between India and Japan while growing in the recent years are still far below their potential. Elucidate the policy constraints which are inhibiting this growth.
हाल के कुछ वर्षों में भारत व जापान के मध्य आर्थिक संबंधों में विकास हुआ है पर अब भी वह उनकी संभाविता से बहुत कम है। उन नीतिगत दबावों (व्यवरोधों) को स्पष्ट कीजिए जिनके कारण यह विकास अवरुद्ध है। (200 शब्द)
4. In respect of India - Sri Lanka relations, discuss how domestic factors influence foreign policy.
भारत-श्रीलंका संबंधों के संदर्भ में, विवेचना कीजिए कि किस प्रकार आंतरिक (देशीय) कारक विदेश नीति को प्रभावित करते हैं। (200 शब्द)
5. The proposed withdrawal of International Security Assistance Force (ISAF) from Afghanistan in 2014 is fraught with major security implications for the countries of the region. Examine in light of the fact that India is faced with a plethora of challenges and needs to safeguard its own strategic interests.
वर्ष 2014 में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायक बल (ISAF) की अफगानिस्तान से प्रस्तावित वापसी क्षेत्र के देशों के लिए बड़े खतरों (सुरक्षा उलझनों) भरा है। इस तथ्य के आलोक में परीक्षण कीजिए कि भारत के सामने भरपूर चुनौतियां हैं तथा उसे अपने सामरिक महत्व के हितों की रक्षा करने की आवश्यकता है। (200 शब्द)
6. The protests in Shahbag Square in Dhaka in Bangladesh reveal a fundamental split in society between the nationalists and Islamic forces. What is its significance for India?
बंग्लादेश के ढाका में शाहबाग स्क्वायर में हुए विरोध प्रदर्शनों ने समाज में राष्ट्रवादी व इस्लामी शक्तियों के बीच मौलिक मतभेद उजागर किया है। भारत के लिए इसका क्या महत्व है? (200 शब्द)
7. Discuss the political developments in Maldives in the last two years. Should they be of any cause of concern to India?
मालदीव में पिछले दो वर्षों में हुई राजनैतिक घटनाओं की विवेचना कीजिए। यह बताइए कि क्या ये भारत के लिए चिंता का विषय है। (200 शब्द)
Civil Services Examination-2012
1. Compare the significance of IBSA and BRICS in the context of India’s multilateral diplomacy.
भारत के बहुपक्षीय राजनय के संदर्भ में, ‘इबसा’ और ‘ब्रिक्स’ के महत्त्वों की तुलना कीजिए।
2. Do you think that China’s emergence as one of the largest trading partners of India has adversely affected the settlement of the outstanding border problem?
क्या आपके विचार में चीन के भारत के बृहत्तम व्यापारिक साझेदारों में से एक के रूप में आविर्भाव ने बाकी सीमा समस्या के निपटाने को प्रतिकूलतः प्रभावित किया है?
3. Discuss the globalization of R&D and its impact on India's development provide an illustration from at least one sector such as information technology or Health.
अ- एवं वि- (आर- एंड डी-) के वैश्वीकरण पर और भारत के विकास पर उसके होने वाले प्रभाव पर चर्चा कीजिए। सूचना प्रौद्योगिकी या स्वास्थ्य जैसे कम-से-कम किसी एक क्षेत्रक से एक उदाहरण प्रस्तुत कीजिए।
4. Discuss the contentious issues that have caused the prolonged logjam in Nepal.
उन विवादास्पद मुद्दों पर चर्चा कीजिए, जिन्होंने नेपाल में लंबा सांविधानिक अवरोध पैदा कर दिया है।
5. The situation today is for different to that prevalent fifty years back when the indus water Treaty was signed. Highlight the complexity of the current challenges on both sides of the border in this regand. Do you think that a review of the Treaty is in India's best interests.
‘‘आज की स्थिति पचास वर्षों पूर्व की स्थिति से नितांत भिन्न है, जब सिन्धु जल संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे।’’ इस सम्बन्ध में सीमा के दोनों ओर वर्तमान चुनौतियों की जटिलता को उजागर कीजिए। क्या आपके विचार में संधि का पुनिर्वलोकन भारत के सर्वाधिक हितों में हैं?
6. Write a short analytical note on Indian Diaspora.
भारतीय विदेशवासियों (इंडियन डायस्पोरा) पर एक संक्षिप्त विश्लेषणात्मक टिप्पणी लिखिए। ‘‘नए विदेशवासी’’ ‘‘पुराने विदेशवासियों’’ से किस प्रकार भिन्न हैं?
7. Does Putin’s return as President of Russia mark a confrontationist stance in international diplomacy towards the west?
क्या रूस के राष्ट्रपति के रूप में पुतिन की वापसी, पश्चिम के प्रति अंतरराष्ट्रीय राजनय में एक टकराववादी मुद्रा तक अंतरण का द्योतक है?
8.Discuss the likely negative impact of the protectionist measures proposed by the US on India's software industries-
भारत के सॉफ्रटवेयर उद्योग पर यू-एस- द्वारा प्रस्तावित संरक्षणवादी कार्रवाई के संभव नकारात्मक प्रभाव पर चर्चा कीजिए।
9. How have the US sanctions against Iran affected India’s bilateral relations with Iran?
ईरान के विरुद्ध यू-एस- अनुशास्तियों ने ईरान के साथ भारत के द्विपक्षीय सम्बन्धों को किस प्रकार प्रभावित किया है?
10. What is meant by the G8 + 5 groups?
जी 8+5 समूह का क्या अर्थ है?
Civil Services Examination-2011
1. On a Formula-one (F-1) racing car track information to drivers is generally signalled through the standardized use of flags of different colours. Describe the meanings associated with any six of the flags listed below:
फॉर्मूला वन (F-1) कार दौड़ पथ पर, आम तौर पर ड्राइवरों को सूचना विभिन्न रंगों के झंड़ों के मानकीकृत उपयोग के द्वारा संकेत भेज कर दी जाती है। नीचे दिए गए झंडों में से किन्हीं छह के साथ जुड़े अर्थों का वर्णन कीजिए_
(a)सफेद झंडा (White flag)
(b)काला झंडा (Black flag)
(c)पीला झंडा (Yellow flag)
(d)नीला झंडा (Blue flag)
(e)विकर्णतः विभाजित काला और सफेद झंडा (Black and white flag divided diagonally)
(f)रंगबिरंगा (चेकर्ड) झंडा (Chequered flag)
(g)पीली और लाल धारियों वाला झंडा (Yellow and red striped flag)
2. List the Central Asian Republics and identify those of particular strategic and economic importance to India. Examine the opportunities and bottlenecks in enhancing relations with these countries.
केंद्रीय एशियाई गणतंत्रें की सूची बनाइए और उनमें से भारत के लिए रणनीतिक एवं आर्थिक दृष्टि से विशेष महत्व के गणतंत्रें की पहचान कीजिए। उन देशों के साथ सम्बन्धों में वृद्धि करने में अवसरों एवं बाधाओं का परीक्षण कीजिए।
3. Critically Examine the security and strategic implications of the so-called string of pearls theory for India.
भारत के लिए तथाकथित ‘मुक्ता-माला’ थियोरी के सुरक्षात्मक एवं रणनीतिक निहिताथों का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
4. “Compared to the South Asian Free Trade Area (SAFTA), the Bay of Bengal Initiative for Multi-sectoral Technical and Economic Cooperation Free Trade Area (BIMSTEC FTA) seems to be more promising.” Critically evaluate.
दक्षिण एशिया-मुक्त व्यापार क्षेत्र (SAFTA) की तुलना में बहुक्षेत्रकीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल मुक्त व्यापार क्षेत्र (BIMSTEC FTA) अधिक आशाजनक प्रतीत होता है। समालोचनापूर्वक मूल्यांकन कीजिए।
5. Subsequent to the Nuclear Suppliers Group (NSG) Waiver in 2008. What are the agreements on nuclear energy that India has signed with different countries?
2008 में नाभिकीय पूर्तिकार समूह (NSG) के अधित्याग के पश्चात् भारत ने विभिन्न देशों के साथ नाभिकीय ऊर्जा पर किन-किन करारों पर हस्ताक्षर किए हैं?
6. Trace the progress of India's efforts for a joint counter-terrorism strategy with china. What are the Likely implications of the recent xinjiang violence on these efforts?
चीन के साथ संयुक्त आतंकवाद-विरोधी रणनीति के लिए भारत के प्रयासों की प्रगति का अनुरेखण कीजिए। इन प्रयासों पर हाल की जि़नज्यांग हिंसा के क्या-क्या संभव निहितार्थ हो सकते हैं?
7. Compared to the South Asian Free Trade Area (SAFTA), the Bay of Bangal Initiative for Multisectoral Technical and Economic Cooperation Free Trade Area (BIMSTEC FTA) seems to be more promising. Critically evaluate.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजनीतिक और आर्थिक सम्बन्धों के प्रमुख अभिलक्षण क्या हैं?
8. Is there still a role for the concept of balance of power in contemporary international politics? Discuss.
समकालीन अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में, क्या अभी भी शक्ति-संतुलन की संकल्पना के लिए कोई भूमिका है? चर्चा कीजिए।
9. “Strategic interests seem to be replacing commercial interests for the host country with regard to Cam Ranh Bay.” Amplify.
कैन रैन्ह खाड़ी के सम्बन्ध में मेज़बान देश के वाणिज्यिक हितों का स्थान रणनीतिक हित ग्रहण करते हुए प्रतीत होते हैं। इस बात को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत कीजिए।
10. To what extent has the withdrawal of Al-Shabab from Mogadishu given peace a real chance in Somalia? Assess.
मेगाडिशू से अल-शबाब के पीछे हट जाने ने सोमालिया में शांति को किस सीमा तक एक वास्तविक मौका प्रदान किया है? आकलन कीजिए।
11. The causes and implications of the Jasmine Revolution and its spread are as much economic in nature as they are political. Critically evaluate.
चमेली क्रांति और उसके विस्तार के कारण और निहितार्थ प्रकृति में उतने ही आर्थिक हैं कि जितने वे राजनीतिक हैं। समालोचनापूर्वक मूल्यांकन कीजिए।
12. In the context of the Euro-zone debt crisis examine the proposed six - pack solution. Do you think that this has a better chance of success than the earlier stability and Growth pact?
‘यूरो-जोन’ ऋण संकट के संदर्भ में, प्रस्तावित ‘छह-पैक’ हल का परीक्षण कीजिए। क्या आपके विचार में, पूर्व की स्थायित्व एवं संवृद्धि संधि के मुकाबले, इसकी सफलता की अधिक संभावना है?
11. Functions of the world customs organisation (wco)
विश्व सीमाशुल्क संगठन (WCO) के प्रकार्य
12. Success of International intervention in cote d'ivoire (ivory coast)
कोट दि वार (आइवेरी कोस्ट) में अंतर्राष्ट्रीय मध्यक्षेप की सफलता
13. world food programme (wfp) of the united Nations (UN)
संयुक्त राष्ट्र (UN) का विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP)
14. Sculpture of the broken chair in front of the UN building at Geneva.
जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने टूटी कुर्सी की मूर्तिकला
Civil Services Examination-2010
1. What are the major capacity-building and reconstruction projects being undertaken by india in Afghanistan?
भारत द्वारा अफगानिस्तान में हाथ में दी जा रही कौन-सी प्रमुख क्षमता-निर्माण और पुनर्निर्माण परियोजनाएं हैं?
2. Critically Examine the implications of the disintegration of the soviet union on India's security and strategic perspectives. What Further responses would you suggest in India's foreign policy to accommodate these implications.
सोवियत संघ के विघटन की, भारत की सुरक्षा और रणनीतिक परिप्रेक्ष्यों पर, विवक्षाओं का समालोचनापूर्वक परीक्षण कीजिए। इन विवक्षाओं के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए भारत की विदेश नीति में आप कौन-सी अतिरिक्त अनुक्रियाएं सुझाएंगें?
3. How far have Japan’s principles of Hikaku San Gensoku impacted bilateral ties with India?
जापान के ‘हिकाकू सान जेनसोकू’ सिद्धांतों ने भारत के साथ उसके द्विपक्षीय संबंधों को किस सीमा तक प्रभावित किया है?
4. Assess the contributions of Indian diaspora in the Caribbean.
कैरीबियन में भारतीय प्रवासियों के योगदानों का आकलन कीजिए।
5. Do you agree with the view that Israel is a ‘natural ally’ of India?
क्या आप इस मत से सहमत हैं कि इजराइल भारत का एक ‘स्वाभाविक मित्र राष्ट्र’ है?
6. Bring out the FDI and employment implications of china being a manufact-uring hub and India a services hub.
चीन के एक विनिर्माण केन्द्र होने और भारत के एक सेवाओं के केन्द्र होने के विदेशी प्रत्यक्ष निवेश और रोजगार के लिए निहितार्थों को उजागर कीजिए।
7. Have the Uruguay Round negotiations and the resultant Trade Related Intellectual Property Rights (TRIPS) agreement helped in resolving trade conflicts arising out of variations in different nations IPR regimes? Also list the steps taken by India to conform to TRIPS.
क्या उरुग्वे दौर की संधिवार्ता ने और परिणामी व्यापार संबंधी बौद्धिक संपदा अधिकार (ट्रिप्स) करार ने विभिन्न देशों के आई-पी-आर- शासनों में भिन्नताओं से प्रसूत व्यापार विवादो को सुलझाने में मदद की है? साथ ही ‘ट्रिप्स’ के अनुरूप होने के लिए भारत द्वारा उठाए गए कदमों की सूची बनाइए।
8. Examine the recent developments towards the solution of the Bangladesh-Myanmar maritime boundary dispute. What implications do these have for India?
बांग्लादेश-म्यांमार समुद्री सीमा विवाद के हल की दिशा में हाल के घटनाक्रमों का परीक्षण कीजिए। भारत के लिए इनके क्या निहितार्थ हैं?
9. Examine the opportunities for a lasting West Asia peace solution in the context of the ‘historic’ talks started in September 2010.
सितंबर 2010 में शुरु हुई ‘ऐतिहासिक’ वार्ता के संदर्भ में, पश्चिम एशिया स्थायी शांति हल के लिए अवसरों का परीक्षण कीजिए।
10. Has the February agreement between the Sudanese government and the Justice and Equality Movement (JEM) been more successful in ending the strife in Darfur than the Abuja peace agreement of 2006? Evaluate.
क्या दारफुर में संघर्ष के समापन में, 2006 के अबुजा शांति समझौते के मुकाबले सूडानी सरकार और जस्टिस एंड ईक्वैलिटी मूवमेंट (जे-ई-ऐम-) के बीच फरवरी समझौता ज्यादा सफल रहा है? मूल्यांकन कीजिए।
11. Comment on the present status of the Biological weapons convention (BWC). What important issue do you think need to be taken up at the seventh review conference of the BWE scheduled for 2011?
जैविक आयुध अभिसमय (बी-डब्ल्यू-सी) की वर्तमान स्थिति पर टिप्पणी कीजिए। आपके विचार में 2011 के लिए नियत बी-डब्ल्यू-सी- के सातवें समीक्षा सम्मेलन में किन महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने की आवश्यकता है?
12. Comment on the reason for the recent like in visa processing fees for certain categories of US visas. What is the likely impact of this like on India?
यूएस वीसा की कुछ श्रेणियों के लिए वीसा प्रक्रमण फीसों में हाल की बढ़ोतरी के कारण पर टिप्पणी कीजिए। भारत पर इस बढ़ोतरी का क्या संभव प्रभाव हो सकता है?
13. Highlight the role of the Indian peacekeeping contingent as part of MONUSCO.
‘मोनुस्को’ के भाग के रूप में, भारतीय शांति सुरक्षण दल की भूमिका पर प्रकाश डालिए।
14. List the salient features of the Riyadh declaration and the bilateral agreements between India and Saudi Arabia signed earlier this year.
रियाध घोषणा के और इसी वर्ष के आरंभ में भारत और सऊदी अरब के बीच हस्ताक्षरित द्विपक्षीय समझौतों के प्रमुख अभिलक्ष्णों की सूची तैयार कीजिए।
15. Comment on the reasons for the recent economic crisis in the so-called 'PIGS' countries of Europe.
यूरोप के तथाकथित ‘पिग्स’ देशों में हाल के आर्थिक संकट के कारणों पर टिप्पणी कीजिए।
Civil Services Examination-2009
1. Write notes on any three of the following (in about 150 words each).
निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणियां लिखिए जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में होनी चाहिएः
i. India’s strategic interests in South Asia
दक्षिण एशिया में भारत के सामरिक हित
ii. China’s ‘peaceful rise’ doctrine
चीन का ‘शांतिपूर्ण उदय’ सिद्धांत
iii. India Russia Defense Ties
भारत-रूस रक्षा संबंध
iv. India’s ‘soft’ and ‘Hard’ power strategy in foreign policy.
विदेश नीति में भारत की ‘नरम’ और ‘कठोर’ शक्ति रणनीति।
v. Indo-Bhutan trade relations
भारत-भूटान व्यापार संबंध
vi. China-Myanmar Relations
चीन-म्यांमार संबंध
vii. Geopolitics and Geostrategy
भू राजनीति और भू-रणनीति
2. Nuclear Supply Group (NSG) and India
नाभिकीय आपूर्ति समूह (एन-एस-जी) और भारत
3. Your views on the recent Gilgit-Baltistan Empowerment and self-Governance order 2009.
हाल के ‘गिल्गित-बल्तिस्तान सशक्तीकरण और स्व-शासन आदेश, 2009’ पर आपके विचार
4. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी कीजिए, जो प्रत्येक 100 शब्दों में होनी चाहिएः
(a) India - USA as strategic Partners.
भारत-यू-एस-ए-ः रणनीतिक भागदारों के रूप में
(b) Ethic conflicts in South Asia.
दक्षिण एशिया में नृजातीय संघर्ष
(c) Nepad and its objectives.
‘निपैड’ (एन-ई-पी-ए-डी-) और उसके उद्देश्य
5. Evaluate the prospects for greater economic cooperation between India & China.
भारत और चीन के बीच और अधिक आर्थिक सहयोग की संभावनाओं का मूल्यांकन कीजिए।
6. Critically assess the recent FTA entered into by India with ASEAN.
भारत द्वारा ‘आसियान’ के साथ हाल में किए गए मुक्त व्यापार करार का समालोचनापूर्वक आकलन कीजिए।
Civil Services Examination-2007
1.write about SAARC Summit 2007.
सार्क शिखर सम्मेलन-2007
2. Write in about 20 words
निम्नलिखित के विषय में 20 शब्दों में टिप्पणी लिखें।
(a) Mckong-Ganga Cooperation
मीकांग-गंगा सहयोग
(a)Structural Unemployment
अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम
Civil Services Examination-2005
1. What is the ‘Veto’ in the UN-system?
संयुक्त राष्ट्र-संघ तंत्र में ‘वीटो’ क्या है?
2. Discuss the role of the NATO after the end of the Cold War.
शीत युद्ध की समाप्ति के पश्चात ‘नाटो’ की भूमिका पर चर्चा कीजिए।