Civil Services Mains Examination Psychology (Optional) Paper II up to 2021


Civil Services Main Examination 2021

Section- A


1. Answer the following questions in about 150 words each: 10×5=50

निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिएः

(a) Discuss the psychological tests used for the selection of defence personnel. 10

रक्षा कर्मियों के चयन के लिए उपयोग किए जाने वाले मनोवैज्ञानिक परीक्षणों पर चर्चा कीजिए।

(b) What are the steps to be taken to promote gender-friendly environment at workplace? 10

कार्यस्थल पर लिंग-अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं?

(c) Decribe the different methods for making a psychological test reliable. 10

एक मनोवैज्ञानिक परीक्षण को विश्वसनीय बनाने की विभिन्न विधियों का वर्णन कीजिए।

(d) What roles do the social agencies play in the rehabilitation of HIV/AIDS patients? 10

एच.आइ.वी./एड्स रोगियों के पुनर्वास में सामाजिक एजेंसियां क्या भूमिका निभाती हैं?

(e) Discuss the role of community psychology for handling community mental health problems. 10

सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए सामुदायिक मनोविज्ञान की भूमिका पर चर्चा कीजिए।


2. (a) Explain the major steps to be taken for the training of children with learning disabilities. 15

अधिगम अक्षमताओं (लर्निंग डिसएबिलिटीस्) वाले बच्चों के प्रशिक्षण के लिए उठाए जाने वाले प्रमुख चरणों की व्याख्या कीजिए।

(b) Highlight the importance of career counseling in enhancing students' success in life. 15

जीवन में विद्यार्थियों की सफलता को बढ़ाने में कैरियर परामर्श (काउन्सलिंग) के महत्त्व पर प्रकाश डालिए।

(c) Why is group decision making important for social change? What errors and biases occur during the process of group decision making? 20

सामाजिक परिवर्तन के लिए समूह निर्णयन क्यों महत्त्वपूर्ण है? समूह निर्णय लेने की प्रक्रिया के दौरान क्या त्रुटियां और अभिनतियां (बायसेस्) होती हैं?


3. (a) What are the different types of psychological tests for personality assessment? 15

व्यक्तित्व मूल्यांकन के लिए विभिन्न प्रकार के मनोवैज्ञानिक परीक्षण कौन-से हैं?

(b) Describe the main tenets of cognitive therapy. Compare it with psychoanalytic therapy. 15

संज्ञानात्मक चिकित्सा के प्रमुख सिद्धांतों का वर्णन कीजिए। इसकी तुलना मनोविश्लेषणात्मक चिकित्सा से कीजिए।

(c) Is prejudice inevitable? Discuss the techniques for reducing caste prejudice. 20

क्या पूर्वाग्रह अपरिहार्य है? जाति पूर्वाग्रह को कम करने की प्रविधियों (तकनीकों) पर चर्चा कीजिए।


4. (a) How does power in organizations tend to concentrate in the hands of a few persons? Discuss the tactics used to gain power. 15

संगठनों में सत्ता कुछ व्यक्तियों के हाथों में कैसे केंद्रित होती है? सत्ता हासिल करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली युक्तियों पर चर्चा कीजिए।

(b) Write about the strategies for motivating students belonging to disadvantaged groups for their development. 15

वंचित समूहों से संबंधित छात्रों के विकास के लिए उनको अभिप्रेरित करने वाली रणनीतियों के बारे में लिखिए।

(c) Describe the different types of anxiety disorders. What are the behavioural approaches to treat such patients? 20

दुश्चिंता विकार के विभिन्न प्रकारों का वर्णन कीजिए। ऐसे रोगियों के उपचार के व्यवहारात्मक उपागम क्या हैं?


Section- B


5. Answer the following questions in about 150 words each: 10×5=50

निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिएः

(a) Explain the factors affecting the work motivation within work organization in India. 10

भारत में कार्य संगठन के अंदर कार्य अभिप्रेरणा को प्रभावित करने वाले कारकों की व्याख्या कीजिए।

(b) What are the consequences of being a member of disadvantaged group? 10

वंचित समूह का एक सदस्य होने के क्या परिणाम होते हैं?

(c) Discuss the methods used by a psychoanalyst to bring unconscious motives into conscious. 10

मनोविश्लेषक द्वारा अचेतन अभिप्रेरकों को चेतन में लाने के लिए उपयोग की जाने वाली विधियों पर चर्चा कीजिए।

(d) Elaborate upon the strategies for inducing pro-environmental behaviour. 10

पर्यावरण-अनुकूल व्यवहार को उत्प्रेरित करने की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा कीजिए।

(e) What do you understand by mood discrders? Discuss the causes. 10

मनोदशा विकारों से आप क्या समझते हैं? कारणों की चर्चा कीजिए।


6. (a) How does a self-fulfilling prophecy work? Describe how the gender bias is an example of self-fulfilling in Indian context. 15

स्वयं-पूरक भविष्यवाणी (सेल्फ-फुलफिलिंग प्रोफेसी) कैसे कार्य करती है? वर्णन कीजिए कि भारतीय संदर्भ में लिंग अभिनति कैसे स्वयं-पूरक भविष्यवाणी का एक उदाहरण है।

(b) Elaborate on psychological interventions for improving performance in team games like hockey. 15

टीम खेलों, जैसे हॉकी में प्रदर्शन सुधार के लिए मनोवैज्ञानिक हस्तक्षेपों पर विस्तार से चर्चा कीजिए।

(c) What do you understand by psychology of advertising? How can consumer awareness be enhanced through advertising? 20

विज्ञापन के मनोविज्ञान से आप क्या समझते हैं? विज्ञापन के माध्यम से उपभोक्ता जागरूकता को कैसे बढ़ाया जा सकता है?


7.(a) Highlight the psychological consequences of living in high population density area. 15

उच्च जनसंख्या घनत्व वाले क्षेत्र में रहने के मनोवैज्ञानिक परिणामों पर प्रकाश डालिए।

(b) Illustrate the characteristics of entrepreneurial behaviour. How can it be promoted among the youth? 15

उद्यमी व्यवहार की विशेषताओं का वर्णन कीजिए। इसे युवाओं में कैसे प्रोत्साहित किया जा सकता है?

(c) Describe the impact of electronic media on the adolescents' behaviour. 20

किशोरों के व्यवहार पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रभाव का वर्णन कीजिए।


8.(a) What are the forms of social conflicts? Explain the methods of resolution of social conflicts. 15

सामाजिक संघर्षों के रूप क्या हैं? सामाजिक संघर्षों के समाधान के तरीकों की व्याख्या कीजिए।

(b) In the light of post-COVID-19 pandemic, discuss the advantages and disadvantages of online learning. 15

पोस्ट-कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन सीखने के फायदे और नुकसान पर चर्चा कीजिए।

(c) What is the need of early identification of mentally challenged children? Write about the strategies for early intervention. 20

मानसिक रूप से विकलांग बच्चों की शीघ्र पहचान की क्या आवश्यकता है? प्रारंभिक हस्तक्षेप के लिए रणनीतियों के बारे में लिखिए।


Civil Services Main Examination 2020

Section A


1. Answer the following questions in about 150 words each: 10×5=50

निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिएः

(a) What is meant by social integration? How can religious harmony be promoted to attain social integration in the present scenario in India? 10

सामाजिक एकीकरण से क्या तात्पर्य है? भारत में वर्तमान परिदृश्य में सामाजिक एकीकरण के प्राप्तार्थ धार्मिक समरसता कैसे प्रोत्साहित की जा सकती है?

(b) Bring out the role of social agencies in the rehabilitation of persons suffering from substance abuse. 10

मादक पदार्थों के दुरुपयोग से ग्रसित व्यक्तियों के पुनर्वासन में सामाजिक एजेन्सियों की भूमिका को प्रस्तुत कीजिए।

(c) 'Values cannot be fostered through TV and mass media'. Critically evaluate the statement. 10

‘दूरदर्शन और जन संचार माध्यमों के द्वारा मूल्य प्रोत्साहित नहीं किए जा सकते’। इस अभिकथन का समालोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।

(d) What is meant by glass ceiling effect? Discuss the factors that facilitated some women to break this glass ceiling. Illustrate with some examples. 10

कांच वितान प्रभाव क्या है? उन कारकों की उदाहरणों के सहित विवेचना कीजिए जिन्होंने कुछ महिलाओं को इस कांच वितान को भंग करने में सुसाध्य किया?

(e) Women in remote village have been deprived of development related benefits. What steps would you suggest to enable women to take advantage of these benefits? 10

एक दूरस्थ ग्राम में महिलाएं विकास संबंधी लाभों से वंचित रही हैं। आप क्या कदम सुझायेंगे ताकि महिलाएं उनसे लाभान्वित हो सकें?


2. (a) Explain the nature of diversity in today's organizations in India. What steps should organizations take to manage diversity? 15

भारत में आज के संगठनों में विविधता की प्रकृति की व्याख्या कीजिए। विविधता के प्रबंधनार्थ संगठनों को क्या कदम उठाने चाहिए?

(b) What are the challenges in the development and uses of psychological tests? Illustrate with examples. 15

मनोवैज्ञानिक परीक्षणों को विकसित और उपयोग करने में क्या-क्या चुनौतियां हैं? सोदाहरण स्पष्ट कीजिए।

(c) Enumerate the major purposes of psychological testing in educational settings and discuss ways in which psychological testing helps both the teacher and student. 20

शैक्षिक व्यवस्था में मनोवैज्ञानिक परीक्षण के प्रमुख उद्देश्यों को बताइए तथा मनोवैज्ञानिक परीक्षण शिक्षकों व शिक्षार्थियों दोनों को जिन तरीकों से सहायता करते हैं उनकी विवेचना कीजिए।


3. (a) How does categorization as in-group and out-group influence social relations? How can such influence of categorization be minimized? Discuss with examples. 15

अंतःसमूह और बहिःसमूह के रूप में वर्गीकरण सामाजिक संबंधों को कैसे प्रभावित करता है? वर्गीकरण के ऐसे प्रभाव को कैसे न्यूनीकृत किया जा सकता है? सोदाहरण व्याख्या कीजिए।

(b) Environmental degradation is a major issue. Explain what has led to this and how it has impacted the life of people and society in India. 15

पर्यावरणीय अवनयन एक प्रमुख मुद्दा है। इसके होने के कारण और भारत में लोगों के जीवन और समाज को इसने जैसे प्रभावित किया है उसकी व्याख्या कीजिए।

(c) How media influences pro and anti-social behaviour? Discuss one instance of pro-social and one instance of anti-social behaviour. 20

मीडिया समाज-समर्थक और समाज-विरोधी व्यवहार को कैसे प्रभावित करता है? समाज-समर्थक और समाज-विरोधी व्यवहार के एक-एक दृष्टान्त की विवेचना कीजिए।


4. (a) How can psychology contribute in managing IT and mass media for 'Atma Nirbhar Bharta'? Discuss. 15

‘आत्मनिर्भर भारत’ हेतु सू.प्रौ. (आई.टी.) और मास मीडिया के प्रबंधन में मनोविज्ञान कैसे योगदान कर सकता है? विवेचना कीजिए।

(b) Who are juvenile delinquents? Discuss the steps involved in the rehabilitation and prevention of juvenile delinquency. 15

बाल अपराधी कौन होते हैं? बाल अपराधियों के पुनर्वासन एवं बाल अपराधों की रोकथाम में सम्मिलित कदमों की विवेचना कीजिए।

(c) What are the potential sources of stress for people working in research and development organisations? Discuss some of the individual and organizational approaches in these organizations to manage stress. 20

अनुसंधान और विकास संगठनों में कार्यरत लोगों में तनाव के संभाव्य स्रोत क्या होते हैं? इन संगठनों में तनाव प्रबंधन हेतु कुछेक वैयक्तिक और सांगठनिक उपागमों की विवेचना कीजिए।


Section B


5. Answer the following questions in about 150 words each: 10×5=50

निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिएः

(a) Explain the psychological conceptualization that helps in understanding the economic development. 10

आर्थिक विकास को समझने में सहायता करने वाले मनोवैज्ञानिक संकल्पन की व्याख्या कीजिए।

(b) How are indigenous therapies an alternative to classical insight therapies? Discuss. 10

देशज चिकित्साएं शास्त्रीय अन्तर्दृष्टि चिकित्साओं का एक विकल्प कैसे हैं? विवेचना कीजिए।

(c) How has population growth impacted human and social lives? Discuss this in the light of COVID-19 pandemic crisis. 10

जनसंख्या वृद्धि ने मानवीय और सामाजिक जीवन को कैसे प्रभावित किया है? कोविड- 19 महामारी संकट के आलोक में इसकी विवेचना कीजिए।

(d) Discuss the factors that contribute to political behaviour in organizations. 10

संगठनों में राजनीतिक व्यवहार को योगदान करने वाले कारकों की विवेचना कीजिए।

(e) In what ways psychological tests are better tools in assessing individual differences? Explain. 10

मनोवैज्ञानिक परीक्षण किस प्रकार वैयक्तिक मतभेदों को आंकने के बेहतर साधन हैं? व्याख्या कीजिए।


6. (a) Identify and discuss the key elements contributing to effective social change in a marginalized community. 15

एक सीमान्तीकृत समुदाय में प्रभावी सामाजिक परिवर्तन में योगदान करने वाले प्रधान तत्वों की पहचान और विवेचना कीजिए।

(b) On the basis of psychology of motivation write a programme-sketch for entrepreneurship development. 15

अभिप्रेरणा मनोविज्ञान के आधार पर उद्यमिता विकासार्थ एक कार्यक्रम-रूपरेखा लिखिए।

(c) Illustrate the basic tenets of psycho-dynamic and client centered therapies. Discuss the effectiveness of these therapies as forms of treatment of mental disorders. 20

मनोगत्यात्मक और ग्राहक केंद्रित चिकित्साओं के मौलिक अभिमतों का चित्रण कीजिए। मनोविकारों के उपचार के रूपों के तौर पर इन चिकित्साओं की प्रभाविता की विवेचना कीजिए।


7. (a) What are some of the problems faced by defence personnel posted in tough terrain? Discuss how positive mental health can be promoted among them. 15

कठिन भूभाग में तैनात रक्षाकर्मियों द्वारा सामना की जाने वाली कुछेक समस्याएं क्या हैं? विवेचना कीजिएह कि उनमें सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य को कैसे प्रोत्साहित किया जा सकता है।

(b) Describe and evaluate the techniques used in the training for memory development. 15

स्मृति विकास हेतु प्रशिक्षण में प्रयुक्त प्रविधियों का वर्णन एवं मूल्यांकन कीजिए।

(c) Describe the symptoms of depression and mood disorder. Give an account of etiological factors and suggest the appropriate therapeutic treatment for these disorders. 20

अवसाद के लक्षणों और मनोदशा विकार का वर्णन कीजिए। हेतुविज्ञानीय कारकों का एक विवरण दीजिए और इन विकारों के उपयुक्त चिकित्सीय उपचार सुझाइए।


8. (a) In case of highly skilled professionals does their motivation come from within or is it the result of situational factors? Explain this in the light of theories of motivation. 15

उच्च कौशलयुक्त पेशेवरों के मामले में उनकी अभिप्रेरणा उनके अन्दर से आती है या यह स्थितिपरक कारकों का परिणाम होती है? अभिप्रेरणा के सिद्धान्तों के आलोक में इसकी व्याख्या कीजिए।

(b) How are schizophrenic disorders different from anxiety disorders? Explain with examples. 15

मनोविदलात्मक विकार दुश्चिन्ता विकार से कैसे भिन्न होते हैं? सोदाहरण व्याख्या कीजिए।

(c) Think of a social group which has been subjected to prolonged deprivation. In what ways prolonged deprivation has impacted the lives of people belonging to this group? Suggest ways to mitigate these effects. 20

एक ऐसे सामाजिक समूह पर विचार कीजिए जो दीर्घकालिक वंचन के अधीन रहा है। इस समूह के लोगों के जीवन को दीर्घकालिक वंचन ने किस-किस प्रकार से प्रभावित किया है? इन प्रभावों के प्रशमनार्थ उपायों को सुझाइए।