UPPCS Mains Questions for Public Administration (First Paper)1991


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 250}

निर्देशः-

1. प्रश्न संख्या 1 एवं 6 अनिवार्य हैं। शेष प्रश्नों में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर लिखिये।


2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

खण्ड-अ(Section-A)

  1. लोक प्रशासन तथा निजी प्रशासन के मध्य सम्भव अन्तरों का विश्लेषण कीजिये। क्या आप इस मत से सहमत हैं कि ‘‘प्रशासन का एक ऐसा सामान्य सिद्धान्त तैयार करना सम्भव है जो सभी तरह के संगठनों को सम्मिलित कर सकेगा’’?
    Analyse the possible difference between public and private administration. Do you agree with the view that it is possible to work out a general theory of administration that will encompass all kinds of organisation.
  2. संगठन की परिभाषा दीजिये तथा औपचारिक और अनौपचारिक संगठन के मध्य अन्तर को स्पष्ट कीजिये। अनौपचारिक संगठन का उद्भव क्यों होता है?
    Define organisation and distinguish between formal and informal organisation. Why does informal organisation arise.
  3. ‘लोक निगमों’ की परिभाषा कीजिये तथा उनकी प्रमुख विशेषताओं का विवेचन कीजिए। सरकारी विभागों से वे किस प्रकार भिन्न होते हैं?
    Define ‘Public Corporation’ and discuss the salient characterstics. How do they differdid from government departments?
  4. प्रशासन में संचार के महत्व की विवेचना कीजिये तथा एक (कुशल) कारगर संचार व्यवस्था के तत्वों को स्पष्ट कीजिए।
    Discuss the importance of communication in administration and enumerate the element of an efficient communication system.
  5. प्रतिबद्ध नौकरशाही से आप क्या समझते हैं? भारतीय प्रशासन के परिप्रेक्ष्य में प्रतिबद्ध नौकरशाही के लाभों का परीक्षण कीजिये।
    What do understand by the term committed bureaucracy? Examine the advantage of committed bureaucracy in the framework of the indian administration.
  6. खण्ड-ब(Section-B)

  7. ‘विकास प्रशासन’ से आप क्या समझते हैं? भारत में विकास प्रशासन के स्वरूप का मूल्यांकन कीजिये।
    What do you understand by the term 'development administration'? Evaluate the development administration in India.
  8. वे कौन से साधन हैं जिसके द्वारा भारत में न्यायपालिका प्रशासन पर नियंत्रण करती है? क्या न्यायिक नियंत्रण कारगर है? कारण सहित उत्तर दीजिये।
    What are the various means by which the judiciary controls public administration in India? Is Judicial effective? Give reasons for your answer.
  9. प्रशासन के एक उपकरण तथा विधायी नियंत्रण के एक साधन के रूप में बजट के महत्व का मूल्यांकन कीजिये।
    Evaluate the importance of the Budget as a tool of administration and instrument of legislative control.
  10. ‘ओ’ तथा ‘एम’ कार्य का अर्थ बताइये तथा उनकी प्रकृति, महत्ता और सीमाएं भी दर्शाइए।
    Explain 'O' and 'M' work and Indicate its nature, importance and limitations also.
  11. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :
    (i)नवलोक प्रशासन
    (ii) नियन्त्रण का क्षेत्र
    (iii)प्रदत्त विधायन
    (iv)संगठन का मानवीय सम्बन्धात्मक सिद्धान्त
    Write short notes on any two of the following :
    (i) New Public Administration
    (ii) Spen of Control
    (iii) Delegated Legislation
    (iv) The human Relations theory of Organisation