UPPCS (Main-Special) Questions for DEFENCE STUDIES (First Paper) 2004


Time allowed : 3 Hours] [Maximum marks : 200

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य हैं।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

Note :-

  1. Anwer five questions in all. At least two questions from each section are compulsory.
  2. All questions carry equal marks.

खण्ड-अ (Section-A)

  1. क्या आप इस कथन से सहमत हैं कि आधुनिक काल में भी राज्य अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्धों में उन्हीं सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं, जो सदियों पूर्व अर्थशास्त्र में कौटिल्य द्वारा सुझाये जा चुके हैं ? इस कथन के आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
  2. Do you agree that in modern times states are pursuing the same principles in international relations that had been suggested in Arthashastra by Kautilya centuries ago?
  3. युद्ध से आप क्या समझते हैं? युद्ध के सिद्धांतों के संबंध में जाॅमिनी और क्लाजविट्ज के चिन्तन की तुलना कीजिए।
  4. What do you understand by war? Cimpare the thoughts of Jomini and Clausewitz regarding the Principles of war.
  5. माओ-त्से-तुंग द्वारा प्रतिपादित गुरिल्ला युद्ध की अवधारणा एवं सिद्धांतों पर प्रकाश डालिए।
  6. Elucidate the concept and principles of guerrilla warfare as propounded by Mao-Tse-Tung.
  7. ए० टी० महान द्वारा प्रतिपादित सामुद्रिक शक्ति के सिद्धांतों की विवेचना कीजिए। ये सिद्धांत आधुनिक नौ सैनिक युद्धकर्म में कहां तक प्रभावी हैं? समझाइए।
  8. Discuss the doctrines of Sea Power as propounded by A.T. Mahan. How far are these doctirnes effective in waging modern naval warfare? Explain.

    खण्ड-ब (Section-B)

  9. सर्वांगीण राष्ट्रीय सुरक्षा स्ट्रेटजी के संबंध में पारम्परिक तथा नाभिकीय भयादोहन के विभिन्न पहलुओं की प्रधानता की विवेचना कीजिए।
  10. Discuss primacy of the various aspects of Conventional and Nuclear deterrence regarding comprehensive National Security Strategy.
  11. समसामयिक स्ट्रेटजिक परिदृश्य में नाभिकीय शस्त्र नियंत्रण की समस्याओं एवं संभावनाओं की विवेचना कीजिए।
  12. Discuss the problems and prospects of nulear arms control in the contemporary strategic scenrio.
  13. ‘रक्षा एवं विकास’ के विचार को अन्तरराष्ट्रीय क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण विषय माना जाता है। आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
  14. The idea of 'Defence and Development' is an important issue for consideration in international sphere. Critically examine.
  15. ल्यूडेनडार्फ की ‘समग्र युद्ध’ की अवधारणा ‘सैन्य विजय द्वारा शान्ति की स्थापना’ पर आधारित थी। स्पष्ट कीजिए।
  16. Luddendorff's concept of "Total War" was based on 'stabilising peace by military victory.' Explain.