UPPCS (Main-Special) Questions for DEFENCE STUDIES (First Paper) 2008


Time : 3 Hours] [M.M. 200

नोट:-

  1. केवल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

Note :-

  1. Attempt any five questions in all, selecting at least two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

खण्ड-अ (Section-A)

  1. आज के परिपेक्ष्य में मेक्यावली की युद्ध सम्बन्धी विचारधारा तथा उसके राजनीति से सम्बन्ध की सार्थकता उदाहरण समझाइये।
  2. Illustrate giving examples the validity of Machiavelli's concept of War and its relationship with Politics in the present context.
  3. माओ-त्से-तुंग द्वारा प्रतिपादित एवं प्रयोग में लाये गए क्रान्तिकारी और गुरिल्ला युद्ध की अवधारणा का विवेचना कीजिए।
  4. Discuss the concept of revolutionary and guerrilla warfare as preached and practised by Mao-Tse Tung.
  5. राष्ट्र की सैनिक शक्ति के आर्थिक आधार के संदर्भ में राष्ट्रीय शक्ति के विभिन्न मूल तत्त्वों का वर्णन कीजिए।
  6. Describe the fundamental elements of National power with special reference to economic foundation of Military power.
  7. टैंकों के आगमन से युद्धकला में किस प्रकार का परिवर्तन आया, इसका वर्णन करते हुए सम्बन्ध में जे० एफ० सी० फुलर (J.F.C. Fuller) के विचारों को उजागर कीजिए।
  8. Explain the changes brought about in the art of warfare with the advent of tanks. also highlight the views of J.F.C. Fuller on this issue.

    खण्ड-ब (Section-B)

  9. “ल्यूडेनड्रफ द्वारा प्रतिपादित ‘समग्र युद्ध’ की अवधारणा सैनिक विजय द्वारा शांति की स्थापना पर आधारित थी।” स्पष्ट कीजिए।
  10. "Luddendruff's concept of 'Total War' was based on stabilising the peace by Military victory." Clarify.
  11. “आज का युद्ध केवल जोश से नहीं, बल्कि तकनीकी कुशलता से जीता जाता है।” लेनिन के युद्ध तथा शांति के विचारों के संदर्भ में व्याख्या करिए।
  12. "In our day wars are won not by mere enthusiasm, but by Technical superiority." Elaborate in relation to the views of Lenin regarding was and peace.
  13. निःशस्त्रीकरण और शस्त्र नियंत्रण में अन्तर बतलाइये। क्या विश्व शांति स्थापित करने हेतु शस्त्र-नियंत्रण आवश्यक है?
  14. Distinguish between Disarmament and Arms Control. Is arms-control a must for maintaining world peace?
  15. अन्तरराष्ट्रीय क्षेत्र में ‘रक्षा एवं विकास समस्या’ के विचार को एक महत्त्वपूर्ण विषय माना जाता है। विवेचन कीजिए।
  16. "Defence and development" is an important issue for consideration in international sphere. Discuss.