UPPCS (Main-Special) Questions for DEFENCE STUDIES (Second Paper) 2004


Time allowed : 3 Hours] [Maximum marks : 200

नोट:-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

Note :-

  1. Attempt five questions in all, selecting atleast two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

खण्ड-अ (Section-A)

  1. परिवर्तित वैश्विक परिदृश्य में राष्ट्रीय शक्ति के संबंध में विदेशी मदद एवं निर्भरता से जुड़ी सबलताओं एवं निर्बलताओं का विवेचना कीजिए।
  2. Discuss the strenghths and weaknesses of foreign support and dependency in relation to the National Power in the changing global scenario.
  3. शीत युद्धोत्तरकालीन स्थितियों में शक्ति संतुलन प्रारूप की विवेचना कीजिए।
  4. Discuss the changing pattern of the balance of power in the post-Cold War situations.
  5. भारत के विशेष संदर्भ में विदेश और रक्षा नीतियों के बीच मूल अन्तर संबंध की विवेचना कीजिए।
  6. Discuss the basic interlinkages between the foreign and defence policies with special reference to India.
  7. किसी देश के विकास के लिए आंतरिक स्थिरता एक महत्वपूर्ण तत्त्व है। इस कथन के संदर्भ में भारत की आंतरिक सुरक्षा को कौन-कौन सी चुनौतियां हैं?
  8. Internal stability is an important factor for the development of any country. In the light of this statement, what are the challenges of India's internal security?

    खण्ड-ब (Section-B)

  9. दक्षिणी एशिया में क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग की संभावनाओं की विवेचना कीजिए।
  10. Discuss the prospects for regional economic cooperation in South-Asia.
  11. हिन्द महासागर क्षेत्र में भारत के नौ सैनिक हितों एवं चुनौतियों की विवेचना कीजिए।
  12. Discuss India's maritime interests and challenges in the Indian Ocean region.
  13. पाकिस्तान और चीन की नााभिकीय नीतियों को दृष्टिगत रखते हुए, भारत की नाभिकीय नीति की व्याख्या कीजिए।
  14. In view of Pakistan and China's nuclear policies discuss India's nuclear policy.
  15. भारत-अमेरिका के मध्य उभरते स्ट्रेटजिक समीकरण में नाभिकीय तत्त्व की भूमिका का मूल्यांकन कीजिए।
  16. Evaluate the role of the nuclear factor in the emerging strategic equation between India and the United States.