UPPCS (Main-Special) Questions for SOCIAL WORK (First Paper)2008


निर्धारित समय {तीन घन्टे} {पूर्णांक : 200}

नोट :

(i) कुल पाँच प्रश्न कीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।

(ii) सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

Note :

(i) Attempt any five questions. It is compulsory to attempt two questions from each section.

(ii) All questions carry equal marks.

खण्ड-अ (Section-A)

  1. समाज कार्य की विशेषताओं, उद्देश्यों, मौलिक मान्यताओं का वर्णन कीजिए।
    Describe the characteristics, objectives and basic assumptions of social work.
  2. परिवर्तित राजनैतिक दर्शन का समाज कार्य पर क्या प्रभाव पड़ा है? विवेचना कीजिए।
    What has been the effect of changing political philosophy on social work? Discuss.
  3. वैयक्तिक समाज कार्य को परिभाषित कीजिए तथा इसके तत्व के रूप में समस्या की व्याख्या कीजिए।
    Define Social Case Work and discuss the 'Problem' as a component of social case work.
  4. सामाजिक समूहों में पाई जाने वाली विभिन्न सामाजिक प्रक्रियाएं क्या हैं? सामूहिक सेवा कार्यकर्त्ता के लिए उनका क्या महत्व व उपयोग है? विवेचना कीजिए।
    What are the various social processes observed in social groups? Discuss the importance and use of these social processes for social group worker.
  5. खण्ड-ब Section-B

  6. सामुदायिक संगठन की प्रक्रिया क्या है? अपने विचारों को क्षेत्रीय (व्यावहारिक) कार्य के अनुभव के आधार पर बतलाइए।
    What is the process of Community Organization? Give your views on the basis of your field work experience.
  7. समाज कल्याण प्रशासन में ‘सम्प्रेषण’ शब्द का क्या अर्थ है? सम्प्रेषण के प्रमुख माध्यमों का वर्णन कीजिए।
    What is the meaning of 'Communication' in Social Welfare Administration? Describe the main media of communication.
  8. समाज कार्य शोध में उपयोग की जाने वाली निदर्शन पद्धतियों का सोदाहरण वर्णन कीजिए।
    Describe the methods of sampling used in social work research with illustration.
  9. सामाजिक क्रिया के रूप में सर्वोदय उपागम की विवेचना कीजिए।
    Discuss ‘Sarvodaya’ approach as Social Action.