UPPCS Mains Questions for Defence Studies (Second Paper) up to 2017


UPPCS Mains Questions 2017

निर्धारित समय: तीन घण्टे} {अधिकतम अंक: 200

Note :-

  1. There are total eight questions in two sections printed in both Hindi and English.
  2. Answer five questions, selecting atleast two from each section.
  3. Marks are given against each of the question.
  4. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. दो खंडों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं, जो हिन्दी एवं अंग्रेजी में छपे हैं।
  2. प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  3. प्रत्येक प्रश्न के अंत में निर्धारित अंक अंकित हैं।
  4. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. (a) "Development is actually the main responsibility of the State, directly or indirectly and national security provides a minimum guarantee for it." Explain.

“वास्तव में विकास, प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप में, राज्य की मुख्य जिम्मेदारी है और राष्ट्रीय सुरक्षा उसके लिए न्यूनतम गारंटी उपलब्ध कराती है।” व्याख्या कीजिए।

(b) "Only a nation which is internally stable (socially, economically and politically) and economically self-reliant can with stand the numerous pressures of the present day international system." Analyse this statement.

“एक राष्ट्र, जो आन्तरिक रूप से (सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से) स्थायित्व की स्थिति में है और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर है, वही आज के अंतरराष्ट्रीय तंत्र के विविध दबावों में सुदृढ़ बना रह सकता है।” इस कथन की विवेचना कीजिए।

(c) Which are the main destabilising influences today that pose a threat to the cohesion, integrity and development of India, internally? Explain.

“वर्तमान में भारत की ससंजकता, अखंडता एवं विकास को अस्थिर करने वाली मुख्यतः कौन-कौन सी शक्तियां खतरा पैदा कर रही हैं? समझाइए।


2. (a) In respect to her neighbouring countries how can India be transformed into a better powered nation? Explain on the basis of the theories of power.

भारत को पड़ोसी देशों के परिपेक्ष्य में किस प्रकार से और शक्तिशाली बनाया जा सकता हैं? शक्ति के सिद्धांतों के आधार पर समझाइए।

(b) A qualitatively superior human resource is widely recognized as a significant constituent of national power. It may not contribute positively in enhancing national power if education and employment is ignored. Give your views.

राष्ट्रीय शक्ति के महत्वपूर्ण तत्व के रूप में गुणात्मक रूप से श्रेष्ठ मानव संसाधन सर्वमान्य है। शिक्षा और रोजगार की उपेक्षा से मानव संसाधन राष्ट्रीय शक्ति में योगदान नहीं दे पाता। अपने विचार स्पष्ट कीजिए।

(c) Explain with examples the role of Science and Technology in the enhancement of national power.

राष्ट्रीय शक्ति की वृद्धि में विज्ञान एवं तकनीकी की भूमिका उदाहरण सहित समझाइए।


3. (a) In the light of the situation of Arms Control prevailing in the South Asian Region, examine its prospect.

दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शस्त्र नियंत्रण के आलोक में उसकी संभावनाओं का परीक्षण कीजिए।

(b) Foreign arms trade and arms aid is the reason of the disturibing state of the balance of power in the Indian subcontinent. Give your views on this statement.

विदेशी शस्त्र व्यापार एवं शस्त्र सहायता के कारण भारतीय उपमहाद्वीप में शक्ति संतुलन प्रायः बिगड़ता रहता है। इस कथन पर आप अपने विचार स्पष्ट कीजिए।

(c) India's missile programme has raised the self-conflidence of Indian Armed Forces considerably. Explain this statement.

भारतीय प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रम से भारतीय सशस्त्र सेनाओं का आत्मविश्वास काफी हद तक बढ़ा है। इस कथन को समझाइए।


4. (a) The foremost nations which had been very active in the Non-Aligned Movement (NAM) have nearly lost trust in its utility. Express your views on it.

गुट निरपेक्ष आन्दोलन में सक्रिय रहे प्रमुख राष्ट्र भी अब उसकी उपयोगिता पर से अपना भरोसा लगभग खो चुके हैं। इस पर अपने विचार व्यक्त कीजिए।

(b) "With unbridled escalation in the international terrorist activities during the past two decades, a grave threat looms large before world peace. Every nation has to join hands in the global fight unto the last against it." Explain this statement.

“विगत दो दशकों में अनियंत्रित ढंग से बढ़े अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से विश्व शांति को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। इससे निबटने के लिए राष्ट्र को वैश्विक स्तर पर एक साथ मिलकर लड़ना होगा।” इस कथन की व्याख्या कीजिए।

(c) "Nuclear deterrence is the only alternative to counter the deadly genocidal nuclear weapons." Explain this statement.

“नाभिकीय भयादोहन भीषण नरसंहार वाले आणविक हथियारों के प्रतिकार का एकमात्र उपाय है।” इस कथन को समझाइए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. (a) "The main threats to the SAARC states are today internal. They come from the loss of social cohesion due to the very rapid growth and change that we have experienced in the last few decades." Analyse this statement.

“वर्तमान में सार्क (SAARC)" देशों के समक्ष मुख्य खतरे आंतरिक हैं। विगत कुछ दशकों में यह देखा गया है कि वे तीव्र गति से हुए विकास एवं परिवर्तन के कारण सामाजिक ससंजकता में हो रहे हा्रस से उत्पन्न हुए हैं।” इस कथन की विवेचना कीजिए।

(b) "SAARC has yet to develop into a conflict mediating or resolving institution on multilateral or bilateral issues." Explain.

“सार्क (SAARC)" को अभी बहुपक्षीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर उत्पन्न विवादों में मध्यस्थता करने या उन्हें हल करने वाली संस्था के रूप में विकसित होना है।” व्याख्या कीजिए।

(c) "India's problems with Pakistan over Kashmir, terrorism and nuclear issues have affected the working of SAARC since its inception. Hence SAARC does not aim any bilateral agenda to be discussed on its platform." Analyse this statement.

कश्मीर, आतंकवाद और आणविक मुद्दों पर पाकिस्तान के साथ भारत की समस्याएं सार्क (SAARC)" के गठन के तुरन्त बाद से ही उसकी कार्यपद्धति को प्रभावित करती रही हैं। इसीलिए सार्क (SAARC)" में कभी कार्यपद्धति को प्रभावित करती रही हैं। इसीलिए सार्क (SAARC)" में कभी द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत की कोशिश नहीं होती। इस कथन की विवेचना कीजिए।


6. (a) What impact does Chinese encorachment cast on India's national security in the India - Pakistan border conflict on Kashmir issue? Explain.

कश्मीर मसले पर भारत-पाकिस्तान सीमा विवाद में चीनी अतिक्रमण से भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्या प्रभाव पड़ रहा है? समझाइए।

(b) What lessons the Indian Armed Forces derived from the Kargil Conflict, 1999? Describe.

1999 के कारगिल संघर्ष से भारतीय सशस्त्र सेनाओं को क्या-क्या शिक्षाएं प्राप्त हुई? समझाइए।

(c) What apparent effects of the demonetisation initiated by the present Indian Government do you visualize on the cross-border terrorism? Explain.

वर्तमान भारत सरकार द्वारा शुरू की गई नोटबंदी का सीमापर आतंकवाद पर क्या असर दिखाई पड़ता हैं? बताइए।


7. (a) "The strategic ties between China and Pakistan since mid 1950s pose potent threats to India's National Security on Western Border." Analyse.

“1950 के दशक के मध्य से चीन एवं पाकिस्तान के स्ट्रेटजिक गठजोड़ ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के समझ उसकी पश्चिमी सीमा पर गंभीर खतरा पैदा कर दिया है।” विवेचना कीजिए।

(b) India must take a firm stand against China in the current Doklam standoff to demonstrate its commitment to Bhutan. Give your views on it.

भूटान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाने के लिए भारत को वर्तमान डोकलम गतिरोध के संदर्भ में चीन के विरुद्ध कड़ा रुख लेना चाहिए। अपने विचार व्यक्त कीजिए।

(c) Explain why India cannot keep pace with China in the nuclear armamentation of its defence forces.

बताइए कि भारत अपनी सशस्त्र सेनाओं की आणविक शस्त्रसज्जा में चीन की बराबरी क्यों नहीं कर सकता?


(a) "Keeping in view the naval presence of nuclear-powered nations in the Indian Ocean Region. India must try hard to keep her maritime security system very strong." Explain this statement.

“हिन्द महासागर क्षेत्र में आणविक शक्ति-सम्पन्न राष्ट्रों की नौसैनिक उपस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए भारत को अपनी समुद्री सुरक्षा प्रणाली को अत्यन्त सशक्त बनाना अनिवार्य है।” इस कथन की व्याख्या कीजिए।

(b) In order to keep India's national security very strong what should be the priorities in your opinion? Give a list and analyse.

आपके विचार से भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को सशक्त बनाने के लिए क्या-क्या प्राथमिकताएं निर्धारित करनी चाहिए? सूचीबद्ध करते हुए विवेचना कीजिए।

(c) What changes would you like to make in the domestic policy to tackle India's Internal Security problems? Write clearly.

भारत की आंतरिक सुरक्षा समस्याओं को हल करने के लिए गृहनीति में आप किस तरह के बदलाव चाहेंगे? स्पष्ट कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2016


Note :-

  1. There are total eight questions in two sections printed in both Hindi and English.
  2. Answer five questions, selecting atleast two from each section.
  3. Marks are given against each of the question.
  4. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. दो खंडों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं, जो हिन्दी एवं अंग्रेजी में छपे हैं।
  2. प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  3. प्रत्येक प्रश्न के अंत में निर्धारित अंक अंकित हैं।
  4. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. (a) "National Security is relative freedom from harmful threats and challenges." In the light of this statement, discuss the evolution of National Security thinking.

“राष्ट्रीय सुरक्षा हानिकारक खतरों में चुनौतियों से सापेक्षिक मुक्ति है।” इस कथन के प्रकाश में राष्ट्रीय सुरक्षा चिन्तन के उत्सर्जन की विवेचना कीजिए।

(b) "Absolute National Security is a dream and not a good one." Explain.

“पूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा एक स्पप्न है, वह भी अच्छा नहीं।” समझाइये।

(c) What are the obstancles for achieving National Security in development countries?

विकासशील देशों में राष्ट्रीय सुरक्ष को प्राप्त करने में क्या अवरोधक है?


2. (a) Discuss the concept of 'National Power' in the light of recent thinking.

साम्प्रतिक चिन्तन के सन्दर्भ में ‘राष्ट्रीय शक्ति’ की अवधारणा की विवेचना कीजिए।

(b) Explain the imprecision of power the level of its concepualization.

शक्ति की संकल्पना के स्तर पर अपरिशुद्धता को समझाइए।

(c) What is the importance of 'Bureaucratic Organisational Efficiency' as an element of National power? Explain.

राष्ट्रीय शक्ति के तत्त्व के रूप में ‘नौकरशाही संस्थाकीय की कार्यकुशलता’ का क्या महत्त्व है? समझाइए।


3. (a) Discuss the concept of 'Nuclear Deterrence' and its limitations in modern times.

‘नाभिकीय भयादोहन’ की अवधारणा एवं आधुनिक समय में इसकी सीमाओं की विवेचना कीजिए।

(b) 'Balance of power' has been transformed into 'Balance of Terror'. Analyse critically.

‘शक्ति सन्तुलन’ ‘आतंक के सन्तुलन’ में रूपान्तरित हो गया है।” आलोचनात्मक विश्लेषण कीजिए।

(c) Examine the main features of Pakistan's Missile Programme.

पाकिस्तान के प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रम की विशिष्टताओं का परीक्षण कीजिए।


4. (a) Discuss the impact of proliferation of small arms and light weapons in South Asian Region.

दक्षिण एशियाई क्षेत्र में हल्के शस्त्रों एवं छोटे आयुधों के प्रसार के प्रभावों की विवेचना कीजिए।

(b) Differentiate between 'Arms Aid' and 'Arms Trade' and analyse their respective effect on the security of developing countries.

‘शस्त्र सहायता’ एवं ‘शस्त्र व्यापार’ में विभेद कीजिये और इनका क्रमशः विकासशील राष्ट्रों की सुरक्षा पर पड़े प्रभावों का विश्लेषण कीजिए।

(c) “Arms Aid is a potent method of Neo-imperialism.” Comment.

‘‘शस्त्र सहायता नव-साम्राज्यवाद की एक प्रबल विधि है।’’ टिप्पणी कीजिए।


खण्ड ब (Section-B)


5. (a) Evaluate the role of SAARC as an effective regional organisation for economic and social cooperation.

सार्क (SAARC) की भूमिका का, आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग हेतु एक क्षेत्रीय संगठन के रूप में मूल्यांकन कीजिए।

(b) Critically analyse the importance and limitations of confidence building measures (CBMs) in resolving different Indo-Pak issuess.

भारत-पाक के मध्य विभिन्न मुद्दों को सुलझाने के विश्वास उत्पादक उपायों (सी.बी.एम्स.) के महत्त्व एवं परिसीमाओं का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।

(c) Examine the role of regionalism in contemporary international relations.

समकालीन अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्धों में क्षेत्रवाद की भूमिका का परीक्षण कीजिए।


6. (a) "The role of Science and Technology is vital in response to the emerging National Security Challenges for India." Elucidate with the example of suitable defence projects.

“भारत के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा की उभरती हुई चुनौतियों के प्रतिकर हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका अत्यावश्यक है।” रक्षा परियोजनाओं के उचित उदाहरण सहित प्रकाश डालिए।

(b) Discuss India's Defence Industrialisation and its achievements.

भारतीय रक्षा औद्योगीकरण एवं उसकी सफलताओं का विवेचना कीजिए।

(c) Explain Revolution in Military Affairs (RMA).

सैन्य क्रियाकलापों में क्रांति (आर.एम.ए.) को समझाइए।


7. (a) Discuss the immediate security problems of India after independence, along with the steps taken as a remedial measure to fulfil the defence needs.

भारत की स्वतंत्रता के तत्काल बाद की सुरक्षा सम्बन्धी समस्याओं और रक्षा सम्बन्धी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उठाये गये कदमों की विवेचना कीजिए।

(b) Examine India's defence policy between 1962-71.

1962-71 के मध्य भारतीय रक्षा नीति का परीक्षण कीजिए।

(c) Discuss in short the framework for Cooperative Security suggested between India and China.

भारत और चीन के मध्य सुझाये गये सहयोगात्मक सुरक्षा के ढांचे की संक्षेप में विवेचना कीजिए।


8. (a) Keeping in view of the growing maritime interests and challenges, examine India's Maritime Management Policy for the present and future.

बढ़ते हुए सामुदायिक हितों एवं चुनौतियों के परिपेक्ष्य में, वर्तमान व भविष्य के लिए भारतीय सामुद्रिक प्रबन्धन नीति का परीक्षण कीजिए।

(b) "In India, today the threat is more from within." Elucidate.

“भारत में आज अन्दर से अपेक्षाकृत खतरे अधिक हैं।” व्याख्या कीजिए।

(c) What is the concept of Law Intensity Conflict? Explain.

निम्न तीव्रता संघर्ष (एल.आई.सी.) की अवधारणा क्या है? समझाइए।


UPPCS Mains Questions 2015


Note :-

  1. There are total eight questions in two sections printed in both Hindi and English.
  2. Answer five questions, selecting atleast two from each section.
  3. Marks are given against each of the question.
  4. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. दो खंडों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं, जो हिन्दी एवं अंग्रेजी में छपे हैं।
  2. प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  3. प्रत्येक प्रश्न के अंत में निर्धारित अंक अंकित हैं।
  4. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. (a) Critically examine the concept of Human Security as prevalent in Western industrialised nations and explain how it is distinct from the one followed indeveloping countries.

पश्चिमी औद्योगिक राष्ट्रों में प्रचलित मानव सुरक्षा की अवधारणा का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए एवं यह स्पष्ट कीजिए कि वह किस प्रकार से विकाशील राष्ट्रों में प्रचलित विचारधारा से भिन्न है।

(b) Discuss the interwined elements of National Security dilemma in the light of contemporary strategic thinking.

समकालीन युद्धनीतिक चिन्तन के आलोक में राष्ट्रीय सुरक्षा दुविधा में अन्तर्निहित तत्त्वों की विवेचना कीजिए।

(c) Elucidate the main means to be attained for the promotion of vital national interests.

आवश्यक राष्ट्रीय हितों की अभिवृद्धि के लिए ग्राह्य प्रमुख साधनों पर प्रकाश डालिये।


2. (a) "Analyse the process of assessment of National Power." Discuss in the context of India.

राष्ट्रीय शक्ति के आंकलन की प्रक्रिया का विश्लेषण कीजिये।

(b) "Natural resources contribute to create a stable of National Power." Discuss in the context of India.

“प्राकृतिक संसाधन राष्ट्रीय शक्ति के स्थिर आधार के निर्माण में योगदान करते हैं।” भारत के संदर्भ में विवेचना कीजिए।

(c) What are the conditions in which a nation resorts to use military power?

वे कौन सी दशायें हैं, जिनमें कोई राष्ट्र अपनी सैन्य शक्ति का प्रयोग करता हैं?


3. (a) Elucidate the concept and historical of collective security.

सामूहिक सुरक्षा की धारणा और उसकी ऐतिहासिक प्रयोज्यता पर प्रकाश डालिए।

(b) Discuss the main difficulties and remedial measures of India's defence industrialisation in the current stage of globalisation.

वैश्वीकरण के वर्तमान चरण में भारत के रक्षा औद्योगीकरण की प्रमुख कठिनाइयों एवं इनको दूर करने के उपायों की विवेचना कीजिए।

(c) What is "Global Zero"? Explain.

“वैश्विक जीरो” क्या है? समझाइए।


4. (a) Review India's current energy scenario and analyse the achievements and future prospects of Nuclear Power as a subsidiary alternative.

भारत के वर्तमान ऊर्जा परिदृश्य की समीक्षा कीजिए और एक सहायक विकल्प के रूप में नाभिकीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों और भावी सम्भावनाओं का विश्लेषण कीजिए।

(b) "Strong defence is the surest way to peace; weakness invites the possibility of insecurity and war."

“सुदृढ़ रक्षा व्यवस्था शांति का सुनिश्चित पथ है; दुर्बलता असुरक्षा और युद्ध की सम्भावना को आमंत्रित करती है।”

(c) Discuss the strength and weaknesses of India's nuclear deterrence in the context of Pakistan.

पाकिस्तान के संदर्भ में भारत के नाभिकीय भयादोहन की सबलता और दुर्बलता की विवेचना कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. (a) "In the context of India, China and Pakistan are mutually all- weather allies." In the light of this statement, evaluate the growing China-Pakistan co-operation from the point of view of India's security concerns.

“भारत के संदर्भ में, चीन और पाकिस्तान परस्पर हर मौसम के दोस्त हैं।” इस कथन के आलोक में चीन-पाकिस्तान के बढ़ते सहयोग का भारत की सुरक्षा चिन्ताओं की दृष्टि से मूल्यांकन कीजिए।

(b) Discuss, with examples, the role of India in increasing the co-operational trends on Non- Traditional Security in the South Asian region.

दक्षिण एशियाई क्षेत्र में अपरम्परागत सुरक्षा के सहयोगी प्रतिमानों को बढ़ने में भारत की भूमिका का सोदाहरण विवेचना कीजिए।

(c) Analyse the essential elements of India's Afghan policy in the phase after the withdrawl of the US and allied force.

संयुक्त राज्य अमेरिका और मित्र राष्ट्रों की सेनाओं की वापसी के बाद के चरण में भारत की अफगान नीति के प्रमुख तत्त्वों का विश्लेषण कीजिए।


6. (a) Give realistic suggestions regarding India's perceptions and future naval readiness for achieving practicable success in the emerging economic-strategic scenarios of Indo-Pacific Region.

हिन्द-प्रशांत महासागर क्षेत्र के उभरते आर्थिक-युद्धनीतिक परिदृश्य में व्यावहारिक सफलता के लिए भारत की ग्राह्यताओं और भावी नौसैनिक कटिबद्धता हेतु यथार्थपरक सुझााव दीजिये।

(b) Evaluate the salent features of India's Nuclear Doctrine.

भारत के नाभिकीय सिद्धांत के प्रमुख तत्त्वों का मूल्यांकन कीजिए।

(c) Evaluate India's defence research and development in the present strategic scenario.

वर्तमान स्ट्रेटजिक परिदृश्य में भारत की रक्षा अनुसंधान व विकास का मूल्यांकन कीजिए।


7. (a) Discuss the challenges of Naxalism against India's internal security and preventive measures adopted.

भारत की आन्तरिक सुरक्षा के विरुद्ध नक्सलवादी चुनौतियों और अपनाये गये निवारण के उपायों की विवेचना कीजिए।

(b) "Insurgencies in the North-East region of India are basically the outcome of gradual diminution of the social and ethnic cohesiveness and rising expectations of people." Critically examine this statement.

“पूर्वोत्तर भारत में विप्लवी गतिविधियां मूलतः सामाजिक एवं नृजातीय समांगता की क्रमिक कमी और बढ़ती जन-लालसा की परिणति है।” इस कथन का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।

(c) Explain the conceptual distinction between guerrilla warfare and terrorism.

गुरिल्ला युद्धकर्म और आतंकवाद के वैचारिक अन्तर को समझाइए।


8. (a) Describe the main obstacles in the way of disarmament of the Weapons of Mass Destruction (WMD).

सामूहिक विनाश के हथियारों (डब्ल्यू० एम० डी०) के निरस्त्रीकरण के मार्ग में आने वाली प्रमुख बाधाओं का वर्णन कीजिए।

(b) Evaluate the indispensability of inter-linkages between foreign and defence policies in Indian context.

भारतीय संदर्भ में वैदेशिक और रक्षा नीतियों में अन्तर्सम्बन्धों की अपरिहार्यता का मूल्यांकन कीजिए।

(c) Give your views on India's 'Act East' policy.

भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के स्वरूप पर अपनी टिप्पणी कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2014


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Selecting atleast two questions from each Section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Analyse critically the concept and prime dimensions of Non-Traditional Security (NTS) in the contemporary scenario.

अपरम्परागत सुरक्षा की अवधारणा और समसामयिक परिवेश में इसके प्रमुख आयामों का आलोचनात्मक विश्लेषण कीजिए।


2. Define National power, encompassing strengths and weakness. Explain how the 'Scientific and Technological Capability' and 'Leadership' can play a decisive role in the context of India for the creation, accumulation and extension of National power.

सबलताओं और दुर्बलताओं को समाहित करते हुए राष्ट्रीय शक्ति को परिभाषित कीजिए। स्पष्ट कीजिए कि किस प्रकार ‘वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिक क्षमता’ और ‘नेतृत्व’ की भूमिका भारत के संदर्भ में राष्ट्रीय शक्ति के सृजन, संचय एवं विस्तार में निर्णायक हो सकती है?


3. Evaluate the impact and consequential complexities of international terrorism for India's security sensitivities by giving examples.

अन्तरराष्ट्रीय आतंकवाद का भारतीय सुरक्षा ग्राह्यताओं पर पड़ने वाले प्रभावों और परिणामी जटिलताओं के संदर्भ में सोदाहरण मूल्यांकन कीजिए।


4. Elucidate the proliferation of short range missile and rising problems of security in the South Asian Region. Give your suggestions on measures to control these arms.

लघु आग्नेयास्त्रों के दक्षिण एशियाई क्षेत्र में प्रसार और उत्पन्न होने वाली सुरक्षा समस्याओं पर प्रकाश डालिए। इन आग्नेयास्त्रों के नियंत्रण हेतु उपायों पर अपना सुझाव दीजिए।


खण्ड ब (Section-B)


5. Discuss the main challenges and problems of India's defence industrialisation and choice of weapon-systems in the current stage of globalisation.

वैश्वीकरण के वर्तमान चरण में भारत के रक्षा औद्योगीकरण और आयुध-प्रणालियों के विकल्प से जुड़ी प्रमुख चुनौतियों और समस्याओं का विवेचना कीजिए।


6. Write short note on the following:

निम्नांकित पर टिप्पणी लिखिएः

(a) Role of 'Social Media' for internal security.

आंतरिक सुरक्षा ‘सामाजिक मीडिया’ की भूमिका।

(b) Obstacles of 'Confidence Building Measures' between India and Pakistan.

भारत और पाकिस्तान के बीच ‘विश्वासोत्पादक उपायों के बाधक तत्व।


7. Review the mutuality of relations and future direction between India and China after the Border Defence Cooperation Accord.

‘सीमा’ रक्षा सहयोग समझौते के पश्चात् भारत और चीन के मध्य संबंधों की पारस्परिकता और भावी दिशा की समीक्षा कीजिए।


8. Evaluate the priorities and cooperation for the strategic and economic interests of India and United States of America.

भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के स्ट्रेटजिक एवं आर्थिक हितों की प्राथमिकताओं के सहयोग का मूल्यांकन कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2013


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Selecting atleast two questions from each Section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Explain the concept of National Security in the light of contemporary thinking.

समकालीन विचारधारा के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा की विवेचना कीजिये।


2. Discuss the main elements of national power. How these elements determine the strength of nation? Explain with examples.

राष्ट्रीय शक्ति के प्रमुख अवयवों का वर्णन कीजिये। किस प्रकार ये तत्त्व राष्ट्र की क्षमता को निर्धारित करते हैं? उदाहरण सहित समझाइये।


3. "The problem with the Balance of Power is not that it has no meaning but, that it has many meanings." Elucidate and examine Balance of Power as an alternative model of international security.

“शक्ति संतुलन के साथ यह समस्या नहीं है कि इसका कोई अर्थ नहीं है, बल्कि इसके ढेर सारे अर्थ हैं।” समझाइये तथा अन्तरराष्ट्रीय सुरक्षा के वैकल्पिक माॅडल के रूप में शक्ति संतुलन का परीक्षण कीजिये।


4. Clearly state the socio-political and psychological reasons for the insurgency with special reference to North-estern region.

“विप्लव (इनसर्जेंसी) के सामाजिक-राजनैतिक एवं मनोवैज्ञानिक कारणों का स्पष्ट रूप से उत्तर-पूर्वीय क्षेत्र के विशेष संदर्भ में वर्णन कीजिये।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Discuss such factor in the internal structure in India that affects our national security, territorial unity and integrity. Explain such factors in the Indian security context.

भारतीय आंतरिक ढांचे के ऐसे कौन से तत्त्व हैं, जिनसे हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा, प्रादेशिक एकता तथा अखण्डता प्रभावित होती है? भारतीय सुरक्षा के संदर्भ में इन तत्त्वों का वर्णन कीजिये।


6. Discuss India's maritime interests and challenges in the present environment of Indian Ocean.

हिन्द महासागर के वर्तमान परिवेश में भारत के नौसैनिक हितों एवं चुनौतियों की विवेचना कीजिये।


7. "The present Nuclear Policy of India is a right step in the direction of promoting peace in the Third world." Express your views the Statement.

“भारत की वर्तमान नाभिकीय नीति तृतीय विश्व में शांति स्थापना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक उचित कदम है।” इस कथन पर अपने विचार प्रस्तुत कीजिये।


8. Describe any two of the following:

किन्हीं दो का वर्णन कीजियेः

(a) Defence versus development

रक्षा बनाम विकास

(b) The prospects for regional cooperation in south Asia

दक्षिणी एशिया में सहयोग की संभावनाएँ


UPPCS Mains Questions 2012


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Selecting atleast two questions from each Section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. What do you understand by the concept of National Power? Explain how does the 'natural resources and industrial capacity' influence national power.

राष्ट्रीय शक्ति की अवधारणा से आप क्या समझते हैं? स्पष्ट कीजिए कि किस प्रकार ‘प्राकृतिक संसाधन एवं औद्योगिक क्षमता’ राष्ट्रीय शक्ति पर प्रभाव डालते हैं।


2. Critically examine the Assam problem and state their political, social and economic consequences for India's stability and development.

असम समस्या का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए और भारत की स्थिरता व विकास हेतु उसके राजनैतिक, सामाजिक एवं आर्थिक परिणामों को समझाइए।


3. Discuss the relevance of deterrence in the changing international straategic environment.

बदलते हुए अन्तरराष्ट्रीय स्ट्रेटजिक वातावरण में भयादोहन की प्रासंगिकता की विवेचना कीजिए।


4. Discuss the genesis and evolution of National Security in the light of 'survival', 'safety' and 'security' criteria of nation-states.

राष्ट्रों की ‘उत्तरजीविता’, ‘संरक्षा’ व ‘सुरक्षा’ की कसौटियों के आलोक में राष्ट्रीय सुरक्षा के उद्भव व विकास का विवेचना कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Discuss Indian and Chinese efforts to resolve India-China boundary dispute in recent years. Analyse its long terms gains.

हाल के वर्षों में भारत-चीन सीमा विवाद हेतु भारत एवं चीन ने जो प्रयत्न किये हैं, उनकी विवेचना कीजिए। इसके दूरगामी लाभों का विश्लेषण कीजिये।


6. "There has been incessant danger from Pakistani side for India's external and internal security over the last six and a half decades after partition." Evaluate.

“विभाजन के पश्चात् साढ़े छः दशक से ज्यादा समय से पाकिस्तान से भारत की बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा को अनवरत खतरा रहा है।” समीक्षा कीजिए।


7. "Nuclear weapons are no longer the weapons of war in a normal sense, but are powerful tool of policy." Comment.

“साधारण दृष्टि से नाभिकीय अस्त्र, यौद्धिक हथियार के रूप में अब महत्त्वहीन हो गये हैं, किन्तु नीति के साधन के रूप में वे शक्तिशाली भूमिका अदा करते हैं।” समालोचना कीजिए।


8. Discuss India's nuclear and missile development programmes and futures needs.

भारत के नाभिकीय एवं प्रक्षेपास्त्र विकास कार्यक्रमों तथा भावी आवश्यकताओं की विवेचना कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2011


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Selecting atleast two questions from each Section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Define Human Security. Explain the main problems of human-centric security with a view to appreciate security scenario of 21st Century.

मानव सुरक्षा को परिभाषित कीजिए। 21वी शताब्दी के सुरक्षा परिदृश्य का अनुमापन करने के लिए मानव केन्द्रित सुरक्षा की प्रमुख समस्याओं को समझाइए।


2. What do you mean by National Power? Elucidate, with examples, the importance and limitations of 'population' and 'geography' as its basic determinants.

राष्ट्रीय शक्ति से आप क्या समझते हैं? इसके मूलभूत निर्धारक तत्त्वों में ‘जनसंख्या’ और ‘भूगोल’ की महत्ता एवं परिसीमाओं को उदाहरण सहित समझाइए।


3. Discuss the possibilities and aligned problems for India's rise as a major power in the contemporary strategic scenario.

समसामयिक युद्धनीतिक परिदृश्य में एक बड़ी शक्ति के रूप में भारत के उदय की सम्भावनाओं एवं संलग्न समस्याओं का विवेचना कीजिए।


4. Discuss the changed trends and long-term complexities of 'Global War on Terror' after the killing of most wanted terrorist Osama Bin Laden on Pakistan's soil.

अतिवांछित आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान की जमीन पर मारे जाने के उपरान्त आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक युद्ध का परिवर्तित रुझान एवं इसकी दीर्घकालिक जटिलताओं का विवेचना कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Explain, with examples, the conflicts emanating from the scarcity of resources in the South Asian region.

दक्षिण एशिया क्षेत्र में संसाधनों के अभाव के कारण उत्पन्न होने वाले संघर्षों को सोदाहरण समझाइए।


6. Evaluate India's security concerns as a result of growing strength of the China-Pakistan axis.

चीन-पाकिस्तान धुरी की बढ़ती हुई सबलता के कारण भारत की सुरक्षा चिन्ताओं का मूल्यांकन कीजिए।


7. Elucidate India's major achievements and future plans in the field of nuclear energy as a prime alternative for energy.

ऊर्जा के एक प्रमुख विकल्प के रूप में भारत की नाभिकीय ऊर्जा के क्षेत्र में मुख्य उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं पर प्रकाश डालिए।


8. Give a detailed account of defence industrialisation and major achievements in India.

भारत में रक्षा औद्योगीकरण और प्रमुख उपलब्धियों का सविस्तार विवरण प्रस्तुत कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2010


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Selecting atleast two questions from each Section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. "Although there are notable exceptions, yet the size and location of a land- mass tend to define its strategic importance." Explain the significance of this statement in the context of India.

“यद्यपि इसके उल्लेखनीय अपवाद भी हैं, फिर भी किसी भू-भाग की आकृति और भौगोलिक स्थिति उसके स्ट्रेटजिक महत्त्व को परिभाषित करती है।” भारत के विशेष संदर्भ में इस कथन की महत्ता को समझाइए।


2. Evaluate the developmental inter-linkages of defence, economics and science and technology with special reference to India.

भारत के विशेष संदर्भ में रक्षा, आर्थिक एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी के मध्य विकास परक अन्तर सम्बन्धों का मूल्यांकन कीजिए।


3. How do you differentiate 'Collective Security' and 'Collective Defence'? Explain their limitations in detail, in the changing global strategic scenario.

‘सामूहिक सुरक्षा’ तथा ‘सामूहिक प्रतिरक्षा’ में आप कैसे विभेद करते हैं? परिवर्तनशील वैश्विक युद्धनीतिक परिदृश्य में इनकी परिसीमाओं को विस्तारपूर्वक समझाइए।


4. "The growing International Terrorism in present times has become a serious challenge to democracies." Discuss this statement with special reference to India.

“वर्तमान में बढ़ता हुआ अन्तरराष्ट्रीय आतंकवाद लोकतंत्र के लिए एक गंभीर चुनौती बन गया है।” भारत के विशेष संदर्भ में इस कथन की समीक्षा कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Give your suggestions for having a realistic naval policy by India in the present security environment of the Indian Ocean.

हिन्द महासागर के वर्तमान सुरक्षा परिवेश में भारत के लिए एक यथार्थपरक नौसैनिक नीति हेतु अपने सुझाव दीजिए।


6. Evaluate India's Nuclear Policy in the context of Nuclear Non-Proliferation and Peaceful uses of nuclear energy.

नाभिकीय अप्रसार व नाभिकीय ऊर्जा के शांतिपूर्ण प्रयोग के संदर्भ में भारत की नाभिकीय नीति का मूल्यांकन कीजिए।


7. Examine the existing countinuity and change in Pakistan's threat perceptions towards India.

पाकिस्तान की भारत के प्रति खतरों की ग्राह्यता की दृष्टि से विद्यमान निरन्तरता एवं परिवर्तन की परीक्षण कीजिए।


8. Discuss the future trends of the US Policy in the context of 'Global War on Terror' in Afghanistan.

अफगानिस्तान में आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक युद्ध के संदर्भ में अमेरिकी नीति के भावी प्रतिमानों का विवेचना कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2009


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Selecting atleast two questions from each Section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Explain, in detail, the geo-strategic factors inflicting deleterious impact on India's defence in the long journey of its Independence.

अपनी स्वतंत्रता की लम्बी यात्रा में भारत की रक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले भू-स्ट्रेटजिक तत्त्वों को विस्तारपूर्वक समझाइए।


2. Describe the concept of National Security and its dimensions in the light of contemporary strategic thinking.

समकालीन स्ट्रेटजिक चिन्तन के आलोक में राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा एवं उसके आयामों का विस्तारपूर्वक वर्णन कीजिए।


3. Write an essay on "Ecological Imbalance and Economic Problems".

‘पारिस्थितिकी असंतुलन एवं आर्थिक समस्याएं’ विषय पर एक निबन्ध लिखिए।


4. Discuss the main obstacles persisting in the wayof disarmament and arms control and possible measures for their removal.

निःशस्त्रीकरण एवं शस्त्र नियंत्रण के मार्ग में आने वाली प्रमुख बाधाओं एवं इन्हें दूर करने के सम्भावित उपायों की समीक्षा कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. What do you mean by the term 'Confidence Building Measures' (CBM)? Discuss the main impediments lying in the way of these measures in the existing milieu of South Asian Security.

‘विश्वासोत्पाकद उपाय’ (सी०बी०एम०) से आप क्या समझते हैं? दक्षिण एशियाई सुरक्षा के वर्तमान परिवेश में इन उपायों के मार्ग में विद्यमान प्रमुख बाधाओं का विवेचना कीजिए।


6. Elucidate various dimensions of violent conflicts resulting from the peoplecentric concern of resource scarcity.

संसाधनों के अभाव सम्बन्धी जन-केन्द्रित चिन्ता से उत्पन्न हिंसात्मक संघर्षों के विविध आयामों पर प्रकाश डालिए।


7. Keeping in view India's maritime challenges, give an assessment of strengths and weaknesses of the Indian Navy.

भारत की सागरीय चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, भारतीय नौसेना की सबलताओं एवं दुर्बलताओं का आंकलन प्रस्तुत कीजिए।


8. Evaluate the future significance of India - China mutuality in the light of changing strategic, political and economic scenario.

परिवर्तनशील सामरिक, राजनीतिक एवं आर्थिक परिदृश्य के आलोक में, भारत और चीन की पारस्परिकता के भावी महत्व का मूल्यांकन कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2008


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Selecting atleast two questions from each Section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Discuss the modern concepts of National Security and Development with special reference to India.

भारत के विशेष सन्दर्भ में राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विकास की आधुनिक अवधारणाओं की विवेचना कीजिए।


2. "The logic of collective security is flawless, provided it can be made to work under the conditions prevailing on the international scene." Review the above statement and explain the problems related to collective security.

“सामूहिक सुरक्षा के तर्क में कोई त्रुटि नहीं है, बशर्ते इसे अन्तरराष्ट्रीय परिदृश्य की वर्तमान परिस्थितियों में कार्यान्वित किया जा सकता हो।” इस कथन की समीक्षा करते हुए, सामूहिक सुरक्षा से सम्बन्धित समस्याओं पर प्रकाश डालिए।


3. Technological innovations are likely to proliferate weapons, causing distrust and inimical postures. Eleucidate with examples.

तकनीकी नवाचारों से शस्त्रों के प्रसार फलस्वरूप अविश्वास एवं शत्रुतापूर्ण रूख की सम्भावनाएं होती हैं। सोदाहरण स्पष्ट कीजिए।


4. What do you understand by 'strategy of deterrence'? Explain how this strategy can be effective in the contemporary global strategic scenario.

‘‘भयादोहन की स्ट्रेटजी से आप क्या समझते हैं?’’ समकालीन वैश्विक स्ट्रेटजिक परिदृश्य में यह स्ट्रेटजी किस प्रकार प्रभावी हो सकती है? समझाइए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. "As a new mode of conflict, International Terrorism has crossed national frontiers and acquired global dimensions, endangering international peace and secruity." Discuss this statement in the light of expanding challenges of the International Terrorism.

“संघर्ष की नवीन प्रणाली के रूप में अन्तरराष्ट्रीय आतंकवाद राष्ट्रीय सीमाओं को पार कर गया है और अन्तरराष्ट्रीय सुरक्षा व शान्ति को खतरे में डालते हुए विश्वव्यापी आयाम प्राप्त कर चुका है।” अन्तरराष्ट्रीय आतंकवाद की फैलती चुनौतियों के प्रकाश में इस कथन की विवेचना कीजिए।


6. "As long as nuclear weapons are treated as an international currency of power, the yearning of their acquisition and proliferation would flourish in the world." Elucidate this statement.

“जब तक नाभिकीय हथियार शक्ति के अन्तरराष्ट्रीय सिक्के के रूप में माने जा रहे हैं, तब तक विश्व में इनकी प्राप्ति व प्रसार की लालसा फलती-फूलती रहेगी।” इस कथन पर प्रकाश डालिए।


7. "National power is a mix of strategic, military, economic, political and other strengths and weaknesses." Elucidate this statement in view of the limitations of national power.

“राष्ट्रीय शक्ति स्ट्रेटजिक, सैनिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं अन्य सबलताओं व दुर्बलताओं का मिश्रण है।” राष्ट्रीय शक्ति की परिसीमाओं के अनुसार इस कथन पर प्रकाश डालिए।


8. Discuss the strategic importance of Indian Ocean for safegurading India's security interests.

भारत के सुरक्षा हितों के लिए हिन्द महासागर के स्ट्रेटजिक महत्त्व का विवेचन कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2007


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Selecting atleast two questions from each Section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. "The conception of National Security has widened due to incremental inclusion of traditional and non-traditional elements of security." Explain.

“राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा में परम्परागत एवं गैर परम्परागत सुरक्षा के तत्त्वों का समावेश बढ़ने से विस्तार हो गया है।” समझाइये।


2. Analyse 'National Will' as an intangible determinant of National Power at the level of strength and weakness, along with suitable examples.

‘उचित उदाहरण सहित, राष्ट्रीय इच्छा शक्ति’ को राष्ट्रीय शक्ति के अमूर्त निर्धारक तत्त्व के रूप में सबलता एवं निर्बलता के स्तर पर विश्लेषित कीजिए।


3. What do you mean by Non-alignment as an ideology? Discuss the visible limitations of Non-Aligned Movement in the contemporary circumstances.

एक विचारधारा के रूप में गुट निरपेक्षता से आप क्या समझते हैं? गुटनिरपेक्ष आंदोलन की समकालीन परिस्थतियों में दृश्यमान परिसीमाओं की विवेचना कीजिये।


4. “Growing International Terrorism has become intractable challenge to India's security.” Explain it on the basis of Post 26/11 stituation.

“21वीं शताब्दी में बढ़ता आतंकवाद भारत की सुरक्षा के लिए एक कठिन चुनौती सिद्ध हो रहा है।” 26/11 के बाद की दशा के आधार पर समझाइये।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Assess the main impediments lying in the way of normalising Indo-Pakistan relations.

भारत-पाकिस्तान संबंधों को सामान्य बनाने को मार्ग में विद्यमान प्रमुख बाधाओं का आंकलन प्रस्तुत कीजिये।


6. Examine India's foreign policy towards the South Asian countries.

दक्षिण एशियाई देशों के प्रति भारत की विदेश नीति का परीक्षण कीजिये।


7. Review India's Nuclear Doctrine in the changing global security scenario.

बदलते सुरक्षा परिदृश्य में भारत के नाभिकीय सिद्धांत की समीक्षा कीजिए।


8. Evaluate the main challenges linked with India economic cooperation in the Indian Ocean region.

हिन्द महासागर क्षेत्र में भारत की आर्थिक सहभागिता से जुड़ी हुई प्रमुख चुनौतियों का मूल्यांकन कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2006


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Selecting atleast two questions from each Section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. "Among the factors upon which the defence policy of nation is based, ready military capability is comparactively more decisive." Explain this statement with reference to India's Defence Policy.

“जिन तत्त्वों पर किसी देश की रक्षा नीति आधारित होती है, उनमें तैयार सैन्य क्षमता अपेक्षाकृत अधिक निर्णायक होती है।” भारत की रक्षा नीति के सन्दर्भ में इस कथन की व्याख्या कीजिए।


2. Define National Security and explain, with examples, the challenges for it emanating from human-centric security.

राष्ट्रीय सुरक्षा को परिभाषित कीजिए तथा मानव-केंद्रित सुरक्षा से इसके लिए उत्पन्न चुनौतियों को सोदाहरण समझाइए।


3. Elucidate the utility and limitations of collective security as an alternative model of international security in the changing global milieu.

परिवर्तनशील वैश्विक परिवेश में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के एक वैकल्पिक माॅडल के रूप में सामूहिक सुरक्षा की उपयोगिता एवं परिसीमाओं पर प्रकाश डालिए।


4. Discuss the problems and prospects of proliferation of small arms and light weapons in the context of international security.

छोटे आग्नेयास्त्रों एवं हलके हथियारों के प्रसार से अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में उत्पन्न समस्याओं एवं सम्भावनाओं की विवेचना कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Throw light on the Geo-strategic and Geo-political factors which has cast deleterious impact on India's Defence Policy between 1947 and 1962.

1947 और 1962 के मध्य उन भू-स्ट्रेटजिक एवं भू-राजनीतिक तत्त्वों पर प्रकाश डालिए, जिन्होंने भारत की रक्षा नीति पर नकारात्मक प्रभाव डाला है।


6. Discuss the regional challenges and threats to Indian Security after the disintegration of Soveit Union.

सोवियत संघ के विखण्डन के बाद भारतीय सुरक्षा के लिए क्षेत्रीय चुनौतियों एवं खतरों की विवेचना कीजिए।


7. Keeping view, the long-term security compulsions, examine India's current Nuclear Policy and posture.

दीर्घ कालिक सुरक्षा बाध्यताओं को ध्यान में रखते हुए भारत की वर्तमान नाभिकीय नीति एवं संस्थिति का परीक्षण कीजिए।


8. Discuss the problems and prospects of defence industrialisation in India.

भारत में रक्षा औद्योगिकीकरण की समस्याओं की विवेचना कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2005


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Selecting atleast two questions from each Section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. "Security is not a static condition infact its scope is quite extensive." In the light of this conviction clarify the concept of security and discuss its relationship with foreign policy.

“सुरक्षा एक स्थिर दशा नहीं है, बल्कि इसका क्षेत्र बहुत व्यापक होता है।” इस मान्यता के संदर्भ में सुरक्षा की अवधारणा को स्पष्ट कीजिए और विदेश नीति से उसके संबंध की विवेचना कीजिए।


2. How far tangible elements are helpful in establishing 'Ntional power'? Explain.

मूर्त तत्व ‘राष्ट्रीय शक्ति’ के निर्धारण में कहां तक सहयोगी होते हैं? व्याख्या कीजिए।


3. Critically examine the utility of the strategy of Non-Alignment as the alternate model of International Security in modern times.

वर्तमान में अन्तरराष्ट्रीय सुरक्षा के वैकल्पिक प्रतिरूप के रूप में गुटनिरपेक्षता की स्ट्रेटजी की उपयोगिता का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


4. Has terrorism become a threat for democracies at International level? Give examples to support your answer.

क्या आतंकवाद अब अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर लोकतंत्र के लिए एक कठिन समस्या बन गया है? उदाहरण देकर अपने उत्तर की पुष्टि कीजिए।


खण्ड-अ (Section-A)


5. The Indian ocean is getting more and more important for India's Security. Do you agree with this statement? Give reasons in support of your anwer.

हिन्द महासागर भारत की सुरक्षा के लिए अत्यधिक महत्त्वपूर्ण होता जा रहा है। क्या आप इससे सहमत हैं? अपने उत्तर की पुष्टि हेतु कारणों का उल्लेख कीजिए।


6. Discuss internal threats to the Indian Security. Give your suggestions as to how best these threats can be met with.

भारत की सुरक्षा में आंतरिक खतरों का विवेचना कीजिए। इन खतरों का भली प्रकार सामना करने के लिये आप अपने सुझाव दीजिए।


7. Evaluate the role of 'SAARC' as model of regional security.

क्षेत्रीय सुरक्षा के माॅडल के रूप में ‘सार्क’ की भूमिका का मूल्यांकन कीजिए।


8. Write short notes on any two of the following:

किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिािखएः

(a) Nuclear Non-Proliferation Treaty (NPT).

आणविक अप्रसार संधि (एन.पी.टी.)।

(b) Defence and development.

रक्षा और विकास।

(c) Pakistan's defence-development programme and Indian security.

पाकिस्तान का रक्षा-विकास कार्यक्रम।

(d) India's Nuclear Policy.

भारत की आणविक कार्यक्रम।


UPPCS Mains Questions 2004


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Selecting atleast two questions from each Section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Critically examine the concept of National Security as practised in Western industrialised nations and differentiate it from the one practised in developing countries.

पश्चिम औद्योगिक राष्ट्रों में प्रचलित राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए एवं यह स्पष्ट कीजिए कि वह किस प्रकार से विकासशील राष्ट्रों में प्रचितल विचारधारा से भिन्न है।


2. Define 'National Power' and elucidate the elements related to the imprecision of power with reference to its concept.

‘राष्ट्रीय शक्ति’ को परिभाषित कीजिए एवं उसकी अवधारणा के संदर्भ में शक्ति की अपरिशुद्धता से सम्बन्धित तत्त्वों पर प्रकाश डालिए।


3. Discuss the concept of collective security as an alternative model of International security in the present day strategic environment of the world.

विश्व के वर्तमान स्ट्रेटजिक वातावरण में सामूहिक सुरक्षा की अवधारणा की विवेचना अन्तरराष्ट्रीय सुरक्षा के एक वैकल्पिक प्रमिान के रूप में कीजिए।


4. What do you understand by Deterrence ? Discuss the utility of the strategy of Deterrence in the changing International Strategic Environement.

प्रतिरोधकता से आप क्या समझते हैं? बदलते हुए अन्तरराष्ट्रीय स्ट्रेटजिक वातावरण में प्रतिरोधतकता की स्ट्रेटजी की उपयोगिता का विवेचना कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. In your opinion what were the immediate security problems of India after independence and do you agree with the steps taken as remedial measure to fulfil the defence needs ?

आपके मतानुसार भारत की स्वतंत्रता के तत्काल बाद की सुरक्षा संबंधी समस्याएं क्या थीं और क्या आप सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उठाए गए कदमों से सहमत हैं?


6. Examine briefly any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो का संक्षिप्त परीक्षण कीजिएः

(a) Impact of Pakistan's nuclear and missile programme on India's security.

पाकिस्तान के नाभिकीय एवं प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रमों का भारतीय सुरक्षा पर प्रभाव।

(b) India-China boundary dispute and efforts for its settlement.

भारत-चीन सीमा विवाद एवं उसके निराकरण हेतु प्रयास।

(c) Role of extra-regional powers in South-Asia in post-cold war period.

शीतयुद्ध के बाद के समय में दक्षिण एशिया में गैर-क्षेत्रीय शक्तियों की भूमिका।

(d) Need of confidence and security building measures for India and its south-Asian neighbours.

भारत एवं उसके दक्षिण एशियायी पड़ोसियों हेतु विश्वास और सुरक्षा निर्माण उपायों की आवश्यकता।


7. Keeping in view the secruity compulsions explain India's current nuclear policy and posture.

सुरक्षा बाध्यताओं को ध्यान में रखते हएु भारत की वर्तमान नाभिकीय नीति एवं संस्थिति का विवेचना कीजिए।


8. Examine India's defence preparedness keeping in view Pakistan's defence development programme.

पाकिस्तान के रक्षा विकास कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में भारत की रक्षा तैयारियों का परीक्षण कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2003


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Selecting atleast two questions from each Section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Explain in what respect modern thinkers differ from the early thinkers in their concept of 'national security'.

वर्तमान विचारकों की ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ की अवधारणा किस प्रकार पिछले विचारकों से भिन्न है? समझाइए।


2. Examine the validity or otherwise of 'Collective security' and 'Collective defence' as an instrument of national security.

राष्ट्रीय सुरक्षा के साधन के रूप में सामूहिक सुरक्षा तथा सामूहिक रक्षा की सार्थकता एवं निरर्थकता का परीक्षण कीजिए।


3. How far International terrorism his affected India's secruity problems? Discuss giving illustration.

अन्तरराष्ट्रीय आतंकवाद ने भारतीय रक्षा समस्याओं को कितना प्रभावित किया है। सोदाहरण विवेचना कीजिये।


4. Discuss how the success of disarmament would lead to greater Socio-Economic development.

इस तथ्य की विवेचना कीजिए कि किस प्रकार निःशस्त्रीकरण की सफलता अपेक्षाकृत व्यापक रूप में सामाजिक-आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Do you think that India's efforts for security vis-avis Pakistan will result in permanent peace? Analyse.

आपके विचार से क्या भारतीय प्रयत्नों द्वारा पाकिस्तान से स्थायी सुरक्षा में सफलता प्राप्त हो सकेगी? इसकी समीक्षा कीजिए।


6. Discuss the Confidence Building measures India should adopt to gain confidence of SAARC countires.

सार्क देशों का विश्वास प्राप्त करने हेतु भारत को क्या प्रयत्न करने चाहिए? विवेचना कीजिए।


7. Discuss Indian and Chinese efforts to resolve India-China boundary dispute in recent years. Analyse its long terms gains.

हाल के वर्षों में भारत-चीन सीमा विवाद सुलझाने हेतु भारत एवं चीन ने जो प्रयत्न किए हैं, उनकी विवेचना करते हुए उसके दूरगामी लाभों को दर्शाइए।


8. Discuss the cureent treands of India's place in world strategic area.

वर्तमान में विश्व के स्ट्रेटजिक कार्यक्षेत्र में भारत का क्या स्थान है ? विवेचना कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2002


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Selecting atleast two questions from each Section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Critically examine the concept of contemporary strategic thinking of national security.

आधुनिक विचारधारा के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


2. Clarify the meanding of insurgency and counter insurgency. Explain the main causes of insurgency in any country.

विप्लव तथा प्रतिकारी विप्लव के तात्पर्य को स्पष्ट कीजिए। किसी देश में विप्लव के प्रमुख कारणों की व्याख्या कीजिए।


3. Terrorism is not longer the problem of an individual nation, rather it has enveloped the whole world. Discuss the statement with reference to the latest thinking of terrorism.

आतंकवाद अब किसी एक राष्ट्र की समस्या नहीं रह गया है, वरन् इसने पूर्ण विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। आतंकवाद की आधुनिक विचारधारा के सन्दर्भ में इस कथन की विवेचना कीजिए।


4. How arms control and arms proliferation kep constraint on national, regional and international security? Explain with examples.

राष्ट्रीय, क्षेत्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय सुरक्षा पर शस्त्र अप्रसार किस प्रकार नियंत्रण रखता है? सोदाहरण समझाइये।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Describe the geo-political and geo-strategical considerations of Kashmir's internal security.

कश्मीर की आन्तरिक सुरक्षा में वहां के भू-राजनीतिक तथा भू-सामरिक कारकों का वर्णन कीजिए।


6. International community is now more aware of Indo-Pak security discussions and wants a peaceful solution of problem. Describe in brief the latest effort made in this direction.

भारत-पाक सुरक्षा वार्ता हेतु अन्तरराष्ट्रीय समुदाय अब अधिक सचेत हो गया है और वह इस समस्या का शान्तिपूर्ण हल चाहता है। इस दिशा में आधुनिक प्रयासों का संक्षेप में वर्णन कीजिए।


7. In the context of present situations, express your views on the possible dangers to India's internal security.

वर्तमान परिस्थितियों के सन्दर्भ में भारत की आंतरिक सुरक्षा हेतु संभावित खतरों पर अपने विचार प्रस्तुत कीजिए।


8. Describe the efforts beign made towards India's mutuality of strategic and other interests with any of the following two countries:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो देशों के साथ भारत के आपसी सामरिक तथा अन्य हितों पर किये जा रहे प्रयासों का वर्णन कीजिएः

(a) Bangladesh

बंगलादेश

(b) Nepal

नेपाल

(c) Bhutan

भूटान

(d) Sri Lanka

श्रीलंका

(e) Afghanistan

अफगानिस्तान


UPPCS Mains Questions 2001


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Discuss the following:

निम्नलिखित का वर्णन करियेः

(a) External threats for India's security.

भारतीय सुरक्षा के लिए बाह्य खतरे।

(b) India's policy of neutrality and non-aligment.

भारत की तटस्थता एवं गुटनिरपेक्षता की नीति।

(c) International terrorism.

अन्तरराष्ट्रीय आतंकवाद।


2. Ideology, leadership, national morale and diplomacy are important elements of national power. Do you agree with the statement? give examples in support of your answer.

विचारधारा, नेतृत्व, राष्ट्रीय मनोबल और कूटनीति राष्ट्रीय शक्ति के बहुत महत्वपूर्ण तत्व हैं। क्या आप इस बात से सहमत हैं? उदाहरण सहित अपने उत्तर का समर्थन करिए।


3. Do you agree that arms proliferation has become the greatest threat for the future of mankind? How does the expenditure made on the development and purchase of weapons effect the developing countries?

क्या आप इस बात से सहमत हैं कि शस्त्र-प्रसार मानवता के भविष्य के लिये सबसे बड़ा खतरा है? स्पष्ट करिये कि किस प्रकार शस्त्रों के विकास और खरीद का प्रभाव विकासशील देशों पर पड़ता है?


4. What do you understand by balance of power? Describe its main characteristics and means to maintain the balance of power.

शक्ति-संतुलन से आप क्या समझते हैं? शक्ति सन्तुलन की मुख्य विशेषताएं बताइये। किन साधनों द्वारा शक्ति सन्तुलन को बनाये रखा जा सकता है?


5. Define guerilla war. What are its different stages? Describe the necessary conditions for guerilla warfare.

गुरिल्ला युद्ध की परिभाषा करिये। इसके कौन-कौन से विभिन्न चरण है? गुरिल्ला युद्ध के लिए आवश्यक शर्तों का वर्णन करिये।


खण्ड ब (Section-B)


6. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखियेः

(a) Corruption as a threat to internal national security.

राष्ट्र की आन्तरिक सुरक्षा के लिए भ्रष्टाचार का खतरा।

(b) Arms control.

शस्त्र परिसीमन।

(c) Indo-Pak relationship in the present context

भारत पाक सम्बन्ध वर्तमान परिपेक्ष्य में।


7. Do you agree or not agree with the fact that India has made historical errors in solving the Kashmir problem? Support your answer with examples and logics.

आप इस तथ्य से सहमत हैं अथवा नहीं कि भारत ने कश्मीर समस्या का समाधान करनेे में ऐतिहासिक भूलें की हैं? अपने उत्तर की पुष्टि उदाहरण एवं तर्कों के आधार पर कीजिये।


8. "The only of enemy's nuclear power capacity is to equip itself with the same power" - Gen. Sharma. In the light of the above statement explain the present nuclear policy of Indian.

“दुश्मन की परमांणु क्षमता का एकमात्र जवाब स्वयं को भी वैसी ही क्षमता से लेस करने के अतिरिक्त कुछ भी नहीं हैं। - जन. शर्मा। उपरोक्त कथन के सन्दर्भ में भारत की वर्तमान परमाणु नीति की विवेचना करिये।


9. In the light of present internal and external threats for Indian national security, are you satisfied with the Indian defence preparedness? Support your answer with facts.

भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा को वर्तमान में मौजूद आन्तरिक और बाह्य खतरों को ध्यान में रखते हुए क्या आप भारतीय रक्षा तैयारियों से सन्तुष्ट हैं? तथ्यों के आधार पर अपने कथन की पुष्टि करिये।


10. “Political instability is a serious danger to country's national security.” Discuss this statement in Indias context.

‘‘एक राष्ट्र की राजनैतिक अस्थिरता राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गम्भीर खतरा है।’‘ इस कथन की भारत के सन्दर्भ में विवेचना कीजिये।


UPPCS Mains Questions 2000


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Describe any two of the following:

किन्हीं दो का वर्णन कीजियेः

(a) Terrorism is a major challenge to India's security.

आतंकवाद भारत की सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती।

(b) Concept of National Security.

राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा।

(c) India and C.T.B.T.

भारत और व्यापक परमाणु परीक्षण निषेध संधि (सी0टी0बी0टी0)


2. Discuss in detail, India's geo-strategic setting in the world strategic milieu.

विश्व के स्ट्रेटजिक परिवेश में भारत की भू-स्ट्रेटजिक स्थिति की सविस्तार विवेचना कीजिये।


3. "Defence capability of a nation depends mainly on natural resources and scientific development." Discuss with illustrations.

किसी राष्ट्र की रक्षा-क्षमता प्राकृतिक संसाधन और वैज्ञानिक विकास पर प्रमुख रूप से निर्भर है।” सोदाहरण विवेचना कीजिये


4. Discuss giving illustrations the importance of nuclear deterrence in South Asian context.

आणविक निवारण के महत्व का दक्षिण एशिया के सन्दर्भ में सोदाहरण वर्णन कीजिये।


5. Discuss with example the relevance of collective defence in twenty first century.

इक्कीसवीं सदी में सामूहिक सुरक्षा की संबद्धता पर सोदाहरण विवेचना कीजिये।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Describe any two of the following:

किन्हीं दो का वर्णन कीजियेः

(a) Linkage between foreign, defence and economic policies of a country like India.

भारत जैसे देश की वैदेशिक, रक्षा एवं आर्थिक नीतियों के बीच सम्बन्ध।

(b) Defence and Development.

रक्षा और विकास।

(c) Compare ASEAN and SAARC as instrument of regional co-operation.

क्षेत्रीय सहयोग के साधन के रूप में आसियान


7. Discuss the long-term impact of the Kargil conflict on the prospective course of Indo-Pakistan relation.

भारत-पाकिस्तान संबंधों के भावी पथ पर कारगिल संघर्ष के दूरगामी संघात की विवेचना कीजिये।


8. Discuss the China's role in the post-cold war world politics.

शीत युद्ध के अवसान के उपरान्त विश्व राजनीति में चीन की भूमिका की विवेचना कीजिये।


9. Elucidate the emerging internal threats and challenges for India's national security in terms of cross-border ethnic migration.

सीमा पार से नृजातीय आव्रजन के रूप में भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिस उत्पन्न होने वाले आन्तरिक खतरों तथा चुनौतियों पर प्रकाश डालिये।


10. Discuss the prime factor affecting Indo-U.S. relations in the period after the Pokaran explosions in 1998.

1998 में पोकरण विस्फोटों के बाद भारत-अमेरिका संबंध को प्रभावित करने वाले प्रमुख तत्वों की विवेचना कीजिये।


11. Discuss India's maritime security and its needs for naval power projections.

भारत की समुद्री सुरक्षा एवं उसकी नौ-शक्ति प्रक्षेपण आवश्यकता पर विवेचना कीजिये।


UPPCS Mains Questions 1999


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. "A new concept or national security transcends the narrow notions of military defence and looks more towards conditions conductive to peaceful relations." Critically examine this statement in the light of contemporary national security thinking.

“राष्ट्रीय सुरक्षा की नवीन अवधारणा सैन्य प्रतिरक्षा की संकुचित धारणाओं से आगे बढ़कर शान्तिपूर्ण संबंधों को अनुकूलता प्रदान करने वाली दशाओं की ओर उन्मुख है।” सम-सामयिक राष्ट्रीय सुरक्षा चिन्तन के प्रकाश में इस कथन का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।


2. Compare and contrast the theories of Balance of Power and Collective Security as alternative strategies for international peace.

अन्तरराष्ट्रीय शान्ति के लिये शक्ति सन्तुलन एवं सामूहिक सुरक्षा के सिद्धांतों का वैकल्पिक स्ट्रेटजियों के रूप में तुलनात्मक विवेचना कीजिये।


3. What do you mean by non-alignment? Discuss the contemporary relevance of this movement.

गुटनिरपेक्षता से आप क्या समझते हैं? इस आन्दोलन की समकालीन प्रासंगिकता की विवेचना कीजिये।


4. "National power is a mix of strategic, military, economic, political and other strenth and weaness." Elucidate this statement in view of the limitations of National Power.

“राष्ट्रीय शक्ति, स्ट्रेटजिकीय, सैनिक, राजनैतिक एवं अन्य सबलताओं व दुर्बलताओं का मिश्रण है।” राष्ट्रीय शक्ति की परिसीमाओं के अनुसार इस कथन पर प्रकाश डालिए।


5. "As long as nuclear weapons are treated as an international currency of power, the yearning for their acquisition and proliferation would flourish in the world." Elucidate this statement.

“जब तक नाभिकीय हथियार के अन्तरराष्ट्रीय सिक्के के रूप में माने जा रहे हैं, तब तक विश्व में इनकी प्राप्ति व प्रसार की लालसा फलती-फूलती रहेगी।” इस कथन पर प्रकाश डालिये।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Explain how foreign and defence policies are inter related and what are their functions in the security of a country?

समझाइये कि विदेश नीति और सुरक्षा नीति आपस में एक-दूसरे से किस प्रकार सम्बन्धित हैं और किसी देश की राष्ट्रीय सुरक्षा में उसकी भूमिका क्या है?


7. What do you understand by "strategy of teterrence"? Explain how this strategy can be effective? Give example.

“अवरोधकता (भयादोहन) की स्ट्रेटजी” से आप क्या समझते हैं? समझाइये कि वह स्ट्रेटजी किस प्रकार कारगर हो सकती है? उदाहरण दीजिये।


8. "There is incessant danger from Pakistani side for India's external and internal security since the very beginning." Descuss.

“पाकिस्तान प्रारम्भ से ही भारत की बाह्य एवं आन्तरिक सुरक्षा को अनवरत खतरा है।” समीक्षा कीजिये।


9. Discuss he problems and prospects of defence industrialisation in India.

भारत में रक्षा औद्योगीकरण की समस्याओं व सम्भावनाओं की विवेचना कीजिये।


10. "As a new mode of conflict international terrorism has crossed national frontiers and acquired global dimensions endangering intenational peace and security." Discuss the statement in the light of challenges of the international terrorism.

“संघर्ष की नवीन प्रणाली के रूप में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद राष्ट्रीय सीमाओं को पार कर गया है और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा व शांति को खतरे में डालते हुए विश्वव्यापी आयाम प्राप्त कर चुका है।” अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद की चुनौतियों के प्रकाश में इस कथन की विवेचना कीजिये।


11. Critically exmine the internal security problems of India and state their political, social and economic impact of her development.

भारत की आंतरिक सुरक्षा समस्याओं का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये और राष्ट्र के विकास पर उसके राजनैतिक सामाजिक एवं आर्थिक प्रभाव को बताइये।


UPPCS Mains Questions 1998


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. A nation has security, when it does not have to sacrifice its legimat interests to avoid war and is able, if challenged, to maintain them by war. In the context of the above, discuss the concept of national security.

“जिस राष्ट्र को युद्ध की स्थिति से बचने के लिए अपने वैध हितों का बलिदान न करना पड़े और जो उस पर युद्ध थोपे जाने की स्थिति में इन हितों” की रक्षा युद्ध द्वारा कर सकता है, वह राष्ट्र सुरक्षा की दृष्टि से सक्षम है।” उक्त कथन के सन्दर्भ में राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा की विवेचना कीजिये।


2. “A sound economy, a strong industrial base, skillful conduct of international relations and capacity to keep peace with advancing technology both in military and civilian sector are some of the desirable elements of national security.” Discuss giving illustrations in Indian context with example.

“ठोस अर्थव्यवस्था, मजबूत औद्योगिक आधार, अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्धों, निपुण संचालन और प्रौद्योगिकी के सैनिक एवं असैनिक क्षेत्रों में विकास के साथ चलने की क्षमता, राष्ट्रीय सुरक्षा के कुछ वांछनीय तत्व हैं।” इस कथन की भारतीय संदर्भ में सोदाहरण विवेचना कीजिए।


3. “Non-aligned movement is ineffective now.” Give your views on the above statement.

‘‘गुट निरपेक्ष आन्दोलन अब महत्वहीन हो गया है।’’ उक्त कथन पर अपने विचार लिखिये।


4. What do you understand by strategy of Deterrence? Explain how strategy has been effective. Give examples.

भयापरित (डेटरेन्स) की स्ट्रेटजी से आप क्या समझते हैं? समझाइये कि वह स्ट्रेटजी कितनी कारगर हुई है। उदाहरण दीजिये।


5. Terrorism is spreading like wild fire in the international area. Briefly discuss its causes and cure.

अन्तरराष्ट्रीय क्षेत्र में आतंकवाद दावाग्नि की तरह फैलता जा रहा है। संक्षिप्त में इसके कारणों एवं निवारण की व्याख्या कीजिये।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Despite nations crying hoarse to control oreliminate unclear weapons but every nation, big of small, mistaking a step forward to add this weapon to their arsenals. Critically examine the reaons for this twin headed theory.

बावजूद इसके कि राष्ट्र आणविक शस्त्रों के नियंत्रण अथवा समाप्त करने हेतु चीख रहे, परन्तु बड़े या छोटे राष्ट्र इस शस्त्र को अपने शस्त्रागार में रखने के लिए कदम बढ़ा रहे हैं। इस द्विवर्षीय सिद्धांत के कारणों को आलोचनात्मक व्याख्या कीजिये।


7. China's main policy has been the settle disputes by force. While negotiations are merily a 'gloss'. Critically examine the statement with special reference to South Asia.

चीन की प्रमुख नीति रही है, झगड़ों के बल द्वारा निवारण, जबकि वार्तायें केवल ‘मुलम्मा’ मात्र हैं। दक्षिण एशिया के सन्दर्भ में इस कथन की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिये।


8. Examine the role of key industries in the development of defence related equipment and instrument in India.

भारत में रक्षा से सम्बन्धित उपकरणों एवं साधनों के विकास में प्रमुख उद्योगों की भूमिका का परीक्षण कीजिये।


9. Pakistan's perception that India poses a threat to its existence has not changed. In view of the above statement evaluate the Indo-Pak arms race in 1980's and after.

पाकिस्तान का यह दृष्टिकोण परिवर्तित नहीं हुआ है कि भारत उसके अस्तित्व के प्रति एक खटका है। उक्त कथन के सन्दर्भ में आठवें दशक और उसके बाद भारत-पाक शस्त्र-स्पर्धा का मूल्यांकन कीजिये।


10. Do you think that "the Government has succeeded in achieving peace in India's North. Eastern region by political and military operations."

आपके विचार में क्या “सरकार ने राजनैतिक और सैनिक संक्रियाओं भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में शांति स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है।”


11.Discuss the above statement in respect of any one of the following:

उक्त कथन के सन्दर्भ में निम्न में से किसी एक की विवेचना कीजियेः

(a) Nagaland

नागालैण्ड

(b) Mizoram

मिजोरम

(c) Manipur

मणिपुर


UPPCS Mains Questions 1997


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Critically examine the concept of National Security in the light of contemporary thinking.

समकालीन विचारधारा के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा की संकल्पना का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


2. Clarify the concept of National Power. Briefly describe the role of tangible elements to strengthen it.

राष्ट्रीय शक्ति की संकल्पना को स्पष्ट कीजिये। इसे सुदृढ़ करने में प्रत्यक्ष तत्वों की भूमिका का संक्षेप में वर्णन कीजिये।


3. Briefly discuss the steps taken by world community towards disarmament and arms control after World War II and the main obstacles coming in that direction.

द्वितीय विश्वयुद्ध के पश्चात् से अब तक निःशस्त्रीकरण तथा शस्त्र-नियंत्रण के प्रति विश्व समुदाय द्वारा उठाये गये कदमों तथा मुख्य बाधाओं का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कीजिये।


4. 'The growing international terrorism of the present era has become a threat to democracies.' Express your views on the statement.

‘वर्तमान समय में बढ़ता हुआ अन्तरराष्ट्रीय आतंकवाद लोकतंत्र के लिए एक समस्या बन गया है।’ इस कथन पर अपने विचार प्रस्तुत कीजिये।


5. Describe the role of foreign and defence policies in promoting the domestic developments of a nation.

देश के आन्तरिक विकास के सम्वर्धन में विदेश तथा रक्षा नीतियों की भूमिका का वर्णन कीजिये।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Give your views about the increasing threats posed by Pakistan to India's security in the present conditions.

अपने विचार प्रस्तुत कीजिये कि किस प्रकार वर्तमान दशाओं में पाकिस्तान से भारतीय सुरक्षा पर निरन्तर खतरे बढ़ते जा रहे हैं।


7. Write an essay on India's Nuclear Policy and Non-Proliferation Treaty.

भारत के नाभिकिय तथा नाभिकिय अप्रसार सन्धि नीति पर एक निबन्ध लिखिये।


8. Examine the dangers arising from terrorism/insurgency, in the North-Eastern region, to India's internal, security.

भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में आन्तरिक सुरक्षा पर आतंकवाद/विप्लव से उत्पन्न खतरों की समीक्षा कीजिये।


9. Analyse the strategic environment in the India Ocean region and Indian naval challenges.

हिन्द महासागर क्षेत्र में स्ट्रेटजीय वातावरण भारतीय नौसैनिक चुनौतियों का विश्लेषण कीजिये।


10. Narrate the details of current details prepared ness India in the context of the external threats.

बाह्य खतरों के सन्दर्भ में भारत की वर्तमान रक्षा तैयारी का विस्तृत विवरण प्रस्तुत कीजिये।


UPPCS Mains Questions 1996


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. On 'Geography' depends the national power of a country. Elucidate the statement.

‘भूगोल’ पर एकराष्ट्र की राष्ट्रीय शक्ति निर्भर करती है। इस कथन का स्पष्टीकरण कीजिये।


2. Define national power. Illustrate how does intangible factors influence the strength of nation.

राष्ट्रीय शक्ति की परिभाषा दीजिये। अप्रत्यक्ष तत्व किस भांति राष्ट्रीय क्षमता को प्रभावित करते हैं, प्रकाश डालिये।


3. Internal security of a country is more important rather than problems of oceanic or the boundary disputes. Explain with suitable examples with special reference to India.

एक राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा अधिक महत्वपूर्ण है अपेक्षया सामगरीय अथवा सीमा विवाद के उपयुक्त उदाहरणों सहित भारत के विशेष संदर्भ में इसे समझाइये।


4. Clearly state the socio-political and psychological reasons for the insurgency with special reference to north-estern region.

राज-विद्रोह (इनसर्जेन्सी) के सामाजिक राजनैनिक एवं मनौवैज्ञानिक कारणों का स्पष्ट रूप से उत्तर-पूर्वीय क्षेत्र के विशेष संदर्भ में वर्णन कीजिये।


5. Write a brief Essay of India's policy of nonalignment.

भारतीय गुटनिरपेक्षता की नीति पर एक संक्षिप्त निबन्ध लिखिये।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Critically examine America and Russia's impact on India's secruity since eighties.

आठवें दशक से अमेरिका और रूस का भारत की सुरक्षा पर प्रभाव का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।


7. In view of Pak and China's nuclear policy discuss India's nuclear policy.

पाक और चीन की आणविक नीति को दृष्टि में रखते हुए भारत की आणविक नीति की व्याख्या कीजिये।


8. It is said that India is emerging in mini super power in South Asia. It is suggest ways and means for its role in the region. Discuss.

यह कहा जाता है कि दक्षिण-एशिया में भारत एक छोटी महान् शक्ति के रूप में उभर रहा है। यदि ऐसा है तो इस क्षेत्र की भूमिका में वह क्या साधन अपनाये? व्याख्या कीजिये।


9. It is said that India's armed forces are fully prepared to meet any external threat. Do you agree with this Critically andy give your views for or against it.

यह कहा जाता है कि भारत की सशस्त्र सेनायें किसी बाह्य चुनौती का सामना करने को सक्षम हैं। क्या आप इस बात से सहमत हैं? आलोचनात्मक रूप में उसके पक्ष या विपक्ष में अपना मत प्रकट कीजिये।


10. Write short notes on any two of the following:

निम्नांकित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी कीजियेः

(a) Defence and development.

रक्षा और विकास।

(b) India's strategy for naval security.

भारत की नाविक सुरक्षा की स्ट्रेटजी।

(c) India's relations with Nepal since 1991.

भारत-नेपाल सम्बन्ध 1991 में


UPPCS Mains Questions 1995


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Explain the concept of National Security in the Light of contemporary thinking.

समकालीन विचारधारा के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा की विवेचना कीजिए।


2. Define the National Power. Examine the role of any two tangible elements affecting the National Power.

राष्ट्रीय शक्ति को परिभाषित कीजिये। राष्ट्रीय शक्ति को प्रभावित करने वाले किन्हीं दो प्रत्यक्ष तत्वों की भूमिका का वर्णन कीजिये।


3. Describe the historical development of Collective Security and Collective Defence and clarify the difference of these two.

सामूहिक सुरक्षा तथा सामूहिक प्रतिरक्षा के ऐतिहासिक विकास का वर्णन कीजिये तथा दोनों के अन्तर को स्पष्ट कीजिये।


4. Write a short essay on the concept of Nuclear Non-Proliferation Treaty.

आणविक अप्रसार सन्धि (एन.पी.टी.) की अवधारणा पर एक संक्षिप्त निबन्ध लिखिए।


5. Describe the basic principles for the success on counter-insurgency operations with examples.

प्रतिकारी विप्लव (इन्सर्जेन्सी) कार्यवाहियों की सफलता हेतु आधारभूत सिद्धांतों का सोदाहरण वर्णन कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Examine the Indo-Pak relation after 1971 its impact of India's security.

1971 के पश्चात् भारत-पाक सम्बन्ध तथा उससे भारत की सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभावों की व्याख्या कीजिए।


7. “The present Nuclear policy of India is a right step in the direction of promoting peace the Third World.” Express your views on the statement.

“भारत की वर्तमान परमाणु नीति तृतीय विश्व युद्ध में शान्ति स्थापना की दिशा में एक उचित कदम है।” इस कथन पर अपने विचार प्रस्तुत कीजिए।


8. Describe the Internal Security problems created by terrorism of any one region of India and the efforts to their solution.

आतंकवाद द्वारा उत्पन्न भारत के किसी एक क्षेत्र को आन्तरिक सुरक्षा समस्याओं तथा उनके निवारण के उपायों का वर्णन कीजिए।


9. Describe the strategical strength and weakness of India's sea frontiers. What steps would you propose to strengthen it?

भारत की समुद्री सीमाओं की युद्धनीतिक सबलता तथा दुर्बलता की विवेचना कीजिए। इसको सबल बनाने के लिए आप अपने सुझाव दीजिए।


10. Write short notes on any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिएः

(a) Indo–China boundary dispute

भारत-चीन सीमा विवाद

(b) Role of SAARC in the regional security.

देश की क्षेत्रीय सुरक्षा में भूमिका

(c) Compact Test Ban Treaty (CTBT)

व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबन्ध संधि