UPPCS Mains Questions for Economics (First Paper) up to 2017


UPPCS Mains Questions 2017

निर्धारित समय: तीन घण्टे} {अधिकतम अंक: 200

Note :-

  1. There are total eight questions in two sections printed in both Hindi and English.
  2. Answer five questions, selecting atleast two from each section.
  3. Marks are given against each of the question.
  4. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. दो खंडों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं, जो हिन्दी एवं अंग्रेजी में छपे हैं।
  2. प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  3. प्रत्येक प्रश्न के अंत में निर्धारित अंक अंकित हैं।
  4. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. (a) "The use of marginal rate of substitution implies the presence of cardinal element in indifference technique." In the light of the statement compare and contrast the cardinal and ordinal utility approaches.

“प्रतिस्थापन्नता की सीमान्त दर के प्रयोग से तटस्थता वक्र विश्लेषण में भी गणनावाचक तत्व प्रवेश कर गया है।” इस कथन के सन्दर्भ में गणनावाचक तथा क्रमवाचक उपयोगिता विश्लेषणों की समानताओं तथा विरोधाभासों को स्पष्ट कीजिए।

(b) Two consumers A and B are sharing and exchanging a fixed supply of two goods X and Y. Show in a box diagram that they will go on exchanging until they reach the contact curve. Is consumer's welfare maximized on the curve?

दो उपभोक्ता A तथा B दो वस्तुओं X तथा Y की निश्चित मात्रा का आपस में उपयोग तथा विनिमय करते हैं। बाॅक्स चित्र की सहायता से समझाइये कि वे जब तक संस्पर्श वक्र पर नहीं पहुंच जाते हैं, दोनों विनिमय जारी रखेंगे। क्या उपभोक्ता का कल्याण संस्पर्श वक्र पर अधिकतम होता है?

(c) Explain the various properties of a linerarly homogeneous production function. What are its limitations?

एक रेखीय समांगी उत्पादन फलन की विभिन्न विशेषताओं की व्याख्या कीजिए। इसकी सीमाएं क्या हैं?


2. (a) Explain why it is said that under perfect competition in the long-run while industry output is well-defined a firm's output is indeterminate if there are constant returns to scale in production.

पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत दीर्घकाल में यदि उत्पादन में स्थिर अनुपाती प्रतिफल हो तो उद्योग का निर्गम तो अंततः सुनिर्धारित ही रह जाता है, पर प्रतिष्ठान का निर्गम अनिर्धारित ही रह जाता है- ऐसा क्यों कहा जाता हैं? स्पष्ट कीजिए।

(b) Explain Chamberlin's model of "Excess Capacity" under monopolistic competition.

एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता के अन्तर्गत चैम्बरलिन द्वारा प्रस्तुत “अतिरिक्त क्षमता” के प्रारूप की व्याख्या कीजिए।

(c) In some markets, for some products, prices do not fluctuate despite cost fluctuations. How would you explain this through empirical observations?

कुछ बाजारों में कुछ वस्तुओं के मूल्य, लागतों में परिवर्तनों के बावजूद परिवर्तित नहीं होते। इस वास्तविकता को आप प्रयोगाश्रित अवलोकन द्वारा कैसे समझायेंगे?


3. (a) Show how far keynesian theory of employment corrected the deficiencies of the classical theory, and indicate also the further improvements, if any, made by the post-Keynesian economists.

कीन्स के रोजगार सिद्धान्त ने परम्परावादी सिद्धान्त की कमियों को कहां तक संशोधित किया? दर्शाइए। कीन्स के बाद के अर्थशास्त्रियों ने क्या कोई पुनः सुधार किये हैं? इंगित कीजिए।

(b) Explain the working of the 'Acceleration principle' with suitable examples.

‘त्वरक सिद्धान्त’ की क्रियाशीलता उपर्युक्त उदाहरणों द्वारा स्पष्ट कीजिए।

(c) What is new in 'New Welfare Economics'? Discuss.

नवीन कल्याण अर्थशास्त्र’ में नया क्या हैं? विवेचना कीजिए।


4. (a) Critically examine the Chicago version of the Quantity Theory of Money.

मुद्रा परिमाण सिद्धान्त की शिकागो व्याख्या का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।

(b) By which instruments a Central Bank seeks to control the volume and directions of credit and how?

एक केन्द्रीय बैंक किन तरीकों द्वारा साख की मात्रा तथा उपयोग की दिशा को नियंत्रित करने का प्रयास करता है? और कैसे?

(c) "Loans create deposits and deposits create Loans". Explain.

“ऋण से जमा का सृजन होता है और जमा से ऋण का।” स्पष्ट कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. (a) 'Shifting of tax burden is contingent upon the fulfilment of a number of conditions'. Substantiate the statement with examples.

‘कर-भार-अन्तरण अनेक शर्तों के पूर्ण होने पर ही संभव है।’ इस कथन को सोदाहरण प्रमाणित कीजिए।

(b) Explain the types of budget deficits and their impact on the macro-economy with reference to the developing countries.

बजट घाटे के प्रकार तथा समष्टि-अर्थव्यवस्था पर उनके प्रभाव को विकासशील देशों के संदर्भ में समझाइए।

(c) How does progressive taxation help in providing justice to the tax structure?

वर्धमान-कर किस प्रकार कर पद्धति को न्याय प्रदान करने में सहायता करते हैं?


6. (a) Discuss the role of 'Fiscal policy' in the context of economic development of developing economy.

विकासशील अर्थव्यवस्था के आर्थिक विकास के सन्दर्भ मेें ‘राजकोषीय नीति’ की भूमिका की विवेचना कीजिए।

(b) Discuss the doctrine of Reciprocal Demand, with the help of 'Offer Curves'.

‘‘प्रस्ताव वक्र की सहायता से पारस्परिक मांग सिद्धान्त की व्याख्या कीजिए।’’

(c) What is the difference between Balance of Payment (BOP) and Balance of Trade (BOT)?

भुगतान संतुलन (बी॰ ओ॰ पी॰) तथा व्यापार संतुलन (बी॰ ओ॰ टी॰) में क्या अंतर हैं?


7. (a) 'Discuss various concepts of 'terms of trade'. Do you think that deterioration in 'terms of trade' necessarily means loss of economic welfare.

‘व्यापार की शर्तों से सम्बद्ध विभिन्न धारणाओं का उल्लेख कीजिए। क्या आपकी दृष्टि में ‘व्यापार की शर्तों’ में गिरावट का परिणाम आवश्यक रूप से आर्थिक कल्याण की क्षति के रूप में होता हैं?

(b) Do you advocate a policy of free trade or protection for a developing economy? Support your answer with arguments.

क्या आप एक विकासशील अर्थव्यवस्था के लिए स्वतन्त्र व्यापार अथवा संरक्षण की नीति का समर्थन करेंगे? अपने उत्तर के पक्ष में तर्क दीजिए।

(c) Explain the role of devaluation in Balance of Payment adjustment.

भुगतान संतुलन समायोजन में मुद्रा अवमूल्यन की भूमिका का परीक्षण कीजिए।


8. (a) What are the basis of 'Crisis of Capitalism' in Marxian analysis? How far do you agree with his view?

माक्र्स के विश्लेषण में ‘पूँजीवाद की समस्या’ के आधार क्या हैं? आप माक्र्स के विश्लेषण से कहां तक सहमत हैं?

(b) Describe Domar's model of growth and examine the nature of stability of growth equilbrium.

डोमर के संवृद्धि प्रारूप का वर्णन कीजिए तथा संवृद्धि संतुलन के स्थायित्व की प्रकृति की परीक्षण कीजिए।

(c) Inequality perpetuates poverty, hence mere creation of jobs will not end poverty line concept. Comment and suggest measures to reduce inequalities.

असमानता गरीबी को स्थायित्व प्रदान करती है, अतः मात्र रोजगार सृजन से गरीबी अथवा गरीबी रेखा की संकल्पना नहीं मिटेगी। समीक्षा कीजिए तथा असमानताएं कम करने के उपाय बतलाइए।


UPPCS Mains Questions 2016


Note :-

  1. There are total eight questions in two sections printed in both Hindi and English.
  2. Answer five questions, selecting atleast two from each section.
  3. Marks are given against each of the question.
  4. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. दो खंडों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं, जो हिन्दी एवं अंग्रेजी में छपे हैं।
  2. प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  3. प्रत्येक प्रश्न के अंत में निर्धारित अंक अंकित हैं।
  4. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. (a) Distinguish between Law of Demand and Elasticity of Demand. How can elasticity of demand be measured? What is its practical application?

माँग के नियम तथा माँग की लोच में अन्तर स्पष्ट कीजिए। माँग की लोच को कैसे मापा जा सकता है? इसका व्यावहारिक उपयोग क्या है?

(b) Explain how the consumer attains equilibrium in terms of indifference curve analysis. Why must the point of tangency between indifference curve and the price-line alone be the point of equilibrium?

अनधिमान वक्र-विश्लेषण की सहायता से यह स्पष्ट कीजिए कि उपभोक्ता सन्तुलन की अवस्था को कैसे प्राप्त करता है। कीमत रेखा एवं अनधिमान-वक्र का स्पर्श बिन्दु ही अकेला संतुलन-बिन्दु क्यों होता है?

(c) Explain the working of the Law of Diminishing returns with a suitable diagram. Does it operate only in agriculture?

उत्पत्ति ह्रास नियम की क्रियाशीलता को उपयुक्त चित्र द्वारा स्पष्ट करें। क्या यह केवल कृषि में लागू होता है?


2. (a) What is meant by monopolistic competition? Clearly explain the short period and long period equilibrium of a firm under monopolistic competition.

एकाधिकारिक प्रतियोगिता से क्या अर्थ लगाया जाता है? एकाधिकारिक प्रतियोगिता के अन्तर्गत एक फर्म के अल्पकालीन तथा दीर्घकालीन साम्य का निरूपण कीजिए।

(b) How is price determined under monoply? Is it correct that monopoly price is always higher than competitive price?

एकाधिकार के अन्तर्गत मूल्य कैसे निर्धारित होता है? क्या यह सच है कि एकाधिकारी मूल्य सदैव स्पर्धात्मक मूल्य से ऊँचा होता है?

(c) Discuss the Modern Theory of Rent.

लगान के आधुनिक सिद्धान्त की विवेचना कीजिए।


3. (a) Explain the working of the combined action of the multiplier and acceleration. Do you think that this combined action causes the income to fluctuate more violently and rapidly than the simple action of the multiplier?

गुणक तथा त्वरक की सामूहिक क्रिया की व्याख्या कीजिए। क्या आप ऐसा सोचते हैं कि इनके सामूहिक क्रिया के परिणामस्वरूप आय में इतनी अधिक तेजी से वृद्धि होती है, जितनी कि गुणक की सरल क्रिया से नहीं हो सकती है?

(b) Discuss the mechanism of multiple expansion of bank deposits. What are the limitations of the banking system in regard to the creation of such deposits?

बैंक जमाओं के बहुगुणक विस्तार की प्रक्रिया की व्याख्या कीजिए। इस प्रकार की जमाओं को निर्माण करने में बैंकिंग प्रणाली की सीमायें क्या हैं?

(c) Explain the 'principle of compensation' in regard to welfare economics.

कल्याणवादी अर्थशास्त्र के सन्दर्भ में क्षतिपूरक सिद्धान्त की व्याख्या कीजिए।


4. (a) Explain the various types of inflation. Discuss those factors which influence its speed. How does inflation affect the process of economic development? Is it a by-product of economic development?

मुद्रा स्फीति के विभिन्न प्रकार बताइये। इसकी गति को प्रभावित करने वाले तत्वों की व्याख्या कीजिए। मुद्रा स्फीति आर्थिक विकास की प्रक्रिया को किस प्रकार प्रभावित करती है? क्या यह आर्थिक विकास का ही एक उपफल है?

(b) "The Quantity Theory of Money Explains, as it were, the average level of sea, the Saving and investment Theory explains the violence of tides." Discuss.

“मुद्रा परिमाण सिद्धान्त समुद्र के औसत स्तर को बताता है, जबकि बचत और निवेश सिद्धान्त इसके ज्वार-भाटों के वेग को स्पष्ट करता है।” विवेचना कीजिए।

(c) Give an account of the Indirect and Direct methods to control business cycles.

व्यापार चक्र को नियन्त्रित करने के प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष उपायों का उल्लेख कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. (a) Critically analyse the principle of increasing state activities in detail.

राज्य के बढ़ते हुए कार्यों के सिद्धान्त की विस्तार से आलोचना कीजिए।

(b) Differentiate between incidence and impact of tax. Discuss incidence of taxation in monopoly and perfect competition.

कराघात व करापात में क्या अन्तर है? एकाधिकार व पूर्ण प्रतियोगिता में करापात की विवेचना कीजिए।

(c) What should be the appropriate tax system for economic development?

आर्थिक विकास के लिए उपयुक्त कर-प्रणाली कैसी होनी चाहिए?


6. (a) What do you mean by Balance of Payments? What are the causes for deficit in balance of payments of under-developed countries? Give suggestions to correct it.

भुगतान संतुलन से क्या आशय है? अल्पविकसित देशों के भुगतान सन्तुलन में किन कारणों से घाटा पाया जाता है? इसके उपचार हेतु सुझाव दीजिए।

(b) Define 'Protection'. Explain various forms of protection. Give arguments for and against protection.

संरक्षण की परिभाषा दीजिए। इसके विभिन्न प्रकारों का वर्णन कीजिए तथा संरक्षण के पक्ष एवं विपक्ष में तर्क दीजिए।

(c) What are the effects of taxation on production?

करारोपण का उत्पादन पर क्या प्रभाव पड़ता है?


7. (a) Are IMF and IBRD complementary institutions? Show how far these have been successful in achieving their objectives.

क्या अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा-कोष अन्तरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक दोनों पूरक संस्थायें हैं? यह बताइए कि दोनों संस्थायें अपने उद्देश्य में किस सीमा तक सफल रही हैं।

(b) Critically analyse the Hecksher-Ohlin Theory that a country specializes in the production of goods which are intensive in it relatively abundant factors. Bring out the important assumptions in your answer on which the theory is based.

हैक्शर-ओलीन के इस सिद्धान्त की समीक्षा कीजिये कि प्रत्येक देश उन वस्तुओं के उत्पादन में विशिष्टता प्राप्त करता है, जिनके उत्पादन हेतु प्रचुर मात्रा में उपलब्ध साधनों की आवश्यकता है। अपने उत्तर में उन महत्वपूर्ण मान्यताओं का भी उल्लेख करें, जिन पर यह सिद्धान्त आधारित है।

(c) Explain, how do gains from trade arise.

व्यापार के लाभ किस प्रकार उत्पन्न होते हैं? समझाइये।


8. (a) Explain the Harrod-Domar Model of growth. What are its assumptions and limitations?

संवृद्धि के हैरोड-डोमर माॅडल की व्याख्या कीजिए। इसकी मान्यताएँ तथा परिसीमायें क्या हैं?

(b) What do you understand by human capital formation? Explain the importance of human capital formation in the economic development of a country.

मानव पूंजी निर्माण से आप क्या समझते हैं? किसी देश के आर्थिक विकास में मानव पूँजी निर्माण के महत्व को समझाइए।

(c) Define Economic development. Discuss the obstacles to economic development and suggest the measures to remove these obstacles.

आर्थिक विकास की परिभाषा दीजिए। आर्थिक विकास की बाधाओं का वर्णन कीजिए तथा इन बाधाओं को दूर करने के उपाय भी बताइए।


UPPCS Mains Questions 2015


Note :-

  1. There are total eight questions in two sections printed in both Hindi and English.
  2. Answer five questions, selecting atleast two from each section.
  3. Marks are given against each of the question.
  4. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. दो खंडों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं, जो हिन्दी एवं अंग्रेजी में छपे हैं।
  2. प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  3. प्रत्येक प्रश्न के अंत में निर्धारित अंक अंकित हैं।
  4. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. (a) Explain 'Income Effect' and 'Subsitution Effect'. With the help of indifference curve technique.

तटस्थता वक्र विश्लेषण की सहायता से ‘आय प्रभाव’ तथा ‘प्रतिस्थापन प्रभाव’ को समझाइये।

(b) Two consumers A and B are sharing and exchnging a fixed supply of two goods X and Y. Show in a box diagram that they will go on exchanging until they reach the contact curve. Is consumer's welfare maximised on the curve?

दो उपभोक्ता A तथा B, दोनों वस्तुओं X तथा Y की निश्चित मात्रा का आपस में उपयोग तथा विनिमय करते हैं। बाॅक्स चित्र की सहायता से समझाइये कि वे जब तक संस्पर्श वक्र पर नहीं पहुँच जाते हैं, दोनों विनिमय जारी रखेंगे। क्या उपभोक्ता का कल्याण संस्पर्श वक्र पर अधिकतम होता है?

(c) Explain the concept of 'Quasi rent'. How does it determined?

‘आभास लगान’ प्रत्यय की व्याख्या कीजिए। यह कैसे निर्धारित होता है?


2. (a) What do you understand by returns to scale? Explain various stages of rerturns to scale with the help of diagram.

पैमाने के प्रतिफल से क्या तत्पर्य है? पैमाने के प्रतिफल की विभिन्न अवस्थाओं की रेखाचित्र सहित व्याख्या कीजिये।

(b) By which instruments a Central Bank seeks to control the volume and directions of credit and how?

एक केन्द्रीय बैंक किन तरीकों द्वारा साख की मात्रा तथा उपयोग की दिशा को नियन्त्रित करने का प्रयास करता है और कैसे?

(c) "Loans create deposits and deposits create loans." Explain.

‘‘ऋण से जमा का सर्जन होता है और जमा से ऋण का।’’ स्पष्ट कीजिए।


3. (a) Discuss the kinked demand curve theory of Oligopoly. How far is this a satisfactory explanation of the behaviour of oligopolist firms?

अल्पाधिकार के विकंचित मांग वक्र सिद्धान्त को समझाइये। यह सिद्धान्त किस हद तक अलपाधिकार फर्मों के व्यवहार की एक सन्तोषजनक व्याख्या देता है?

(b) Explain, with the help of diagram, price and output determination under discriminating monopoly.

चित्रों का सहायता से विभेदात्मक एकाधिकार के अन्तर्गत कीमत एवं उत्पादन निर्धारण की व्याख्या कीजिए।

(c) Write a note on money multiplier.

मुद्रा गुणक पर एक टिप्पणी लिखिए।


4. (a) Explain the Hicksian model of trade cycle.

हिक्स के व्यापार चक्र माॅडल को समझाइये।

(b) Critically examine the Chicago version of the Quantity Theory of Money.

मुद्रा परिमाण सिद्धान्त की शिकागो व्याख्या का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिये।

(c) What do your mean by High Powered Money? What are the factors responsible for variations in High Powered Money?

शक्तिशाली मुद्रा से आप क्या समझते हैं? शक्तिशाली मुद्रा में परिवर्तन के कौन-कौन से स्रोत हैं?


खण्ड-ब (Section-B)


5. (a) What is meant by debt management? What are the different methods of debt management?

ऋण प्रबन्धन से क्या तात्पर्य है? ऋण प्रबन्धन के विभिन्न तरीकों का वर्णन कीजिए।

(b) Analysis the economic classification of budgetary receipts and expenditure.

बजट प्राप्तियाँ तथा बजट व्यय के आर्थिक वर्गीकरण का विश्लेषण कीजिए।

(c) What is the problem of justice in taxation? How does progressive taxation help in providing justice to the tax structure?

करारोपण में न्याय की समस्या क्या है? वर्धमान कर किस प्रकार कर पद्धति को न्याय प्रदान करने में सहायता करते हैं?


6. (a) What is the difference between Balance of Payment (BOP) and Balance of Trade (BOT)? Write the methods by which the problem of unfavourable BOP can be solved.

भुगतान संतुलन (बी॰ ओ॰ पी॰) तथा व्यापार संतुलन (बी॰ ओ॰ टी॰) में क्या अंतर है? उन तरीकों को लिखिए, जिनके द्वारा प्रतिकूल भुगतान संतुलन की समस्या का समाधान किया जा सकता है।

(b) Define incidence of a tax. Discuss effects of elasticity of demand and elasticity of supply on incidence of tax and tax shifting.

करापात की परिभाषा दीजिए। करापात और कर विवर्तन पर मांग की लोच तथा पूर्ति की लोच के प्रभावों की विवेचना कीजिये।

(c) Discuss the role of fiscal policy in the context of economic development.

आर्थिक विकास के सन्दर्भ में राजकोषीय नीति की भूमिका की विवेचना करें।


7. (a) Discuss various concept of terms of trade. Do you think that deterioration in terms of trade necessarily means loss of economic welfare?

व्यापार की शर्तों से सम्बद्ध विभिन्न धारणाओं का उल्लेख कीजिये। क्या आपकी दृष्टि में व्यापार की शर्तों में गिरावट का परिणाम आवश्यक रूप से आर्थिक कल्याण की क्षति के रूप में होता है?

(b) Discuss how devaluation helps in the correction of adverse balance of payment of a country. Is this measure equally applicalble to the developing Countries exporting mainly primary goods?

किसी देश के प्रतिकूल भुगतान सन्तुलन को अवमूल्यन किस प्रकार ठीक करने में मदद करता है। क्या यह विधि प्राथमिक वस्तुओं का निर्यात करने वाले विकासशील देशों पर भी पूरी तरह लागू होती है?

(c) Do you advocate a policy of free trade or protection for a developing economy? Support your answer with arguments.

क्या आप एक विकासशील देश के लिये स्वतन्त्रा व्यापार या संरक्षण की नीति का समर्थन करेंगे? अपने उत्तर के पक्ष में तर्क दें।


8. (a) Discuss the problems of capital formation in developing Countries. Discuss the role of 'forced saving' in planned economic development.

विकासशील देशों में पूंजी निर्माण की समस्याओं की विवेचना कीजिये। नियोजित आर्थिक विकास में ‘बलात् बचत’ की भूमिका का वर्णन कीजिये।

(b) Asses the role of development of human resources in economic progress. Should it receive a higher priority than capital accumulation in a developing economy?

आर्थिक उन्नति में मानव संसाधनों के विकास की महत्ता की गणना कीजिये। किसी विकासशील अर्थव्यवस्था में क्या इसको पूंजी संचय से अधिक प्रधानता देनी चाहिये?

(c) Do the models of Harrod-Domar possesss the capacities of application to underdeveloped or undeveloped Countries? If not, why?

क्या हैरोड-डोमर के माॅडल अर्धविकसित या अविकसित देशों की परिस्थितियों में अपनाये जाने की क्षमता रखते हैं? यदि नहीं, तो क्यों?


UPPCS Mains Questions 2014


Note :-

  1. Answer any five questions. It is mandatory to attempt at least two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. What do you understand by Elasticity of Demand? Explain the various methods of measuring the Elasticity of Demand.

माँग की लोच से आप क्या समझते हैं? इसको मापने के विभिन्न तरीकों की व्याख्या कीजिए।


2. Critically analyse Hawtrey's monetary theory of trade cycle.

हाॅट्रे के व्यापार चक्र के मौद्रिक सिद्धान्त का आलोचनात्मक विश्लेषण कीजिए।


3. Explain the concept of inflation and enumerate various measures to control inflation.

स्फीति की अवधारणा को स्पष्ट कीजिये तथा मुद्रा-स्फीति को नियंत्रित करने के विभिन्न उपायों की व्याख्या कीजिए।


4. Write short notes on any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखियेः

(a) Distinction between 'Returns to scale' and 'Laws of Returns'.

‘पैमाने के प्रतिफल’ तथा ‘उत्पत्ति के नियम’ में अंतर।

(b) Paretian conditions for optimum welfare.

पैरेटो के अनुकूलतम कल्याण की दशाएँ।

(c) Investment multiplier.

विनियोग गुणक।

(d) Technique of Monetary Management.

मौद्रिक प्रबंधन की प्रविधियाँ।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Discuss the 'ability to pay' principle of taxation. It is related to progressive taxation?

करारोपण के ‘करदेय क्षमता’ सिद्धान्त की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए। क्या यह प्रगतिशील कर प्रणाली से सम्बन्धित है?


6. Discuss the comparative cost theory of international trade.

अन्तरराष्ट्रीय व्यापार के तुलनात्मक लागत सिद्धान्त की विवेचना कीजिए।


7. Examine critically Marxian model of economic growth. It it useful for developing countries?

माक्र्स के आर्थिक संवृद्धि प्रारूप की आलोचनात्मक समीक्षा कीजिए। क्या यह विकासशील देशों के लिए उपयोगी है?


8. Write short notes on any two of the following:

किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखियेः

(a) Difference between revenue deficit, primary deficit and fiscal deficit.

राजस्व घाटा, प्राथमिक घाटा राजकोषीय घाटा में अन्तर।

(b) States of Economic growth.

आर्थिक संवृद्धि की अवस्थाएँ।

(c) Modern theory of incidence of taxation.

करापात का आधुनिक सिद्धान्त।

(d) Lewis's model of economic growth with unlimited supply of labour.

श्रम की असीमित पूर्ति से संबंधित लेविस का आर्थिक संवृद्धि माॅडल।


UPPCS Mains Questions 2013


Note :-

  1. Answer any five questions. It is mandatory to attempt at least two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. What are indifference Curves? Separate Income Effect and Substitution Effect of a fall in the price of a commodity with indifference curve technique. Explain the significance of indifference curve in economic analysis.

उदासीनता वक्र क्या है? उदासीनता वक्र तकनीक से एक वस्तु की कीमत में ह्रास के आय प्रभाव एवं प्रतिस्थापन प्रभाव को अलग कीजिए। आर्थिक विष्लेषण में उदासीनता वक्र के महत्व की विवेचना कीजिए।


2. Discuss various types of production function. Explain the various properties of a linearly homogeneous production. What are its limitations.

उत्पादन फलन के विविध प्रकारों की विवेचना कीजिए। एक रेखीय समांगी उत्पादन फलन की विभिन्न विशेषताओं की व्याख्या कीजिए। इसकी सीमाएं क्या हैं?


3. Discuss cash transaction and cash balance approaches of quantity theory of money. Is cast balance approach superior to cash transaction approach?

मुद्रा परिमाण सिद्धान्त के नकद सौदा एवं नकद अवशेष दृष्टिकोणों की विवेचना कीजिए। क्या नकद अवशेष दृष्टिकोण नकद व्यापार दृष्टिकोण से श्रेष्ठ है?


4. Write short notes on any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिएः

(a) Diffierent concepts of National Income.

राष्ट्रीय आय की विभिन्न अवधारणाएँ।

(b) Pareto optional Welfare conditions.

पैरेटो अनुकूलतम कल्याण की शर्तें।

(c) IS-LM model of interest rate determination.

ब्याज दर निर्धारण का आई॰ एस॰ एल॰ एम॰ प्रारूप।

(d) Price and output determination under Monopoly in the short run.

अल्पकाल में एकाधिकार के अन्तर्गत कीमत एवं उत्पादन निर्धारण।


खण्ड-ब (Section-B)


5. What do you mean by taxation? Explain the Least Aggregate Sacrifice theory of taxation. What are its limitations?

करारोपण से आप क्या समझते हैं? करारोपण के न्यूनतम समग्र त्याग सिद्धान्त की व्याख्या कीजिए। इसकी सीमाएं क्या हैं?


6. What do you mean by inequilibrium in Balance of payments. Examine the role of devaluation in balance of Payments adjustment.

भुगतान संतुलन में असंतुलन से आप क्या समझते हैं? भुगतान संतुलन समायोजन में मुद्रा अवमूल्यन की भूमिका का परीक्षण कीजिए।


7. Distinguish between Harrods and Domar growth models.

हैरड एवं डोमर संवृद्धि माॅडल में अन्तर कीजिए।


8. Write short notes on any two of the following:

निम्न में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखियेः

(a) Offer Curves.

प्रस्ताव वक्र।

(b) Heckscher-Ohlin model of international trade.

हेक्सचर-ओहलिन का अन्तरराष्ट्रीय व्यापार प्रारूप।

(c) Capital formation with unlimited supply of labour.

असीमित श्रमपूर्ति के द्वारा पूँजी निर्माण।

(d) Objectives of fiscal policy for a developing economy.

एक विकासशील अर्थव्यवस्था के लिए राजकोषीय नीति के उद्देश्य।


UPPCS Mains Questions 2012


Note :-

  1. Answer any five questions. It is mandatory to attempt at least two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)

1. What is consumer equilibrium? How does consumer attain equilibrium with the help of indifference curve analysis? How far this approach is superior to such other approaches?

उपभोक्ता का संतुलन क्या है? उदासीनता वक्र विश्लेषण की मदद से उपभोक्ता कैसे संतुलन प्राप्त करता है? यह उपागम अन्य ऐसे उपागमों से कहां तक श्रेष्ठ है?


2. Explain price discrimination under monopoly. Does it lead to enhanced consumer welfare?

एकाधिकार के अंतर्गत कीमत विभेद को समझाइये। क्या यह उपभोक्ता कल्याण को बढ़ाता है?


3. Distinguish between Classical and Keynesian Money demand function. What are the policy implications of Keynesian money demand function?

प्रतिष्ठत तथा केन्सीय मुद्रा माँग फलन में भेद कीजिये। केन्सीय मुद्रा माँग के क्या नीति निहितार्थ हैं?


4. Write short notes on any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Main characteristics of New Welfare Economics.

नव कल्याण शास्त्र की प्रमुख विशेषताएं।

(b) Characteristics of Oligopoly Market.

अल्पाधिकारी बाजार की विशेषताएं।

(c) Accelerator.

त्वरक।

(d) General Equilbrium Analysis.

सामान्य संतुलन विश्लेषण।


खण्ड-ब (Section-B)


5. What are the main objectives of fiscal policy. What is its role in economic development of developing countries?

राजकोषीय नीति के प्रमुख उद्देश्य क्या हैं? विकासषील देशों के आर्थिक विकास में इसकी क्या भूमिका है?


6. Describe Harrod Model of Growth. What is the problem of stability of growth equilibrium in it?

हैरेड के संवृद्धि माॅडल की व्याख्या कीजिये। इस माॅडल में संवृद्धि संतुलन की समस्या क्या है?


7. What is balance of payment? Explain the policies that have been adopted in India after 2001 to correct it.

भुगतान संतुलन क्या है? इसे सही करने के लिए 2001 के पश्चात् भारत में अपनाई गई नीतियों का वर्णन कीजिये।


8. Write short notes on any two of the following:

किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिएः

(a) Conditionality Clauses of I.M.F.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के शर्तानुरूप प्रावधान।

(b) Economic Development and Economic Growth.

आर्थिक विकास एवं आर्थिक संवृद्धि।

(c) Shitting and incidence of a tax.

कर का विवर्तन एवं भार।

(d) Free Trade Area and Common Market.

मुक्त व्यापार क्षेत्र एवं साझा बाजार।


UPPCS Mains Questions 2011


Note :-

  1. Answer any five questions. It is mandatory to attempt at least two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. What are the Rules of Returns to Scale? Why do these operate?

पैमाने के प्रतिफल के नियम क्या हैं? ये क्यों क्रियाशील होते हैं?


2. Differentiate between Monopoly and Monopolistic Competition. Show that a monopolist can maximise profit under all the three laws of Returns.

एकाधिकार तथा एकाधिकारिक प्रतियोगिता में भेद कीजिए। दर्शाइये कि एकाधिकारी तीनों प्रतिफल के नियमों के अंतर्गत अधिकतम लाभ कर सकता है।


3. What is Trade Cycle? Explain the contribution of Prof. Hicks in this regard.

व्यापार चक्र क्या है? व्यापार चक्र सिद्धान्त में प्रो॰ हिक्स के योगदान को समझाइये।


4. Write notes on any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Welfare function.

कल्याण का फलन।

(b) Concept of full employment as propounded by Classical Economists and Keynes.

क्लासिकल तथा केन्स द्वारा प्रतिपादित पूर्ण रोजगार का विचार।

(c) Methods of measuring Elasticity of Demand given by Marshall and the point Method.

मांग की लोच नापने हेतु मार्शल की विधि तथा बिन्दु विधि।

(d) Properties of L-M Curve.

एल-एम वक्र की विशेषताएँ।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Explain the assumptions and limitations of Hecksher-Ohlin Theory of Trade.

हैक्सर-ओलिन व्यापार सिद्धान्त की मान्यताओं और सीमाओं को समझाइये।


6. Evaluate the role of public debt in the economic development of developing countries after 1991.

प्रगतिशील देशों के विकास के संदर्भ में 1991 के पश्चात् सार्वजनिक ऋण की भूमिका का मूल्यांकन कीजिए।


7. Mention the main characteristics of the study economic development of classical economists. Also throw light on reasons as to why economic development process is stalled?

प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों के विकास सिद्धान्त की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए तथा विकास की प्रक्रिया के ठप हो जाने के कारणों पर प्रकाश डालिए।


8. Write notes on any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Balance of payment and Exchange Rate.

भुगतान संतुलन और विनिमय दर।

(b) Public Expenditure and Economic Equality.

सार्वजनिक व्यय व आर्थिक समता।

(c) Instability of Equilibrium in Harrod's model.

हैरड माॅडल में संतुलन की अस्थिरता।

(d) Achievements of IMF.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की उपलब्धियाँ।


UPPCS Mains Questions 2010


Note :-

  1. Answer any five questions. It is mandatory to attempt at least two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Explain with the help of indifference curve technique as to how a consumer attains equilibrium.

तटस्थता वक्र-रेखा तकनीक द्वारा यह समझाइए कि कोई उपभोक्ता संतुलन किस प्रकार प्राप्त करता है?


2. Explain different methods employed in the measurement of National Income. Is National Income an appropriate measure of welfare?

राष्ट्रीय आय के माप में प्रयुक्त विभिन्न तरीकों का वर्णन कीजिए। क्या राष्ट्रीय आय कल्याण का उपयुक्त मापन है?


3. Examine critically the Quantity Theory of Money. What recent advances have been made in this theory dealing with the determination of the value of money?

मुद्रा के परिमाण सिद्धान्त की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए। मुद्रा मूल्य के निर्धारण के संबंध में इस सिद्धान्त में क्या आधुनिक सुधार हुए हैं?


4. Write notes on any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Elasticity of demand and its measurement.

माँग की लोच एवं उसकी माप।

(b) Nature of Cost Curve in the short run.

अल्पावधि में लागत वक्र की प्रकृति।

(c) Pareto's conditions for welfare optimum.

पैरेटो अनुकूलतम कल्याण की दिशाएँ।

(d) Inflation and Economic Development.

मुद्रा स्फीति एवं आर्थिक विकास।


खण्ड-ब (Section-B)


5. How does fiscal policy affect economic stability? It is superior to monetary policy as a stabilisation measure?

राजकोषीय नीति किस प्रकार आर्थिक स्थायित्व को प्रभावित करती है? क्या यह स्थायित्व के दृष्टिकोण से मौद्रिक नीति से श्रेष्ठ है?


6. What are the causes of disequilibrium in the balance of payments? How can these be removed.

भुगतान शेष में असंतुलन के कौन से कारण हैं? इन्हें कैसे दूर किया जा सकता है?


7. What is capital formation? Discuss the role of Government in capital formation in developing contries like India.

पूँजी निर्माण से आप क्या समझते हैं? भारत जैसी विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में पूँजी निर्माण में सरकार की भूमिका का वर्णन कीजिए।


8. Write notes on any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Public Debt Management.

सार्वजनिक ऋण प्रबंधन।

(b) Washington Consensus.

वाशिंगटन सहमति।

(c) Surplus value of Marx.

माक्र्स का अतिरिक्त मूल्य।

(d) Lewis Model of Unlimited Supply of Labour.

लेविस के असीमित श्रम-पूर्ति माॅडल।


UPPCS Mains Questions 2009


Note :-

  1. Answer any five questions. It is mandatory to attempt at least two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Explain the difference between short-term and long-term production function. In this light, discuss the 'Law of Variable Proportions' with the help of diagram.

अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन उत्पादन फलन में अंतर समझाइये। इसी परिप्रेक्ष्य में ‘परिवर्तनशील अनुपातों के नियम’ की आरेख की सहायता से व्याख्या कीजिए।


2. Explain the changes in chronological order that have taken place in the theory of demand for money.

मुद्रा की माँग के सिद्धांत में आये परिवर्तनों को क्रमबद्ध तरीके से बताइए।


3. Define inflaiton. What is the basic difference between demand pull and cost push inflation? Is it necesary to distinguish between various types of inflation so as to control inflation?

मुद्रा स्फीति की परिभाषा दीजिए। मांग जन्य एवं लागत जन्य स्फीति में मौलिक अन्तर क्या है? क्या स्फीति को नियन्त्रित करने के लिए विभिन्न प्रकार की स्फीतियों में भेद करना आवश्यक है?


4. Write notes on any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीें दो पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Characteristics of indifference curves.

उदासीन वक्रों की विशेषतायें।

(b) General and partial equilibrium.

सामान्य व आंशिक संतुलन।

(c) Monetary theory of trade cycle.

व्यापार चक्र का मौद्रिक सिद्धान्त।

(d) Pigou effect and real balance effect.

पीगू प्रभाव व वास्तविक शेष प्रभाव।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Is there a tendency towards factor-price equalisation in international trade? Explain in the context of Ohlin’s theory of trade.

क्या अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में साधन-कीमत समानीकरण की प्रवृत्ति होती है? ओहलिन के व्यापार सिद्धान्त के संदर्भ में समझाइए।


6. Explain the role of public expenditure in increasing production and improving the state of distribution in an economy.

किसी अर्थव्यवस्था में उत्पादन में वृद्धि लाने और वितरण की स्थिति को सुधारने में सार्वजनिक व्यय की भूमिका को समझाइए।


7. Explain Harrod's model of growth and it limitations.

हैरोड के विकास प्रारूप तथा इसकी सीमाओं को समझाइये।


8. Write notes on any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीें दो पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Distinction between impact and incidence of taxation.

काराघात तथा करापात में अन्तर।

(b) Meaning and difference between economic growth and economy development.

आर्थिक संवृद्धि एवं आर्थिक विकास का अर्थ एवं अंतर।

(c) International Monetary Fund (I.M.F.).

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई॰एम॰एफ॰)।

(d) Salient features of Marx's theory of economic development.

माक्र्स के आर्थिक विकास सिद्धान्त के मुख्य लक्षण।


UPPCS Mains Questions 2008


Note :-

  1. Answer any five questions. It is mandatory to attempt at least two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. What is meant by Indifference Curve? What are its main Characteristics? Explain consumer's equilibrium with the help of Indifference Curves.

अनधिमान वक्र से क्या तात्पर्य है? इसकी प्रमुख विशेषतायें क्या हैं? अनधिमान वक्र की सहायता से उपभोक्ता के संतुलन को समझाइये।


2. What is the shape average revenue, marginal revenue, average cost, marginal cost curves in monopoly and why it is so? Discuss with the help of diagrams price determination in short term in conditions of monopoly.

एकाधिकार में औसत आगम, सीमान्त आगम, औसत लागत व सीमान्त लागत वक्रों को आकार व ढाल कैसा होता है और क्यों? एकाधिकार में अल्पकाल में रेखाचित्रों की सहायता से मूल्य निर्धारण की व्याख्या कीजिए।


3. Analyse Keynesian Theory of Employment. In general, it has been believed that Keynesian Theory is not suitable to underdeveloped countries. Show the importance of Keynesian Theory of Employment during the present global recessionary trends.

कीन्स के रोजगार सिद्धान्त का विश्लेषण कीजिए। सामान्य तौर पर यह माना जाता रहा है कि कीन्स का सिद्धान्त अविकसित देशों के लिए उपयुक्त नहीं है। वर्तमान वैश्विक अवसाद (रिसेशन) प्रवृत्तियों के दौरान कीन्स के सिद्धान्त के महत्व को दर्शाइए।


4. Write notes on any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिएः

(a) Liquidity Preference Theory of Interest.

ब्याज का तरलता अधिमान सिद्धान्त।

(b) Definitation of Welfare Economics and Pigou's contribution.

कल्याणकारी अर्थशास्त्र की परिभाषा तथा पीगू का योगदान।

(c) Defination of National Income and different forms.

राष्ट्रीय-आय की परिभाषा एवं विभिन्न स्वरूप।

(d) Money Multiplier.

मुद्रा गुणक।


खण्ड-ब (Section-B)


5. What are the various items in revenue budget and capital budget of the Central Government's budget? Define budget deficit, fiscal deficit, revenue deficit and show the difference amongst them.

केन्द्रीय सरकार के बजट में, राजस्व बजट व पूंजी बजट के अंतर्गत विभिन्न आय एवं व्यय की मदें कौन-कौन सी होती हैं? बजटीय घाटे, राजकोषीय घाटे व राजस्व घाटे को परिभाषित कीजिये तथा उनके बीच अन्तर स्पष्ट कीजिये।


6. Explain the structure of balance of payments of a country. What do you understand by deficit or surplus on any country's balance of trade, balance on current account and balance of payments? What is the effect of a deficit in balance of payments on a country's exchange rate and imports-exports?

किसी देश के भुगतान सन्तुलन के ढांचे का विवरण दीजिये। व्यापार सन्तुलन, चालू खाते पर सन्तुलन एवं भुगतान सन्तुलन पर घाटे व अतिरेक से आप क्या समझते हैं? भुगतान सन्तुलन में घाटे का देश की विनिमय दर तथा उसके आयात-निर्यात पर क्या प्रभाव पड़ता है?


7. What do you mean by economic growth? Critically analyse Harrod-Domar model of economic growth.

आर्थिक संवृद्धि से आपका क्या तात्पर्य है? आर्थिक संवृद्धि के हैरोड-डोमर प्रारूप का आलोचनात्मक विश्लेषण कीजिए।


8. Write notes on any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिएः

(a) Wagner's law of increasing State activities.

वैगनर का राज्य की बढ़ती हुई क्रियाओं का सिद्धान्त।

(b) Hicksian Theory of Trade Cycle.

हिक्स का व्यापार चक्र का सिद्धान्त।

(c) Free Trade Vs. Protection.

मुक्त व्यापार बनाम संरक्षण।

(d) Stages of Economic Growth.

आर्थिक संवृद्धि की अवस्थायें।


UPPCS Mains Questions 2007


Note :-

  1. Answer any five questions. It is mandatory to attempt at least two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Explain income effect, subsitution effect and price effect. Show that price effect is the summation of substitution effect and income effect.

आय प्रभाव, प्रतिस्थापन प्रभाव और कीमत प्रभाव की व्याख्या कीजिए। दर्शाइए कि कीमत प्रभाव, आय प्रभाव और प्रतिस्थापन्न प्रभाव का जोड़ है।


2. Define production function. Explain the Law of Returns to Scale with diagram under long-run production function.

उत्पादन फलन को परिभाषित कीजिए। दीर्घकालीन उत्पादन फलन के अंतर्गत, पैमाने के प्रतिफल की रेखाचित्रों सहित व्याख्या कीजिए।


3. Under what situation a monopolist can discriminate the price? Explain the price and output determination under discriminating monopoly.

किन परिस्थितियों में एकाधिकारी मूल्य विभेदीकरण को अपना सकता है? विभेदीकरण एकाधिकार के अन्तर्गत मूल्य एवं उत्पादन निर्धारण की व्याख्या कीजिए।


4. Write notes on any to the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिएः

(a) Any two conditions of Pareto optimality.

पैरेटो अनुकूलतमता की कोई दो शर्तें।

(b) Methods of National Income Accounting.

राष्ट्रीय आय गणना की विधियाँ।

(c) Effects of Inflation.

मुद्रा स्फीति के प्रभाव।

(d) Growing trends in Indian Money Market.

भारतीय मुद्रा बाजार की उभरती प्रवृत्तियां।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Define Fiscal Policy. Discuss the role of fiscal policy in stimulating economic growth in a developing economy. What are limitations of this policy?

राजकोषीय नीति को परिभाषित कीजिए। एक विकासोन्मुख अर्थव्यवस्था की आर्थिक वृद्धि को गति देने में राजकोषीय नीति के योगदान की विवेचना कीजिए। इस नीति की सीमायें क्या हैं?


6. Critically explain Marshall-Edgeworth's offer curve in the context of international Trade.

अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के संदर्भ में मार्शल-एजवर्थ प्रस्ताव वक्र की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए।


7. Explain critically classical model of economic growth.

आर्थिक संवृद्धि के प्रतिष्ठित (क्लासिकल) प्रारूप की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए।


8. Write notes on any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिएः

(a) Effects of Taxation.

करारोपण के प्रभाव।

(b) Fixed and Fluctuating exchange rate.

स्थिर एवं परिवर्तनशील विनिमय दर।

(c) Word Trade Organisation (WTO).

विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू. टी. ओ.)।

(d) Problems of human capital formation.

मानव पूँजी निर्माण की समस्यायें।


UPPCS Mains Questions 2006


Note :-

  1. Answer any five questions. It is mandatory to attempt at least two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write short notes on the following:

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखियेः

(a) The product Exhaustion theorem.

उत्पाद समापन प्रमेय।

(b) Nature and types of Elasticity of Deman.

मांग की लोच की प्रकृति एवं प्रकार।

(c) Kaldor-Hicks compensation Principle.

काॅल्डाॅर-हिक्स क्षतिपूर्ति सिद्धान्त।


2. Describe the equilibrium of a firm under monopolistic competition in the short-run and long-run, using appropriate diagrams.

एकाधिकारिक प्रतियोगिता के अन्तर्गत किसी फर्म के संतुलन को अल्पकाल तथा दीर्घकाल में उपयुक्त रेखाचित्रों के माध्यम से व्याख्या कीजिए।


3. Explain any theory of trade cycle based on the multiplier-accelerator interaction. Does such a theory provide an appropriate explanation of trade cycle? Elaborate.

गुणक-त्वरक अन्तक्र्रिया पर आधारित व्यापार चक्र के किसी सिद्धान्त का वर्णन कीजिए। क्या यह सिद्धान्त व्यापार चक्र की उपयुक्त व्याख्या प्रस्तुत करता है? स्पष्ट कीजिए।


4. Explain income-interest rate determination with the help of IS-LM model. Also explain the new equilibrium position obtained after changes in autonomous investment and money supply.

IS-LM माॅडल की सहायता से आय-ब्याज दर निर्धारण की व्याख्या कीजिए। स्वायत्त निवेश तथा मुद्रा-पूर्ति में परिवर्तन के कारण प्राप्त नई संतुलन स्थिति की भी व्याख्या कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Write short notes on the following:

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिएः

(a) Peacock-Wiseman Hypothesis and Public Expenditure.

पीकाॅक-वाइजमैन परिकल्पना तथा सार्वजनिक व्यय।

(b) Assumptions of Classical Theory of International Trade.

अन्तरराष्ट्रीय व्यापार के संस्थापित सिद्धान्त की मान्यतायें।


6. Discuss the ability-to-pay principle of taxation. How is it superior to other principles?

करारोपण के भुगतान क्षमता सिद्धान्त की विवेचना कीजिए। यह अन्य सिद्धान्तों से क्यों श्रेष्ठ है?


7. What do you understand by balance of payments? Explain in brief the measurs to correct adverse balance of payments.

भुगतान शेष से आप क्या समझते हैं? प्रतिकूल भुगतान शेष को सुधारने के उपायों को संक्षेप में बताइये।


8. Critically Explain the theory of unlimited supply of labour with special reference to U.D.Cs.

अल्पविकसित देशों के विशेष सन्दर्भ में, श्रम की असीमित पूर्ति के सिद्धान्त की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2005


Note :-

  1. Answer any five questions. It is mandatory to attempt at least two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. "Indifference-curves are convex to origin." Comment. Also explain consumer's equilibrium with the help of indifference-curves.

‘‘तटस्थता-वक्र मूल बिन्दु के उन्नतोदर होते हैं।” टिप्पणी कीजिए। तटस्थता-वक्रों की सहायता से उपभोक्ता के सन्तुलन को भी समझाइए।


2. Distinguish between 'Returns to a factor of production' and 'Returns to scale'. Explain Returns to scale with the help of diagram.

‘‘उत्पत्ति के साधन के प्रतिफल’’ एवं ‘‘पैमाने के प्रतिफल’’ में भेद कीजिए। पैमाने के प्रतिफल को रेखाचित्रों की सहायता से समझाइए।


3. Define perfect competition. Explain short term and long-run equilibrium of a firm under prefect competition.

पूर्ण-प्रतियोगिता को परिभाषित कीजिए। पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत फर्म के अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन सन्तुलन की व्याख्या कीजिए।


4. Explain Cambridge approach to Quantity Theory of money. What other factors have been included in the Restatement of Quantity Theory of money by Milton Freidman?

मुद्रा-परिमाण सिद्धान्त के कैम्ब्रिज दृष्टिकोण की व्याख्या कीजिए। मिल्टन फ्रीमैन के मुद्रा-परिमाण सिद्धान्त के पुनर्कथन में अन्य किन तत्वों का समावेश किया गया है?


    खण्ड-ब (Section-B)


5. Critically explain Marshall-Edgeworth's offer curve in the context of international trade.

अन्तरराष्ट्रीय व्यापार के संदर्भ में मार्शल-एजवर्थ के प्रस्ताव वक्र की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए।


6. Describe various types of budget-deficits and explain their effects on the economy.

विभिन्न प्रकार के बजट-घाटों का वर्णन कीजिए तथा उनके अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को समझाइए।


7. Discuss objective and functions of World Trade Organisation (W.T.O).

विश्व-व्यापार संगठन के उद्देश्य एवं कार्यों का वर्णन कीजिए।


8. Write notes on any two of the following:

निम्न में से किन्हीं दो पर टिप्पणी कीजिएः

(a) Rostow's stages of growth.

रोस्टोव के संवृद्धि के चरण।

(b) Definition of and difference between Impact and Incidence of taxation.

कराघात एवं करापात की परिभाषा एवं अंतर।

(c) Free trade versus Protection.

स्वतन्त्र व्यापार बनाम संरक्षण।

(d) Measures of Economic Development.

आर्थिक विकास के माप।


UPPCS Mains Questions 2004


Note :-

  1. Answer any five questions. It is mandatory to attempt at least two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Explain the meaning, types and various ways of measurement of elasticity of demand.

मांग की लोच का अर्थ, प्रकार एवं इसके मापन की विधियों को समझाइए।


2. Critically discuss the classical theory of price determination of factors of production. What are the implicit assumptions of this theory?

उत्पत्ति के संसाधनों के पारितोषक निर्धारण के क्लासिकल सिद्धान्त की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए। इसमें निहित मान्यतायें क्या हैं?


3. What do you understand by trade cycles? Explain Hick's theory of trade cycle with the help of interaction of multiple and acceleration.

व्यापार चक्र से आप क्या समझते हैं? गुणक एवं त्वरक की अन्तक्र्रिया की सहायता से हिक्स के व्यापार चक्र सिद्धान्त की व्याख्या कीजिए।


4. Explain modern theory of money supply. What is the importance and role of money multiplier in it? Discuss the ratios that determine the value of money multiplier.

मुद्रा पूर्ति का आधुनिक सिद्धान्त क्या है? इस सिद्धान्त में मुद्रा गुणक का क्या महत्व एवं भूमिका है? मुद्रा गणक को निर्धारित करने वाले आनुपातिक सम्बन्धों को बताइये।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Discuss critically Ricardo's Theory of Comparative Cost.

रिकार्डों के तुलनात्मक लागत सिद्धान्त की आलोचनात्मक विवेचना कीजिए।


6. What is incidence of a tax? Explain the shifting of tax burden.

करापात क्या है? कर भार के विवर्तन की व्याख्या कीजिए।


7. Discuss Karl Marx's views on economic development.

कार्ल माक्र्स के आर्थिक विकास के विचारों की विवेचना कीजिए।


8. Write notes on any two of the following:

किन्हीं दो पर टिप्पणी कीजिएः

(a) Liquidity trap.

तरलता जाल,

(b) लागत जन्य स्फीति,

Cost push imflation.

(c) Terms of trade.

व्यापार की शर्तें,

(d) Fiscal policy and economic development.

राजकोषीय नीति एवं आर्थिक विकास।


UPPCS Mains Questions 2003


Note :-

  1. Answer any five questions. It is mandatory to attempt at least two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. “Price effect is the result of income and substitution effects.” Discuss.

‘‘कीमत प्रभाव, आय तथा प्रतिस्थापन प्रभाव का परिणाम है।’’ विवेचना कीजिए।


2. What is discriminating monopoly? How price is determined under it? Explain.

विवेधात्मक एकाधिकार क्या है? इसके अन्तर्गत कीमत कैसे निर्धारित होती है? समझाइए।


3. What is effective demand? Explain its importance in the Keyenes' theory of employment.

प्रभावी मांग क्या है? केन्ज के रोजगार सिद्धान्त में इसके महत्व को समझाइए।


4. Do you think that quantity theory of money provides a satisfactory explanation for the determination of value of money? Give reason in support of your answer.

क्या आपके विचार से मुद्रा का परिमाण सिद्धान्त मुद्रा के मूल्य निर्धारण की उचित व्याख्या प्रस्तुत करता है? अपने उत्तर के लिए कारण दीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Critically examine the least aggregate sacrifice principle of taxation.

कराधान के न्यूनतम समग्र त्याग के सिद्धान्त का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


6. Distinguish between balance of payments and balance of trade. Explain the causes of disequilibrium in balance of payments. How can this disequilibrium be corrected?

भुगतान संतुलन एवं व्यापार सन्तुलन में अन्तर बताइए। भुगतान संतुलन में असंतुलन के कारणों को समझाइए। इस असंतुलन को कैसे दूर किया जा सकता है?


7. How can surplus labour help in capital formation? Discuss fully.

श्रम अतिरेक पूंजी निर्माण में कैसे सहायक हो सकता है? पूर्ण विवेचना कीजिए।


8. Write notes on any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिएः

(a) Effects of taxation on savings and income distribution.

बचत एवं आय वितरण पर कराधान के प्रभाव।

(b) Problems of human capital formation.

मानव पूंजी के लाभ एवं सीमाएं।

(c) Advantages and limitations of free trade.

मुक्त व्यापार के लाभ एवं सीमाएं।

(d) Foreign trade and development.

विदेशी व्यापार एवं विकास।


UPPCS Mains Questions 2002


Note :-

  1. Answer any five questions. It is mandatory to attempt at least two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Discuss Consumer's Equilibrium with the help of indifference curves. Also explain the effect of change in money income on Consumer's Equilibrium.

उदासीनता वक्रों की सहायता से उपभोक्ता की संस्थिति की विवेचना कीजिये। उपभोक्ता के संतुलन पर मौद्रिक आय में परिवर्तन का क्या प्रभाव पड़ता है?


2. What do you understand by Production? Explain the main characteristics of Cobb Doughlas' production function.

उत्पादन फलन से आप क्या समझते हैं? काॅब डगलस के उत्पादन फलन की प्रमुख विशेषताएं समझाइये।


3. Explain the concept of Welfare Economic? What is 'new' in new Welfare Economics?

कल्याणकारी अर्थशास्त्र की अवधारणा समझाइए। नई कल्याणकारी अथशास्त्र में ‘नया’ क्या है?


4. Discuss determination of interest with the help of IS, LM curves. How is it superios to Keynes' Theory of Interest?

IS, LM वक्रों की सहायता से ब्याज के निर्धारण की विवेचना कीजिये। यह केन्स के सिद्धान्त से किस तरह बेहतर है?


खण्ड-ब (Section-B)


5. Critically discuss the principle of maximum social Advantage.

अधिकतम सामाजिक लाभ के सिद्धान्त की आलोचनात्मक विवेचना कीजिये।


6. What are Office Curves? Explain the determination of terms of trade with the help of these curves.

प्रस्तावना वक्र क्या है? इनकी सहायता से व्यापार की शर्तों के निर्धारण को समझाइये।


7. Explain Harrod's model of growth in the context of knife Edge problem.

चाकू के नोंक (नाइफ ऐज) की समस्या के सन्दर्भ में हैराड के विकास प्रारूप को समझाइए।


8. Write notes on any TWO of the following:

किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिएः

(a) The Take off Stage,

स्वचालित उड़ान की अवस्था,

(b) Variable Rate of Exchange,

परिवर्तनशील विनिमय की दर,

(c) Limitations of Classical Theory of Trade,

कर का करापात एवं कराघात,

(d) Incidence and impact of a tax.

कर का करापात एवं कराघात।


UPPCS Mains Questions 2001


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. (a) What are the characteristics of a good price index number?

एक अच्छे मूल्य सूचकांक के क्या लक्षण होते हैं?

(b) What is money multiplier and what are its determinants?

मृदा-गुणक क्या होता है और उसके निर्धारण क्या है?

(c) Discuss cost plus pricing.

लागतोपरि मूल्य निर्धारण की व्याख्या कीजिए।


2. Elucidate how competition affects economic welfare? In this context explain the concept of countervailing power.'

स्पष्ट कीजिये कि प्रतिस्पर्धा किस प्रकार आर्थिक कल्याण को प्रभावित करती है? इस सन्दर्भ में ‘समान करने वाली शक्ति’ की अवधारणा को समझाइए।


3. Define profit and discuss various theories of its determination.

लाभ की परिभाषा दीजिए और इसके निर्धारण के विभिन्न सिद्धान्तों की व्याख्या कीजिये।


4. Explain income one substitution effects in indifference curve analysis with suitable diagrams.

उदासीन वक्र विश्लेषण में आय एक प्रतिस्थापन प्रभावों को उचित चित्रों द्वारा स्पष्ट कीजिए।


5. "The actual competition by existing firms is resolved either by tacit collusion or by price leadership." Examine the Statement.

‘‘विद्यमान फर्मों द्वारा वास्तविक प्रतिस्पर्धा का समाधान या तो अन्तर्निहित कपट-संधि द्वारा या मूल्य नेतृत्व द्वारा किया जाता है।’’ कथन का परीक्षण कीजिये


खण्ड-ब (Section-B)


6. (a) Role of public debt in development finance.

विकास वित्तयन में सार्वजनिक ऋण की भूमिका;

(b) Problem of allocation of resources between public and private goods.

सार्वजनिक एवं निजी वस्तुओं के मध्य साधन आवंटन की समस्या;

(c) Difference between incidence and effect of tax.

करापात और कर प्रभाव में अन्तर।


7. Define growth Account for the instability characterising the equilibrium growth path in Harrod's Model.

विकास को परिभाषित करिये। हैरोड माॅडल में सन्तुलित-विकास पथ की लाक्षणिक अस्थिरता की व्याख्या कीजिये।


8. Distinguish between trade creation and trade diversion. Are the customs Unions of developing Countries always trade diverting?

व्यापार सृजन एवं व्यापार विपथन में अन्तर स्पष्ट कीजिये। क्या विकासोन्मुख देशों के तटकर संघ सदैव व्यापार विपथन का आश्रय लेते हैं?


9. "The economic and functional classification of the Government's budget is dictated by economic policy compulsions." Discuss the statement with suitable examples.

‘‘राज्य के बजट का आर्थिक एवं कार्यात्मक वर्गीकरण आर्थिक नीति जनित बाध्यताओं के अधीन होता है।’’ उदाहरण सहित कथन की व्याख्या कीजिये।


10. Write short notes on any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखियेः

(a) Problem of balance of payment equilibrium under freely fluctuating exchange rates.

परिवर्तनशील विनिमय दर की स्थिति में भुगतान सन्तुलन की समस्या।

(b) Causes of failure of international monertary insitutions.

अन्तरराष्ट्रीय मौद्रिक संस्थाओं की विफलता के कारण।

(c) Effectiveness of fiscal policy of absence of monetary policy in controlling inflation.

मौद्रिक नीति के बिना मुद्रास्फीति रोकने में राजस्व नीति की सामथ्र्य।

(d) Solutions to the problem of capital formation in labour surplus economics.

श्रम अतिरेक की अवस्था पूंजी निर्माण का निदान।


UPPCS Mains Questions 2000


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. (a) Explain the relationship between average revenue and marginal revenue.

औसत आय और सीमान्त आय में सम्बन्ध समझाइये।

(b) Discuss the measures to control inflation through monetary plicy.

मौद्रिक नीति द्वारा मुद्रा स्फीति को नियंत्रित करने के उपायों की विवेचना कीजिये।

(c) Examine the main ingredients of new welfare economics.

नवीन कल्याणवादी अर्थशास्त्र के प्रमुख तथ्यों का परीक्षण कीजिये।


2. Explain the concept of producer's equilibrium with the help of equal product curves.

सम-उत्पाद वक्रों की सहायता से उत्पादक के सन्तुलन की धारणा का समझाइये।


3. Give the main characteristics of the traditional theory of value. How can Chamberlin's theory of monopolistic competition be said to be an improvement over it?

मूल्य के परम्परागत सिद्धान्त की प्रमुख विशेषताओं को बताइये। चैम्बरलिन का एकाधिकारी प्रतियोगिता का सिद्धान्त इससे किस प्रकार उन्नत कहा जा सकता है?


4. It is correct to say that trade cycle is caused by the interaction of the multiplier and the accelearator? Discuss.

क्या यह कहना ठीक है कि व्यापार चक्र, गुणक और त्वरक की पारस्परिक क्रिया के कारण होता है? विवेचना कीजिये।


5. Explain the Keynesian theory employment. What are its main criticisms?

केन्ज के रोजगार सिद्धान्त को समझाइये। इसकी मुख्य आलोचनाएं क्या हैं?


खण्ड-ब (Section-B)


6. (a) Explain the types of Budget deficits.

बजट घाटे के प्रकारों को समझाइये।

(b) Explain the difference between balance of payments and Balance of trade. What is the mutual relationship between them?

भुगतान सन्तुलन और व्यापार सन्तुलन में अन्तर बताइये। इनमें पारस्परिक

सम्बन्ध क्या हैं?

(c) What do you understand by Human Capital? Give suggestion to develop it.

मानव पूंजी से आप क्या समझते हैं? इसके विकास हेतु सुझाव दीजिये।


7. How can reform be brought about through fiscal policy in a developing country? Also state its limitations.

वित्तीय नीति द्वारा विकाशील देश की अर्थव्यवस्था में किस प्रकार सुधार लाया जा सकता है? इसकी सीमाओं का भी उल्लेख कीजिये।


8. Explain the importance of World Trade Organisation. What benefit has been achieved from it by the developing coutries?

विश्व व्यापार संगठन के महत्व को समझाइये। विकासशील देशों को इससे क्या लाभ प्राप्त हुआ है?


9. Discuss the generally considered indicators of development of a country. Which of them will you accept as the most fundamental? and why?

किसी देश के विकास के सामान्यतः माने जाने वाले सूचकों की विवेचना कीजिये। उनमें से किनको आप सर्वाधिक मूलभूत मानेंगे? और क्यों?


10. Write notes on any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखियेः

(a) Give an account of the incidence of different types of taxes giving examples.

विभिन्न प्रकार के करों के करापात का सोदाहरण विवरण दीजिये।

(b) Distinguish between fixed and flexible exchange rates. Discuss their relative merits and demerits.

स्थिर व लोचपूर्ण विनिमय-दरों में अन्तर बताइये। उनके सापेक्षिक गुण-दोषों की विवेचना कीजिये।

(c) Analyse the effect of laws of returns of international trade.

अन्तरराष्ट्रीय व्यापार पर उत्पत्ति के नियमों के प्रभाव का विश्लेषण कीजिये।

(d) Discuss how Rostow has given an account of the evolution of a society of traditional economy to a highly developed economy.

रोस्टोव द्वारा परम्परागत अर्थव्यवस्था के समाज से उच्चकोटि की विकसित अर्थव्यवस्था के क्रमिक विकास का किस प्रकार विवरण दिया गया है? विवेचना कीजिये।


UPPCS Mains Questions 1999


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. What are the basic problems in estimating National Income? Is National Income an adequate measure of a nation's economic welfare?

राष्ट्रीय आय के आकलन में क्या मूल-समस्याएं होती हैं? क्या राष्ट्रीय आय राष्ट्र के आर्थिक कल्याण का समुचित मापक है?


2. "The internal economics of scale determine the shape of long-run average cost curve (LRAC), which is L-shaped rather than an 'type curve." Discuss.

‘‘उत्पादन अनुक्रम की आंतरिक मितव्ययिता दीर्घकालीन औसत लागत चक्र के आकार को निर्धारित करती है, जिसका ‘स्वरूप एन्वलप’ न होकर L-आकार का होता है।’’ विवेचना कीजिए।


3. Distinguish between the principal market forms and examine whether equality between marginal revenue and marginal cost of a firm is a necessary and sufficient condition for their equilibrium. Give appropriate reasons.

बाजार के प्रमुख रूपों में विभेद कीजिए तथा स्पष्ट कीजिए कि क्या उनके संतुलन के लिए फर्मों की सीमान्त आय और सीमान्त लागत की समानता आवश्यक एवं पर्याप्त शर्त है? समुचित तर्क दीजिए।


4. “For a developing economy selective credit controls are more useful than general credit control measures.” Give arguments to support or contradict the statements.

‘‘एक विकासशील अर्थव्यवस्था में चयनात्मक साख नियंत्रण सामान्य साख नियंत्रण विधियों की अपेक्षा अधिक लाभप्रद होते हैं।’’ कथन की पुष्टि या विरोध में अपना तर्क दीजिए।


5. Distinguish between the following:

निम्नलिखित में अन्तर्भेंद कीजिएः

(a) Stable and unstable Equilibrium,

स्थाई एवं अस्थाई संतुलन,

(b) Partial and General Equilibrium,

स्थैतिक एवं प्रावैगिक संतुलन,

(c) Static and Dynamic Equilibrium.

आंशिक एवं सामान्य संतुलन।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Discuss different methods of expainsionary fiscal policy and explain the mechanism through which such a policy measure affects macro-economic variables.

विस्तार-जनक वित्तीय नीतियों की विधियों की व्याख्या कीजिए और समझाइये कि किस प्रकार ये समष्टि चरों को प्रभावित करती हैं।


7. Distinguish between 'Interanl' debt and 'external' debt. How the burden of these debts differ?

‘आन्तरिक’ ऋण एवं ‘बाह्य’ ऋण में अन्तर कीजिए। इन ऋणों का भार किस प्रकार से भिन्न होता है?


8. Is the principle of comparative cost advantage inherent in Heckscher-Ohlin Trade Model? Explain.

क्या हेक्शचर-ओलीन के व्यापार प्रारूप में तुलनात्मक लागत लाभ सिद्धान्त सन्निहित है? स्पष्ट कीजिए।


9. Define G. Gw, Gn and discuss their interrelationship in context of steady growth.

G. Gw, Gn की परिभाषा कीजिए और विकास के संदर्भ में इनके बीच परस्पर सम्बन्धों की विवेचना कीजिए।


10. Write a detailed note in about 200 words on any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर विस्तृत टिप्पणी लगभग 200 शब्दों में लिखिएः

(a) For a practical entrepreneur profit maximisation is not the only goal.

व्यवहारिक साहसी का एकमात्र उद्देश्य अधिकतम लाभ कमाना ही नहीं होता है।

(b) Protection could be the cause and consequence of economic backwardness, at the same time removal of tariff does not ensure competition.

संरक्षण आर्थिक पिछड़ापन का कारण एवं परिणाम दोनों ही हो सकता है, साथ ही साथ तट कर हटाने से आवश्यक नहीं कि प्रतियोगिता में वृद्धि होगी।

(c) Show the difference between classical and Keynesian theories of employment.

क्लासिकता और कीन्सीय रोजगार सिद्धान्तों में अन्तर स्पष्ट कीजिए।

(d) Monetary cycle is only saving-investment liquidity ‘cobweb.’

मौद्रिक चक्र केवल बचत-निवेश तरलता का ‘मकड़जाल’ है।


UPPCS Mains Questions 1998


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Explain the peculiarities of indifference curve analysis. In this approach an improvement over Marshallian demand approach? Highlight Hick's contribution in indifference curve analysis.

उदासीन वक्र विश्लेषण की विशिष्टताओं का उल्लेख कीजिए। क्या यह विधि मार्शल की मांग विधि से श्रेष्ठ है? उदासीन विश्लेषण में हिक्स का क्या योगदान है?


2. What is 'new' in New Welfare econonics? Explain.

नव कल्याणकारी अर्थशास्त्र में ‘नया’ क्या है? समझाइए।


3. Distinguish between Monopoly and Monopolistic competition. How is price determined under monopoly.

एकाधिकार एवं एकाधिकारिक प्रतिस्पर्धा में अन्तर बताइये। एकाधिकार में मूल्य कैसे निर्धारित होता है?


4. Write briefly on any two of the following:

निम्न में से किन्हीं दो पर संक्षेप में लिखिएः

(a) Essential of a good money market,

अच्छे मुद्रा बाजार की विशेषताएं,

(b) Real balance affect,

वास्तविक शेष प्रभाव,

(c) General equilibrium,

सामान्य संस्थिति,

(d) Relation between average and marginal cost.

औसत एवं सीमान्त लागतों में सम्बन्ध।


5. How does the interaction of IS and LM curves helps in explaining the simultaneous existence of money market and commodity market equilibrium?

IS और LM वक्रों का प्रतिच्छेदन किस प्रकार से मुद्रा बाजार एवं वस्तुओं के बाजार में, समसामयिक सन्तुलन के स्थापन की व्याख्या में सहायता करता है?


खण्ड-ब (Section-B)


6. Explain different concepts of budgets dificit. What is the economic isgnificance of these concepts?

बजट घाटे की विभिन्न अवधारणाओं को समझाइये। इन अवधारणाओं को क्या आर्थिक महत्व है?


7. Demonstrate with the help of Harrod's dynamic model. How the growth process itself generates cyclical fluctuations.

हैरड के गत्यात्मक माॅडल द्वारा प्रदर्शित कीजिए कि किस प्रकार विकास की प्रक्रिया स्वयं चक्रीय उतार-चढ़ाव उत्पन्न करती है?


8. Examine the main contribution of Heckscher Ohlin in the theory of international Trade.

अन्तरराष्ट्रीय व्यापार सिद्धान्त में हेक्श्चर-ओलीन के प्रमुख योगदान का परीक्षण कीजिए।


9. What is meant by balance of payments disequilibrium? Suggest measures to remove the disequilbrium.

भुगतान सन्तुलन में असन्तुलन का क्या अर्थ है? इस असन्तुलन को दूर करने के उपाय सुझाइये।


10. Explain any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो को समझाइयेः

(a) National income is an index of economic development and welfare.

राष्ट्रीय आय आर्थिक विकास एवं कल्याण का द्योतक है।

(b) Profit and rent both are surpluses then what is the difference between them?

लाभ और लगान दोनों अतिरेक हैं, फिर इनमें अन्तर क्या है?

(c) Profitability and liquidity considerations in banking get diluted once the banks are nationalised.

बैंकों में लाभप्रदता व तरलता के प्रति महत्व बैंकों के राष्ट्रीयकरण होते ही हल्का पड़ जाता है।

(d) A deficit budget is better than a balanced budget.

घाटे का बजट सन्तुलित बजट से श्रेष्ठ होता है।


UPPCS Mains Questions 1997


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Explain the concept of consumer's equilibrium and analyse 'income effect' and 'substitution' of a fall in the price of one commodity.

उपभोक्ता के सन्तुलन के विचार को समझाइये तथा एक वस्तु की कीमत कम हो जाने के परिणाम स्वरूप उत्पन्न ‘आय प्रभाव’ तथा ‘प्रतिस्थापन प्रभाव’ का विश्लेषण कीजिए।


2. What do you understand by scale of production? Explain 'increasing returns', 'constant returns' and 'diminishing returns' to scale.

उत्पादन के पैमाने प्रतिफल में आप क्या समझते हैं? पैमाने के ‘बढ़ते प्रतिफल’ ‘स्थिर प्रतिफल’, तथा ‘घटते प्रतिफल’ की व्याख्या कीजिए।


3. What are the characteristics of perfect competition? Analyse the equilibrium of a firm under conditions of perfect competition.

पूर्ण प्रतियोगिता के क्या लक्षण हैं? पूर्ण प्रतियोगिता की दशा में एक फर्म के सन्तुलन का विश्लेषण कीजिए।


4. Critically exmine the liquidity preference theory of interest with particular reference to the contribution of Keynes.

केंज के योगदान के संदर्भ में ब्याज के तरलता-पसन्दगी सिद्धान्त की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए।


5. What do you understand by maximisation of social welfare? Discuss the conditions necessary for the maximisation of social welfare.

सामाजिक कल्याण का अधिकतमीकरण से आप क्या समझते हैं? उन दशाओं की व्याख्या कीजिए, जो सामाजिक कल्याण को अधिकतम करने के लिए आवश्यक हैं।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Discuss macro-economic theory of distribution of icnome. How far it an improvement over micro-economic theory of distribution?

आय के वितरण के मैक्रो आर्थिक सिद्धान्त की व्याख्या कीजिए। वह कहां तक वितरण के माइक्रो आर्थिक सिद्धान्त पर एक सुधार है?


7. Do what extent investment decisions influence the levels of national income and employment in an economy?

विनियोग सम्बन्धित निर्णय कहां तक किसी अर्थव्यवस्था में राष्ट्रीय आय तथा रोजगार के स्तरों को प्रभावित करते हैं?


8. Examine the main objectives of monetary policy in a developing economy. What are the suitable instruments to attain these objectives?

एक विकासशील अर्थव्यवस्था में मौद्रिक नीति के प्रमुख उद्देश्यों की व्याख्या कीजिए। इन उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए उपयुक्त उपकरण क्या हैं?


9. What do you understand by balance of payments. Discuss various measures to correct an adverse banance of payments.

भुगतान सन्तुलन से आप क्या समझते हैं? प्रतिकूल भुगतान सन्तुलन को ठीक करने के विभिन्न उपायों की व्याख्या कीजिए।


10. Write notes on any Two of the following:

अधोलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखियेः

(a) Revealed preference theory of consumer's behaviour,

उपभोक्ता-व्यवहार का प्रकट अधिमान सिद्धान्त,

(b) Cross-elasticity of demand,

मांग की आड़ी लोच,

(c) Oportunity cost,

अवसर लागत,

(d) Fiscal policy and economic development.

राजकोषीय नीति और आर्थिक विकास।


UPPCS Mains Questions 1996


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. How would you explain the following :

आप निम्नलिखित की किस प्रकार व्याख्या करेंगेः

(a) The supply curve for labour may backward sloping.

श्रम का पूर्ति वक्र बाईं ओर को मुड़ा हुआ हो सकता है,

(b) The liquidity preference curve is once times horzental,

तरलता अधिमान वक्र कभी-कभी आधार के समानान्तर होता है,

(c) In production, eventually the law of Diminishing Returns operates.

उत्पादन में अन्ततः हा्रसमान प्रतिफल नियम लागू होता है।


2. Examine critically the Revealed preference theory of consumers demand. It is superior to indifference curve analysis? Discuss.

उपभोक्ता की मांग के उद्घाटित अधिमान सिद्धान्त की आलोचनात्मक समीक्षा कीजिए। क्या यह उदासीनता वक्र विश्लेषण से श्रेष्ठ है? विवेचना कीजिए।


3. Discuss the modern theory of rent. How is rent different from Quasi-rent?

लगान के आधुनिक सिद्धान्त की विवेचना कीजिए। लगान आभास लगान से किस प्रकार भिन्न है?


4. Distinguish between partial and general equilibrium. Explain fully the working of the general equilibrium system.

आंशिक संस्थिति तथा सामान्य संस्थिति में भेद कीजिए। सामान्य संस्थिति की कार्यप्रणाली को विस्तारपूर्वक समझाइए।


5. What is meant by social welfare? Discuss the conditions of optimum economic welfare.

सामाजिक कल्याण से क्या अभिप्राय है? इष्टतम आर्थिक कल्याण की दशाओं की विवेचना कीजिए।


    खण्ड-ब (Section-B)


6. What are the determinants of investment demand. What is the role of interest rate in this regard?

निवेश मांग को निर्धारित करने वाले कारण क्या हैं? इस सम्बन्ध में ब्याज दर की क्या भूमिका है?


7. “In order to maintain equilibrium at full employment, the economy has to grow at the maximum possible rate.” - Domar. Discuss.

“पूर्ण रोजगार की स्थिति से साम्य बनाये रखने के लिए अर्थ-व्यवस्था को अपनी पूरी शक्ति से विकास करना चाहिए,” (डोमर)। विवेचना कीजिए।


8. What is meant by Fiscal policy? What is its role in developing economy?

राजकोषीय नीति से क्या अभिप्राय है? एक विकासशील अर्थव्यवस्था में इसकी क्या भूमिका है?


9. Discuss the inducing and inhibiting effects of International Trade for developing countries.

विकासशील देशों के लिए अन्तरराष्ट्रीय व्यापार के प्रेरक और अवरोधक प्रभावों की विवेचना कीजिए।


10. What is meant by international liquidity? Discuss the problem of international liquidity.

अन्तरराष्ट्रीय तरलता का क्या अर्थ है? अन्तरराष्ट्रीय तरलता की समस्या की विवेचना कीजिए।


UPPCS Mains Questions 1995


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Discuss the three stages of production. Why is the second stage of production regarded as the 'rational stages' for factor use.

उत्पादन की तीन अवस्थाओं की व्याख्या कीजिए। उत्पादन की दूसरी अवस्था को साधनों का उपयोग करने हेतु ’विवेकपूर्ण अवस्था’ क्यों समझा जाता है?


2. Describe the important features of monoplistic competition. How does a firm attain long term equilibrium in such market?

एकाधिकारिक प्रतियोगिता के प्रमुख लक्षण बताइये। इस प्रकार के बाजार में एक फर्म दीर्घकालीन साम्य किस प्रकार प्राप्त करती है?


3. Write a detailed note on determination of factor prices under perfect comepetion.

पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत साधन की कीमत के निश्चयन पर एक विस्तृत टिप्पणी लिखिए।


4. Explain the derivation of social welfare function. How does a society attain maximum welfare under Paretian welfare economics?

सामाजिक कल्याण फलन का निरूपण समझाइए। परेटो के कल्याण अर्थशास्त्र में समाज अधिकतम कल्याण की प्राप्ति की प्राप्ति किस प्रकार करता है?


5. Explain general equilibrium of production and exchange.

उत्पादन एवं विनिमय के सामान्य साम्य को समझाइये।


खण्ड-ब (Section-B)


6. What do you understand by National Income Accounting? Explain its various components.

राष्ट्रीय आय लेखांकन से आप क्या समझते हैं? उसके विभिन्न अवयवों की व्याख्या कीजिए।


7. "The logical starting point of employment is the principale of effective demand." Discuss.

’’रोजगार का तार्किक प्रारम्भिक बिन्दु प्रभावपूर्ण मांग का सिद्धान्त है।’’ विवेचना कीजिए।


8. Explain the main objectives of monetary policy in a development country. How far has Reserve Bank of India succeded in achieving these objectives?

एक विकासशील देश में मौद्रिक नीति के मुख्य उद्देश्यों को समझाइये। भारत में रिजर्व बैंक इन उद्देश्यों को प्राप्त करने में कहां तक सफल रहा है।


9. "Economic development is a process where by an economy's real national income increases over a long of time." (Meier) Explain.

‘‘आर्थिक विकास एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें दीर्घकाल में अर्थव्यवस्था वास्तविक राष्ट्रीय आय में वृद्धि होती है।’’ (मेयर) समझाइये।


10. Write notes on any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिएः

(a) Peculiarities of Indifference control,

तटस्थता वक्र की विशेषताएं,

(b) Qualitative measures of credit control,

साख नियंत्रण के गुणात्मक उपाय,

(c) Income effect and substitution effect,

आय प्रभाव प्रतिस्थापन प्रभाव,

(d) Objectives of exchange control.

विनिमय नियंत्रण के उद्देश्य।


UPPCS Mains Questions 1994


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Explain the salient features of an oligopolistic market. How does oligopoly ensure price rigidity? Explain with the help of diagrams.

अल्पाधिकार बाजार की प्रमुख विशेषताओं की व्याख्या कीजिए। अल्पाधिकार किस प्रकार कीमत-दृढ़ता निश्चित करता है? मानचित्रों की सहायता से व्याख्या कीजिए।


2. What is an indifference? Explain clearly with the help of diagrams that price effect is the sesuli of income and substitution effect.

तटस्थता वक्र किसे कहते हैं? मानचित्रों की सहायता से स्पष्ट व्याख्या कीजिए कि कीमत प्रभाव आय तथा प्रतिस्थापना प्रभावों का परिणाम है।


3. Examine critically the Liquidity Preference theory of the determination of interest.

ब्याज के निर्धारण का तरलता अधिमान सिद्धान्त का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


4. What is meant by Production Funtion? Discuss Cobb-Douglas production function.

उत्पादन फलन किसे कहते हैं? काब-डगलस द्वारा प्रतिपादित उत्पादन-फलन की विवेचना कीजिए।


5. Examine critically the Liquidity Preference theory of the determination of interest.

आर्थिक कल्याण से क्या अभिप्राय है? इष्टतम आर्थिक कल्याण की दशाओं की विवेचना कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


6. What is deficit Financing. Examine its role in economic development taking suitable examples from the Indian economy.

हीनार्थ प्रबन्धन क्या है? भारतीय अर्थव्यवस्था से उचित उदाहरण लेते हुए इसके आर्थिक विकास में योगदान की परीक्षा कीजिए।


7. What do you understand by National Income? Discuss the role of muliplier and accelerator in the determination of national income.

राष्ट्रीय आय से क्या तात्पर्य है? राष्ट्रीय आय निर्धारण के निर्धारण में गुणक और त्वरक की भूमिका की विवेचना कीजिए।


8. What is meant by Effective demand? What according to Keynes are the factors on which it depends?

प्रभावी मांग किसे कहते हैं? केन्स के अनुसार यह किन तत्वों पर निर्भर करती है?


9. Outline the objectives of monetary policy. Do you think that they objectives are mutually consistent?

मौद्रिक नीति के उद्देश्यों को बताइये। क्या आप समझते हैं कि इन उद्देश्यों में पारस्परिक सहमति या समर्थन है?


10. Discuss the Purchasing Power Parity Theory of foreign exchange rate determination.

विदेशी विनिमय दर निर्धारण के क्रय शक्ति समता सिद्धान्त की विवेचना कीजिए।


UPPCS Mains Questions 1993


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. What do you understand by indifference curves? Explain consumer's equilibrium with the help of indifference curves.

तटस्थता वक्रों से आप क्या समझत हैं? उपभोक्ता साम्य को तटस्थता वक्रों की सहायता से समझाइये।


2. Explain and illustrate the, law of diminishing returns. It is a fundamental law of Econonomic?

उत्पत्ति ह्रास नियम की व्याख्या कीजिए तथा चित्र द्वारा स्पष्ट कीजिए। क्या वह अर्थशास्त्र का आधारभूत नियम है?


3. Explain monoplistic competition. How it price determined under such market condition?

एकाधिकारी प्रतियोगिता को समझाइये। इस प्रकार की बाजार दशा में मूल्य किस प्रकार निर्धारित होता है?


4. Critically examine the modern theory of rent. How is it an improvement over Ricardo's Theory?

लगान के आधुनिक सिद्धान्त की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए। यह किस प्रकार रिकार्डो के सिद्धान्त पर एक सुधार है?


5. Distinguish between economic welfare and social welfare. Does every increase in national income lead to and increase in social welfare?

आर्थिक कल्याण और सामाजिक कल्याण में भेद कीजिए। क्या राष्ट्रीय आय में होने वाली प्रत्येक वृद्धि सामाजिक कल्याण को बढ़ाती है?


खण्ड-ब (Section-B)


6. Discuss the signficance of national income. How is national income measured?

राष्ट्रीय आय के महत्व की व्याख्या कीजिए। राष्ट्रीय आय को किस प्रकार नापा जाता है?


7. Discuss Keynesian theory of effective demand. How does effective demand influence income and employment levels?

केन्द्र के प्रभावपूर्ण मांग के सिद्धान्त की व्याख्या कीजिए। प्रभावपूर्ण मांग किस प्रकार आय तथा रोजगार के स्तर को प्रभावित करती है?


8. What do you understand by monetary policy of the central bank? How does it control and quanitity of money and credit in the society?

केन्द्रीय बैंक की मौद्रिक नीति से आप क्या समझते हैं? यह किस प्रकार समाज में मुद्रा व साख की मात्रा को नियंत्रित करती है?


9. Define economic growth. Explain the necessary condition for the development of underdeveloped countries.

आर्थिक विकास की परिभाषा दीजिए। अल्पविकसित देशों के आर्थिक विकास के लिए आवश्यक शर्तों का वर्णन कीजिए।


10. Write comments on any two of the following?

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखिए?

(a) Cob-Douglas production function,

काॅब-डगलस उत्पादन फलन,

(b) International Monetary Fund

अन्तरराष्ट्रीय मुद्राकोष,

(c) Theory of Optimum,

अनुकूलतम जनसंख्या का सिद्धान्त,

(d) General Equilbrium.

सामान्य साम्य।


UPPCS Mains Questions 1992


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Explain fully the concept of consumer's equilibrium. How do changes in income and price influence it?

उपभोक्ता सन्तुलन की संकल्पना को पूर्णतया समझाइये। आय तथा मूल्य में परिवर्तन उसको किस प्रकार प्रभावित करते हैं?


2. "Production function is a catalogue of output possiblities." In the light of this statement decribe the general characteristics of production function.

“उत्पादन फलन उत्पादन संभावनाओं की एक अनुसूची है।” इस कथन के प्रकाश में उत्पादन फलन की सामान्य विशेषताओं का वर्णन कीजिए।


3. Differentiate between equilibrium of a firm and equilibrium of an industry and discuss the conditions of the equilibrium of firm under perfect competition.

एक फर्म के साम्य तथा एक उद्योग के साम्य के बीच अन्तर बताइये और पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत एक फर्म के साम्य की दशाओं की विवेचना कीजिए।


4. Critically examine the marginal productivity theory of distribution.

वितरण के सीमान्त उत्पादकता सिद्धान्त की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए।


5. What can be the various criteria of social welfare. Discuss the double criteria of Stovsky.

सामाजिक कल्याण के विभिन्न मापदंड क्या हो सकते हैं? स्टोवस्की के दोहरी कसौटी सिद्धान्त की व्याख्या कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


6. In what way the Keynesian theory of social welfare from the classical theory of employment? Explain.

केन्स का रोजगार सिद्धान्त किस प्रकार प्रतिष्ठित रोजगार सिद्धान्त से पृथक है? समझाइये।


7. Distinguish between economic development and economic growth. Discuss the indicates of economic development.

आर्थिक विकास तथा आर्थिक संवृद्धि में भेद कीजिए। आर्थिक विकास के सूचकांकों की विवेचना कीजिए।


8. What is macro-economics? Does it enable one to make a better analysis of economic management for growth and stability of national income? Explain.

समवष्टिभावी अर्थशास्त्र क्या है? क्या इसके द्वारा आर्थिक वृद्धि एवं राष्ट्रीय आय में स्थिरता के लिए आर्थिक प्रबन्ध का विश्लेषण अपेक्षाकृत उत्तम है। स्पष्ट करें।


9. Explain clearly the various factors on which international trade depends.

स्पष्ट रुप से उन विभिन्न कारकों को समझाइये जिन पर अन्तरराष्ट्रीय व्यापार की मात्रा निर्भर करती है।


10. Discuss the concept of National income and write in briefly the general difficulties in calculation of national income.

राष्ट्रीय आय के विचार को स्पष्ट करें तथा संक्षेप में राष्ट्रीय आय की गणना की सामान्य कठिनाइयों को लिखिए।


UPPCS Mains Questions 1991


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Indifference curves neither intersect each other nor are parallel to each other. Discuss and give reasons.

तटस्थता वक्र न तो एक दूसरे को काटते हैं और न ही एक दूसरे के समानान्तर होते हैं। सकारण व्याख्या कीजिए।


2. Distinguish between perfect and imperfect competition. How does a firm achieve equilbrium under perfect competition?

पूर्ण प्रतियोगिता एवं अपूर्ण प्रतियोगिता में भेद कीजिए। पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत फर्म का सन्तुलन किस प्रकार स्थापित होता है?


3. “Real is the reward for original and indestructible powers of the soil.” Discuss.

“लगान भूमि की मौलिक एवं अविनाशी शक्तियों का पारितोषिक है।” व्याख्या कीजिए।


4. What do you understand by Iso-quant curves? How are they different from indifference curves? Discuss with the help of diagrams.

समोत्पाद वक्रों से आप क्या समझते हैं? ये उदासीनता वक्रों से किस प्रकार भिन्न होते हैं? आरेखों सहित व्याख्या कीजिए।


5. What can be various criteria of social welfare? Discuss the double criteria of stovsky.

सामाजिक कल्याण के विभिन्न मापदंड क्या हो सकते हैं? स्टोवस्की की दोहरी कसौटी सिद्धान्त की व्याख्या कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Discuss the Harrod model of economic growth. Is this model suitable for India?

हेराॅड के आर्थिक संवृद्धि माॅडल की व्याख्या कीजिए। क्या यह माॅडल भारत के लिए उपयुक्त है?


7. Describe the main function of international Bank of Reconstruction and Development. Explain clerarly its attitude towards in recent years.

अन्तरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक के प्रमुख कार्यों का वर्णन कीजिए। हाल के वर्षों में भारत के प्रति इसका दृष्टिकोण स्पष्ट कीजिए।


8. How do the decisions regarding investment affect the levels of income and employment in a developing economy? Also elaborate the role of public in a developing economy? Also elaborate the role of public sector in this context.

किसी भी विकासशील देश में आप रोजगार के स्तर को विनियोग सम्बन्धी निर्णय किस प्रकार प्रभावित करते हैं? इस सन्दर्भ में सार्वजनिक क्षेत्र की भूमिका पर प्रकाश डालिए।


9. How will the rate of exchange be determined if both the countries have inconvertible paper currencies? Discuss.

यदि दोनों देशों में परिवर्तनशील पत्र-मुद्रायें प्रचलित हैं, तो उनके मध्य विनिमय दर का निर्धारण किस प्रकार होगा? व्याख्या कीजिए।


10. Discuss in detail the comparative cost theory of international trade. Throw light also on its limitations.

अन्तरराष्ट्रीय व्यापार के तुलनात्मक लागत सिद्धान्त की विस्तृत व्याख्या कीजिए। इसकी सीमाओं पर भी प्रकाश डालिए।


UPPCS Mains Questions 1990


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Discuss the naturd of indifference curves and explain consumer's equilibrium with their help.

तटस्थता वक्रों की प्रकृति की विवेचना कीजिए तथा उनकी सहायता से उपभोक्ता-संतुलन समझाइए।


2. Explain the concepts of partial and general equilbrium. Which of the two is near reality and why?

आंशिक सन्तुलन तथा सामान्य सन्तुलन की संकल्पना समझाइये। इन दोनों में वास्तविकता के अधिक निकट कौन है और क्यों।


3. What do you understand by monopolistic competition? How its price determined under this market situation?

एकाधिकारिक प्रतिस्पर्धा से आप क्या समझते हैं? इस प्रकार की बाजार स्थिति में कीमत का निर्धारण किस प्रकार होता है?


4. Explain clearly liquidity preference theory of interest. It is a satisfactory theory of interest rate determination?

ब्याज का तरलता-पसन्दगी सिद्धान्त स्पष्ट रूप से समझाइए। क्या ब्याज दर निर्धारण का यह एक सन्तोषजनक सिद्धान्त है?


5. Dicuss the relationship between rational allocation of resources adn social welfare maximisation. How is social welfare affected by unequal distribution of wealth.

साधनों के युक्तिपूर्ण आबंटन तथा अधिकतम सामाजिक कल्याण के सम्बन्ध की व्याख्या कीजिए। धन का असमान वितरण सामाजिक कल्याण को किस प्रकार प्रभावित करता है?


खण्ड-ब (Section-B)


6. The level of investment in a country determines the level of national income and employment. Dioscuss this statement.

किसी देश में विनियोग का स्तर राष्ट्रीय आय तथा रोजगार का स्तर निर्धारित करता है। इस कथन की व्याख्या केन्स के रोजगार सिद्धान्त के सन्दर्भ में कीजिए।


7. Discuss critically various methods of calculating national income. What are the difficulties in national income calculation?

राष्ट्रीय आय गणना की विभिन्न विधियों की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए। राष्ट्रीय आय गणना में क्या-क्या कठिनाइयां आती हैं?


8. Explain the main objectives monetary policy. Why is monetary intervention necessary in development economics.

मौद्रिक-नीति के प्रमुख उद्देश्यों को समझाये। किसी विकासशील अर्थव्यवस्था में मौद्रिक हस्तक्षेप क्यों आवश्यक होता है?


9. Discuss the objectives and functions of international. Monetary Fund (I.M.F) What new facilities are being provided by it to member countries is recent times?

अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के उद्देश्यों तथा कार्यों की व्याख्या कीजिए। उसके द्वारा इधर हाल में सदस्य देशों को कौन-सी नई सुविधएं प्रदान की जा रही हैं?


10. Discuss any two of the following-

निम्न में से किन्हीं दो की व्याख्या कीजिएः

(a) Economic growth and its determinants,

आर्थिक विकास और उनके निर्धारक तत्व,

(b) Theory of comperative costs,

तुलनात्मक लागत सिद्धान्त,

(c) Fiscal policy as an instrument of economic growth and stabilisation.

आर्थिक संवृद्धि तथा स्थायित्व के उपकरण के रूप में राजकोषीय नीति।