UPPCS Mains Questions for Economics (Second Paper) up to 2017


UPPCS Mains Questions 2017

निर्धारित समय: तीन घण्टे} {अधिकतम अंक: 200


Note :-

  1. There are total eight questions in two sections printed in both Hindi and English.
  2. Answer five questions, selecting atleast two from each section.
  3. Marks are given against each of the question.
  4. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. दो खंडों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं, जो हिन्दी एवं अंग्रेजी में छपे हैं।
  2. प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  3. प्रत्येक प्रश्न के अंत में निर्धारित अंक अंकित हैं।
  4. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. (a) Higlight the main characteristics of Indian economy during 1950's and 1960's. What changes have occurred since then?

1950 तथा 1960 के दशकों के मध्य भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए। उसके उपरान्त, उनमें क्या परिवर्तन हुए हैं?

(b) Elucidate the inter-relationship between population growth and eonomic development in India.

भारत में जनसंख्या वृद्धि तथा आर्थिक विकास के मध्य अन्तर्सम्बन्ध को स्पष्ट कीजिए।

(c) Why was the need for food security felt in India? What steps were taken by the Government in this regard, Elaborate.

भारत में खाद्य सुरक्षा की आवश्यकता क्यों पड़ी? इस संबंध में सरकार ने क्या कदम उठाया, उल्लेख कीजिए।


2. (a) “Service sector has emerged as the engine of growth for the Indian economy during the last twenty-five years”. Comment.

‘‘विगत पच्चीस वर्षों में सेवा क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए संवृद्धि के इंजिन के रूप में उदित हुआ है।’’ टिप्पणी कीजिए।

(b) Explain the steps undertaken by the Government for inclusive growth in India in recent years.

हाल के वर्षों में, भारत में सरकार द्वारा समावेशी विकास हेतु उठाए गए कदमों का उल्लेख कीजिए।

(c) What do you understand by population dividend? How can it help in India's economic development? Explain.

जनसंख्या लाभांश से आप क्या समझते हैं? यह भारत के आर्थिक विकास में कैसे सहायता कर सकता है? स्पष्ट कीजिए।


3. (a) Which factors are responsible for the emergence of the problem of ecological imbalance in India? Discuss.

भारत में पर्यावरणीय असंतुलन की समस्या के उदित होने के कौन से कारक उत्तरदायी हैं? व्याख्या कीजिए।

(b) In what respect, you think that Human Development Index is a better indicator of development than GNP and GNP per capita? Discuss.

आपके विचार में, किन अर्थों में मानव विकास सूचकांक (HDI) सकल राष्ट्रीय उत्पाद तथा प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय उत्पाद से श्रेष्ठ विकास का सूचक हैं? वर्णन कीजिए।

(c) Discuss the role of Self Help Groups in financial inclusion.

वित्तीय समावेशन में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका का विवेचन कीजिए।


4. (a) Describe the measures adopted by the Government of India to promote industrial growth rate during recent years.

अभी हाल के वर्षों में भारत सरकार द्वारा औद्योगिक संवृद्धि दर को बढ़ाने हेतु किए गए प्रयासों को बताइये।

(b) Give a brief account of the role of cottage and small industries in employment and export secotor of the Indian economy since 1991.

वर्ष 1991 के उपरान्त, कुटीर तथा लघु उद्योगों का भारतीय अर्थव्यवस्था के रोजगार तथा निर्यात क्षेत्र में योगदान का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कीजिए।

(c) Give an outline of labour reforms announced recently.

हाल में घोषित श्रम-सुधारों की रूपरेखा प्रस्तुत कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. (a) Do subsidies affect cropping pattern and crop diversity? IIlustrate your answer, taking examples from Indian agriculture.

क्या सहायिकियाँ सस्यन प्रतिरूप तथा सस्य विविधता को प्रभावित करती हैं? अपने उत्तर को भारतीय कृषि से उदाहरण लेते हुए स्पष्ट कीजिए।

(b) What measures should be adopted to double farmer's income in India during next five-six years? Discuss.

भारत में अगले पांच-छः वर्षों में कृषकों की आय को दोगुना करने हेतु क्या उपाय किए जाने चाहिए? वर्णन कीजिए।

(c) Mention the difficulties encountered during the implementation of National Food Security Scheme.

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के कार्यान्वयन में आने वाली कठिनाइयों का उल्लेख कीजिए।


6. (a) Examine the statement that Indian economy is facing virtually jobless-growth during the past few years. Suggest measures to overcome the problem.

विगत कुछ वर्षों से भारतीय अर्थव्यवस्था लगभग रोजगारहीन-वृद्धि का सामना कर रही है, इस कथन का परीक्षाण कीजिए। इस समस्या से निपटने के उपाय सुझाइये।

(b) Give a brief account of recent trade policy of India. How has liberalisation affected exports and imports of India.

भारत की वर्तमान व्यापार-नीति का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कीजिए। उदारीकरण ने किस प्रकार भारत के निर्यातों तथा आयातों को प्रभावित किया हैं?

(c) Is India still facing the problem of industrial sickness? What measures can be adopted to remove or lessen it?

क्या भारत में अभी भी औद्योगिक रुग्णता की समस्या है? इसको दूर करने अथवा कम करने के क्या उपाय अपनाए जा सकते हैं?


7. (a) Critically examine the India's policy related to foreign investment in the industrial/service sector in the country during the last 25 years.

विगत पच्चीस वर्षों की अवधि में देश में औद्योगिक/सेवा क्षेत्र में विदेशी निवेश के सम्बन्ध में भारत की नीति का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।

(b) Throw light on the main points of National Manufacturing Policy.

राष्ट्रीय विनिर्माण नीति के प्रमुख बिन्दुओं पर प्रकाश डालिए।

(c) Write a short note on major sources of public revenue and expenditure of Uttar Pradesh Government

उत्तर प्रदेश सरकार के सार्वजनिक आगम व व्यय के प्रमुख स्रोतों पर टिप्पणी लिखिए।


8. (a) The monetary policy adopted by the Central Bank of India during the last few years has failed to achieve its objectives. Critically examine the statement.

विगत कतिपय वर्षों में भारत के केन्द्रीय बैंक द्वारा अपनायी गई मौद्रिक नीति अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में असफल रही है। इस कथन की समीक्षा कीजिए।

(b) Is globalisation of Indian economy is in the interest of the country? Give reasons in support of your answer.

क्या भारतीय अर्थव्यवस्था का वैश्वीकरण देश के हित में हैं? अपने उत्तर के पक्ष में कारण बताइए।

(c) Mention the steps adopted by the Government of India to remove/reduce the existing poverty and unemployment in the villages of India.

भारत में गांवों में विद्यमान गरीबी तथा बेरोजगारी को दूर करने/कम करने हेतु भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का उल्लेख कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2016


Note :-

  1. There are total eight questions in two sections printed in both Hindi and English.
  2. Answer five questions, selecting atleast two from each section.
  3. Marks are given against each of the question.
  4. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. दो खंडों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं, जो हिन्दी एवं अंग्रेजी में छपे हैं।
  2. प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  3. प्रत्येक प्रश्न के अंत में निर्धारित अंक अंकित हैं।
  4. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. (a) Narrate the main features of India's Census 2011. What conclusions you derive from them?

भारत की जनगणना 2011 की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए। इनसे आप क्या निष्कर्ष प्राप्त करते हैं?

(b) Write a short essay on Indian Agriculture Price Policy.

भारतीय कृषि कीमत नीति पर एक लघु निबन्ध लिखिए।

(c) State the different sources of non-conventional energy and also narrate their importance in economic development.

गैर-परम्परागत ऊर्जा के विभिन्न स्रोतों को स्पष्ट कीजिए तथा आर्थिक विकास में इनके महत्व का उल्लेख कीजिए।


2. (a) What has been the role of public Sector in the economic development of India? In the present context, state the relevance of public sector.

भारत के आर्थिक विकास में सार्वजनिक क्षेत्र की क्या भूमिका रही है? वर्तमान परिपेक्ष्य में सार्वजनिक क्षेत्र की प्रासंगिकता को समझाइए।

(b) Give an outline of the start of disinvestment policy in India. What are its main objectives?

भारत में विनिवेश नीति के उद्भव की एक रूपरेखा दीजिए। इसके प्रमुख उद्देश्य क्या हैं?

(c) Define Foreign Direct Investment and explain its importance in Indian economy.

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को परिभाषित कीजिए तथा भारतीय अर्थव्यवस्था में इसके महत्व को स्पष्ट कीजिए।


3. (a) "Exports of India are falling continuously for the last 15 months." Crically discuss the above statement.

“भारत के निर्यात पिछले 15 महीनों से निरंतर गिर रहे हैं।” उपरोक्त कथन की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए।

(b) Discuss the changes in the structure and direction of India's export since 1991.

1991 के पश्चात् भारत के निर्यातों की संरचना व दिशा में होने वाले परिवर्तनों की व्याख्या कीजिए।

(c) Write a short note on the export promotion policies of India.

भारत के निर्यात प्रोत्साहन नीतियों पर एक लघु टिप्पणी कीजिए।


4. (a) "In India the key for economic development and employment growth is in micro and small enterprises." Discuss the above statement.

“भारत के आर्थिक विकास और रोजगार वृद्धि की कुंजी सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों में है।” इस कथन की व्याख्या कीजिए।

(b) Analyse the expenditures on different items of Uttar Pradesh Government and its impact on economic development of Uttar Pradesh.

उत्तर प्रदेश सरकार के व्यय की विभिन्न मदों और उसका उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास पर पड़ने वाले प्रभावों का विश्लेषण कीजिए।

(c) Write a short note on MNREGA programme.

मनरेगा कार्यक्रम पर एक सूक्ष्म टिप्पणी लिखिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. (a) What is the meaning of sustainable development? In this context, what major steps has the Govt. of India taken?

धारणीय विकास से क्या आशय है? भारत सरकार ने इस संदर्भ में क्या प्रमुख कदम उठाये हैं?

(b) In spite of massive increase in production, the availability of foodgrains is still a serious problem in India. Give your suggestions for the solution of this problem.

भारत में उत्पादन में भारी वृद्धि के बावजूद खाद्यानों की उपलब्धता एक गंभीर समस्या बनी हुई है। इस समस्या के समाधान के लिए अपने सुझाव दीजिए।

(c) Give an outline of major conponents of 'Make in India' programme.

‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के प्रमुख अवयवों का उल्लेख कीजिए।


6. (a) Discuss the main points of Fiscal Responsibility and Budget Management and also describe its importance in fiscal policy of India.

राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन के प्रमुख बिन्दुओं का उल्लेख कीजिए तथा भारत की राजकोषीय नीति में इसके महत्व को भी समझाइए।

(b) Clarify the concept of Goods and Service Tax (GST). Will this tax system be very useful for Indian future?

वस्तु एवं सेवाकार (GST) की अवधारणा को स्पष्ट कीजिए। क्या यह कर-व्यवस्था भारत के भविष्य के लिए अत्यधिक उपयोगी होगी?

(c) Explain financial inclustion.

वित्तीय समावेशन को स्पष्ट कीजिए।


7. (a) "In the development strategy of India, inclusive growth is a central point." Explain this statement.

“भारत की विकासात्मक रणनीति में समावेशी संवृद्धि एक केन्द्र बिन्दु है।” इस कथन की व्याख्या कीजिए।

(b) "In India, poverty is a serious problem." Commenting on this statement, discuss critically the steps taken in Five year plans to poverty alleviation

“भारत में निर्धनता एक गंभीर समस्या है।” इस कथन पर टिप्पणी करते हुए पंचवर्षीय योजनाओं में गरीबी उन्मूलन के लिए उठाये गये कदमों की समीक्षा कीजिए।

(c) Explain the structure and objectives of the NITI Aayog.

नीति आयोग की रूपरेखा तथा उद्देश्यों का उल्लेख कीजिए।


8. (a) What do you understood by non-performing assets? Discuss the reasons for the increase in the non-performing assets of commercial banks of India.

गैर-निष्पादन सम्पत्तियों से आप क्या समझते हैं? भारत के व्यावसायिक बैंकों की गैर-निष्पादन परिसम्पत्तियों के बढ़ने के कारणों का उल्लेख कीजिए।

(b) Discuss the characteristics and main objectives of India's monetary policy.

भारत की मौद्रिक नीति की विशेषताओं तथा प्रमुख उद्देश्यों का वर्णन कीजिए।

(c) Write short note on inflation problem of India.

भारत मुद्रा-स्फीति की समस्या पर सूक्ष्म टिप्पणी लिखिए।


UPPCS Mains Questions 2015


Note :-

  1. There are total eight questions in two sections printed in both Hindi and English.
  2. Answer five questions, selecting atleast two from each section.
  3. Marks are given against each of the question.
  4. All Questions carry equal marks.

नोट:-

  1. दो खंडों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं, जो हिन्दी एवं अंग्रेजी में छपे हैं।
  2. प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  3. प्रत्येक प्रश्न के अंत में निर्धारित अंक अंकित हैं।
  4. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. (a) Discuss the main features of Indian economy, which were prevailing at the eve of independence. Narrate the changes which have taken place in present era.

भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रमुख विशेषताओं की विवेचना कीजिए, जो स्वतंत्रता की पूर्वसंध्या पर विद्यमान थी। वर्तमान समय में उनमें आए हुए परिवर्तनों का उल्लेख कीजिए।

(b) Discuss any two environmental protection policies of the Government of India. How far these have been successful in solving the problem of environmental degradation in the country?

भारत सरकार की किन्हीं दो पर्यावरण संरक्षण नीतियों की विवेचना कीजिए। वे कहां तक देश में, पर्यावरणीय प्रदूषण की समस्या को हल करने में सफल हुई हैं?

(c) Show the relationship between population growth and economic development.

जनसंख्या वृद्धि एवं आर्थिक विकास के बीच संबंध दर्शाइए।


2. (a) State the problems related to agriculture in India. Point out those main reasons which are responsible for farmer's suicides from time to time.

भारत में कृषि से संबंधित समस्याओं का उल्लेख कीजिए। उन प्रमुख कारणों को इंगित कीजिए, जो समय-समय पर किसानों की आत्महत्या के लिए उत्तरदायी रहे हैं।

(b) What were the main features of 'New Agricultural strategy' adopted by India during sixties? Describe its positive and negative impacts.

छठे दशक के दौरान भारत द्वारा अपनायी गयी ‘नयी कृषि व्यूहरचना’ की प्रमुख विशेषताएं क्या थीं? इसके धनात्मक व ऋणात्मक प्रभावों का वर्णन कीजिए।

(c) How is agriculture cost and price determination done in India? Give your suggestions to make it more effective.

भारत में कृषि लागत एवं निर्धारण कैसे किया जाता है? इसे और अधिक प्रभावी बनाने हेतु अपने सुझाव दीजिए।


3. (a) State the importance of small-scale industries and evaluate the measures proposed to promote these in recent past.

भारतीय अर्थव्यवस्था में छोटे पैमाने के उद्योगों के महत्व को बताइए तथा हाल के विगत वर्षों में, इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए किए गये उपायों का मूल्यांकन कीजिए।

(b) Why does a developing country like India need Foreign Capital? In your view, the inflow of foreign capital in India since 1991 is in right direction or not? Give arguments.

भारत जैसे विकासशील देश को विदेशी पूंजी की आवश्यकता क्यों है? आपके विचार से 1991 से विदेशी पूंजी का अंतप्रर्वाह सही दिशा में हो रहा है अथवा नहीं? तर्क दीजिए।

(c) Discuss the main problems of Industrial labour in India

भारत में औद्योगिक श्रमिकों की प्रमुख समस्याओं की व्याख्या कीजिए।


4. (a) Examine the main recommendations of Fourteenth Finance Commission. How far these will solve the problems related to financial resources disparities between the centre and the States?

चौदहवें वित्त आयोग के प्रमुख सुझावों का परीक्षण कीजिए। ये कहां तक केन्द्र व राज्यों के बीच वित्तीय संसाधनों की असमानता से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे?

(b) Indicate the significance of increasing proportionate contribution of service sector to India's Gross Domestic Product. Is it a good sign for the economy? Explain.

भारत के सकल घरेलू उत्पाद में, सेवा क्षेत्र के बढ़ते हुए आनुपातिक योगदान के महत्व को इंगित कीजिए। क्या यह अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छा लक्षण है? समझाइए।

(c) Analyse the strucure of source of public revenue of Uttar Pradesh Government.

उत्तर प्रदेश सरकार के सार्वजनिक आय स्रोतों के ढांचे का विश्लेषण कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. (a) Explain the role of NABARD in agricultural development.

कृषि विकास में नाबार्ड की भूमिका की व्याख्या कीजिए।

(b) What are the objectives of monetary policy? Are these contradict each other? To which objective priority should be given for a country like India and why?

मौद्रिक नीति के उद्देश्य क्या हैं? क्या वे परस्पर विरोधी हैं? भारत जैसे देश के लिए किस उद्देश्य को प्राथमिकता देनी चाहिए और क्यों?

(c) Write a short note on non-plan expenditure of Central Govenment.

केन्द्र सरकार के गैर-योजना व्यय पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये।


6. (a) Anlayse postive and negative impact of the World Trade Organisation (WTO) agreements on Indian economy.

भारतीय अर्थव्यवस्था पर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू॰ टी॰ ओ॰) के समझौतों के धनात्मक एवं ऋणात्मक प्रभावों का विश्लेषण कीजिए।

(b) Outline the important changes in the direction of foreign trade in India. How far it has intergrated Indian economy with the World Economy?

भारत में विदेशी व्यापार की दिशा में हुए महत्वपूर्ण परिवर्तनों को रेखांकित कीजिए। इसने कहां तक भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व अर्थव्यवस्था से जोड़ा है।

(c) Assess the exports trends of agricultural commodities in India during last ten years.

भारत में पिछले दस वर्षों के दौरान, कृषिगत वस्तुओं के निर्यातों की प्रवृत्ति का आकलन कीजिए।


7. (a) Analyse general objectives of Five Year Plans in India and specific objectives of Twelth Five Year Plan.

भारत में पंचवर्षीय योजनाओं के सामान्य उद्देश्यों तथा बारहवीं पंचवर्षीय योजना के विशिष्ट उद्देश्यों का विश्लेषण कीजिए।

(b) Critically examine the main achievements of the Eleventh Five Year Plan of India.

भारत की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की प्रमुख उपलब्धियों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।

(c) Assess the performance of Swarn Jayanti Swarojgar Yojna (SJSY) in relation to self employment generation in rural areas.

ग्रामीण क्षेत्रों, स्व-रोजगार सृजन के संबंध में स्वर्ण जयन्ती स्व-रोजगार योजना (एस॰जे॰एस॰वाई॰) के निष्पादन का आकलन कीजिए।


8. (a) Exmine the impact of policy of import liberalization adopted in 1991 on balance of payment and exchange rate the Indian rupee. Does this policy need some changes?

वर्ष 1991 से अपनायी गयी ‘आयात उदारीकरण’ की नीति का भुगतान संतुलन एवं भारतीय रुपये की विनिमय दर पर पड़ने वाले प्रभावों का परीक्षण कीजिए। क्या इस नीति में कुछ परिवर्तन की आवश्यकता है?

(b) Explain partial and full convertibility of rupee. What are the problems which are coming in the way of full convertibility of Indian rupee?

रुपये की आंशिक व पूर्ण परिवर्तनशीलता को समझाइए। वे कौन-सी समस्याएं हैं, जो भारतीय रुपये की पूर्ण परिवर्तनशीलता के मार्ग में आती हैं?

(c) Analyse the role of non-banking financial institutions in Indian money market.

भारतीय मुद्रा बाजार में गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं के योगदान का विश्लेषण कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2014


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Attempt at least two questions from each section.
  2. The marks of each question with internal division are given at the end of each question.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड में से कम से कम दो प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
  2. सभी प्रश्नों के अंक आन्तरिक विभाजन के साथ प्रश्न के अन्त में दिए गए हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) National Manufacturing Policy.

राष्ट्रीय विनिर्माण नीति।

(b) Pre-requisites for success of 'Make in India' Government.

भारत सरकार के ‘भारत में बनाओ’ आहवान की सफलता की पूर्व आवश्यकताएँ।

(c) Declining sex-ratio in India-Causes and Consequences.

भारत में गिरता हुआ ‘लिंग अनुपात’-कारण एवं परिणाम।


2. Explain the concept of inclusive growth in India. Critically examine the steps growth during the last decade.

भारत के संदर्भ में समावेशी विकास की संकल्पना समझाइये। विगत दशक में समावेशी विकास को प्राप्त करने की दिशा में भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा कीजिए।


3. Point out the factors responsible for poor performance of some public sector undertakings in India. Discuss the measures taken by the government to make these competitive and profitable.

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र में कतिपय उपक्रमों के निम्न निष्पादन के लिये उत्तरदायी कारकों को इंगित कीजिये। इनको स्पर्धात्मक एवं लाभदायक बनाने के लिए सरकार द्वारा किये गये उपायों की विवेचना कीजिये।


4. State the recent controversy about poverty line in India. Critically exmine the effectiveness of the MNREGA as potent programme for generating employment and alleviate poverty in rural areas. Give few practical suggestions to make it more effective programme.

भारत में गरीबी रेखा पर वर्तमान विवाद को बताइये। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन करने और गरीबी उन्मूलन के सार्थक कार्यक्रम की दृष्टि से मनरेगा (MNREGA) योजना की आलोचनात्मक समीक्षा कीजिए। इस कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये कुछ व्यावहारिक सुझाव दीजिये।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Role of Finance Commission in reducing the inter-state economic disparities.

अंतरराज्यीय आर्थिक असमानताएं कम करने में वित्त आयोगों की भूमिका।

(b) Contentious Issues in WTO negotiations.

डब्ल्यूटीओ बातचीत में विवादस्पद मुद्दे।

(c) Objectives and techniques of credit control by Reserve Bank of India.

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा साख नियंत्रण के उद्देश्य एवं उपाय।


6. What do you understand by 'Revenue Deficit' and 'Fiscal Deficit'? Account for the factors responsible for persistently increasing fiscal deficit in India. Suggest suitable measure towards controlling fiscal deficit.

‘राजस्व घाटा’ और ‘राजकोषीय घाटा’ से आप क्या समझते हैं? भारत में लगातार बढ़ते हुए राजकोषीय घाटे के लिये उत्तरदायी कारकों की व्याख्या कीजिए। राजकोषीय घाटों के नियंत्रित रखने के लिए उचित सुझाव दीजिए।


7. "In India's economic development, the role of its imports is no less crucial than its exports." Elaborate the statements giving reasons. Evaluate in this context the present foreign trade policy of India.

‘‘भारत के आर्थिक विकास में इसके आयातों की, इसके निर्यातों से कम निर्णायक भूमिका नहीं है।’’ कारण देते हुए, इस कथन की व्याख्या कीजिये। भारत की वर्तमान विदेशी व्यापार नीति का उपरोक्त कथन के संदर्भ में मूल्यांकन कीजिये।


8. "Much can be said both in respect of the achievements and failures of economic planning in India." Critically examine this statement in detail. Do you agree with the view that in the liberalised economic environment after globalisation, economic planning has become irrelevant?

‘‘भारत में आर्थिक नियोजन की उपलब्धियों और असफलताओं, दोनों के विषय में बहुत कुछ कहा जा सकता है।’’ इस कथन की विस्तृत समीक्षा कीजिये। क्या आप इस मत से सहमत हैं कि वैश्वीकरण के पश्चात् आर्थिक वातावरण में आर्थिक नियोजन अप्रासंगिक हो गया है।


UPPCS Mains Questions 2013


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Attempt at least two questions from each section.
  2. The marks of each question with internal division are given at the end of each question.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड में से कम से कम दो प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
  2. सभी प्रश्नों के अंक आन्तरिक विभाजन के साथ प्रश्न के अन्त में दिए गए हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Role of land mortagage banks in agricultural credit supply.

कृषि साख आपूर्ति में भूमिबंधक बैंकों की भूमिका।

(b) Fiscal deficit in union budgets.

केन्द्रीय बजटों में राजकोषीय घाटा।

(c) Future of small and medium scale industries after adoption of the policy of liberalisation.

उदारीकरण की नीति अपनाने के पश्चात् भारत में लघु एवं मध्यम स्तरीय उद्योगों का भविष्य।


2. Explain briefly the trends in growth and composition of India's national income. Do you agree with the view point that inequalities of income have increased after economic reforms?

भारत की राष्ट्रीय आय में संवृद्धि तथा संरचना की प्रवृत्तियों की संक्षिप्त व्याख्या कीजिए। क्या आप इस मत से सहमत हैं कि आर्थिक सुधारों के पश्चात भारत में आय विषमताएँ बढ़ी हैं?


3. “Except a few 'Navratna Enterprises' the performance of public sector enterprises in India would be labelled as unsatisfactory”. Discuss. What are the problems of these enterprises? Give suitable suggestions to improve their condition.

‘‘कुछ ‘नवरत्न उपक्रमों’ को छोड़कर, भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निष्पादन असंतोषजनक ही कहा जायेगा।’’ विवेचना कीजिए। इन उपक्रमों की क्या समस्याएं हैं? इनकी दशा सुधारने के लिए उचित सुझाव दीजिए।


4. "Land Reforms constitute a vital element of poverty eradication strategy and are important both for modernisation and increased productivity in agriculture." Explain. What factors are responsible for slow progress of land reform in India?

‘‘भूमि सुधार गरीबी निवारण रणनीति के मुख्य तत्व हैं तथा कृषि के आधुनिकीकरण एवं उसकी उत्पादकता वृद्धि दोनों ही के लिए महत्वपूर्ण है।’’ स्पष्ट कीजिये। भारत में भूमि सुधारों की धीमी गति के लिए कौन-सा कारण उत्तरदायी है?


खण्ड-ब (Section-B)


5. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Education Unemployment in India.

भारत में शिक्षित बेरोजगारी।

(b) Measures to check industrial sickness.

औद्योगिक रुग्णता रोकने के उपाय।

(c) Causes of present inflation in India.

भारत में वर्तमान मुद्रा स्फीति के कारण।


6. Point out the causes and consequences of recent heavy depreciation in external value of Indian Rupee. Suggest suitable effective measures to appreciate the value of rupee.

भारतीय रुपये के बाह्य मूल्य में हाल ही की भारी गिरावट के कारणों एवं परिणामों की विवेचना कीजिये। रुपये के मूल्य को उठाने के लिए उचित प्रभावी उपाय बताइये।


7. What are the indicators of regional economic imbalances in India? Briefly discuss the measure that have been taken by the government to reduce inter-state economic inequalities.

भारत में क्षेत्रीय आर्थिक असंतुलनों के कौन सूचक हैं? अन्तर्राज्यीय आर्थिक असमानताओं को कम करने के लिए सरकार द्वारा किये गये उपायों की संक्षिप्त चर्चा कीजिए।


8. Examine the role of Commercial Banks in meeting the short-terms and long-term financial needs of Indian Industries.

भारतीय उद्योगों की अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन वित्त आवश्यकताओं की पूर्ति में, व्यापारिक बैंकों की भूमिका की समीक्षा कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2012


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Attempt at least two questions from each section.
  2. The marks of each question with internal division are given at the end of each question.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड में से कम से कम दो प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
  2. सभी प्रश्नों के अंक आन्तरिक विभाजन के साथ प्रश्न के अन्त में दिए गए हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Sources of conventional and non-conventional energy in India.

भारत में ऊर्जा के परम्परागत एवं गैर-परम्परागत स्रोत।

(b) Contribution of NABARD in agricultural credit supply.

नाबार्ड का कृषि साख आपूर्ति में योगदान।

(c) Main characteristics of Indian population as per Census-2011.

जनगणना-2011 के अनुसार भारतीय जनसंख्या की मुख्य विशेषतायें।


2. What are the factors responsible for environmental pollution? Explain the measures which can be taken to reduce environmental pollution.

पर्यावरण प्रदूषण के जिम्मेदार कारक क्या हैं? उन उपायों की व्याख्या कीजिए, जो पर्यावरण प्रदूषण को कम कर सकते हैं?


3. What are important steps taken in the direction in liberalisation since 1991 in the Industrial Policy of India? What was their effect on the economic development of the country?

1991 के पश्चात् भारत की औद्योगिक नीति में उदारीकरण की दिशा में क्या महत्वपूर्ण कदम उठाए गए? देश के आर्थिक विकास पर इनका क्या प्रभाव पड़ा?


4. What is the role of Finance Commission in India's federal structure? Examine the recommendations of the 13th Finance Commission pertaining to tax sharing and grants-in-aid between the Centre and States.

भारत के संघीय ढांचे में वित्त आयोगों की भूमिका क्या है? केन्द्र व राज्यों के बीच कर विभाजन तथा सहायक अनुदान के संबंध में 13वें वित्त आयोग की संस्तुतियों का परीक्षण कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Import liberalisation and its impact.

आयात उदारीकरण एवं इसके प्रभाव।

(b) Different components of money supply.

मुद्रा पूर्ति के विभिन्न घटक।

(c) Rural unemploymen in India.

भारत में ग्रामीण बेरोजगारी।


6. Explain the objective and techniques of monetary policy in India. What are its limitations in a developing country like India?

भारत में मौद्रिक नीति के उद्देश्यों तथा प्राविधियों की व्याख्या कीजिए। भारत जैसे विकासशील देश में इसकी क्या सीमायें हैं?


7. Critcally examine the success and failures of Eleventh Five Year Plan and suggest come guidelines for the Twelth Plan.

भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की सफलताओं एवं विफलताओं का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए तथा बारहवीं योजना में मार्गदर्शन के लिए कुछ सुझाव दीजिए।


8. Outline the important emerging changes in the direction and composition of foreign trade in India since 1991. Explain the factors which are reponsible for this change.

भारत में 1991 से विदेशी व्यापार की दिशा में संरचना में आये हुए प्रमुख परिवर्तनों को रेखांकित कीजिये। उन कारकों की व्याख्या कीजिए, जो इस परिवर्तन के लिए जिम्मेदार हैं।


UPPCS Mains Questions 2011


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Attempt at least two questions from each section.
  2. The marks of each question with internal division are given at the end of each question.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड में से कम से कम दो प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
  2. सभी प्रश्नों के अंक आन्तरिक विभाजन के साथ प्रश्न के अन्त में दिए गए हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Energy crisis.

ऊर्जा संकट।

(b) Role of small scale industries in Indian Economy.

भारतीय अर्थव्यवस्था में छोटे पैमाने के उद्योगों का योगदान।

(c) Fiscal deficits in the Union Budgets in India.

भारत में संघ सरकार के बजटों में राजकोषीय घाटे।


3. Discuss the results of Censuss 2011 available so far. In this context what policy changes are required by the Government?

भारत में 2011 की जनगणना के अब तक जो परिणाम सामने आए हैं, उनकी विवेचना कीजिए। इस संदर्भ में सरकार को क्या नीति परिवर्तन करने चाहिए?


3. Explain briefly the various sources of credit supply for agricultural sector. In this regard, examine the role of Regional Rural Banks.

कृषि क्षेत्र के लिए विभिन्न साखपूर्ति के स्रोतों को संक्षेप में समझाइये। इस संबंध में, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की भूमिका का परीक्षण कीजिए।


4. Why does a developing country need foreign capital? Do you think in India since 1991 the inflow of foreign capital has been in right direction? Support you answer with arguments.

एक विकासशील देश की विदेशी पूंजी की आवश्यकता क्यों होती है? क्या आप सोचते हैं कि भारत में, 1991 के बाद से विदेशी पूंजी का अंतप्र्रवाह सही दिशा में हुआ है? अपने उत्तर को तर्कों से पुष्ट कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)

5. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Main methods of credits control adopted by the Government.

सरकार द्वारा अपनाए गए साख नियंत्रण के मुख्य उपाय।

(b) Recent changes in the direction of Foreign Trade in India.

भारत के विदेशी व्यापार की दिशा में अद्यतन परिवर्तन।

(c) Measure of poverty line in India.

भारत में गरीबी रेखा का मापन।


6. What is difference between GATT and World Trade Organisation? What are the positive and negative impacts of the WTO agreements on Indian economy.

गैट व विश्व व्यापार संगठन में क्या अंतर है? विश्व व्यापार समझौतों का भारतीय अर्थव्यवस्था पर धनात्मक व ऋणात्मक प्रभाव क्या है?


7. Describe different types of unemploment existing in Indian economy Explain two programmes started in the last-decade to solve the problem of unemployment in rural areas.

भारतीय अर्थव्यवस्था में विद्यमान बेरोजगारी के विभिन्न प्रकारों का वर्णन कीजिए। ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए पिछले दशक में प्रारम्भ किये गये दो कार्यक्रमों का वर्णन कीजिए।


8. "Economic planning has got a new direction in India after adopting policies of privatisation and liberalisation." Discuss this statement. In this context examine the contribution of public-private partnership for development of infrastructure in India.

‘‘भारत में निजीकरण तथा उदारीकरण की नीतियां अपनाने के बाद आर्थिक नियोजन को एक नई दिशा मिली है।’’ इस कथन की विवेचना कीजिए। इस संदर्भ में भारत में आधारभूत ढांचे के विकास में निजी सार्वजनिक सहभागिता के योगदान की परीक्षा कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2010


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Attempt at least two questions from each section.
  2. The marks of each question with internal division are given at the end of each question.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड में से कम से कम दो प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
  2. सभी प्रश्नों के अंक आन्तरिक विभाजन के साथ प्रश्न के अन्त में दिए गए हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. "In spite of high growth rate of Gross Domestic Product in India, achieving the objective of all inclusive growth seems to be a distant dream." Comment upon the statement with the help of suitable exammples.

‘‘भारत में सकल घरेलू उत्पाद की ऊँची संवृद्धि दर होने के बावजूद एवं सम्मिलित संवृद्धि के उद्देश्य को प्राप्त करना एक दूर का स्वप्न दिखाई देता है।’’ इस कथन पर उचित उदाहरणों की सहायता से टीका कीजिए।


2. What do you understand by the Green Revolution in Indian agriculture? Whether the mechanisation of agriculture is complementary to it? How both of the above have contributed to the increase in agricultural production and agricultural productivity in India?

आप भारतीय कृषि में हरित क्रांति से क्या समझते हैं? क्या कृषि का मशीनीकरण इस नीति का पूरक है? किस प्रकार से उपरोक्त दोनों ने भारत में कृषि उत्पादन तथा कृषि उत्पादिता में वृद्धि की है?


3. Describe the pattern of industrialisation in India since the adoption of the New Economic Policy. Do you see any change in it due to liberalisation policy? Examine, in the context of balanced regional devleopment.

नई आर्थिक नीति लागू होने के उपरान्त भारत में औद्योगीकरण के स्वरूप का वर्णन कीजिए। क्या उदारीकरण की नीति से इसमें परिवर्तन दृष्टिगोचर हुआ है? संतुलित क्षेत्रीय विकास के संदर्भ में परीक्षण कीजिए।


4. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Census 2011-main Findings.

जनगणना, 2011-मुख्य निष्कर्ष

(b) Proposed Goods and Service Tax.

प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर

(c) Agricultural Products Pricing Policy.

कृषि-उत्पाद मूल्य नीति


खण्ड-ब (Section-B)


5. Discuss the inflationary trends in India during the last five years. What monetary and fiscal measures have been adopted by the Government to combat it? Elaborate. How far these measures have been effective?

विगत पाँच वर्षों में, भारत में स्फीतिक प्रवृत्तियों की विवेचना कीजिए। सरकार ने इससे निपटने के लिए कौन से मौद्रिक तथा राजकोषीय उपाय अपनाये हैं? स्पष्ट कीजिए। इन उपायों को कहां तक प्रभाव पड़ा है?


6. What changes have taken place in composition and direction of India's trade since 1991? Why the Government is encouraging bilateral and regional trade during the last one decade?

सन् 1991 के उपरान्त भारत के विदेशी व्यापार की संरचना तथा दिशा में क्या परिवर्तन आया है? पिछले एक दशक में सरकार द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय व्यापार संबंधों को क्यों प्रोत्साहित कर रही है?


7. Critically evaluate the Fiscal Policy of India since 1991. Elaborate the measures adopted by the Government ot reduce the fiscal deficit during the last few years.

सन् 1991 के उपरान्त भारत की राजकोषीय नीति का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए। विगत कुछ वर्षों में राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए सरकार द्वारा उठाए उपायों का उल्लेख कीजिए।


8. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Recent estimates of poverty in India.

भारत में गरीबी के संदर्भ में नवीनतम अनुमान।

(b) Sources of revenue of U. P. Government.

उत्तर प्रदेश सरकार के आगम के स्रोत।

(c) Credit control measures adopted by Reserve Bank of India.

साख नियंत्रण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अपनाए गए उपाय।


UPPCS Mains Questions 2009


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Attempt at least two questions from each section.
  2. The marks of each question with internal division are given at the end of each question.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड में से कम से कम दो प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
  2. सभी प्रश्नों के अंक आन्तरिक विभाजन के साथ प्रश्न के अन्त में दिए गए हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Factors responsible for Environmental Pollution.

पर्यावरणीय प्रदूषण के उत्तरदायी कारक।

(b) Main recommendations of Thirteenth Finance Commission.

तेरहवें वित्त आयोग के मुख्य सुझाव।

(c) Industrial Policy of Uttar Pradesh Govt. since 2000.

उत्तर प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीति वर्ष 2000 के पश्चात्।


2. Discuss the trend of occupational distribution in India since 1951. Is the change in the right direction? Explain, giving reasons.

भारत में 1951 के जनसंख्या के व्यवसायिक वितरण की विवेचना कीजिये। क्या यह परिवर्तन सही दिशा की ओर अग्रसर है? कारण सहित समझाइये।


3. “A Policy of land reforms is the first step towards the development of agriculture in underdeveloped countries.” In this context, critically examine the success and failure of the land reform policy in India.

‘‘अर्द्धविकसित देशों में, भूमि सुधार की नीति कृषि विकास की दिशा में पहला कदम है।’’ इस संदर्भ में, भारत में भूमि सुधारों की नीति की सफलता एवं असफलता का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।


4. What are the objectives of monetary Policy in India? Describe the monetary and fiscal measures adopted by the Government of India to control inflation and as well combating recessionary situation in the economy.

भारत में मौद्रिक नीति के उद्देश्य क्या हैं? भारत सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था में मुद्रा स्फीति के नियंत्रण तथा साथ ही मंदी की स्थिति से उबरने के लिए अपनाये गये मौद्रिक तथा राजकोषीय उपायों की व्याख्या कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)

5. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Increasing Black money in India & Measures to curb it.

भारत में बढ़ता काला धन तथा रोकने के उपाय।

(b) Pros and cons of full convertibility of rupee in India.

भारत में रुपये की पूर्ण परिवर्तनीय का पक्ष व विपक्ष।

(c) Main achievements of Tenth Five Year Plan of India.

भारत की दसवीं पंचवर्षीय योजना की मुख्य उपलब्धियां।


6. What do you mean by vertical and horizontal fiscal imbalances in Indian Federation? Explain the role of Finance Commission in removing these imbalances.

भारतीय संघ में, ऊध्र्व एवं क्षैतिज राजकोषीय असंतुलन से आप क्या समझते हैं? इन असंतुलनों को दूर करने में वित्त आयोग की भूमिका की व्याख्या कीजिए।


7. What were the causes of persistent deficit in India's balance of payment before 1991? Evaluate the effect of the policy of import liberalisation adopted since 1991.

1991 से पूर्व भारत में निरंतर बढ़ते हुए भुगतान संतुलन के घाटे के क्या कारण थे?1991 से अपनायी गयी आयात उदारीकरण की नीति के प्रभावों को मूल्यांकन कीजिए


8. Explain the role and importance of Planning in India since economic reforms. In this context explain the conflict between poverty, unemployment and high economic growth.

भारत में आर्थिक सुधारों के उपरान्त नियोजन की भूमिका व महत्व पर प्रकाश डालिये। इस संन्दर्भ में गरीबी, बेरोजगारी तथा उच्च आर्थिक संवृद्धि दर के मध्य द्वन्द्व की व्याख्या कीजिये।


UPPCS Mains Questions 2008


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Attempt at least two questions from each section.
  2. The marks of each question with internal division are given at the end of each question.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड में से कम से कम दो प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
  2. सभी प्रश्नों के अंक आन्तरिक विभाजन के साथ प्रश्न के अन्त में दिए गए हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) New agricultural strategy in India.

भारत में कृषि की नवीन युक्ति।

(b) External debt of the Union Government and Debt-trap.

संघीय सरकार का विदेशी ऋण व ऋण-जाल।

(c) Meaning of Small and Medium Enterprises and their importance.

लघु तथा मध्यम आकारीय उद्यमों की अवधारणा तथा महत्व।


2. Discuss the disinvestment policy of the Government of India. How far it is successful?

भारत सरकार की विनिवेश नीति की विवेचना कीजिए। कहां तक यह सफल रही है?


3. Why do we want labour reforms in India? What measures have been taken by the Government in that direction? Discuss.

हम भारत में श्रम क्षेत्र में सुधार क्यों चाहते हैं? सरकार द्वारा इस दिशा में क्या उपाय अपनाये गए हैं?


4. What do you understand by Fiscal deficit? Is it always bad for the economy? Illustrate your anwer with examples from Indian economy.

राजकोषीय घाटे से आप क्या समझते हैं? क्या यह अर्थव्यवस्था के लिए सदैव हानिकारक है? अपने उत्तर को भारतीय अर्थव्यवस्था के उदाहरणों से समझाइए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Recent reforms in direct taxation in India.

भारत में हाल के वर्षों में प्रत्यक्ष करों में किए गए सुधार।

(b) Recent monetary policy of the Reserve Bank of India.

भारतीय रिजर्व बैंक की नवीनतम मौद्रिक नीति।

(c) Panchyati Raj Institutions and Rural Development.

पंचायती राज संस्थाएँ तथा ग्रामीण विकास।


6. What are the main points of agreement and disagreement of Agriculture under W.T.O.? Explain in brief, how it has affected Indian agriculture?

विश्व व्यापार संगठन के अन्तर्गत कृषि पर संधि में प्रमुख सहमतियों तथा असहमतियों का उल्लेख कीजिए। संक्षेप में समझाइए कि किस प्रकार इसने भारतीय कृषि को प्रभावित किया है?


7. Critically discuss the major achievements and failure of economic planning in India.

भारत में आर्थिक नियोजन की प्रमुख उपलब्धियों तथा असफलताओं की आलोचनात्मक विवेचना कीजिये।


8. What are financial sector reforms? What reforms would you suggest in this sector in India in the wake of global financial crisis? Elaborate.

वित्तीय क्षेत्र में सुधारों से क्या आशय है? वैश्विक वित्तीय संकट के परिप्रेक्ष्य में, आप भारत में इस क्षेत्र में सुधार हेतु क्या उपाय सुझाएंगे? समझाइये।


UPPCS Mains Questions 2007


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Attempt at least two questions from each section.
  2. The marks of each question with internal division are given at the end of each question.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड में से कम से कम दो प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
  2. सभी प्रश्नों के अंक आन्तरिक विभाजन के साथ प्रश्न के अन्त में दिए गए हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखियेः

(a) Non-conventional sources of energy in India.

भारत में ऊर्जा के गैर-परम्परावादी स्रोत।

(b) Industrial sickness in India.

भारत में औद्योगिक रुग्णता।

(c) Sources of growth in agriculture.

कृषि में विकास के स्रोत।


2. Do you agree with the view that economic inequalities have increased in India since independence? Give reasons in support of your answer.

क्या आप इस मत से सहमत हैं कि स्वतंत्रता के उपरान्त भारतवर्ष में आर्थिक असमानतायें बढ़ी हैं? अपने उत्तर के लिये कारण बताइये।


3. Critically discuss the industrial policy reforms in India since 1991. What more reforms are required in Your view?

वर्ष 1991 के पश्चात् भारत में हुए औद्योगिक नीति सुधारों की समीक्षा कीजिए। आपके विचार में किन सुधारों की और आवश्यकता है?


4. What measures have been adopted by the Government and the monetary authority in India to tackle recessionary conditions in the economy during 2008-09? Critically examine.

वर्ष 2008-09 के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था में आई मंदी की स्थिति से निपटने के लिए भारत सरकार तथा मौद्रिक अधिकारियों द्वारा कौन से उपाय अपनाए गए हैं? आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखियेः

(a) Fiscal consolidation in India.

भारत में राजकोषीय सुदृढ़ीकरण।

(b) Desirability of full convertibility of Indian Rupees.

भारतीय रुपये की पूर्ण परिवर्तनीयता की वांछनीयता।

(c) Major sources of revenue of U.P. Government.

उत्तर प्रदेश सरकार की आय के प्रमुख स्रोत।


6. Give a brief account of growth of tax revenue of the Union Government since 1980. Also outline the factors responsible for near constancy of tax-GDP ratio.

वर्ष 1980 के उपरान्त केन्द्र सरकार की कर आय में वृद्धि का संक्षिप्त विवरण दीजिये। उन घटकों को भी बताइये, जो लगभग स्थिर कर सकल घरेलू उत्पाद अनुपात के लिये उत्तरदायी हैं।


7. Enumerate briefly the changes in the volume, composition and direction of Indian's foreign trade during the last 20 years. Is further import liberalisation desirable?

विगत 20 वर्षों में भारत के विदेशी व्यापार के आकार, संरचना तथा दिशा में परिवर्तनों की संक्षिप्त व्याख्या कीजिये। क्या अधिक आयात उदारीकरण वांछनीय है?


8. Has the problem of unemployment become more serious in India, especially since 1991? Suggest appropirate measures to control the unemployment problem.

विशेष रूप से 1991 के पश्चात्, क्या भारत में बेरोजगारी की समस्या अधिक गम्भीर हुई है? बेरोजगारी की समस्या के समाधान हेतु उपयुक्त सुझाव दीजिये।


UPPCS Mains Questions 2006


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Attempt at least two questions from each section.
  2. The marks of each question with internal division are given at the end of each question.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड में से कम से कम दो प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
  2. सभी प्रश्नों के अंक आन्तरिक विभाजन के साथ प्रश्न के अन्त में दिए गए हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Examine the trend in growth rate of national income in India since the year 2001-02. Do you think that high growth rate of national income in India has helped in reducing poverty?

वर्ष 2001-02 से भारत की राष्ट्रीय आय संवृद्धि दर की प्रवृत्ति की परीक्षा कीजिए। आपके विचार में क्या राष्ट्रीय आय की ऊंची संवृद्धि दर भारत में गरीबी को कम करने में सहायक रही है?


2. Explain environmental degradation with reference to India. Give main suggestions for environmental preservation.

भारत के संदर्भ में पर्यावरण क्षरण की व्याख्या कीजिए। पर्यावरण संरक्षण हेतु मुख्य सुझाव दीजिए।


3. What are the main sources of agricultural credit in India? Highlight shortcomings of institutional agricultural credit in the country.

भारत में कृषि साख के मुख्य स्रोत क्या हैं? देश में संस्थागत कृषि साख की कमियों पर प्रकाश डालिए।


4. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Human Development Index and India.

मानव विकास सूचक तथा भारत।

(b) Minimum support prices in agriculture.

कृषि में न्यूनतम समर्थन मूल्य।

(c) Reforms is labour policy in India.

भारत में श्रम नीति में सुधार।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Describe the trends about the main items of non-plan expenditure of the Union Government in India. What is effect of large expenditure on these items on the economic development of the country?

भारत में संघीय सरकार के गैर-योजना-व्यय के मुख्य मदों की प्रवृत्तियों की व्याख्या कीजिए। इन मदों पर अधिक व्यय का देश के विकास पर क्या प्रभाव पड़ता है?


6. What are the main objectives of monetary policy adopted by Reserve Bank of India? In this context. discuss some of the steps under taken by the RBI in recent years to control inflation.

भारत में रिजर्व बैंक द्वारा अपनाई गई मौद्रिक नीति के मुख्य उद्देश्य क्या हैं? इस संबंध में हाल के वर्षों में रिजर्व बैंक द्वारा मुद्रा स्फीति पर नियंत्रण करने के लिए उठाए गए कदमों की विवेचना कीजिए।


7. What were the main issues raised in the Doha Round of WTO? To what extent was India affected by these issues?

विश्व व्यापार संघ के दोहा राउंड में कौन से मुख्य मुद्दे उठाए गए? भारत इन मुद्दों से कहां तक प्रभावित हुआ?


8. Write short notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Financial resources for the Five Year Plans.

पंचवर्षीय योजनाओं के लिए वित्तीय साधन

(b) Foreign Trade Policy of India.

भारत की विदेशी व्यापार नीति

(c) Development of Non-banking Financial Institutions in India.

भारत में गैर बैंकिग वित्त संस्थाओं का विकास


UPPCS Mains Questions 2005


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Attempt at least two questions from each section.
  2. The marks of each question with internal division are given at the end of each question.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड में से कम से कम दो प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
  2. सभी प्रश्नों के अंक आन्तरिक विभाजन के साथ प्रश्न के अन्त में दिए गए हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Major comparisons of 2001 population census of India with 1991 population census.

2001 की जनगणना के भारत के मुख्य आंकड़ों की 1991 की जनगणना के आंकड़ों से तुलना कीजिए।

(b) Human Development Report (UNDP)- 2005 and India.

यू॰ एन॰ डी॰ पी॰ की मानव विकास रिपोर्ट- 2005 और भारत।

(c) Sixth Ministerial Meeting of WTO at Hongkong.

विश्व व्यापार संगठन का छठा हांगकांग मंत्री स्तरीय सम्मेलन।


2. What are the main reasons for the back wardness of India agriculture? How far Institutional reforms are successful in solving these problems?

भारतीय कृषि के पिछड़ेपन के मुख्य कारणों को बताइए। संस्थागत सुधार समस्याओं को हल करने के लिए कहां तक कामयाब होंगे?


3. What is industrial sickness in the Public Sector undertakings? What are the steps the government have taken after 1991 to eliminate this sickness?

सार्वजनिक क्षेत्र में औद्योगिक रुग्णता क्या है? 1991 के बाद केन्द्रीय सरकार ने इस रुग्णता को समाप्त करने के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं?


4. On the basis of major recommendations of the Tenth Finance Commission what are the major changes in the distribution of tax revenue between the Centre and States in India.

दसवें वित्त आयोग की मुख्य सिफारिशों के आधार पर भारत में केन्द्र तथा राज्यों के बीच कर राजस्व बंटवारे में क्या मुख्य परिवर्तन हुए?


खण्ड-ब (Section-B)


5. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Non-banking financial institutions.

गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाएँ।

(b) Liberalisation in India after 1991.

भारत में 1991 के बाद उदारीकरण।

(c) Determination of foreign exchange rate in India.

भारतीय रुपये की विनिमय दर निर्धारण।


6. Describe in brief what do you mean by poverty Line. How much percentage of people is below the poverty line as per the estimates of 1999-2000 in India?

संक्षेप में वर्णन कीजिए कि गरीबी रेखा क्या है। 1999-2000 में भारत में निर्धनता रेखा के नीचे कितनी जनसंख्या है?


7. What is devaluation? How does devaluation help in correcting the deficit in the balance of payment?

अवमूल्यन क्या है? यह किसी देश के भुगतान असन्तुलन की स्थिति को कैसे ठीक करता है?


8. What do you understand by Budgetary deficit, Revenue deficit and Fiscal deficit? Explain with the help of examples. State the steps taken by the Union Govenment to reduce the Revenue decicit.

बजटीय घाटा, राजस्व घाटा और राजकोषीय घाटा से आप क्या समझते हैं? उदाहरण देकर स्पष्ट कीजिए। सरकार ने राजस्व घाटे पर नियंत्रण करने के लिए क्या कदम उठाए हैं?


UPPCS Mains Questions 2004


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Attempt at least two questions from each section.
  2. The marks of each question with internal division are given at the end of each question.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड में से कम से कम दो प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
  2. सभी प्रश्नों के अंक आन्तरिक विभाजन के साथ प्रश्न के अन्त में दिए गए हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Change in occupational pattern of population in India.

भारत में जनसंख्या के व्यावसायिक प्रतिमान में अंतर।

(b) Money multipliers.

मुद्रा गुणक।

(c) Convertibility of rupee.

रुपए की परिवर्तनशीलता।


2. What do you mean by institutional and technological reforms in agriculture? Do you agree that in the Indian context a judicious synthesis between the two is desirable?

कृषि में संस्थागत तथा प्रौद्योगिक सुधारों से क्या तात्पर्य है? क्या आप सहमत हैं कि भारत के संदर्भ में दोनों में उपयुक्त सामंजस्य वांछनीय है?


3. "The Industrial policy of 1991 is a mixed bag of positive and negative aspects." Analyse.

‘‘सन् 1991 की औद्योगिक नीति सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलुओं का मिश्रण है।’’ विश्लेषण करिए।


4. Is it true that the internal debt crisis of India is more serious than the external debt crisis?

क्या यह सही है कि भारत का आंतरिक ऋण संकट बाह्य ऋण संकट की तुलना में अधिक गंभीर है?


खण्ड-ब (Section-B)


5. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Major recommendations of the Tenth Finance Commision.

दसवें वित्त आयोग की सिफारिशें।

(b) World Trade Organisation.

विश्व व्यापार संगठन।

(c) Balance of payments of India.

भारत का भुगतान संतुलन।


6. "Unemployment and under employment removal" rather than "poverty-removal" should be our priority. Discuss.

‘‘गरीबी हटाओ’’ के बजाय ‘‘बेरोजगारी तथा अल्परोजगार हटाओ’’ हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। विवेचना करिए।


7. Review the structural changes that have taken place in the Indian economy during planning and give suggestions for improvements.

योजना काल के दौरान भारतीय अर्थ व्यवस्था में हुए संरचनात्मक परिवर्तनों की समीक्षा कीजिए तथा सुधार के लिए सुझाव दीजिए।


8. Explain inter-ralationships among monetary, fiscal and foreign trade policies with particular reference to India.

मौद्रिक, राजकोषीय तथा विदेशी व्यापार नीतियों में अंतर्संबंधों केा स्पष्ट कीजिए, विशेषकर भारत के सन्दर्भ में।


UPPCS Mains Questions 2003


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Attempt at least two questions from each section.
  2. The marks of each question with internal division are given at the end of each question.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड में से कम से कम दो प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
  2. सभी प्रश्नों के अंक आन्तरिक विभाजन के साथ प्रश्न के अन्त में दिए गए हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write short notes on the following:

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Need for Environmental polloution control.

वातावरण प्रदूषण नियंत्रण की आवश्यकता।

(b) Industrial sickness in India.

भारत में औद्योगिक रुग्णता।

(c) Need for second Revolution in India.

भारत में द्वितीय हरित क्रांति की आवश्यकता।


2. Write a critical note on the growth and composition of Indai's national income during the past 15 years.

पिछले 15 वर्षों में भारत की राष्ट्रीय आय वृद्धि एवं संरचना पर एक आलोचनात्मक टिप्पणी लिखिए।


3. Enumerate the factors responsible for slow Indian industrial progress during the past few years. Has the trend changed in recent pass?

उन घटकों की व्याख्या कीजिए, जो भारत में पिछले कुछ वर्षों में धीमी औद्योगिक गति के लिए जिम्मेदार रहे हैं। क्या हाल में इस दिशा में कोई परिवर्तन हुआ है?


4. Account for factors responsible for increasing fiscal deficit. Suggest measures towards fiscal consolidation in India.

बढ़ते हुए राजकोषीय घाटे के लिए जिम्मेदार घटकों की व्याख्या कीजिये। भारत में राजकोषीय मजबूती के लिये सुझाव दीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Write short notes on the following:

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Sources of reserve money in India.

भारत में आरक्षित मुद्रा के स्रोत।

(b) Trends in foreign exchange reserves.

विदेशी विनिमय कोष में प्रवृत्तियां।

(c) Problem of educated unemployed in India.

भारत में शिक्षित बेरोजगारी की समस्या।


6. Outline the challenges before the banking secotor in India. How can these challenges be met?

भारत में बैंकिग क्षेत्र के सामने व्याप्त चुनौतियों को बताइए। इन चुनौतियों का किस प्रकार सामना किया जा सकता है?


7. Write a notes on the trends in the volume and composition of India's foreign trade.

भारत के विदेशी व्यापार के आकार तथा संरचना की प्रवृत्तियों पर एक टिप्पणी लिखिए।


8. How is poverty measured in India? Briefly enumerate various anti-poverty programmes. Did these programmes have an impact on reduction of poverty?

भारत में गरीबी का प्रमाप कैसे होता है? गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को संक्षेप में बताइए। क्या इन कार्यक्रमों का गरीबी उन्मूलन पर कोई प्रभाव पड़ा है?


UPPCS Mains Questions 2002


Note :-

  1. Attempt five questions in all. Attempt at least two questions from each section.
  2. The marks of each question with internal division are given at the end of each question.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खंड में से कम से कम दो प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
  2. सभी प्रश्नों के अंक आन्तरिक विभाजन के साथ प्रश्न के अन्त में दिए गए हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write short notes on the following:

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखियेः

(a) Disinvestment Policy of the Government.

सरकार की विनिवेश नीति,

(b) Non-conventional sources of energy.

ऊर्जा के गैर-परम्परागत स्रोत,

(c) Price-Policy of the Union-Government about major agricultural products.

मुख्य-कृषि-उत्पादों की केन्द्रीय सरकार की मूल्य-नीति।


2. Critically examine the Population Policy 2000 of the Governtment of India.

भारत सरकार की जनसंख्या-नीति 2000 की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिये।


3. Mention the weakness of Land-Reforms in India and give your suggestion in this respect.

भारत में भू-सुधार की कमियों का उल्लेख कीजिये और इस सम्बन्ध में अपने सुझाव दीजिये।


4. "Even though Small-Industires may be uneconomic, but they have play a vital-role in our planning." Comment upon the above statement.

‘‘यद्यपि लघु-उद्योग अनार्थिक हो सकते हैं, लेकिन नियोजन में उनको एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।’’ उपरोक्त कथन की समीक्षा कीजिये।


खण्ड-ब (Section-B)

5. Write short notes on the following:

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखियेः

(a) Internal Debts of the Union Govenment.

केन्द्रीय सरकार के आन्तरिक ऋण,

(b) World Trade Organisation and India.

विश्व व्यापार संगठन और भारत,

(c) Major Recommendations of the Tenth Finance Commission.

दसवें वित्त आयोग की मुख्य सिफारिशें।


6. Commenting on the items of expenditure of the State of Uttar Pradesh suggest suitable measures to reduce the Non-Plan Expenditure of the State.

उत्तर प्रदेश राज्य के व्यय की प्रमुख मदों पर टिप्पणी करते हुए, राज्य के गैर-योजना व्यय में कमी लाने हेतु उपयुक्त सुझाव दीजिए।


7. Write a short essay on the Credit Control-Policy of Reserve Bank of India.

रिजर्व बैंक आफ इंडिया की साख-नियंत्रण सम्बन्धी नीति पर एक संक्षिप्त निबंध लिखिए।


8. Explain the Causes of disparity in income distribution and concentration of economic power in India.

भारत में आय-वितरण की असमानता तथा आर्थिक-शक्ति के केन्द्रीकरण के कारणों को समझाइए।


UPPCS Mains Questions 2001


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write short notes on the following:

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखियेः

(a) New Economic policy of India.

भारत की नई आर्थिक नीति।

(b) Views of Prof. A.K. Sen on Indian Economy.

भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रो॰ ए॰ के॰ सेन के विचार।

(c) Recommendations of Tenth Finance Commission.

10वें वित्त आयोग की संस्तुतियां।


2. Describe the socio-demographic and economic characteristics of India's population as per 2001 census.

2001 की जनगणना के आधार पर भारतीय जनसंख्या की सामाजिक जनांकिकीय और आर्थिक विशेषताओं को बताइए।


3. Discuss the causes and consequences of environmental pollution in India. Suggest suitable measures to remove it.

भारत में पर्यावरण प्रदूषण के कारकों एवं परिणामों की विवेचना कीजिये। इसको दूर करने के लिये उपयुक्त सुझाव दीजिये।


4. Examine critically the importance of agriculture in India's developing economy.

भारत की विकासोन्मुख अर्थव्यवस्था में कृषि के महत्व का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।


5. Discuss the main featrues of Indai's New Industrial Policy of 1991.

भारत की 1991 की नई औद्योगिक नीति के प्रमुख लक्षणों की विवेचना कीजिये।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखियेः

(a) Multinational Corporation in India.

भारत में बहुराष्ट्रीय नियम।

(b) New Import Export Policy of India.

भारत की नई आयात-निर्यात नीति।

(c) Evaluation of Fiscal Policy of India.

भारत की राजकोषीय नीति का मूल्यांकन।


7. Explain the process of credit creation. What are the limits to the power of credit creation of commercial banks.

साख सृजन की प्रक्रिया को समझाइए। व्यापारिक बैंकों की साख सृजन शक्ति की क्या सीमाएं हैं?


8. Explain the changes in the direction and commodity composition of Indias foreign trade during last two decades.

भारतीय विदेशी व्यापार की दिशा एवं वस्तुओं के गठन में पिछले दो दशकों में हुए परिवर्तनों का विश्लेषण कीजिए।


9. Do you agree that Indian planning has failed in its objectives? What changes are-neccessary in its strategy?

क्या आप सहमत हैं कि भारतीय नियोजन अपने उद्देश्यों में विफल रहा है? इसकी रणनीति (स्ट्रेटिजी) में कौन से परिवर्तन आवश्यक हैं? विवेचना कीजिए।


10. Explain the causes of disparity in income distribution and concentration of economic power in India.

भारत में आय वितरण की असमानता तथा आर्थिक शक्ति के केन्द्रीयकरण के कारणों को समझाइये।


UPPCS Mains Questions 2000


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write short notes on the following:

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) National Population Policy 2000,

राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000,

(b) Price policy of the Union Government; about major agricultural product,

मुख्य कृषि उत्पादों की केन्द्रीय सरकार की मूल्य नीति,

(c) External debts of the Union Government.

केन्द्रीय सरकार के बाह्य ऋण।


2. Write a critical note on the energy problem in India.

भारत में ऊर्जा समस्या पर एक समीक्षात्मक टिप्पणी लिखिये।


3. What has been the policy of the Govenment in respect of industrial-sickness and what measures have been adopted by the Government to prevent it during the decade of 1990s.

औद्योगिक-रुग्णता के विषय में सरकार की नीति क्या रही है तथा 1990 के दशक में इसे रोकने के लिये सरकार द्वारा क्या उपाय किये गये हैं?


4. Critically examine the role of Industrial Finance Corporation of India in providing long-tern finance.

दीर्घकालीन वित्त प्रदान करने में भारत के औद्योगिक वित्त निगम की भूमिका का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।


5. Commenting on the items of expenditure of the state of Uttar Pradesh. Suggest suitbale measures of reduce the Non-Plan Expenditure of the State.

उत्तर प्रदेश राज्य के व्यय की प्रमुख मदों पर टिप्पणी करते हुए राज्य के गैर-योजना व्यय में कमी लाने हेतु उपयुक्त सुझाव दीजिये।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Write short notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Indian and World Trade Organçation.

विश्व व्यापार संगठन एवं भारत,

(b) Monetary Policy of Reserve Bank of India.

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति,

(c) Extimation of Poverty in India.

भारत में गरीबी का आकलन।


7. Critically examine the role of cmmercial banks in meeting short-term and long-term financial needs of the India industries.

भारतीय उद्योगों की अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति में व्यापारिक बैंकों की भूमिका की समीक्षा कीजिये।


8. Critically examine the taxation policy of Government of India.

भारत सरकार की कर नीति की समीक्षात्मक व्याख्या कीजिये।


9. Write an essay on the achievements and falures of the Eights Five Year Plan.

आठवीं पंचवर्षीय योजना की उपलब्धियों तथा विफलताओं पर एक निबन्ध लिखिए।


10. "The aim of regional-development should be to secure maximum efficiency in the utilisation of available resources, rather than the adjustment of rival claims of different areas to achieve their own aims and ambition." Examine the above statement.

‘‘क्षेत्रीय विकास का उद्देश्य, विभिन्न क्षेत्रों द्वारा अपने-अपने लक्ष्यों तथा महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के उद्देश्य से रखे गये परस्पर-विरोधी दावों के समायोजन के स्थान पर उपलब्ध संसाधनों के उपयोग में अधिकतम कुशलता प्राप्त करना होना चाहिये।’’ उपरोक्त कथन की समीक्षा कीजिये।


UPPCS Mains Questions 1999


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Give an appraisal of changes in the composition and trends of National Income in India During the last 15 years.

भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले 15 वर्षों में राष्ट्रीय आय की संरचना व प्रवृत्तियों में हुए परिवर्तनों की समीक्षा कीजिए।


2. What have been the problems in development of infrastructure for agriculture and industry in India in recent year? Suggest some remedies for solving these problems.

कृषि तथा उद्योग में आधारभूत ढांचे के विकास के लिए वर्तमान वर्षों में भारत में क्या कठिनाइयां आई हैं? इनके निवारण के लिए सुझाव दीजिए।


3. What have been the main institutional reforms in Indian agriculture during planning period? To what extent these reforms have been successful in increasing productivity in agricultrure?

नियोजन काल में भारतीय कृषि में कौन-कौन से मुख्य संस्थागत सुधार हुए हैं? यह सुधार कहां तक कृषि उत्पादकता बढ़ाने में सफल रहे हैं?


4. Comment on the merits and demerits of inflow of foreign capital in India.

भारत में विदेशी पूंजी के प्रवाह के गुण-दोषों पर टिप्पणी लिखिए।


5. Do you agree with the view that sickness of Indian industry has increased after the Policy of liberalçation began in India? Give reasons for your answer.

क्या आप इस मत से सहमत हैं कि उदारीकरण के दौर के आरंभ हाने के पश्चात् भारतीय उद्योगों की रुग्णता में वृद्धि हुई है? सकारण उत्तर दीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Write a brief essay on the objectives and success of monetary policy as persued by the Reserve Bank of India in the last decade.

पिछले एक दशक में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अपनाई गई मौद्रिक नीति तथा उनके उद्देश्यों व सफलताओं पर संक्षिप्त निबंध लिखें।


7. Critically examine the main recommendations of the Tenth Finance Commision.

दसवें वित्त आयोग की मुख्य सिफारिशों की आलोचनात्मक समीक्षा कीजिए।


8. Analyse the main changes that have taken place in the direction and composition of India's exports during the last decade.

पिछले एक दशक में भारतीय निर्यातों की संरचना व दिशा में हुए प्रमुख परिवर्तनों का विश्लेषण कीजिए।


9. Describe the popular measure used to asses economic disparities among the various States of Indian Union. Also explain why these economic disparities have increased?

भारतीय संघ में राज्यों के मध्य आर्थिक असमानता की माप हेतु कुछ लोकप्रिय मापों को बताते हुए यह भी बताएं कि यह आर्थिक समानताएं क्यों बढ़ी हैं?


10. Commenting on the sources of revenue of the State of Uttar Pradesh suggest suitable measures to increase the tax revenue of the State.

उत्तर प्रदेश राज्य की आय के प्रमुख स्रोतों पर टिप्पणी करते हुए राज्य की कर आय में वृद्धि हेतु उपयुक्त सुझाव दीजिए।


UPPCS Mains Questions 1998


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. How for has India progressed in implementing the "New Economic Policy-1991"? What have been its achievements?

‘‘नयी आर्थिक नीति-1991’’ लागू करने में भारत ने किस सीमा तक प्रगति की है? इसकी क्या उपलब्ध्यिां हैं?


2. What are the causes for the present stagflation in India? How can it be tackled?

भारत में वर्तमान स्फीतिक स्थिरता (Stagflation) के क्या कारण हैं? इसको किस प्रकार दूर किया जा सकता है?


3. Analyse the industrial progress made by India during the last four decades. Why has it slacked in recent years?

भारत द्वारा पिछले चार दशकों में की गयी औद्योगिक प्रगति का विश्लेषण कीजिए। हाल के वर्षों में इसमें शिथिलता के क्या कारण हैं?


4. Discuss the present position of India's foreign debt. How can it be reduced?

भारत के विदेशी ऋण की वर्तमान स्थिति की विवेचना कीजिए। यह किस प्रकार कम किया जा सकता है?


5. What do you mean by import of technology? Discuss.

तकनीक-आयात से आप क्या समझते हैं? भारत की अर्थव्यवस्था पर इसके होने वाले प्रभावों की विवेचना कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिएः

(a) Fiscal deficit of the Government of India.

भारत सरकार का राजकोषीय घाटा,

(b) Population plicy of Government of India.

भारत सरकार की जनसंख्या नीति।


7. Discuss the objectives of monetary policy of the Reserve Bank of India and the tools adopted by it to achieve them.

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के उद्देश्यों एवं उनकी प्राप्ति हेतु अपनाये गये उपायों की विवेचना कीजिए।


8. Give an account of the specific programmes adopted India to provide employment.

रोजगार प्रदान करने के लिए भारत में अपनाई गई विशिष्ट योजनाओं का विवरण दीजिए।


9. What do you mean by regional economic imbalance? Give your suggestions to reduce to regional ecomomic imbalances in India.

क्षेत्रीय आर्थिक असन्तुलन से आप क्या समझते हैं? भारत में क्षेत्रीय आर्थिक असन्तुलन कम करने के अपने सुझाव दीजिए।


10. Discuss the nature and extent of energy crisis in India. What more should be done to solve the problem?

भारत में ऊर्जा-संकट की प्रकृति तथा सीमा की व्याख्या कीजिए। इसके निराकरण के लिए और क्या उपाय किये जाने चाहिए।


UPPCS Mains Questions 1997


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Analyse the changes in the sectoral contribution to India's National Income since. 1951. What are the implications of these changes for economic growth.

सन् 1951 में भारत की राष्ट्रीय आय में क्षेत्रीय अंशदानों में होने वाले परिवर्तनों का विश्लेषण कीजिए। इन परिवर्तनों का आर्थिक विकास के लिए क्या निहितार्थ है?


2. Examine the role of Agricultural Policy in reducting poverty and economic inequality in India.

भारत में गरीबी एवं आर्थिक असमानताओं को कम करने में कृषि-नीति की भूमिका का मूल्यांकन कीजिए।


3. Explain the objectives of the Public. Distribution system and (a) discuss the utility of the recent changes introduced in the scheme and (b) point-out the major limitations of the stystem.

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उद्देश्यों को समझाइये तथा (a) इस प्रणाली में हाल में किये गये परिवर्तनों की उपयोगिता स्पष्ट कीजिए एवं (b) इस प्रणाली की प्रमुख कमियां बताइये।


4. "The single most important constraint on India's development in the next few years is likely to be the availability of good infrastructure." In the light of this statement evaluate the Policies of the Government of India relating to infrastructural development.

‘‘आगामी कुछ ही वर्षों में भारत के विकास में एक अत्यन्त महत्वपूर्ण संभावित बाधा अच्छी अवस्थापना की उपलब्धता होगी।’’ इस कथन के संदर्भ में भारत सरकार की अवस्थापना संबंधित नीति का मूल्यांकन कीजिए।


5. How does a 'parallel Economy'-devleop? And how does it interfere with the growth process? Can this economy be made a part of the main stream of the growth process?

समान्तर अर्थव्यवस्था किस प्रकार उत्पन्न होती है और किस प्रकार यह आर्थिक विकास में अड़चन डालती है? क्या इस व्यवस्था को विकास की मूल धारा का अंग बनाया जा सकता है?


खण्ड-ब (Section-B)


6. Explain the role of foreign capital in the new industrial policy of india and discuss the likely impact of the Policy on country's indsutrial growth.

भारत की नई औद्योगिक नीति में विदेशी पूंजी की भूमिका स्पष्ट कीजिए तथा इस नीति से देश के औद्योगिक विकास पर पड़ने वाले सम्भावित प्रभावों का उल्लेख कीजिए।


7. Examine the policy of the Government of India with respect to public sector undertaking. Why should the improvement in the efficiency of public enterprises be a matter of greater concern.

सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के प्रति भारत सरकार की नीति का मूल्यांकन कीजिए। सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की कार्यकुशलता अतिशय चिन्ता का कारण होना चाहिए।


8. What are the main problem in solving India's balance of payment problem? Does the IMF scheme provide a lasting long term solution?

भारत की भुगतान सन्तुलन समस्या को हल करने में क्या प्रमख समस्याएं हैं? क्या अन्तरराष्ट्रीय मुद्राकोष की योजना समस्या का दीर्घकालीन हल प्रदान करती है?


9. Highlight the factors responsible for inflation in India. Analyse the supply side measures recently taken to control inflation.

भारत में मुद्रास्फीति के प्रमुख कारणों पर प्रकाश डालिए। मुद्रा स्फीति नियंत्रित करने के लिए हाल में किये गये पूर्ति पक्ष के उपायों का विश्लेषण कीजिए।


10. Discuss the major recommendations of the Tenth Finance Commission. Are these recommendations fundamentally different from earlier ones? Explain.

दसवें वित्त आयोग की सिफारिशों की विवेचना कीजिए। क्या वर्तमान सिफारिशें पहले वाली से आमूल रूप से भिन्न है? स्पष्ट कीजिए।


UPPCS Mains Questions 1996


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. What is 'new' in India's now economic policy? In this 'new' the right effort to accelerate the development process? Give reasons.

भारत की नई आर्थिक नीति में क्या ‘नया’ है? क्या वह ‘नया’ विकास प्रक्रिया को त्वरित करने का सही प्रयास है? कारण दीजिए।


2. Describe the main indicators of growth of the Indian economy. Is India's economic growth satisfactory and adequate?

भारतीय अर्थव्यवस्था की संवृद्धि कें प्रमुख सूचकों का वर्णन कीजिए। क्या भारत की आर्थिक संवृद्धि संतोषजनक एवं पर्याप्त है?


3. Is it correct to say that poverty has increased even after poverty eradication Programmes? In Your opinion what are the shortcomings in poverty eradication programmes?

क्या यह कहना सही है कि गरीबी निराकरण की योजनाओं के बाद भी गरीबी बढ़ी है? गरीबी निराकरण की योजनाओं में आपकी दृष्टि से क्या कमियां हैं?


4. Discuss critically the recent changes in India's industrial policy.

भारत की औद्योगिक नीति में हुए हाल के परिवर्तनों की आलोचनात्मक विवेचना कीजिए।


5. For a suitable strategy for Indian agriculture it is necessary to consider marketing along with increase in production. In this context explain India's agricultural.

भारतीय कृषि की उचित व्यूह रचना के लिए उत्पादन वृद्धि के साथ ही विपणन पर भी ध्यान देना आवश्यक है। इस संदर्भ में भारतीय कृषि की व्यूह रचना को समझाइये।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Discuss the recent changes in the trends and direction of India's foreign trade.

भारत के विदेशी व्यापार की प्रवृत्ति एवं दिशा में हुए निकटवर्ती परिवर्तनों की विवेचना कीजिए।


7. What do you understand by sick indsutrial units? What are the causes of industrial sickness? What steps have been taken in our country to remove it?

उद्योगों की बीमार इकाइयों से आप क्या समझते हैं? औद्योगिक रुग्णता के क्या कारण हैं? अपने देश में इसे दूर करने के लिए क्या उपाय अपनाये गये हैं?


8. Differentiate between fiscal deficit and revenue deficit. What steps have been taken in Indian economy to limit revenue deficit? Are they adequate?

राजस्व घाटा तथा आगम घाटा में अन्तर बताइये। भारतीय अर्थव्यवस्था में आगम घाटे को सीमित करने के लिए क्या उपाय अपनाये गये हैं? क्या वे पर्याप्त हैं?


9. Explain the main causes of the failure of commercial banks to influence the Indian economy in the right dierection. Is there any way out?

व्यवसायिक बैंकों के भारतीय अर्थव्यवस्था को सही ढंग से प्रभावित करने में असफल होने के प्रमुख कारणों का उल्लेख कीजिए। इसका कोई विकल्प है?


10. Examine critically the objectives of Eighth Five Year Plan. Do you agree that Indian Planning has not succeeded in fulfilling its objectives?

आठवीं पंचवर्षीय योजना के उद्देश्यों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए। क्या आप सहमत हैं कि भारतीय नियोजन अपने उद्देश्यों को पूरा करने में सफल नहीं हुआ?


UPPCS Mains Questions 1995


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. "Poverty alleviation is one of the key issue which needs to be addressed on a priority basis". In this context, outline the problem of poverty in India. Also evaluate the success of various anti-poverty programmes under taken by the government.

“गरीबी उन्मूलन एक प्रमुख मुद्दा है, जिस पर प्राथमिक आधार पर ध्यान दिया जाना चाहिए।” इस सन्दर्भ में, भारत में गरीबी समस्या पर प्रकाश डालिए। सरकार द्वारा अपनाये गये विभिन्न गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों की सफलता की भी जांच कीजिए।


2. Explain the importance of forest resources for the Indian economy. Analyse the various steps under taken to check deforestation in India.

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए वन संसाधनों के महत्व की व्याख्या कीजिए। भारत में वनों की कटाई को रोकने के लिए विभिन्न कदमों की विवेचना कीजिए।


3. Briefly analyse the structural changes in the Indian economy during the last decade. Do you think that such economy during he last decade. Do you think that economy during he last decade. Do you think that such change are in the right direction?

पिछले दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था में हुए संरचनात्मक परिवर्तनों की संक्षिप्त व्याख्या कीजिए। क्या आप समझते हैं कि ये परिवर्तन सही दिशा में है?


4. Explain Briefly the trends in growth and composition of India's national income. Do you think that inequalities of income have increased with the passage of time in India?

भारत की राष्ट्रीय आय में वृद्धि तथा संरचना की प्रवृत्तियों की संक्षिप्त व्याख्या कीजिए। क्या आप समझते हैं कि समय के साथ भारत में आपकी विषमतायें बढ़ी हैं?


5. Explain the components of the new Agricultural Strategy in India. Do what extent has this strategy been successful?

भारत में नई कृषि नीति के घटकों की व्याख्या कीजिए। यह नीति कहां तक सफल हुई है?


खण्ड-ब (Section-B)


6. Define economic planning. Comment on the objectives of the India's Eighth Five Year Plan.

आर्थिक नियोजन की परिभाषा दीजिए। भारत की आठवीं पंचवर्षीय योजना के उद्देश्यों की समीक्षा कीजिए।


7. Do you think that increasing revenue deficit is the most important reason behind increasing fiscal deficit in India. What steps would suggest to check increasing revenue deficits in India.

क्या आप समझते हैं कि बढ़ता हुआ आगम-घाटा। भारत में बढ़ते हुए आगम-घाटे को नियंत्रित करने के लिए आप कौन-से कदम सुझायेंगे?


8. Do you think development of infrastructural faciliteis is necessary for the long-term growth of an economy? In this contest analyse the important steps undertaken by the Government in the Union Budget (1996-97) to promote investment in infrastructure sectors in the country.

क्या आप समझते हैं कि किसी अर्थव्यवस्था के दीर्घकालीन विकास के लिए आधारभूत सुविधाओं का विकास आवश्यक है? इस सन्दर्भ में देश में आधारभूत उद्योगों में विनियोग को प्रोत्साहित करने के लिए केन्द्रीय बजट (1996-97) में सरकार द्वारा उठाये गए कदमों का विश्लेषण कीजिए।


9. Explain briefly the major changes in the volume, composition and direction of India's foreign trade since 1980. Explain briefly the important steps undertaken by the Government to promote exports since 1991.

1980 के पश्चात् भारत के विदेशी व्यापार के आकार ढांचे तथा दिशा में हुए प्रमुख परिवर्तनों पर संक्षेप में प्रकाश डालिए। 1991 के बाद भारत सरकार द्वारा निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए उठाए गये प्रमुख कदमों की संक्षिप्त व्याख्या कीजिए।


10. Analyse the cause of low profitability of nationalise commercial banks in India. What steps have been taken in recent to improve the profitability of commercial banks?

भारत में राष्ट्रीयकृत वाणिज्य बैंकों की नीची लाभदार के कारणों की विवेचना कीजिए। हाल के वर्षों में बैंकों की लाभदार में सुधार के लिए कौन से कदम उठाये गए हैं?


UPPCS Mains Questions 1994


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. What role has been assigned to privatisation in the new economic policy of India. "Do you agree". Give reasons.

भारत की नई आर्थिक नीति में निजीकरण की क्या भूमिका है? क्या आप इससे सहमत हैं? कारण बताइये।


2. What important changes have taken place in the structure of Indian conomy during the last twenty years? Do they indicate economic development of the country?

पिछले बीस वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था की संरचना में क्या महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं? क्या वे परिवर्तन देश के आर्थिक विकास के सूचक हैं?


3. Discuss the extent and composition of poverty in India. To what extent we have been successful in reducing the number of people living below poverty line during the period of planning?

भारत में गरीबी के आकार तथा उसकी संरचना का विश्लेषण कीजिए। योजनाकाल में गरीबी की रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या में कमी करने में हमें कहां तक सफलता मिली है?


4. What change taken place in the structure of national income of India during the planning period? Do these changes indicate the economic development of the country?

योजनाकाल में भारत की राष्ट्रीय आय की संरचना में क्या परिवर्तन हुए हैं? क्या ये परिवर्तन हुए हैं? क्या ये परिवर्तन देश के आर्थिक विकास के सूचक हैं?


5. Discuss the role of modern technology in the development of Indian agriculure. Has it resulted in the increase of unemployment in rural areas?

भारत में कृषि क्षेत्र के विकास में आधुनिक टेक्नोलाॅजी की भूमिका का विश्लेषण कीजिए। क्या इसके परिणामस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी बढ़ी है?


खण्ड-ब (Section-B)

6. Analyse the new industrial policy of India. What role has been assigned to public sector in this policy?

भारत की नई औद्योगिक नीति का विश्लेषण कीजिए। इस नीति में सार्वजनिक क्षेत्र की क्या भूमिका है?


7. Discuss the main deliciences of commercial banks in India. What steps have been taken recently to remove these deficiencies?

भारत में व्यवसायिक बैंकों की प्रमुख कमियों की व्याख्या कीजिए। इन्हें दूर करने के लिए हाल में क्या कदम उठाए गए हैं?


8. Analyse the main contents of new fiscal policy of India. What steps have been taken by the government in implement it?

भारत की नई राजकोषीय नीति की प्रमुख विशेषताओं की व्याख्या कीजिए। इस नीति को कार्यरूप में लाने के लिए सरकार ने क्या किया है?


9. Examine critically the factors responsible for imbalance in India's balance of payments.

भारत के भुगतान सन्तुलन में असन्तुलन के उत्तरदायी कारकों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


10. What steps have been taken during the planning period with special reference to Seventh Five Year Plan in India? Are they adequate?

भारत में सातवीं पंचवर्षीय योजना के विशेष सन्दर्भ में, योजनावधि में बेरोजगारी को दूर करने के लिए क्या प्रयास किये गए हैं? क्या वे पर्याप्त हैं?


UPPCS Mains Questions 1993


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. "The natural resources of India are vast. Supreme need is for their proper protection, development and utilization." Support this statement in the context of water, power forests and mineral resources.

“भारत के प्राकृतिक साधन विशाल हैं। आवश्यकता उनके उचित संरक्षण, विकास तथा उपयोग की है।” जल शक्ति, वनों तथा खनिज संसाधनों के सन्दर्भ में इस कथन की पुष्टि कीजिए।


2. Discuss the progress of Indian economy since 1951, place in the economy?

1951 से भारतीय अर्थव्यवस्था में जो प्रगति हुई है, उसकी विवेचना कीजिए। आपके विचार में इस अर्थव्यवस्था में संरचनात्मक परिवर्तन क्या हुए हैं?


3. Define economic planning. Explain the main objective of India's Eighth Five Year Plan.

आर्थिक नियोजन की परिभाषा दीजिए। भारत की आठवीं पंचवर्षीय योजना के मुख्य उद्देश्यों को बताइये।


4. "Poverty has increased with the progress of economic planning in India." Comment.

“भारत में आर्थिक नियोजन की प्रगति के साथ गरीबी बढ़ी है।” समीक्षा कीजिए।


5. What are the limitations of mechanized farming in the Indian context?

भारतीय सन्दर्भ में यन्त्रीकृत कृषि की सीमायें क्या हैं?


    खण्ड-ब (Section-B)


6. What major problems are faced by the industrial undertakings of the Government of India? Discuss the steps taken in recent years to solve them.

भारत सरकार के औद्योगिक व्यवसायों को किन विशेष समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है? इनको सुलझाने के कौन से उपाय किये जा रहे हैं?


7. Examine the debt burden of the government of India. Is the country heading towards a debt trap?

भारत सरकार के ऋण-भार का परीक्षण कीजिए। क्या यह देश ऋणजाल में ग्रस्त होता जा रहा है?


8. Why were the banks nationalised in India? Discuss the problems arising out of nationalisation.

भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण क्यों किया गया? उससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं का विश्लेषण कीजिए।


9. Review critically the recent trends in India's foreign trade.

भारत के विदेशी व्यापार की आधुनिक प्रवृत्तियों की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए।


10. Examine the main measures adopted to control the unemployment problem in India.

भारत में बेरोजगारी समस्या को नियंत्रित करने के लिए अपनाये गये प्रयत्नों की व्याख्या कीजिए।


UPPCS Mains Questions 1992


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. What are the main indicators of under-development of the Indian economy?

भारतीय अर्थव्यवस्था के अर्द्धविकसित होने के मुख्य सूचक क्या हैं?


2. Examine the concept of 'growth with justice' as a guiding principale of Indian economic development. What has been India's experience in this respect?

भारतीय आर्थिक विकास की दिशा निर्देशक सिद्धान्तों के परिवेश में ‘न्याय सहित संवृद्धि’ अवधारणा का परीक्षण कीजिए। इस क्षेत्र में भारत का क्या अनुभव रहा है?


3. Write a note on the major changes in the sectoral composition of national income in India since 1951.

1951 के पश्चात् भारत की राष्ट्रीय आय की क्षेत्रीय रचना में हुए परिवर्तन पर टिप्पणी कीजिए।


4. Green Revolution has benefited marginal and small farmers. Comment.

हरित क्रांति से सीमान्त तथा छोटे किसानों को कोई लाभ नहीं हुआ है। टीका कीजिए।


5. Explain the role assigned to heavy and basic industries in India's development plans.

भारत की विकास योजनाओं में भारी एवं मौलिक उद्योगों की जो भूमिका दी गई है, उसे समझाइये।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Discuss the main features of the 'New Economic policy' of India.

भारत की ’नई आर्थिक नीति’ की मुख्य विशेषताओं की विवेचना कीजिए।


7. Define poverty line. Discuss different estimates of the extent of poverty in India.

गरीबी की रेखा को परिभाषित कीजिए। भारत में गरीबी की सीमा के विभिन्न अनुमानों की विवेचना कीजिए।


8. How far have the banks succeeded in fulfilling their objective since their nationalisation? Should they are again privatized?

राष्ट्रीयकरण के पश्चात् बैंक अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में कहां तक सफल हुए हैं? क्या अब पुनः निजीकरण कर देना चाहिए?


9. What major changes have taken place in the composition and direction of India's exports since independence?

स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् भारत के निर्यातों की रचना एवं दिशा में कौन-कौन से बड़े परिवर्तन हुए हैं?


10. Discus the objectives and experiences of India's Seventh Five Year Plan.

भारत की सातवीं पंचवर्षीय योजना के उद्देश्यों एवं अनुभवों की विवेचना कीजिए।


UPPCS Mains Questions 1991


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write a brief essay on the role of State in the development process of developing economics.

विकासशील देशों के आर्थिक विकास की प्रक्रिया में राज्य की भूमिका पर संक्षिप्त निबन्ध लिखिए।


2. Give an account and evaluate the success of any two programmes of poverty alleviation india after 1980.

1980 के पश्चात् भारत में गरीबी निवारण हेतु अपनाये गये किन्हीं दो प्रोग्रामों का विवरण व मूल्यांकन प्रस्तुत कीजिए।


3. Explain the relative role of various agencies supplying rural credit in India since 1970.

भारत में 1970 से ग्रामीण साख की आपूर्ति करने वाली विभिन्न संस्थाओं की सापेक्ष भूमिका समझाइये।


4. Green revolution has neither succeeded in all regions not for all crops. In the light of this strategy outline the approach to agricultural of this strategy in India.

“हरित क्रांति न तो सभी प्रदेशों में सफल हुई है और न सभी फसलों में।” इस कथन के आलोक में भारत में कृषि संवृद्धि की रणनीति का दृष्टिकोण बताइये।


5. Explain the composition of national Income of India since the beginning of the Third Five Year Plan.

तृतीय पंचवर्षीय योजना के आरम्भ में भारत की राष्ट्रीय आय में हुए महत्वपूर्ण संरचनात्मक परिवर्तनों की व्याख्या कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Summerze the important changes that have taken place in the Industrial policy of India sicnce July 1991.

जुलाई 1991 के पश्चात् भारत की औद्योगिक नीति में हुए परिवर्तनों का संक्षिप्त विवरण दीजिए।


7. Distinguish between fiscal deficit budget deficit, on current account and deficit financing in the Indian context why have these been talked about in recent times.

भारत के सन्दर्भ में राजकोषीय घाटा, बजट के चालू खाते में घाटा तथा हीनार्थ प्रबन्धन में अन्तर स्पष्ट कीजिए। इधर हाल में ये क्यों चर्चित हुए हैं।


8. Give arguments in favor of making the Indian rupee fully convertible in the international market.

भारतीय रुपये का अन्तरराष्ट्रीय बाजार में पूर्णतः परिवर्तनीय बनाने के पक्ष में तर्क प्रस्तुत कीजिए।


9. Write brief note on the nature of planning objectives and the size of the 8th Five Year Plan in India.

भारत की आठवीं योजना में नियोजन की प्रकृति, उद्देश्य एवं आकार पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।


10. Public banks in India are still relevent and useful. The suggestion to privatise then should be scrapped for good exmine this statement.

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अभी भी सार्थक एवं उपयोगी हैं। इनके निजीकरण का प्रस्ताव हमेशा के लिए रद्द कर देना चाहिए। इस कथन का परीक्षण कीजिए।


UPPCS Mains Questions 1990


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट:-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. What is meant by the structure of the Indian economy. Explain the contribution of different.

भारतीय अर्थव्यवस्था की संरचना से क्या तात्पर्य है? राष्ट्रीय आय में अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों के योगदान को स्पष्ट कीजिए।


2. Mention the chief characteristics of the growth of the Indian economy since 1951. Why has it not been possible to reduce unemployment and unequal distribution so far?

1951 के पश्चात् भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के प्रमुख लक्षणों का उल्लेख कीजिए। अभी तक बेरोजगारी और वितरण की असमानता को क्यों नहीं कम किया जा सकता है?


3. The Indian economic policy is based on mixed economy. Examine the success of this policy.

भारतीय आर्थिक नीति मिश्रित अर्थव्यवस्था पर आधारित है। इस नीति की सफलता का परीक्षण कीजिए।


4. What is meant by the poverty line? evaluate different estimates of the extent of poverty India.

गरीबी की रेखा से क्या तात्पर्य है? भारत में गरीबी के आकार के विभिन्न अनुमानों का मूल्यांकन कीजिए।


5. Examine the impact of the Green Revolution on the Indian economy.

भारतीय अर्थव्यवस्था पर हरित क्रान्ति के प्रभावों की समीक्षा कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Discuss the main problems of industrial growth in India.

भारत में औद्योगिक विकास की प्रमुख समस्याओं की विवेचना प्रस्तुत कीजिए।


7. Discuss the fiscal policy of the Government of India.

केन्द्रीय सरकार की राजकोषीय नीति का विश्लेषण कीजिए।


8. Examine the contribution of Banks to the growth of the Indian economy.

बैंकों द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में किये गये योगदान की समीक्षा कीजिए।


9. Suggest measures to improve the present position of balance of payments in India.

भारत की वर्तमान भुगतान सन्तुलन की स्थिति में सुधार के लिए सुझाव दीजिए।


10. Write a note on the objectives and achievements of the Seventh Five Year Plan.

सातवीं पंचवर्षीय योजना के उद्देयों और उपलब्धियों पर एक टिप्पणी लिखिए।