UPPCS Mains Questions for Geography (Second Paper) up to 2011


UPPCS Mains Questions 2011


Note:-

  1. Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
  2. All questions carry equal marks.
  3. Explain all the answers with the help of suitable line-maps and diagrams.

नोट :-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
  3. सभी उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रो और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write short notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिए :

(a) Mineral belts in India.

भारत में खनिज पेटियाँ (क्षेत्र)।

(b) Trade policy of India.

भारत की व्यापार नीति।

(c) Development of atomic energy in India.

भारत में परमाणु ऊर्जा का विकास।

(d) Food security in India.

भारत में खाद्य सुरक्षा।


2. Examine the origin and mechanism of the Indian Monsoon in the light of the recent theories.

नूतन सिद्धान्तों के आलोक में भारतीय मानसून की उत्पत्ति एवं क्रियाविधि का परीक्षण कीजिए।


3. Give an account of the recent trends of population growth in India.

भारत में जनसंख्या वृद्धि की अभिनव प्रवृत्तियों का विवरण दीजिए।


4. भारत में हरित क्रान्ति के प्रमुख लक्षणों की विवेचना कीजिए तथा द्वितीय हरित क्रान्ति की सम्भावनाओं का पता लगाइये।

Discuss the salient features of the Green Revolution in India and find out prospects of Second Green Revolution.


खण्ड-ब (Section-B)


5. Discuss the growth, distribution and prospects of cement industry in India.

भारत में सीमेण्ट उद्योग के विकास, वितरण एवं संभावनाओं का विवेचन कीजिए।


6. Trace the development of road-transport in India and evaluate its contribution in the economic progress of the country

भारत में सड़क परिवहन के विकास की रूपरेखा प्रस्तुत कीजिए तथा देश की आर्थिक प्रगति में उसके योगदान का मूल्यांकन कीजिए।


7. Examine the problems and strategies of planning for metropolitan areas of India.

भारत के महानगरीय क्षेत्रों के नियोजन की समस्याओं और रणनीतियों का परीक्षण कीजिए।


8. Examine the role of India in the success of the SAARC organisation

सार्क संगठन की सफलता में भारत की भूमिका का परीक्षण कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2010


Note:-

  1. Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
  2. All questions carry equal marks.
  3. Explain all the answers with the help of suitable line-maps and diagrams.

नोट :-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
  3. सभी उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रो और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write short notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिए :

(a) Waste lands reclamation in India.

भारत में बंजर भूमि सुधार।

(b) Evolution of Mega cities in India.

भारत में बृहत् नगरों का विकास।

(c) Population policy of India.

भारत की जनसंख्या नीति।

(d) Non-conventional sources of energy in India.

भारत में ऊर्जा के गैर-परम्परागत स्रोत।


2. "India rock system is of unique nature in South Asia. " Justify

ष्भारतीय शैल समूह दक्षिण एशिया में विलक्षण किस्म का है।ष् सत्यापित कीजिए।


3. Divide India into major population resource regions and describe the demographic characteristics and socio-economic development of any one region.

भारत को प्रमुख जनसंख्या-संसाधन प्रदेशों में विभाजित कीजिए तथा किसी एक प्रदेश की जनांकिकीय विशेषताओं और सामाजिक-आर्थिक विकास का विवरण दीजिए।


4. Discuss the regional imbalance in the levels of agricultural development in India.

भारत में कृषि विकास के स्तरों में प्रादेशिक असंतुलन की विवेचना कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Discuss the growth, distribution and future prospects of chemical fertilizer industry in India.

भारत में रसायनिक उर्वरक उद्योग के विकास, वितरण एवं भावी संभावनाओं का विवेचना कीजिए।


6. Describe the distribution and production of non-ferrous minerals in india.

भारत में अलौह खनिजों के वितरण एवं उत्पादन का वर्णन कीजिए।


7. Examine the problems of hill areas in India and suggest planning strategy for their economic development.

भारत में पहाड़ी क्षेत्रों की समस्याओं का परीक्षण कीजिए. तथा उनके आर्थिक विकास हेतु नियोजन रणनीति का सुझाव दीजिए।


8. Evaluate the international boundaries of India and throw light on the geo-political problems related to them.

भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं का मूल्यांकन कीजिए और उनसे सम्बन्धित भू-राजनीतिक समस्याओं पर प्रकाश डालिए।


UPPCS Mains Questions 2009


Note:-

  1. Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
  2. All questions carry equal marks.
  3. Explain all the answers with the help of suitable line-maps and diagrams.

नोट :-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
  3. सभी उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रो और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write short notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिए :

(a) Geographic distribution of drought-prone areas in India.

भारत में सूखाग्रस्त क्षेत्रों का भौगोलिक वितरण।

(b) Hydroelectricity in India : Potential, development and prospects.

भारत में जलविद्युत : संभाव्यता, विकास एवं सम्भावनायें।

(c) Cultural influences on village morphology in India.

भारत में ग्रामीण आकारिकी पर सांस्कृतिक प्रभाव।

(d) Complementarity of minerals in India.

भारत में खनिज परिपूरकता।


2. "Soil features in India are related more with geological structure and relief than the climate." Justify.

भारत में मिट्टी का स्वरूप जलवायु से अधिक भौमिकीय संरचना एवं उच्चावच से सम्बन्धित है।ष् सत्यापित कीजिये।


3. Bring out the role of in-migration on the growth of cities in India.

भारत में नगरों की वृद्धि में आव्रजन की भूमिका दर्शाइये।


4. Discuss the role of institutional and technological factors on agricultural efficiency and productivity in Indian agriculture.

भारतीय कृषि में कृषि दक्षता तथा उत्पादकता पर संस्थागत एवं प्रौद्योगिकी कारकों की भूमिका की विवेचना कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Discuss the growth and distribution pattern of paper industry in India.

भारत में कागज उद्योग के विकास एवं वितरण प्रतिरूप की विवेचना कीजिए।


6. Examine the problems and prospects of inter-regional commodity flow in India.

भारत में वस्तुओं के अन्तर-प्रादेशिक प्रवाह की समस्याओं एवं सम्भावनाओं का परीक्षण कीजिए।


7. Explain the growing regional disparity in Indian economy and suggest ways to limit it.

भारतीय अर्थतन्त्र में बढ़ती हुई क्षेत्रीय विषमता की व्याख्या कीजिए और इसे सीमित करने के उपाय सुझाइये।


8. Analyse the geographical bases of Centre-State relations and examine the need for reorganisation of States in India.

भारत में केन्द्र-राज्य अन्तर्सम्बन्धों के भौगोलिक आधार का विश्लेषण कीजिए तथा राज्यों के पुनर्गठन की आवश्यकता का परीक्षण कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2008


Note:-

  1. Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
  2. All questions carry equal marks.
  3. Explain all the answers with the help of suitable line-maps and diagrams.

नोट :-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
  3. सभी उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रो और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write short notes on the following:

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए :

(a) Impact of Global Warming in India.

भारत में भूमण्डलीय ऊष्मन का प्रभाव।

(b) Eco-Farming in India.

भारत में पारिस्थितिकी कृषि।

(c) Problems and prospects of civil aviation in India.

भारत में नागरिक उड्डयन की समस्याएँ एवं सम्भावनायें।

(d) Soils of peninsular India.

प्रायद्वीपीय भारत की मिट्टियाँ।


2. Discuss the structure and relief of the Peninsular India.

प्रायद्वीपीय भारत की संरचना एवं उच्चावच की विवेचना कीजिए।


3. Examine the success and constraints of the White Revuolution in India

भारत में श्वेत क्रान्ति की सफलता एवं कठिनाइयों का परीक्षण कीजिये।


4. Evaluate the impact of globalization on the Indian industries.

भारतीय उद्योगों पर वैश्वीकरण के प्रभाव का मूल्यांकन कीजिये।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Discuss the location and development of Iron and Steel industry in India.

भारत में लौह एवं इस्पात उद्योग के स्थानीयकरण एवं विकास की विवेचना कीजिए।


6. Examine the role of PURA for rural renaissance in India.

भारत में ग्रामीण पुनर्जागरण में पुरा की भूमिका का परीक्षण कीजिए।


7. Discuss the regional disparities in development of India.

भारत के विकास में प्रादेशिक विषमताओं की विवेचना कीजिए।


8. Examine the Geopolitical significance of the Indian Ocean with reference to India.

भारत के सन्दर्भ में हिन्द महासागर के भूराजनीतिक महत्त्व का परीक्षण कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2007


Note:-

  1. Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
  2. All questions carry equal marks.
  3. Explain all the answers with the help of suitable line-maps and diagrams.

नोट :-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
  3. सभी उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रो और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write notes on the following

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिये

(a) Development of Special Economic Zones in India

भारत में विशेष आर्थिक क्षेत्रों का विकास

(b) National Highways Development Project in India

भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना

(c) Konkan Coastal Region

कोंकण तटीय प्रदेश

(d) National Capital Region

राष्ट्रीय राजधानी प्रदेश


2. Discuss the problems of soil erosion in different parts of India and suggest suitable measures for soil conservation.

भारत के विभिन्न भागों में मृदा-अपरदन की समस्याओं की विवेचना कीजिए तथा मृदा संरक्षण के समुचित उपाय सुझाइये।


3. Analyse the factors responsible for the growth of slums in Indian cities and give suggestion for their improvement.

भारतीय नगरों में मलिन बस्तियों की वृद्धि के लिए उत्तरदायी कारकों का विश्लेषण कीजिए तथा उनके सुधार हेतु सुझाव दीजिए।


4. Divide India into major agro-ecological regions and describe the agricultural characteristics of one such region.

भारत को वृहत कृषि पारिस्थितिकीय प्रदेशों में विभाजित कीजिए तथा उनमें से किसी एक प्रदेश की कृषि विशेषताओं का वर्णन कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Evaluating the salient features of the mineral policy of India give an account of the production and distribution of iron ore in the country.

भारत की खनिज नीति की प्रमुख विशेषताओं का मूल्यांकन करते हुए देश में लौह अयस्क के उत्पादन एवं वितरण का विवरण दीजिए।


6. Discuss the problems and prospects of water transport in India.

भारत में जल परिवहन की समस्याओं एवं सम्भावनाओं की विवेचना कीजिए।


7. Justify the need of multi-level planning in India and evaluate the role of Panchayats in rural development.

भारत में बहुस्तरीय नियोजन की आवश्यकता का औचित्य बताइये तथा ग्रामीण विकास में पंचायतों की भूमिका का मूल्यांकन कीजिए।


8. Examine critically the major geopolitical issues related with the international boundaries of India.

भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं से सम्बन्धित प्रमुख भू-राजनैतिक समस्याओं का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2006


Note:-

  1. Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
  2. All questions carry equal marks.
  3. Explain all the answers with the help of suitable line-maps and diagrams.

नोट :-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
  3. सभी उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रो और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write notes on the following :

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिए:

(a) Watershed Management

जल विभाजक प्रबन्धन

(b) National Forest Policy

राष्ट्रीय वननीति

(c) Agricultural planning in India

भारत में कृषि नियोजन

(d) Golden Quadrilateral Highway Project

स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग योजना


2. Evaluate the impact of global warming on the Indian Monsoon.

भारतीय मानसून पर ग्लोबीय तापन के प्रभाव का मूल्यांकन कीजिए।


3. Examine the significance of small towns in the urban policy of India.

भारत की नगरी नीति में लघ्वाकार नगरों के महत्व का परीक्षण कीजिए।


4. Analyse the prospects of the development of nuclear energy in India.

भारत में नाभिकीय अणु शाक्ति के विकास की सम्भावनाओं का विश्लेषण कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Discuss the recent trends of the international trade of India.

भारत के अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार की अभिनव प्रवृत्तियों की विवेचना कीजिए।


6. Analyse the regional disparities in economic development of Uttar Pradesh.

उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास में क्षेत्रीय विषमताओं का विश्लेषण कीजिए।


7. Explain the location and development of sugar industry in India.

भारत के चीनी उद्योग के स्थानीकरण एवं विकास की व्याख्या कीजिए।


8. Critically examine the policy of creation of small states in India.

भारत में लघु राज्यों के गठन की नीति का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2005


Note:-

  1. Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
  2. All questions carry equal marks.
  3. Explain all the answers with the help of suitable line-maps and diagrams.

नोट :-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
  3. सभी उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रो और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिए:

(a) Deforestation in India.

भारत में निर्वनीकरण।

(b) Drought-prone areas and watershed management.

सूखाग्रस्त क्षेत्र और जलसंभर प्रबन्धन।

(c) Functional classification of Indian towns.

भारतीय नगरों का कार्यात्मक वर्गीकरण।

(d) Energy crisis in India and effective alternatives.

भारत में ऊर्जा संकट और प्रभावी विकल्प।


2. Discuss the bases of climatic regionalisation and divide India into main climatic regions.

जलवायवी प्रादेशीकरण के आधारों की विवेचना कीजिये और भारत को प्रमुख जलवायु-प्रदेशों में विभाजित कीजिये।


3. Throw light on the need for and nature of Second 'Green Revolution in the modernisation of Indian agriculture.

भारतीय कृषि के आधुनिकीकरण हेतु द्वितीय हरित क्रान्ति की आवश्यकता और स्वरूप पर प्रकाश डालिये।


4. Examine the geonomic characteristics of major industrial complexes of India.

भारत के वृहद् औद्योगिक संश्लिष्टों (संकुलों) की भू-आर्थिक विशेषताओं का परीक्षण कीजिये।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Evaluate the role of Indian railways in overall development of modern India.

आधुनिक भारत के समग्र विकास में भारतीय रेल की भूमिका का मूल्यांकन कीजिये।


6. Discuss the socio-economic problems of tribal areas in India and suggest some planning measures of their development.

भारत में जनजातीय क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक समस्याओं को निर्दिष्ट कीजिये और उनके विकास के लिये कुछ नियोजन उपाय सुझाइये।


7. Discuss the spatial pattern and causes of regional disparity in the economic development of India.

भारत के आर्थिक विकास में प्रादेशिक असमानता के स्थानिक प्रतिरूप एवं कारणों की विवेचना कीजिये।


8. Assess the possibilities of India as an emerging economic-political power in the Indian ocean realm.

हिन्द महासागर परिमण्डल में उभरती आर्थिक-राजनीतिक शक्ति के रूप में भारत की सम्भावनाओं का आकलन कीजिये।


UPPCS Mains Questions 2004


Note:-

  1. Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
  2. All questions carry equal marks.
  3. Explain all the answers with the help of suitable line-maps and diagrams.

नोट :-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
  3. सभी उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रो और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिए:

(a) Vicissitudes of Indian Monsoon : Causes & Consequences.

भारतीय मानसून की अनियमिततायें, कारण एवं प्रभाव।

(b) Agricultural Regions of India.

भारत के कृषि-प्रदेश।

(c) National Water way No. 1 of India.

भारत का राष्ट्रीय जल-मार्ग क्रमांक 1

(d) Planning Regions of India.

भारत के नियोजन प्रदेश।


2. Bring out the interelations among structure, relief and drainage in extra-peninsular India.

इतर प्रायद्वीपीय भारत में संरचना, उच्चावच एवं अपवाह के मध्य अन्तर्सम्बन्ध दर्शाइए।


3. Analyse the crop combination regions of India with reference to the agro-ecological conditions.

कृषि पारिस्थितिकी दशाओं के सन्दर्भ में भारत के फसल संयोजन प्रदेशों का विश्लेषण कीजिए।


4. "The key to the solution of energy crisis in India lies in the exploition of nuclear and hydro-energy". Explain.

"भारत में ऊर्जा संकट के समाधान की कुंजी नाभिकीय एवं जल ऊर्जा के दोहन में है।" व्याख्या कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Evaluate the role of emerging road network in the economic development in India.

भारत में उभरते सड़क मार्ग-जाल की आर्थिक विकास में भूमिका का मूल्यांकन कीजिए।


6. Discuss the location of Petro-chemical industries in India.

भारत में पेट्रो-रासायनिक उद्योगों के स्थलीकरण की विवेचना कीजिए।


7. Discuss the growth and distrubution of population in India.

भारत में जनसंख्या की वृद्धि एवं वितरण की विवेचना कीजिए।


8. Discuss the nature of the Sino-Indian boundary and the dispute related to it.

भारत-चीन सीमा के स्वरूप तथा उससे संबंधित विवाद की विवेचना कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2003


Note:-

  1. Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
  2. All questions carry equal marks.
  3. Explain all the answers with the help of suitable line-maps and diagrams.

नोट :-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
  3. सभी उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रो और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write explanatory notes on the following :

निम्नलिखित पर व्याख्यात्मक टिप्पणियाँ लिखिए:

(a) Origin and mechanism of the Indian monsoon.

भारतीय मानसून की उत्पत्ति एवं प्रक्रिया।

(b) Impact of Green Revolution on agriculture in India.

भारत में कृषि पर हरित क्रांति का प्रभाव।

(c) Development of road transport network in India.

भारत में सड़क परिवहन जाल का विकास।

(d) Energy crisis in India.

भारत में ऊर्जा संकट।


2. Discuss the problems of soil erosion in India and suggest suitable measures for soil conservation.

भारत में मृदा अपरदन की समस्याओं की विवेचना कीजिए तथा मृदा संरक्षण के समुचित उपाय सुझाइए।


3. Analyse the growth and regional pattern of urbanization in India.

भारत में नगरीकरण की वृद्धि तथा प्रादेशिक प्रतिरूप का विश्लेषण कीजिए।


4. Give an account of the production and distribution of iron-ore in India.

भारत में लौह-अयस्क के उत्पादन एवं वितरण का विवरण दीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Mention the major industrial complexes of India and give an account of the problems and prospects of any Industrial complex.

भारत के प्रमुख औद्योगिकी संश्लिष्टों का उल्लेख कीजिए और किसी एक औद्योगिक संश्लिष्ट की समस्याओं एवं संभावनाओं का विवरण दीजिए।


6. Discuss the changing pattern of international trade and salient features of the trade policy of India.

भारत के अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के परिवर्तनशील प्रतिरूप एवं व्यापार-नीति की प्रमुख विशेषताओं की विवेचना कीजिए।


7. Discuss the problems and strategies of the planning of metropolitan areas of India.

भारत के महानगरीय क्षेत्रों के नियोजन की समस्याओं एवं रणनीतियों की विवेचना कीजिए।


8. Discuss the role of India in the geopolitics of the Indian Ocean.

हिन्द महासागर की भू-राजनीति में भारत की भूमिका की विवेचना कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2002


Note:-

  1. Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
  2. All questions carry equal marks.
  3. Explain all the answers with the help of suitable line-maps and diagrams.

नोट :-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
  3. सभी उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रो और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write explanatory notes on the following:

निम्नलिखित पर व्याख्यात्मक टिप्पणियाँ लिखिए:

(a) Population Explosion and India.

जनसंख्या विस्फोट एवं भारत।

(b) Wastelands and their reclamation.

बंजरभूमि एवं उनके सुधार।

(c) Problems of regional development in India.

भारत में प्रादेशिक विकास की समस्यायें।

(d) India and the SAARC.

भारत एवं सार्क।


2. Discuss the origin, evolution and salient characteristics of Drainage pattern in Peninsular India.

प्रायद्वीपीय भारत के अपवाह-तंत्र के उद्भव, विकास एवं प्रमुख विशेषताओं की विवेचना कीजिये।


3. Evaluate critically the overall impact of 'Green Revolution' on Indian agricultural-economy. Give specific examples.

भारतीय कृषि-अर्थव्यवस्था पर श्हरित क्रान्तिश् के समग्र प्रभावों का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए। विशिष्ट उदाहरण भी दीजिये।


4. Analyse the reserves, production trends and possibilities of petroleum as a power resource in India.

शक्ति-संसाधन के रूप में भारत में पेट्रोलियम के संचय, उत्पादन-प्रवृत्ति एवं सम्भावनाओं का विश्लेषण कीजिये।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Trace the out line of direction, conditions and main aspects of Industrial development in India in post-liberalization period.

उत्तर उदारीकरण काल में भारत में औद्योगिक विकास की दिशा, दशा एवं प्रमुख पहलुओं का अनुरेखण कीजिए।


6. Present a comparative study of Kandla and Visakhapatnam ports with special reference to import-export and their role in the development of respective hinterlands.

आयात-निर्यात एवं अपने पृष्ठ प्रदेशों के विकास में योगदान के विशेष सन्दर्भ में कांडला एवं विशाखापट्टनम बन्दरगाहों का एक तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत कीजिए।


7. Present a detailed schematic programme for the socio-economic development of any one of the tribal areas of Central India.

मध्य भारत के जनजातीय क्षेत्रों में से किसी एक के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एक विस्तृत योजनाबद्ध कार्यक्रम प्रस्तुत कीजिए।


8. Discuss rationally the nature of international boundaries of India and their related geo-political issues.

भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं के स्वरूप और उनसे सम्बन्धित भू-राजनीतिक समस्याओं की युक्तिसंगत विवेचना कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2001


Note:-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Draw an ouline map of India covering the major portion of a page of your answer book and mark the following on it:

अपनी उत्तर पुस्तिका के एक पृष्ठ के अधिकांश भाग को घेरते हुए भारत को एक रेखा-मानचित्र बनाइए तथा उस पर निम्नांकित को दर्शाइए-

(a) Nanda Devi, Garo hills, Satpura ranges, Gilgit, Sahyadri hills, Nanga Parbat, Malabar Coast, Palampur, Tunga pass and Lushai hills.

नन्दादेवी, गारो पहाड़ियाँ, सतपुड़ा श्रेणियाँ, गिलगिट, सह्याद्रि पहाड़ियाँ नंगा पर्वत, मलाबार तट, पालमपुर, तुंगा दर्रा तथा लुशाई पहाड़ियाँ।

(b) Rapti, Tapi, Lohit, Periyar and Tungabhadra rivers, Mayurbhanj, Ramgrah, Giridih, Singrauli and Jharia mining areas.

राप्ती, तापी, लोहित, पेरियार और तुंगभद्रा नदियाँ, मयूरभंज, रामगढ़, गिरिडीह, सिंगरौली और झरिया खनन क्षेत्र।

(c) Chandipur Kufri, Mahe, Digboi, Dispur, Nasik, Kharagpur, Obra, Latur and Nautanwa.

चाँदीपुर, कुफ्री, माहे, डिगबोई, दिसपुर, नासिक, खड़गपुर, ओबरा, लातुर और नौतनवा।


2. Divide India into physiographic regions and discuss the characteristics of any one region in detail.

भारत को भूआकृतिक प्रदेशों में विभक्त कीजिए तथा किसी एक प्रदेश की विशेषताओं की विस्तृत विवेचना कीजिये।


3. Discuss the structural characteristics of population of India.

भारत की जनसंख्या की संरचनात्मक विशेषताओं की विवेचना कीजिये।


4. Assess the impacts of modernisation of Indian agriculture in recent decades and suggest ways to make Indian agriculture sustainable in today's open market particularly in view of the pressure of developed countries.

अभिनव दशकों में भारतीय कृषि के आधुनिकीकरण के प्रभावों का आकलन कीजिए तथा आज के खुले बाजार में विशेषकर विकसित देशों के दबाव को दृष्टि में भारतीय कृषि को सधृत (टिकाऊ) बनाने हेतु सुझाव दीजिये।


5. Discuss the distribution, production and utilisation of coal in India.

भारत में कोयले के वितरण, उत्पादन तथा उपयोग का विवेचना करिये।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Discuss the following :

निम्नांकित की विवेचना कीजिए:

(a) Major drainage systems of peninsular India.

प्रायद्वीय भारत के प्रमुख अपवाह तंत्र।

(b) Trends of urbanisation in India.

भारत में नगरीकरण की प्रवृत्तियाँ।

(c) El Nino and Indian monsoon.

एल निनो तथा भारतीय मानसून।


7. Present a reasoned account of the impact of regional disparities in the regional development in India.

भारत में प्रादेशिक विकास में क्षेत्रीय असमानता के प्रभाव का सकारण वृत्तान्त प्रस्तुत करिये।


8. Assess the impact of rail-road transport in the development of inter regional trade in India.

भारत में अन्तरप्रादेशिक व्यापार के विकास में रेल-सड़क यातायात के प्रभाव का आकलन कीजिये।


9. Examine critically the border disputes of India with neighbouring nations.

भारत का पड़ोसी राष्ट्रों के साथ सीमा विवाद का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।


10. Write explanatory notes on any two of the following:

निम्नांकित में से किन्हीं दो पर व्याख्यात्मक टिप्पणियाँ लिखिए-

(a) Recent trends of international trade of India.

भारत के अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार की अभिनव प्रवृत्तियाँ।

(b) Watershed management in India.

भारत में जलागम प्रबन्धन।

(c) Agricultural productivity in India.

भारत में कृषि की उत्पादकता।


UPPCS Mains Questions 2000


Note:-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Draw an outline map of India covering the major portion of a page of your answer-book and mark the following on it:

अपनी उत्तर पुस्तिका के एक पृष्ठ के अधिकांश भाग को घेरते हुए भारत का एक रेखा-मानचित्र बनाइए तथा उस पर निम्नांकित को दर्शाइए:

(a) Lesser Himalaya, Anantnag, Shipki pass, Bhor Ghat, Mahadev hills, Pachmarhi, Dodabetta, Amarkantak, Elaichi hills and Patkai hills.

लघु हिमालय, अनन्तनाग, शिपकी दर्रा, भोरघाट, महादेव पहाड़ियाँ पचमढ़ी, दोदाबेट्टा, अमरकण्टक, इलायची पहाड़ियाँ और पटकई पहाड़ियाँ।

(b) Ken, Subarnarekha, Sabarmati, Vagai and Banas river. Guru Mahisani, Chikmagalur, Khetri, Lohardaga and Singhbhum mining areas.

केन, सुबर्ण रेखा, साबरमती, वैगाई और बनास नदियाँ। गुरु महिसानी, चिकमंगलूर, खेतड़ी, लोहारडागा और सिंहभूम खनन क्षेत्र।

(c) Sriharikota, Pokaran, Khadakwasla, Kodaikanal, Kathgodam, Dibrugarh, Perambur, Kulti, Sitarampur and Okha.

श्रीहरिकोटा, पोकरण, खड्गवासला, कोडैकनाल, काठगोदाम, डिब्रूगढ़, पेरम्बुर, कुलटी, सीतारामपुर और ओखा।


2. Discuss structural characteristics of Peninsular India.

प्रायद्वीपीय भारत की संरचनात्मक विशेषताओं की व्याख्या कीजिये।


3. Discuss critically the classification of Indian cities based on their functions.

भारतीय नगरों का कार्य-व्यवसायपरक वर्गीकरण की समीक्षात्मक व्याख्या कीजिये।


4. Analyse critically how the Green Revolution in India has influenced its Agricultural ecology.

भारत में हरित क्रांति ने कृषीय पारिस्थितिकी को किस प्रकार प्रभावित किया है, युक्तियुत्त विवेचना कीजिये।


5. Evaluate fully the role of any one of the selected multipurpose projects in India.

बहुउद्देशीय नदी घाटी प्रोजेक्ट के योग का भारत में मूल्यांकन किसी एक नदी घाटी का चयन कर विस्तार सहित कीजिए।


खण्ड- ब (Section-B)


6. Discuss the following:

निम्नांकित की व्याख्या कीजिये:

(a) Localisation of textiles industry in India,

भारत के वस्त्र उद्योग का स्थानीयकरण,

(b) Problem of population growth in India.

भारत में जनसंख्या वृद्धि की समस्या,

(c) Indian monsoon.

भारतीय मानसून।


7. Divide India into macro-planning regions and state resources of each for their ecodevelopment.

भारत को नियोजन के वृहत-क्षेत्रों (macro-planning regions) में विभक्त कीजिए और प्रत्येक क्षेत्रों के पारिस्थितिक-विकास हेतु संसाधनों का उल्लेख कीजिये।


8. Discuss the role of India in the geopolitics of the Indian Ocean.

हिन्द महासागर की भू-राजनीति में भारतीय योग की व्याख्या कीजिए।


9. Discuss critically the challenges faced by India to strengthen its international trade.

भारत को अपने अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार को सशक्त बनाने में आने वाली चुनौतियों की भौगोलिक समीक्षा कीजिये।


10. Write notes on any two of the following:

निम्नांकित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखिए:

(a) Geographical basis of Centre-State relations.

केन्द्र-राज्य सम्बन्धों का भौगोलिक आधार।

(b) Energy crisis.

ऊर्जा-संकट।

(c) Waste lands and their reclamation.

निकम्मी भूमि व उसका पुनरुद्धार।


UPPCS Mains Questions 1999


Note:-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Draw an outline map of India covering the major portion of a page of your answer book and mark the following on it:

अपनी उत्तर पुस्तिका के एक पृष्ठ के अधिकांश भाग को घेरते हुए भारत का एक रेखा-मानचित्र बनाइए तथा उस पर निम्नांकित को दर्शाइये:

(a) Kargil, Dharamshala, Renukoot, Perambur and Cochin.

कारगिल, धरमशाला, रेणुकूट, पेराम्बूर एवं कोचीन।

(b) Mahi, Subarnrekha, Krishna, Betwa and Sone.

माही, सुबर्णरेखा, कृष्णा, बेतवा एवं सोन।

(c) Gaurishikhar, Tiger Hill, Parasnath, Silent Valley and Nandadevi.

गौरीशिखर, टाइगर पहाड़ी, पारसनाथ, शान्तघाटी एवं नन्दादेवी।

(d) Jwalapur, Kolar, Chitradurg, Panna and Ankleshwar.

ज्वालापुर, कोलार, चित्रदुर्ग, पन्ना एवं अंकलेश्वर।


2. Analyse critically the origin and evolution of the Great Northern plain of India.

भारत के विशाल उत्तरी मैदान की उत्पत्ति एवं विकास का आलोचनात्मक विश्लेषण कीजिये।


3. Discuss the regional variations of population growth of India in the post-independence period.

स्वातंत्र्योत्तरकाल में भारत की जनसंख्या वृद्धि की प्रादेशिक विभिन्नताओं की विवेचना कीजिये।


4. Divide India into major agricultural regions and give the justification of the parameters used for its delimitation.

भारत को वृहत् कृषि प्रदेशों में विभाजित कीजिये तथा इसके परिसीमन के लिये प्रयुक्त आधारों का औचित्य बताइये।


5. Present a reserved account of locational pattern, reserves and production trends of petroleum in India.

भारत में खनिज तेल के अवस्थितिक प्रतिरूप, संचय एवं उत्पादन प्रवृत्तियों का सकारण विवरण प्रस्तुत कीजिये।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Evaluate regional development and planning in India considering policies of Five Year Plans.

भारत में पंचवर्षीय योजनाओं की नीतियों के अन्तर्गत प्रादेशिक विकास एवं नियोजन का मूल्यांकन कीजिये।


7. Analyse the network of roads in India and highlight their role in regional development.

भारत में सड़क मार्गों के तंत्र का विश्लेषण कीजिये तथा प्रादेशिक विकास में उनकी भूमिका पर प्रकाश डालिये।


8. Give a reasoned account of location and development of iron and steel industry in India.

भारत में लोहा तथा इस्पात उद्योग के स्थानीकरण एवं विकास का तर्कसंगत विवरण दीजिये।


9. Examine critically the geopolitical aspects of the north-western boundary of India.

भारत की उत्तरी-पश्चिमी सीमा के भू-राजनैतिक पक्षों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।


10. Write notes on any two of the following :

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखिये:

(a) National Urban Policy.

राष्ट्रीय शहरी नीति।

(b) Drought prone areas and their development plans.

सूखा प्रभावित क्षेत्र एवं उनका विकास नियोेजन।

(c) The role of SAARC organisation in socio-economic development of South Asia.

दक्षिण एशिया के सामाजिक-आर्थिक विकास में 'सार्क' संगठन की भूमिका।


UPPCS Mains Questions 1998


Note:-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Draw an outline map of India covering the major portion of a page of your answer-book and mark the following on it :

अपनी उत्तर पुस्तिका के एक पृष्ठ के अधिकांश भाग को घेरते हुए भारत का एक रेखा मानचित्र बनाइए तथा उस पर निम्नांकित को दर्शाइए:

(a) Ujjain, Aizol, Kalpakkam Auli, Tehri.

उज्जैन, एजोल, कलपक्कम, औली, टिहरी।

(b) Three rivers of Peninsular India with inter-state catchments.

प्रायद्वीपीय भारत की अन्तर्राज्यीय, जलागम वाली तीन नदियाँ।

(c) Singrauli, Khetri, Bailadila, Digboi and Balaghat.

सिंगरौली, खेतड़ी, बैलाडीला, डिगबोई एवं बालाघाट।

(d) Maikal range, Nilgirl, Garo hills, Palani hills and Zaskar range.

मैकाल श्रेणी, नीलगिरि, गारो पहाड़ियाँ, पालनी पहाड़ियाँ एवं जस्कर श्रेणी।


2. Discuss the origin of Indian Summer Monsoon with reference to recent theories.

नवीन सिद्धान्तों के सन्दर्भ में भारतीय ग्रीष्म मानसून की उत्पत्ति की विवेचना कीजिये।


3. Discuss the trend of urbanization and present a blueprint for the solution of the attendant problems.

भारत में नगरीकरण की प्रवृत्ति की विवेचना कीजिये तथा उससे जुड़ी समस्याओं के निराकरण हेतु समाधान की रूपरेखा प्रस्तुत कीजिये।


4. Analyse the regional variation in irrigation facilities and its impact on agricultural development in India.

भारत में सिंचाई की सुविधा की प्रादेशिक भिन्नता तथा कृषि के विकास पर इसके प्रभाव का विश्लेषण कीजिये।


5. Examine the regional pattern of the potential and development of non-conventional energy in India in the context of tacking the energy crisis.

भारत में गैर परम्परागत ऊर्जा की सम्भाव्यता एवं विकास के प्रादेशिक स्वरूप का ऊर्जा संकट निवारण के सन्दर्भ में परीक्षण कीजिये।


खण्ड-ब(Section-B)


6. Analyse the origin and growth of industrial complexes in India and highlight the impact of liberalisation policy on them.

भारत में औद्योगिक संश्लिष्टों के उद्भव-विकास का विश्लेषण कीजिये तथा उन पर उदारीकरण नीति के प्रभाव दर्शाइये।


7. Discuss the international trade policy of India and discuss the present state of international trade.

भारत के विदेशी व्यापार नीति की चर्चा कीजिये तथा विदेशी व्यापार की वर्तमान अवस्था का विश्लेषण कीजिये।


8. How regional disparity in development is measured? Discuss spatial variation in level of development in contemporary India.

विकास की प्रादेशिक असमानता को कैसे आंका जाता हैघ् समसामयिक भारत के विकास के स्तर में पाये जाने वाले प्रादेशिक अन्तर की विवेचना कीजिये।


9. Evaluate the geopolitical significance of the Indian Ocean.

हिन्द महासागर के भूराजनीतिक महत्व का मूल्यांकन कीजिये।


10. Write short notes on any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए:

(a) Wastelands reclamation in India.

भारत में बंजर भूमि सुधार।

(b) The potential and problems of hydroelectricity generation in U.P. hills.

उत्तर प्रदेश में पहाड़ी क्षेत्रों में जल-विद्युत उत्पादन की सम्भावनाएँ एवं समस्यायें।

(c) Outline of planning for ecodevelopment.

संविकास (इकोडेवलपमेंट) के नियोजन प्रारूप।


UPPCS Mains Questions 1997


Note:-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Draw an outline map of India covering the major portion of a page of your answer-book and mark the following on it :

अपनी उत्तर-पुस्तिका के एक पृष्ठ के अधिकांश भाग को घेरते हुए भारत का एक रेखा-मानचित्र बनाइए तथा उस पर निम्नांकित को दर्शाइये:

(a) Kaveri, Sone, Tapi and Luni rivers.

कावेरी, सोन, तापी और लूनी नदियाँ।

(b) Dispur, Nalanda Bangalore and Gandhinagar.

दिसपुर, नालंदा, बंगलौर और गाँधीनगर।

(c) Rajasthan Canal, Rihand Dam, Sardar Sarovar and Bailadila.

राजस्थान नहर, रिहन्द बाँध, सरदार सरोवर तथा बेलाडीला।

(d) Pir Panjal, Mahadeo Hills, Aravalli Range and Sahyadri Mountain.

पीर पंजाल, महादेव पहाड़ियाँ, अरावली श्रेणी एवं सह्याद्रि पर्वत।


2. Describe the structure and relief features of the Peninsular India.

प्रायद्वीपीय भारत की उच्चावच एवं संरचना की विशेषताओं का वर्णन कीजिये।


3. Analyse the distribution of population in India and identify the over-populated and under-populated regions.

भारत में जनसंख्या के वितरण का विश्लेषण कीजिये तथा जनाधिक्य और न्यून जनसंख्या के प्रदेशों को निर्धारित कीजिये।


4. Explain the regional disparities in agricultural productivity in India.

भारत में कृषि-उत्पादकता की प्रादेशिक विषमताओं को समझाइए।


5. Discuss the reserves, distribution and production of iron Ore in India.

भारत में लौह अयस्क के भंडार, वितरण एवं उत्पादन की विवेचना कीजिये।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Divide India into industrial regions and discuss their resource-base.

भारत को औद्योगिक प्रदेशों में विभाजित कीजिये तथा उनके संसाधन आधारों की विवेचना कीजिये।


7. Analyse the water pollution problems in India and evaluate the achievements of the Ganga Action Plan.

भारत में जल प्रदूषण की समस्याओं का मूल्यांकन कीजिये।


8. Explain the problem related to international boundaries of India in the perspective of geographical conditions prevailing there.

भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं से सम्बन्धित समस्याओं को वहाँ की भौगोलिक दशाओं के परिप्रेक्ष्य में समझाइये।


9. Analyse the pattern, merits and demerits of the rail routes in India.

भारत में रेल-मार्गों के तन्त्र के प्रतिरूप तथा उनके गुण-दोषों का विश्लेषण कीजिये।


10. Write short notes on any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये:

(a) Urban morphology of Indian towns.

भारतीय नगरों में आकारिकी।

(b) New Industrial Policy of India.

भारत की नई औद्योगिक नीति।

(c) Planning for development of drought prone areas in India.

भारत में सूखोन्मुख क्षेत्रों के विकास का नियोजन।


UPPCS Mains Questions 1996


Note:-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Draw an outline map of India covering the major portion of a page of your answer-book and mark the following on it:

अपनी उत्तर-पुस्तिका के एक पृष्ठ के अधिकांश भाग को घेरते हुए भारत का एक रेखा-मानचित्रा बनाइये तथा उस पर निम्नांकित को दर्शाइये:

(a) Mahanadi: Betwa, Sabarmati, Nagarjun Sagar. Chilka Lake.

महानदी, बेतवा, साबरमती, नागार्जुन सागर, चिल्का झील।

(b) Palghat, Gulf of Mannar, 10 Degree Channel, Shevroy Hills, Dhuandhar Falls.

पालघाट, मन्नार की खाड़ी, 10 अंश वाहिका, शेवराय पहाड़ियाँ, धुआंधर जलप्रपात।

(c) Amiritsar, Agartala, Cochin, Ajmer, Kalpakkam.

अमृतसर, अगरतला, कोचिन, अजमेर, कलपक्कम।

(d) Rail route from Varanasi to Chennai.

वाराणसी से चेन्नई का रेलमार्ग।


2. Explain briefly the geological structure of India.

भारत की भौमिकीय संरचना को संक्षेप में समझाइये।


3. Discuss the hierarchical pattern of Indian cities.

भारत के नगरों के पदानुक्रम प्रतिरूप की विवेचना कीजिये।


4. Give a reasoned account of the production and distribution of cotton and jute in India.

भारत में कपास तथा जूट के उत्पादन एवं वितरण का तर्कसंगत वर्णन कीजिये।


5. Discuss the development and future prospects of hydroelectricity in India.

भारत में जल विद्युत के विकास एवं भावी सम्भावनाओं का विवेचना कीजिये।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Discuss the location and production of either chemical industry or cement industry of India.

भारत के रसायन उद्योग अथवा सीमेंट के स्थानीकरण तथा उत्पादन की विवेचना कीजिये।


7. Discuss the problems of regional development in India, giving examples.

भारत में प्रादेशिक विकास की समस्याओं का सोदाहरण विवेचना कीजिये।


8. Highlight the main features of the structure, direction and trade policy of the international trade of India.

भारत के अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार की संरचना, दिशा एवं व्यापार के प्रमुख लक्षणों पर प्रकाश डालिये।


9. Analyse the role of India in the geopolitics of The Indian Ocean Region.

हिन्द महासागर प्रदेश की भू-राजनीति में भारत की भूमिका का विश्लेषण कीजिये।


10. Write short notes on any two of the following :

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये:

(a) Drainage system of India.

भारत का अपवाह तंत्र।

(b) Urban slums in India.

भारत में नगरीय मलिन बस्तियाँ।

(c) National Forest policy of India.

भारत की राष्ट्रीय वन नीति।


1

UPPCS Mains Questions 1995


Note:-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Draw an outline map of India covering the major portion of a page of your answer-book and mark the following on it:

अपनी उत्तर-पुस्तिका के एक पृष्ठ के अधिकांश भाग को घेरते हुए भारत का एक रेखा-मानचित्र बताइए तथा उस पर निम्नांकित को दर्शाइये:

(a) Narmada, Cauvery, Brahmaputra, Ganga, Gandak river.

नर्मदा, कावेरी, ब्रह्मपुत्र, गंगा, गंडक नदी।

(b) Madras, Jabalpur, Jamshedpur, Jodhpur, Agra.

मद्रास, जबलपुर, जमशेदपुर, जोधपुर, आगरा।

(c) Vindhyachal range, Aravalli, Rajmahal hills, Nilgiri range.

विन्ध्याचल श्रेणी, अरावली, राजमहल की पहाड़ियाँ, नीलगिरि, बरैल श्रेणी।

(d) Singrauli coalfield, Malajkhand, Bombay High, Digboi, mayurghanj kenjhar iron-ore area.

सिंगरौली कोयला क्षेत्र, मलजखंड, बम्बई हाई, डिगबोई, मयूरभंज क्योंझर लौह-अयस्क क्षेत्र।


2. Describe the distribution and characteristics of the main soil types of India.

भारत की मिट्टियों के प्रमुख प्रकारों के वितरण एवं विशेषताओं का वर्णन कीजिये।


3. Discuss the growth of population in India in the present century.

वर्तमान शताब्दी में भारत की जनसंख्या की वद्धि की व्याख्या कीजिये।


4. Explain the causes and consequences of the Green Revolution in India.

भारत में हरित क्रान्ति के कारणों एवं परिणामों को समझाइए।


5. Give an account of the reserves, distribution and production of petroleum in India.

भारत में पेट्रोलियम के भंडार, वितरण एवं उत्पादन का विवरण दीजिये।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Discuss the growth and localization of either iron and steel industry or sugar industry in India.

भारत में लोहा-इस्पात अथवा शक्कर उद्योग के विकास एवं स्थानीकरण की विवेचना कीजिये।


7. Discuss the development and pattern of railways in India.

भारत में रेल मार्गों के विकास एवं प्रतिरूप की व्याख्या कीजिये।


8. Discuss the major stratagies formulated for removing the problems of regional development in India.

भारत में प्रादेशिक विकास की समस्याओं को दूर करने के लिये बनाई गई प्रमुख रणनीतियों की विवेचना कीजिये।


9. Explain the basis, causes and consequences of the Reorganization of the States of the Indian Union.

भारतीय संघ के राज्यों के पुनर्गठन के आधार, कारण एवं परिणामों की व्याख्या कीजिये।


10. Write short notes on any two of the following :

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये:

(a) Recent trends of Indian international trade.

भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार की नूतन प्रवृत्तियाँ।

(b) Planning for the development of tribal areas.

जनजातीय क्षेत्रों के विकास का नियोजन।

(c) Canal irrigation in India.

भारत में नहरों द्वारा सिंचाई।


UPPCS Mains Questions 1994


Note:-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Draw an outline map of India covering the major portion of a page of your answer book and mark the following on it:

अपनी उत्तर-पुस्तिका के एक पृष्ठ के अधिकांश भाग को घेरते हुए भारत का एक रेखा-मानचित्र बनाइये तथा उस पर निम्नांकित को दर्शाइये:

(a) Sone, Ganga, Tapti, Chambal, Siwalik, Gulf of Cambay.

सोन, गंगा, ताप्ती, चम्बल, खम्भात की खाड़ी।

(b) Western Ghat, Rajmahal, Siwalik, Garo Hills, Anaimalai Hills.

पश्चिमी घाट, राजमहल, शिवालिक, गारो पहाड़ियाँ, अनामलाई पहाड़ियाँ।

(c) Mumbai, Darjeeling, Kanpur, Rajkot, Durgapur.

मुम्बई, दार्जिलिंग, कानपुर, राजकोट, दुर्गापुर।

(c) Ahmadabad, Nagpur, Agra, Jammu.

अहमदाबाद, नागपुर, चुर्क, आगरा, जम्मू।


2. Discuss the regional distribution of various vegetation types in India.

भारत में विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों के प्रादेशिक वितरण की विवेचना कीजिये।


3. Write an essay on the distribution and production of wheat in India.

भारत में गेहूँ के वितरण और उत्पादन पर एक निबन्ध लिखिये।


4. Give an account, with examples, of the different patterns of rural settlement in Ganga Plain.

गंगा के मैदान की विभिन्न ग्रामीण बस्तियों के प्रतिरूपों का उदाहरण सहित विवरण दीजिये।


5. Divide India into agricultural regions and discuss the characteristics of any one agricultural region.

भारत को कृषि प्रदेशों में विभाजित कीजिये तथा किसी एक कृषि प्रदेश की विशिष्टताओं की विवेचना कीजिये।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Write a detailed account of the textile industry of India.

भारत में वस्त्र का विस्तृत वर्णन कीजिये।


7. Write an essay on the production and distribution of coal or maganese in India.

भारत में कोयला अथवा मैगनीज के उत्पादन एवं वितरण पर एक निबन्ध लिखिये।


8. What is multipurpose project? Give an account of the Damodar Valley Project.

बहु-उद्देशीय योजना क्या हैघ् दामोदर घाटी योजना का विवरण दीजिये।


9. Write an essay on the regional development in India.

भारत में प्रादेशिक विकास पर एक निबन्ध लिखिये।


10. Write short notes on any two of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखियेः

(a) Export trade of India

भारत का निर्यात व्यापार।

(b) Major parts of India

भारत के प्रमुख पत्तन।

(c) Winter rainfall in India.

भारत में शीतकालीन वर्षा।


UPPCS Mains Questions 1993


Note:-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Draw an outline map of India covering the major portion of a page of your answer book and mark the following on it :

अपनी उत्तर-पुस्तिका के एक पृष्ठ के अधिकांश भाग को घेरते हुए भारत का एक रेखा-मानचित्र बनाइये तथा उस पर निम्नांकित को दर्शाइय-

(a) Luni, Swarnarekha, Krishna, Kosi, Mahanadi.

लूनी, स्वर्णरेखा, कृष्णा, कोसी, महानदी।

(b) Nanga Parvat, Vindhyachal, Malva Plateau, Tarai Region Sunderban.

नंगा पर्वत, विन्ध्याचल, मालवा पठार, तराई प्रदेश, सुन्दरवन।

(c) Ankleshwar, Rourkela, Sindri, Varanasi, Cochin.

अंकलेश्वर, राउरकेला, सिंद्री, वाराणसी, सिंहभूमि।

(d) Jharia, Kolar, Bailadila, Khetri, Singhbhum.

झरिया, कोलार, बैलाडीला, खेतड़ी, सिंहभूमि।


2. Divide India into climatic regions and explain the basis of your division.

भारत को जलवायु प्रदेशों में विभाजित कीजिए और अपने विभाजन का आधार स्पष्ट कीजिए।


3. Analyse the population problems of India.

भारत की जनसंख्या की समस्याओं का विश्लेषण कीजिए।


4. Describe the salient characteristics of the morphology of the Indian metropolises.

भारत के महानगरों की आकारिकी की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।


5. Divide India into agricultural regions and explain their relationship with natural environment.

भारत को कृषि प्रदेशों में विभाजित कीजिए और प्राकृतिक वातावरण के साथ इनके सम्बन्धों को स्पष्ट कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Give a geographical account of canal irrigation in India.

भारत में नहरी सिंचाई का भौगोलिक विवरण प्रस्तुत कीजिये।


7. Discuss the distribution and production of coal in India.

भारत में कोयले के वितरण एवं उत्पादन का विवेचना कीजिए।


8. Discuss the growth and localization of the cement industry in India.

भारत में सीमेंट उद्योग के विकास एवं स्थानीकरण की विवेचना कीजिए।


9. Write a geographical on air transport in India.

भारत में वायु परिवहन ;विमाननद्ध पर एक भौगोलिक निबन्ध लिखिये।


10. Write short notes on any two of the following :

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए-

(a) Development planning of tribal regions in India.

भारत के जनजातीय क्षेत्रों का विकास-नियोजन।

(b) National integration.

राष्ट्रीय एकीकरण।

(c) Main patterns of rural settlements in Uttar Pradesh.

उत्तर प्रदेश में ग्रामीण बस्तियों के प्रमुख प्रतिरूप।


UPPCS Mains Questions 1992


Note:-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Draw an outline map of India covering the major portion of a page of your answer-book and mark the following on it:

अपनी उत्तर-पुस्तिका के एक पृष्ठ के अधिकांश भाग को घेरते हुये भारत का एक रेखा-मानचित्र बनाइये तथा उस पर निम्नांकित को दर्शाइये:

(a) Mahanadi, Cauvery, Narmada, Chilka Lake, Sambhar Lake.

महानदी, कावेरी, नर्मदा, चिल्का झील, सांभर झील।

(b) Nilgiri Hills, Naga Hills, Aravalli, Satpura and Ajanta Ranges.

नीलगिरि पहाड़ियाँ, नागा पहाड़ियाँ, अरावली, सतपुड़ा और अजन्ता श्रेणियाँ।

(c) Allahabad, Bhilai, Hyderabad, Trivananthpurum, Bengaluru.

इलाहाबाद, भिलाई, हैदराबाद, तिरुवअनन्तपुरम, बंगलुरु।

(d) Rajkot, Agartala, Nainital, Patna, Lature.

राजकोट, अगरतला, नैनीताल, पटना, लातूर ।


2. Show the relation between climate and natural vegetation in India and mark the main vegetation zones on a map.

भारत में जलवायु और प्राकृतिक वनस्पति का सम्बन्ध बताइये और मुख्य वनस्पति विभागों को मानचित्र पर दिखाइये।


3. Write an essay on the density of population in India.

भारत में जनसंख्या के घनत्व पर एक निबन्ध लिखिये।


4. What are multipurpose projects? Give an account of the Bhakhra-Nangal Project.

बहु-उद्देशीय योजनायें क्या हैंघ् भाखरा-नांगल योजना का विवरण दीजिये।


5. Give the main characteristics of the rural settlement and describe its main types.

ग्रामीण अधिवास की मुख्य विशेषतायें बताइये तथा उसके मुख्य प्रकारों का वर्णन कीजिये।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Give an account of distribution and production of iron ore in India.

भारत में लौह-अयस्क के वितरण एवं उत्पादन का विवरण दीजिये।


7. Discuss the production and distribution of mineral oil in India.

भारत में खनिज तेल उत्पादन एवं वितरण की विवेचना कीजिये।


8. Discuss the location and development of the iron and steel industry in India.

भारत में लोहा इस्पात उद्योग की स्थिति एवं विकास की व्याख्या कीजिये।


9. Discuss the characteristics of location and trade of the principal ports of India.

भारत के प्रमुख पत्तनों की स्थिति तथा व्यापार की विशेषताओं की विवेचना कीजिये।


10. Write short notes on any of the following:

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये:

(a) Geo-political importance of the Indian Ocean.

हिन्द महासागर का भू-राजनैतिक महत्व।

(b) Agricultural regions of India.

भारत के कृषि प्रदेश।

(c) Hierarchy of Urban Service Centres.

नगरीय सेवा केन्द्रों का वंशानुक्रम।


UPPCS Mains Questions 1991


Note:-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Draw an outline map of India covering the major portion of a page of your answer-book and mark the following on it:

अपनी उत्तर-पुस्तिका के एक पृष्ठ के अधिकांश भाग को घेरते हुए भारत का एक रेखा मानचित्र बनाइये तथा इस पर निम्नांकित को दर्शाइये:

(a) Pune, Dispur, Chandigrah, Varansi, Thiruvananthpuram.

पुणे, दिसपुर, चन्डीगढ़, वाराणसी, तिरुवअनन्तपुरम्।

(b) Mahanadi, Tapi, Naga Parvat, Amarkantak, Lakshadweep.

महानदी, तापी, नागापर्वत, अमरकंटक, लक्षद्वीप।

(c) Two major mica producing areas with names and three major petroleum producing treas with names.

दो प्रमुख अभ्रक उत्पादक क्षेत्र का नाम सहित, तीन प्रमुख खनिज तेल, उत्पादक क्षेत्र नाम सहित।

(d) Four cement producing centre with names.

चार सीमेंट उत्पादक केन्द्र नाम सहित।


2. Discuss the origin and structure of the Himalayas.

हिमालय की उत्पत्ति एवं संरचना की विवेचना कीजिये।


3. Given reasoned account of the different patterns of population distribution in India.

भारत में जनसंख्या वितरण के विभिन्न प्रतिरूपों का सकारण विवरण प्रस्तुत कीजिये।


4. Mention the salient characteristics of the slums of India cities and discuss the planning proposals for their improvement.

भारतीय नगरों की गन्दी बस्तियों की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिये तथा उनके सुधार हेतु नियोजन प्रस्तावों की विवेचना कीजिये।


5. Divide India major agricultural regions and five an account of the cropping patterns of any two regions.

भारत को प्रमुख कृषि प्रदेशों में विभाजित कीजिये तथा उनमें से किन्हीं दो प्रदेशों के फलन प्रतिरूपों का विवरण कीजिये।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Evaluate the coal-resources of India describe their geographical distribution and utilization.

भारत के कोयला-संसाधनों का मूल्यांकन कीजिये तथा उनके भौगोलिक वितरण एवं उपयोग का वर्णन कीजिये।


7. Examine critically the regional disparies development in India.

भारत में विकास का प्रादेशिक विषमताओं का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।


8. Discuss the political geographical aspects of the Sino Indian border dispute.

भारत चीन सीमा विवाद के राजनैतिक भौगोलिक पहलुओं की विवेचना कीजिये।


9. Discuss the possibilities of the development of inland water ways in India.

भारत में अन्तर्देशीय जलमार्गों के विकास की सम्भावनाओं की विवेचना कीजिये।


10. Write short notes on any two of the following :

निम्नांकित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये:

(a) India's New Steel Plants.

भारत के नये इस्पात संयंत्र।

(b) Rural Market Contracts of India.

भारत के ग्रामीण विपणन केन्द्र।

(c) Recent Trends in India's Export Trade

भारत के निर्यात व्यापार की नूतन प्रवृत्तियाँ।


UPPCS Mains Questions 1990


Note:-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from this, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Draw an outline map of India covering a major portion of a page of your answer-book, and show the following on it :-

अपनी उत्तर-पुस्तिका के अधिकांश भाग को घेरते हुए भारत का चित्र तैयार कीजिये। और उस पर निम्नांकित को दर्शाइए:

(a) 80° E. longitude, 23½° N. latitude. Chilika lake, Gulf of Kutch, Palk strait.

80° पू॰ देशान्तर रेखा, 23)° उ॰ अक्षांश रेखा, चिलिका झील, कच्छ की खाड़ी, पाक जलडमरूमध्य।

(b) Aravalli Range, Khasi hills, Nilgiri hills, Narmada river, Malabar coast.

अरावली पर्वत-श्रेणी, खासी की पहाड़ियाँ, नीलगिरि की पहाड़ियाँ, नर्मदा नदी, मालाबार तट।

(c) Areas receiving rainfall in winter, Black cotton soil region.

शीतकालीन वर्षा के क्षेत्र, कपास की काली मिट्टी का क्षेत्र।

(d) Bokaro, Visakhapatnam, Bombay High, Imphal, Pondicherry.

बोकारो, विशाखापट्टनम, बाम्बे हाई, इम्फाल, पाण्डिचेरी।


2. Divide India into physiographic regions and discuss, in brief, the structure, relief and drainage pattern of any one region.

भारत को भू-आकृतिक प्रदेशों में विभक्त कीजिये और संक्षेप में किसी एक प्रदेश की संरचना, उच्चावच तथा जल-प्रवाह प्रणाली का विवरण दीजिये।


3. Discuss the factors responsible for the growth of Metropolitan cities and their associated problems.

भारत में महानगरों के विकास के उत्तरदायी कारकों तथा उनसे सम्बन्धित समस्याओं की विवेचना कीजिये।


4. Examine the utility of river valley projects in India taking into consideration the environmentalists' view points.

पारिस्थितिवादियों के दृष्टिकोण का ध्यान रखते हुए भारत में नदीघाटी परियोजनाओं की उपयोगिता का परीक्षण कीजिये।


5. Write short notes on any two of the following :

निम्नांकित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये:

(a) Green revolution in India,

भारत में हरित क्रान्ति।

(b) Mineral oil resources of India,

भारत का खनिज तेल संसाधन।

(c) Rural settlement pattern in the Ganga plain.

गंगा के मैदान में ग्रामीण अधिवासों का प्रारूप।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Divide India into Industrial Regions and discuss the industrial landscape of any one region.

भारत को औद्योगिक प्रदेशों में विभक्त कीजिये और किसी एक प्रदेश के औद्योगिक भूदृश्य का विवरण उपस्थित कीजिये।


7. Discuss the problems of regional development in India and suggest suitable methods for their development an planning.

भारत में प्रादेशिक विकास की समस्याओं की विवेचना कीजिये और उनके विकास एवं नियोजन के लिये उपयुक्त उपायों के सुझाव दीजिये।


8. Discuss the geographical basis of the Indian federationalism.

भारतीय संघवाद के भौगोलिक आधारों का विवरण कीजिये।


9. Discuss the geographical factors for the growth of Kandla as a port.

एक बन्दरगाह के रूप में काण्डला के विकास के भौगोलिक कारणों का विवरण कीजिये।


10. Write short notes on any two of the following:

निम्नांकित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिये:

(a) Issues related with the north-western boundary of India.

भारत की उत्तरी-पश्चिमी सीमा से सम्बन्धित तथ्य।

(b) Drought prone areas and their problems in India.

भारत के सूखाग्रस्त क्षेत्र और उनकी समस्यायें।

(c) Environmental pollution in Indian Industrial cities.

भारतीय औद्योगिक नगरों में पर्यावरण प्रदूषण।