UPPCS Mains Questions for Public Administration (First Paper)1992


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 250}

निर्देषः-

1. प्रश्न संख्या 1 एवं 6 अनिवार्य हैं। शेष प्रश्नों में से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न चुनकर किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर लिखिए।


खण्ड-अ (Section-A)

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखिए जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक न हो :
    (अ) ‘‘लोक प्रशासन में वे सारी गतिविधियां आ जाती हैं जिनका उद्देश्य लोक नीति की परिपूर्णता अथवा क्रियान्वित होता है।’’ (एल.डी. व्हाइट)
    (ब) ‘‘प्रशासन एक नैतिक कृत्य है और प्रशासक एक अनैतिक अभिकर्ता।’’ (आर्डवेक्टीड)
    (स) ‘‘नवीन लोक प्रशासन’’ आचारशास्त्र, मूल्यों, नवीनता तथा समानता पर बल देता है।
    Comment upon any two of the following in not more than 300 words :
    (a) “Public Administration consists of all those operation having for their purpose the fulfilment of enforcement of public policy.” (L.D. White)
    (b) “Administration is a more act and administrator is a immoral agent.” (Ardvecteed)
    (c) New Public Administration stresses ethics values innocation and social equality.
  2. लोक प्रशासन अध्ययन हेतु पारिस्थितिकीय अधिगम के विकास में फ्रेड डब्ल्यू रिग्स के योगदान की विवेचना कीजिए।
    Discuss F.W. Riggs contribution to the development of Ecological Approach to the study of Public Administration.
  3. ‘पद्सोपान’ तथा ‘आदेश की एकता’ का अर्थ समझाइये तथा एक संगठन में इन सिद्धान्तों की उपयोगिता की विवेचना कीजिये।
    Explain the meaning of “Hierarchy” and “Unity of Command” and discuss the utility of these principles in an organisation.
  4. सूत्र स्टाफ तथा सहायक अभिकरणों को समझाइये। सूत्र व स्टाफ अभिकरणों के बीच सम्बन्धों में सुधार करने के उपाय भी बताइये।
    Explain the line, staff and auxiliary agencies. Suggest methods of improving the relationship between line and staff.
  5. प्रत्यायोजन की व्याख्या कीजिये और उसके लाभों एवं सीमाओं का विश्लेषण कीजिये।
    Explain delegation and analyse its advantage and limitation.
  6. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखिये जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक न हो :
    (अ) ‘‘प्रशासन पर कार्यकारी नियन्त्रण का सबसे अधिक प्रभावी यन्त्र है नियुक्ति एवं पदमुक्ति की शक्ति।’’
    (ब) ‘‘विकास प्रशासन’ आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय की अभिवृद्धि से सम्बन्धित है।’’
    (स) ‘‘सिविल सेवा स्थायी वेतनभोगी तथा कुशल अधिकारियों का एक व्यावसायिक संगठन है।’’
    Comment upon any two of the following in not more than 300 words each :
    (a) “The most effective instrument of the executive control over administration is power of appointment and removal.”
    (b) “Development administration is concered with promotion of economic growth as social justice.”
    (c) “Civil Service is a professional body of official permanent, paid and skilled.”
  7. सरकार में नियोक्ता तथा कर्मचारियों के सम्बन्धों का परीक्षण कीजिये।
    Examine the relationship between the employees and empolyers in goverment.
  8. वित्त प्रशासन में लेखांकन एवं लेखा परीक्षण की भूमिका तथा उसके कार्यों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।
    Examine the role and function of Accounting and Auditing in financial administration.
  9. लोक प्रशासन में नीति - निर्माण की क्या प्रासंगिकता है? इसके निर्धारकों की विवेचना कीजिये।
    What is relevance of policy making in public administration? Discuss its determinants.
  10. टेलर के वैज्ञानिक प्रबन्ध सिद्धान्त से आप क्या समझते हैं? प्रशासनिक सुधार के क्षेत्र में इसका क्या योगदान है?
    What do you understand by Tayler Scientific Managment Theory? What is the contribution of this theory in this field of administrative reforms?