UPPCS Mains Questions for Public Administration (First Paper)1994


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 250}

निर्देषः- 1. प्रश्न संख्या 1 एवं 6 अनिवार्य हैं। शेष प्रश्नों में से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न चुनकर किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर लिखिए। प्रत्येक के अंक उनके सामने लिखे हैं।

खण्ड-अ(Section-A)

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखिये जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न हो :
    (अ) ‘‘लोक प्रशासन प्रशासनिक विज्ञान का वह भाग है, जो सरकार से सम्बद्ध है और वह मुख्य रूप से उस कार्यकारिणी से जुड़ा हुआ है, जहां पर सरकारी कार्य सम्पन्न होता है।’’
    (ब) ‘‘अपनी सार्वजनिक प्रकृति ‘लोक परीक्षण एवं लोक विरोध अधीनता’ के कारण सरकारी प्रशासन अन्य सभी प्रकार की प्रशासनिक कार्यों से भिन्न है।’’
    (स) ‘‘हम स्पष्टता से यह नहीं कह सकते कि प्रशासनिक सिद्धान्त क्या है क्या नहीं है।’
    (द) ‘‘वेबर का महत्व इसमें है कि उसने संगठनात्मक विश्लेषण के लिए व्यवस्थित इकाइयां बनाने का एक प्रयास किया।’’
    Comment on any three of the following in not more than 200 words each :
    (a) “Public administration is that of the science of administration has to do with Government and thus concerns itself primarily with the executive branch where the work of the Government is done.”
    (b) “Government administration differ from all other administrative work by virtue of its public nature the way in which it is subject to public scratiny and outery.”
    (c) “We cannot say quite clearly what administrative principles are what they are not.”
    (d) “The significance of Weber lies in making an attempt to produce systematic categories for organisational analysis.”
  2. ‘‘साइमन के लिए प्रबन्ध-निर्णय करने के बराबर है।’’ स्पष्ट करें।
    “For Simon management is equivalent to decision making.” Elucidate.
  3. ‘सती’, ‘उत्तरदायित्व’ तथा ‘पदसोपान’ के अर्थ समझाइए तथा एक संगठन में इन सिद्धान्तों की उपयोगिता की विवेचना कीजिये।
    Explain the meaning of ‘Authority’, 'Responsibility' and 'Hierarchy' and discuss the utility of these principles in organisation.
  4. हाथर्न प्रयोग वैज्ञानिक प्रबन्ध की मूल मान्यताओं को किस प्रकार संशोधित एवं सम्पूरित करते हैं?
    How do Hawthorne experiments revise and supplement the basic postulates of scientific management?
  5. एक अध्ययन शास्त्र एवं व्यवसाय के रूप में तथा नव लोक प्रशासन के विशेष सन्दर्भ में लोक प्रशासन का विकास समझाइये।
    Trace the evolution of public administration as a discipline and as a profession with special reference to new public administration.
  6. खण्ड-ब (Section-B)

  7. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखिए जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक न हो :
    (अ) ‘‘जब सदन के पटल पर मंत्री से प्रश्न पूछा जाता है, तो दीर्घा में सन्धि का हृदय निरन्तर धड़कता रहता है।’’
    (ब) ‘‘प्रशासनिक विधि की अवधारणा प्राकृतिक न्याय के सिद्धान्त के प्रतिकूल हैं।’’
    (स) ‘‘यदि लासवेल नीति विश्लेषण का मार्क्स है तो ड्रोर निश्चित रूप से इसका लेनिन है।’’
    Comment upon any two of the following in more than 300 words each :
    (a) “When the minister is questioned on the floor of the House, the heart of the secretary is under constant palpitation in the lobbies.”
    (b) “The concept of administrative law runs counter the principle of natural justice.”
    (c) “If Lasswell is the Marx of policy analysis, aror is definitely its Lenin.”
  8. ‘‘एक अच्छी पदोन्नति नीति विवेकापूर्ण कार्मिक प्रशासन का आधार है।’’ विवेचना कीजिये।
    “A sound promotin policy is the foundation of rational personnel administration.” Discuss.
  9. प्रशासन पर विधायी नियन्त्रण के विभिन्न तरीकों की विवेचना कीजिए। इनकी सीमायें क्या हैं?
    Discuss various methods of Legislative control over administration. What are their limitations?
  10. ओ. तथा एम. क्या है? इसके ध्येय और कार्य क्या हैं?
    What is O and M? What are objective and functions?
  11. प्रशासन के तुलनात्मक अध्ययन में फ्रेड डब्लू रिंग्स के योगदान की व्याख्या कीजिये। आलोचक इसके प्रिज्मेटिक समाज और ‘सला’ प्रतिमानों को सतही और उपहासास्पद क्यों बतलाते हैं?
    Explain the contribution of Fred W. Riggs to the comparative study of administration. Why doctritics find his ‘Prismatic’ ‘Society’ and ‘Sala’ models as superfiuous and even ridiculous.