UPPCS Mains Questions for Public Administration (First Paper)1997


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 250}

निर्देषः-

1. प्रश्न संख्या 1 एवं 6 अनिवार्य हैं। शेष प्रश्नों में से किन्हीं तीन के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न का चयन कीजिए।


2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

खण्ड-अ(Section-A)

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न हो :
    (अ) ‘‘लोक प्रशासन अपने पर्यावरण से प्रभावित होता है।’’
    (ब) ‘‘संगठन का सर्वाधिक महत्वूपर्ण घटक मानव है।’’
    (स) ‘‘प्राधिकार एवं उत्तरदायित्व सहगामी होने चाहिये।’’
    (द) ‘‘कम्पनी प्रारूप लोक उपक्रमों का सर्वाधिक लोचशील प्रारूप है।
    Comment upon any three of the following in not more than 200 words each :
    (a) “Public administration is influenced by its environment.
    (b) “The most important component if an organisation is man.”
    (c) Authority and liabilities should be concomitant.
    (d) “The company form is the most flexible form of public enterprises.”
  2. मैक्स वेबर के अधिकारी-तंत्र प्रतिमान की मुख्य विशेषताओं का परीक्षण कीजिये। इस प्रतिमान की सीमाएं क्या हैं?
    Examine the main features of bureaucratic model of Max Weber. What are the limitations of this model?
  3. हर्बर्ट साइमन के योगदान के विशेष सन्दर्भ में संगठन में निर्णयन प्रक्रिया को स्पष्ट कीजिये। इस प्रतिमान की सीमाएं क्या हैं?
    Examine the process of decision making in organisation with special reference to the contribution of Herbert Simon. Can decision be make totally rational?
  4. मुख्य कार्यपालक के कार्य क्या हैं? आधुनिक काल में इसकी भूमिका अधिक जटिल हो गई है?
    What are the functions of chief executive? Has his role become more complex in modern times?
  5. विगत 100 वर्षों में लोक प्रशासन विषय के निकास के महत्वपूर्ण चरणों का मूल्यांकन कीजिये।
    Evaluate the main landmarks in the evaluation subject of public administration during past 100 years.
  6. खण्ड-ब(Section-B)

  7. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक न हो :
    (अ) ‘‘देश के विकास के साथ लोक प्रशासन में विशेषज्ञ का महत्व बढ़ जाता है।’’
    (ब) ‘‘बिना राजनीतिक इच्छा-शक्ति के प्रशासनिक सुधार लागू नहीं किए जा सकते हैं।’’
    (स) ‘‘क्या नियंत्रण मात्र से प्रशासनिक क्षमता बढ़ती है?’’
    Comment upon any two of the following in not more than 300 words each :
    (a) “With the development of the country, the importance of specialist in Public Administration increases.”
    (b) “Without political will, administrative reforms can not be executed”
    (c) “Only through control does administrative compelence increase.”
  8. लोक प्रशासन में सत्यनिष्ठा एवं नैतिकता किस प्रकार सुरक्षित की जा सकती है? भ्रष्टाचार उन्मूलन के संरचनात्मक उपाय सुझाइये।
    How can be integrity and morality be protected in public administration? Suggest structural device to eradicate corruption.
  9. बजट निर्माण प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को स्पष्ट कीजिये।
    Explain the various stages in the preparation of the budget.
  10. प्रशासनिक विधि क्या है? इसका महत्व क्या है। इसे प्रभावी किस प्रकार बनाया जा सकता है?
    What is administrative law? What is its significance? How can be it made effective.
  11. फ्रेण्ड रिग्स के ‘‘प्रिज्मेटिक-साला’’ प्रतिमान की मुख्य विशेषताएं क्या हैं? विकासशील राष्ट्रों की प्रशासनिक समस्याओं को समझने में क्या यह प्रतिमान सहायक है?
    What are the main feature of Rigg's “Prismatice-Sala” model? Is this model helpful in understanding the administrative problems of developing nation?