UPPCS Mains Questions for Public Administration (First Paper)2000


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 250}

निर्देषः-

1. परीक्षार्थियों को प्रश्न संख्या 1 एवं 6 के उत्तर देना अनिवार्य है और शेष प्रश्नों में से तीन से अधिक का उत्तर नहीं देना चाहिए।


2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

खण्ड-अ(Section-A)

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) ‘‘यदि हमारी सभ्यता असफल हुई तो इसके लिए प्रशासन की असफलता मुख्य रूप से उत्तरदायी होगी।’’
    (ब) ‘‘प्रशासनिक विकास, विकास प्रशासन का एक आवश्यक उपप्रमेय है।’’
    (स) ‘‘समन्वय प्रशासनिक संगठन का प्रथम सिद्धान्त है।’’
    (द) ‘‘अनौपचारिक संगठन की आवश्यकता औपचारिक संगठन के परिचालन में है।’’
    Write short notes on any three of the following in not more than 200 words each :
    (a) “If our civilization fails, it will be mainly beacuse of break down of administration.”
    (b) “Administration development is an essential Corollary development administration.”
    (c) “Co-ordination is the first principle of administrative organisation.”
    (d) “Informal organisations are necessary to the operation.”
  2. मैक्स वेबर के अधिकारी-तंत्र के आदर्श-रूप प्रतिमान की आलोचनात्मक समीक्षा करें। विकासशील देशों के प्रशासनिक तंत्रों के अध्ययन हेतु यह किस सीमा तक प्रासंगिक है?
    Critically examine Max Weber's ideal type of bureaucracy. To what extent is it relevant to study of administrative system in developing countries?
  3. ‘‘संगठन के शास्त्रीय सिद्धान्त की ‘आर्थिक मान’ सिद्धान्त और संगठनात्मक अध्ययन की यांत्रिक पद्धति भी कहा जाता है।’’ विवेचना कीजिये।
    “Classical theory of organisation is termed as ‘economic man’ theory and mechanical approach to organisation studies.” Discuss.
  4. रिग्ज द्वारा प्रस्तुत समपार्श्वीय प्रतिमान की आलोचनात्मक समीक्षा कीजिए।
    Critically examine the prismatic model as given by Riggs.
  5. आधुनिक प्रबन्ध संगठनों में सूत्र (लाइन) और मंत्रणा (स्टाफ) वर्गों के सम्बन्धों के कार्यों और सीमाओं पर विचार कीजिये।
    Discuss the function and limitations of Line and Staff Relation in modern management organisation.
  6. खण्ड-ब (Section-B)

  7. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) ‘‘विधानमंडल द्वारा प्रशासन पर नियंत्रण का एक मिथ्या नामकरण है।’’
    (ब) ‘‘एक अच्छी पदोन्नति नीति विवेकपूर्ण कार्मिक प्रशासन का आधार है।’’
    (स) ‘‘आधुनिक सरकारी तंत्र में प्रशासनिक विधि अपरिहार्य है।’’
    Write short notes on any two of the following in not more than 300 words each :
    (a) “Legislative control over administration is a misnomer”
    (b) “A sound promotional policy is the foundation of rational personal administration.”
    (c) “Administrative law in the modern governmental system is inevitable.”
  8. विकास प्रशासन का मूलभूत धारणा राष्ट्रीय विकास के सम्पूर्ण प्रयास के एक भाग के रूप में लोक प्रशासन पद्धति के निर्माण तथा सुधार पर ध्यान केन्द्रित करना है। विवेचना कीजिए।
    “The basic assumption towards ‘Development Administration’ is the focus of attention on the building and improvement of a Public Administrations system as past of the effort of national development.” Discuss.
  9. प्रशासनिक न्यायाधिकरण से आप क्या समझते हैं? प्रशासनिक न्यायाधिकरण न्यायालयों से कैसे भिन्न होते हैं, स्पष्ट कीजिए।
    What do you mean by administrative tribunals? Explain how administrative tribunals are different from courts of law.
  10. बजट की परिभाषा दीजिए। राज्य की सामाजिक-आर्थिक नीतियों के प्रबंधन का एक साधन के रूप में बजट की भूमिका की विवेचना कीजिये।
    Define budget and discuss its role as an instrument of the management of socio-economic policies of the State.
  11. ‘लोक नीति’ से क्या अभिप्राय है? नीति निर्माण प्रक्रिया में अन्योन्य क्रिया करने वाले विविध घटकों की परीक्षा कीजिए।
    What is meant by ‘public policy’? Examine the various factors which interact in the process of policy-making.