UPPCS Mains Questions for Public Administration (First Paper)2012


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 200}

निर्देषः- 1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।

2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

खण्ड-अ (Section-A)

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) लोक प्रशासन एक कला और विज्ञान।
    (ब) समन्वय प्राप्त करने के मार्ग में आने वाली मुख्य रूकावटें।
    (स) ‘ईमानदारी’ अनुशासन और तटस्थता एक अच्छे प्रशासन के लिए अनिवार्य है।
    (द) आज की लोकतांन्त्रिक व्यवस्था में सार्वजनिक नीतियों का महत्व।
    Write short note on any three of the following in not more than 200 words :
    (a) Public Administration as an art and a science.
    (b) Major hindrance in the way of achieving coordination.
    (c) Honesty, discipline and patience are essential to a good administration.
    (d) Significance of good public policies in today's democratic system.
  2. क्या आप इस बात से सहमत हैं कि पिछले कुछ वर्षों से लोक प्रशासन और निजी प्रशासन की साझेदारी का क्षेत्र विस्तृत हो रहा है?
    Do you agree that the scope of Public and Private administration partnership is expanding for the last couple of years?
  3. संगठन के परम्परावादी सिद्धान्त के सन्दर्भ में हैनरी फेयोल और लूथर गुलिंक के योगदान का विश्लेषण कीजिये।
    Analyse the contribution of Henri Fayol and Luther Gulic in the context of classical theory of organisation?
  4. निर्णय-लेने से आप क्या समझते हैं? निर्णय-लेने के सिद्धान्त में हर्बर्ट साइमन के योगदान का विवेचना कीजिये।
    What do you understand by decision-making? Discuss the contribution by Hebert Simon in Decision- Making theory.
  5. खण्ड-ब (Section-B)

  6. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) मुख्य कार्यकारी और उसके कार्य
    (ब) प्रशासनिक न्यायाधिकरण, उनके अर्थ और लाभ
    (स) विकासशील देशों में लोक प्रशासन को नागरिकों की शिकायतों के प्रति संवेदनशील एवं उत्तरदायी बनाने के लिए सुझाए जा सकने वाले उपाय।
    Write short note on any two of the following in not more than 300 words :
    (a) Chief executive and his/her function.
    (b) Administrative tribunals; their meaning and advantages.
    (c) Measures recommended to make Public Administration sensitive and responsible to the citizen grievances in developing countries.
  7. मैक्स वेबर द्वारा प्रस्तुत नौकरशाही के मॉडल (नमूने) का विवेचन कीजिए।
    Discuss bureaucracy with special reference to the Max Weber's model.
  8. विकासशील देशों के संदर्भ में प्रशासनिक सुधारों की आवश्यकता, उपयोगिता और भविष्य पर एक लेख लिखिये।
    Write an essay on the need, utility and prospects of administrative reforms with special reference to developing countries.
  9. विकास प्रशासन से आप क्या समझते हैं? एक आधुनिक लोकतांत्रिक व्यवस्था में विकास प्रशासन के क्षेत्र और महत्व की व्याख्या कीजिये।
    What do you mean by developing administration? Explain its scope and significance in a modern democratic set-up.