UPPCS Mains Questions for Public Administration (First Paper)2013


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 200}

निर्देषः-

1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।


2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

खण्ड-अ (Section-A)

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) ‘‘हम लोक प्रशासन की वैज्ञानिकता से काफी दूर हैं।’’ - राबर्ट डहल
    (ब) ‘‘समन्वय संगठन का प्रथम सिद्धान्त है।’’ - मूने
    (स) ‘‘संचारण एक प्रशासनिक संगठन की रक्त धारा है।’’ -मिलट
    (द) उदासीनता का क्षेत्र
    Write short note on any three of the following in not more than 200 words :
    (a) “We are long away from Science of Public Administration.” — Robert Dah
    (b) “Co-ordination is the first principle of organisation.” — Mooney
    (c) “Communication is blood stream of an administrative organisation.” — Millet
    (d) Zone of indifference.
  2. वैज्ञानिक प्रबन्ध सिद्धान्त की विवेचना कीजिये तथा आधुनिक समय में इसकी प्रासंगिकता का मूल्यांकन कीजिये।
    Discuss the theory of Scientific Management and evaluate its relevance in modern time.
  3. प्रशासनिक संगठन को एल्टन मेयो द्वारा दिये गये योगदान का मूल्यांकन कीजिये। क्या आप उनके योगदान को आज के समय का महान नवाचार मानते हैं?
    Evaluate the contribution of Elton Mayo to administrative organisation. Do you consider his contribution as great innovation of modern time?
  4. मनोबल क्या है? इसके महत्व की समीक्षा कीजिए तथा किसी भी संगठन में मनोबल को बढ़ावा देने व बनाए रखने की विधियां सुझाइए।
    What is Morale? Evaluate its significance and suggest methods to foster and sustain morale in an Organisation.
  5. खण्ड-ब (Section-B)

  6. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) प्रशासन की पारिस्थितिकी
    (ब) प्रशासन में सत्यनिष्ठा
    (स) तुलनात्मक लोक प्रशासन की प्रकृति
    Write short note on any two of the following in not more than 300 words :
    (a) Ecology of Administration
    (b) Integrity in Administration
    (c) Nature of Comparative Public Administration
  7. लोक वित्त पर संसदीय नियंत्रण की प्रकृति व उसके उपकरणों का मूल्यांकन कीजिये।
    Evaluate the nature and tools of parliamentary control over public finance.
  8. समपार्श्वीय साला प्रतिमान के विशेष सन्दर्भ में तुलनात्मक लोक प्रशासन का रिग्स के योगदान की विवेचना कीजिए।
    Explain the contribution of Riggs to comparative Public Administration with special reference to his Prismatic-Sala model.
  9. नीति निर्माण व उसके क्रियान्वयन में लोक प्रशासन की भूमिका पर टिप्पणी कीजिये। नीति प्रक्रिया पर प्रभाव डालने वाले कौन-से अन्य कारक हैं?
    Comment on the role of public administration in policy formulation and its implementation. What are the other factors influencing the policy process?