UPPCS Mains Questions for Public Administration (First Paper)2015


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 200}

निर्देषः-

  1. दो खण्डों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं जो हिन्दी एवं अंग्रेजी में छपे हैं।
  2. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  3. प्रत्येक प्रश्न के अंत में निर्धारित अंक अंकित हैं।
  4. सभी प्रश्नों के अंक समान है।

खण्ड-अ(Section-A)

  1. (क) विकासशील देशों में लोक प्रशासन के महत्व की विवेचना कीजिये तथा सीमाओं का मूल्यांकन कीजिये।
    (ख) नवीन लोक प्रशासन धारणा की विशेषताओं का वर्णन कीजिये तथा लोक प्रशासन विषय के विकास में इसके योगदान की व्याख्या कीजिए।
    (ग) ‘‘हम लोक प्रशासन के विज्ञान से बहुत दूर हैं’’ - राबर्ट डॉल।
    (a) Exaplain the significance of Public Administration in developing Countries and evaluate the limitations.
    (b) Describe the features of the concept of New Public Administration and explain its contribution in the evolution of the discipline of Public Administration.
    (c) “We are a long way from a Science of Public Administration.” — Robert Dahl
  2. (क) एफ० डब्ल्यू० टेलर द्वारा प्रतिपादित ‘वैज्ञानिक प्रबन्ध सिद्धान्त’ के प्रमुख तत्वों का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।
    (ख) मैक्स वेबर द्वारा विकसित नौकरशाही के आदर्श प्रतिमान की विशेषताओं की विवेचना कीजिए।
    (ग) ‘सम्प्रेषण प्रशासनिक संगठन का रक्त प्रवाह है।’’ - मिलैट।
    (a) Critically evaluate the basic elements of the theory of ‘Scientific management’, as propounded by F.W. Taylor.
    (b) Evaluate the major administrative thoughts and contributions of Henry Fayol.
    (c) “Communication is the blood stream of an administrative organisation”. — Millet.
  3. (क) एल्टन मेयो द्वारा किये गये हाथार्न अध्ययनों के परिणामों की विवेचना कीजिये तथा प्रशासनिक संगठनों में इनकी उपयोगिता का परीक्षण कीजिये।
    (ख) हेनरी फेयोल के प्रमुख प्रशासनिक विचारों तथा योगदानों का परीक्षण कीजिये।
    (ग) ‘‘समन्वय संगठन का प्रथम सिद्धान्त है।’’ मूने
    (a) Explain the findings of Mayo’s Hawthrone studies and examine its utility in administrations.
    (b) Evaluate the major administrative thoughts and contributions of Herry Fayol.
    (c) “Co-ordination is the first principle of organisation.” Mooney.
  4. (क) प्रत्यायोजन को परिभाषित कीजिए और इसकी सीमाओं की विवेचना कीजिए।
    (ख) अभिप्रेरणा के आवश्यकताओं की क्रमबद्धता के सिद्धान्त का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिये।
    (ग) कार्मिक प्रशासन में सामान्यज्ञों व विशेषज्ञों के मध्य विवाद की विवेचना कीजिये।
    (a) Define delegation and discuss its limitations.
    (b) Critically examine the Hierarchy of Needs theory of Motivation.
    (c) Explain the controversy between generalists and specialists in personal administration.
  5. खण्ड-ब(Section-B)

  6. (क) ‘शून्य आधारित बजट’ की अवधारणा तथा बजट व्यवस्था में इसके लाभों की विवेचना कीजिए।
    (ख) बजट निरूपण के विभिन्न चरणों का विश्लेषण कीजिये।
    (ग) प्रशासन पर विधायी नियन्त्रण के उपकरणों का मूल्यांकन कीजिये।
    (a) Discuss the concept of ‘Zero based budgeting’ and its benefits in budgetary system.
    (b) Analyse the various stages of the preparation of budget.
    (c) Evaluate the tools of legislative control over administration.
  7. (क) प्रशासनिक सुधार की विभिन्न प्रक्रियाओं की विवेचना कीजिये।
    (ख) प्रशासनिक न्यायाधिकरणों की धारण, विचार तथा उपयोगिता का मूल्यांकन कीजिए।
    (ग) प्रशासनिक सुधार की प्रक्रिया में आने वाली बाधाओं व समस्याओं की व्याख्या कीजिये।
    (a) Explain the various processes of administrative reforms.
    (b) Evaluate the concept, ideas and utilities of ‘Administrative Tribunals’
    (c) Discuss the various problems and obstacles in the process of administrative reforms.
  8. (क) फ्रेड डब्ल्यू० रिग्ज के ‘समपार्श्वीय प्रतिमान’ की विवेचना कीजिये।
    (ख) फ्रेड डब्ल्यू० रिग्ज द्वारा सुझाये गये तुलनात्मक लोक प्रशासन की प्रकृति का विश्लेषण कीजिये।
    (ग) ‘‘विकास प्रशासन क्रिया-उन्मुख तथा उद्देश्य-उन्मुख प्रशासनिक व्यवस्था है।’’ -वाइडनर।
    (a) Discuss the ‘Prismatic model’ of Fred W. Riggs.
    (b) Analyse the nature of comparative Public Administration as suggested by Fred W. Riggs.
    (c) “Development Administration is a action-oriented and goal-oriented administrative system.” — Weidner.
  9. (क) विकास प्रशासन के सामाजिक-सांस्कृतिक तथा आर्थिक सन्दर्भों की व्याख्या कीजिये।
    (ख) लोक नीति की अवधारणा व महत्व की व्याख्या कीजिये।
    (ग) लोक नीति निरूपण की प्रक्रिया का मूल्यांकन कीजिये।
    (a) Explain the socio-cultural and economic context of Development Administration.
    (b) Describe the concept and significance of public policy.
    (c) Examine the Processes of public policy formulation.