UPPCS Mains Questions for Public Administration (First Paper)2017


{निर्धारित समय : तीन घण्टे}{पूर्णांक : 200}

निर्देषः-

  1. दो खण्डों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं जो हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों में छपे हैं।
  2. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  3. प्रत्येक प्रश्न के अंत में निर्धारित अंक अंकित हैं।
  4. सभी प्रश्नों के अंक समान है।

Note:-

  1. There are total eight questions in two sections printed in both Hindi and English.
  2. Answer five questions, selecting atleast two from each section.
  3. Marks are given against each of the question.
  4. All questions carry equal marks.

खण्ड-अ (Section-A)

  1. (a)लोक प्रशासन की प्रकृति की व्याख्या कीजिए और आधुनिक लोकतांत्रिक कल्याणकारी राज्य में इसकी भूमिका को रेखांकित कीजिये।
    Discuss the nature of Public Administration and under-line its role in modern democratic welfare state.
    (b)‘प्रशासन की पारिस्थितिकी’ के अर्थ की विवेचना कीजिये। प्रशासन की पारिस्थितिकी किस प्रकार विकासशील अर्थव्यवस्था को प्रभावित करती है?
    Discuss the meaning of Ecology of Administration. How does the ecology of administration affect the developing economy?
    (c) वैज्ञानिक प्रबन्ध आंदोलन का प्रारम्भ किन तत्वों के योगदान के फलस्वरूप हुआ? टेलर को ‘वैज्ञानिक प्रबंध’ का जन्मदाता क्यों कहा जाता है?
    Which factors contributed to the beginning of Scientific Management movement? Why is Taylor called the father of ‘Scientific Management’?
  2. (a)पद् सोपान पद्धति और नियंत्रण की सीमा का वर्णन कीजिये। यह किन तत्वों पर आधारित है?
    Explain the scaler system and span of control. Upon what factors these are based?
    (b)हरबर्ट साइमन के ‘निर्णय निर्माण सिद्धान्त’ का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये तथा लोक प्रशासन में इसके महत्व पर प्रकाश डालिये।
    Critically examine the ‘decision making theory’ of Herbert Simon and throw light on its significance in Public Administration.
    (c)मनोबल क्या है? इसके महत्व की समीक्षा कीजिये। किसी भी संगठन में मनोबल को बढ़ावा देने तथा बनाये रखने की विधियां सुझाइये।
    What is Morale? Evaluate its significance. Suggest methods to foster and sustain Morale in any organization.
  3. (a) लूथर गुलिक द्वारा प्रतिपादित संगठनात्मक संरचना के सिद्धान्तों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
    Critically examine the principles of organizational structure as propounded by Luther Gullick.
    (b)समन्वय को परिभाषित कीजिये। लोक प्रशासन में इसके महत्व को स्पष्ट करते हुए आधुनिक संगठनों में समन्वय कैसे प्राप्त किया जाता है, को स्पष्ट कीजिये।
    Define the concept of co-ordination and indicate its importance in P.A. Explain how it is achieved in modern organisations.
    (c)लोक निगम की परिभाषा कीजिए। इसके संचालन पर विभिन्न नियंत्रण क्या हैं?
    Define Public Corporations. What are different control exercised over its working?
  4. (a)नौकरशाही की योग्यता एवं क्षमता की अभिवृद्धि में प्रशिक्षण की भूमिका का मूल्यांकन कीजिये।
    Evaluate the role of training in the enhancement of ability and capability of bureaucracy.
    (b)‘‘प्रशासन में विशेषज्ञों पर सामान्यों की प्राथमिकता सदैव बनी रहेगी।’’ इस कथन का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।
    “The generalist will always have an edge over the specialist in administration”. Critically examine the statement.
    (c) ‘‘एक सुविचारित पदोन्नति नीति विवेकपूर्ण कार्मिक प्रशासन का आधार है।’’ इस कथन का परीक्षण कीजिये।
    “A sound promotion policy is the foundation of rational personnel administration”. Examine the statement.
  5. खण्ड-ब (Section-B)

  6. लोक वित्त संसदीय नियंत्रण की प्रकृति एवं उसके उपकरणों का मूल्यांकन कीजिये।
    Evaluate the nature and tools of Parliamentary control over public finance.
    (b)निष्पादन आधारित बजट के सिद्धान्त की व्याख्या कीजिये। पारम्परिक बजट से यह कैसे भिन्न है?
    Explain the concept of performance based budgeting. In what way it is different from traditional budgeting?
    (c)शून्य आधारित बजट की व्याख्या कीजिये। विकासशील देशों में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालिये।
    Discuss the zero-base budget and throw light on its utility in developing countries.
  7. (a)‘‘निष्पक्षता और प्राकृतिक न्याय के सिद्धान्तों का अनुपालन करना प्रशासनिक विधि का दायित्व है’’, व्याख्या कीजिये।
    “Administrative law has the obligation to observe the principle of natural justice and fairness”. Explain.
    (b) समपार्श्वीय साला प्रतिमान के विशेष संदर्भ में तुलनात्मक लोक प्रशासन को रिग्स के योगदान की विवेचना कीजिये।
    Explain the contribution of Riggs to Comparative Public Administration with special reference to his Prismatic-Sala model.
    (c) तुलनात्मक लोक प्रशासन के अर्थ को स्पष्ट करते हुए, इसकी प्रकृति और क्षेत्र का परीक्षण कीजिये।
    What is meant by Comparative Public Administration? Examine its nature and scope.
  8. (a) विकासशील राष्ट्रों में लोक नीति निर्माण के विभिन्न पहलुओं की व्याख्या कीजिये।
    Discuss various aspects of Public Policy formulation in developing countries.
    (b) लोक नीति विश्लेषण के संदर्भ में विकास प्रशासन उपागम की व्याख्या कीजिये।
    Discuss Development Administration Approach in context of Public Policy analysis
    (c)लोक प्रशासन लोक नीतियों के कार्यान्वयन से सम्बन्धित है, इस कथन को स्पष्ट कीजिये।
    Public Administration is concerned with the execution of Public Policies. Explain.
  9. (a) ‘‘प्रशासनिक न्यायाधिकरण की व्यवस्था अधिकारियों की ज्यादतियों के विरुद्ध शीघ्र और सस्ते न्याय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।’’ व्याख्या कीजिये।
    “The machinery of administrative tribunals has been provided for the purpose of speedy and cheap justice against official excesses.” Explain.
    (b)विधि के शासन को परिभाषित करते हुए डायसी के विधि के शासन के सिद्धान्त की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विवेचना कीजिये।
    Define Rule of Law and discuss Dyce's concept of Rule of Law in present context.
    (c)लोक प्रशासन में नवीन प्रशासनिक प्रवृत्तियों का उल्लेख कीजिये तथा नवीन लोक प्रशासन की विशेषताओं को रेखांकित कीजिये।
    Discuss the New administrative ethos in Public Administration and underline the main characteristics of New Public Administration.