UPPCS Mains Questions for Public Administration (Second Paper)1992


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 250}

निर्देषः-

1. अभ्यर्थियों को प्रश्न संख्या 1 और 6 अनिवार्य रूप से करने हैं और बाकी प्रश्नों में से प्रत्येक भाग से कम से कम एक लेकर तीन से अधिक नहीं करने हैं।


2. प्रत्येक प्रश्न के अंक उनके अन्त में दिये गए हैं।

खण्ड-अ(Section-A)

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखिए जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक न हो :
    (अ) लार्ड रिपन भारत में स्थानीय सरकार के मसीहा थे।
    (ब) अकबर के प्रशासन की उपलब्धियाँ।
    (स) अखिल भारतीय सेवाओं का औचित्य।
    Comment upon any two of the following in not more than 300 words :
    (a) load Rippon was the prophet of local self government in India.
    (b) Administrative achievement of Akbar.
    (c) Rational of All India Services.
  2. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में उन आदर्शों का उल्लेख है जिन्हें प्रशासन को उपार्जित करना है, किन्तु इनकी संप्राप्ति की दिशा में प्रगति धीमी एवं अनियमित रहा है। कुल मिलाकर स्वतंत्रता का आदर्श, ‘समानता के आदर्श’ पर हावी रही है। समीक्षा कीजिये।
    The preamble to the Indian Constitution contains those ideals which have to be actualized by administration. However, the progress in this area has been show and tortuouso. Broady speaking the ideal of ‘equality’. Explain the statement.
  3. उत्तर नेहरू युग में योजना आयोग के कार्य की समीक्षा कीजिये।
    Examine the work of the Planning Commission in the post Nehru age.
  4. ‘‘प्रशासन पर संसदीय नियन्त्रण एक मिथ्या नामकरण है।’’ समीक्षा कीजिए।
    Parliamentry control over administration is a myth. Examine the statement.
  5. भारत में मन्त्रिमण्डलीय सचिवालय के गठन एवं कार्यों पर प्रकाश डालिये।
    Throw light on the composition and work of the Cabinet Secretariat in India.
  6. खण्ड-ब (Section-B)

  7. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखिये जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक न हो :
    (अ) केन्द्र-राज्य सम्बन्धों में प्रशासनिक सम्बन्धों का केन्द्र की ओर झुकाव एक ऐसी स्थिति है, जिसके कारण अज्ञात नहीं है।
    (ब) अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के कल्याण के लिये प्रशासन।
    (स) जिला कलक्टर जिला प्रशासन का केन्द्र बिन्दु है।
    Comment upon any two of the following :
    (a) In the realm of Centre State relations of tilt of administrative relations towards the centre is a fact whose reasons are not unknown.
    (b) Administration for the welfare of Scheduled Castes and Scheduled Tribes.
    (c) The District Collector is the centre of the district administration.
  8. संविधान के 73वें संशोधन के विशेष सन्दर्भ में भारत में पंचायती राज विषय की महत्ता को प्रतिपादित कीजिये।
    Establish the significance of Panchayati Raj in India with special reference to the 73rd Amendment of the Constitution.
  9. भारत के किसी राज्य के संदर्भ में लोकायुक्त संस्था के कार्यों की विवेचना कीजिये।
    Examine the working of the institution of Lokauktae with reference to any State in India.
  10. भारत जैसे बहुत समाज में पुलिस प्रशासन की दुविधाएं विषय पर निबन्ध लिखिये।
    Write an essay on the perplexities surrounding Police Administration a plural society in India.
  11. भारत में राजनेता और लोक सेवक के सम्बन्ध एक अत्यन्त जटिल संरचना है। उक्त कथन का समीक्षात्मक परीक्षण कीजिये।
    In India, the relationship between the politician and the civil servant is a very complex one. Critically examine the above statement.