UPPCS Mains Questions for Public Administration (Second Paper)1994


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 250}

निर्देषः- 1. परीक्षार्थियों को प्रश्न संख्या 1 एवं 6 के उत्तर देना अनिवार्य है और शेष प्रश्नों में से तीन से अधिक का उत्तर नहीं देना चाहिए।

2. प्रत्येक प्रश्न के अंक अन्त में दिये गये हैं।

खण्ड-अ (Section-A)

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखिए जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक न हो :
    (अ) ‘‘स्टील-फ्रेम (लोक सेवा) की उत्पत्ति भारत में ब्रिटिश प्रशासन की आवश्यकता थी।’’
    (ब) ‘‘संसदीय लोकतंत्र प्रशासन से कुछ निश्चित अपेक्षायें करता है।’’
    (स) ‘‘प्रशासन में ईमानदारी नीचे गिरती जा रही है।’’
    Comment upon any two of the following in not more than 300 words each :
    (a) “The steel frame i.e. the civil service was the product of necessity of British administration in India.”
    (b) “Parliamentary democracy has some definite expectations from the administration.”
    (c) “Honesty in administration has been on a decline.”
  2. ‘‘गृह मंत्रालय पर देश के शासन और प्रशासन का बहुत बड़ा भार है।’’ इस कथन की दृष्टि से उस मंत्रालय के संगठन और उसके कार्यों की विवेचना कीजिए।
    “The Home Ministry carries a great burden of the governance and administration of the country.” In the light of this statement discuss the organisation and functions of that ministry.
  3. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पर संसद किस प्रकार के नियन्त्रण रखने का प्रयत्न करती है। उनके निष्पादन में सुधार लाने के लिए इस नियन्त्रण को और प्रभावी कैसे बनाया जा सकता है?
    How does the Parliament seek to exercise control to over the public sector undertakings? How can this control be made more effective in order to improve their performance?
  4. संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों की विवेचना कीजिए। भर्ती व्याख्या में उसकी भूमिका का सोद्देश्य उठाने के लिए आप क्या सुझाव देना चाहेंगे?
    Discuss the functions of the Union Public Commission. What suggestions have you to offer to make its role purposive in a recruitment system?
  5. ‘भारत में विकेन्द्रीकृत नियोजन’ का समीक्षात्मक परीक्षण कीजिये। उत्तर प्रदेश में विकेन्द्रीकृत नियोजन सम्बन्धी प्रणाली का उल्लेख कीजिये ।
    Critically examine “Decentralised Planning in India.” Also refer to the district level planning system in Uttar Pradesh.
  6. खण्ड-ब (Section-B)

  7. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक न हो :
    (अ) ‘‘वित्तीय प्रशासन पर संसदीय नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता है।’’
    (ब) ‘‘राज्य में मुख्य सचिव का पद बहुत उपयोगी है।’’
    (स) ‘‘नगरीय स्वायत्त शासन इकाइयों की आवश्यकतायें दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।’’
    Comment upon any two of the following in not more than 300 words each :
    (a) “There is need for making parlimentary control on financial administration more effective.”
    (b) “The post of Chief Secretary in a State is very useful.”
    (c) “The needs of urban local self government bodies are increasing day by day.”
  8. ‘‘जिला-प्रशासन में पिछले कुछ वर्षों में बहुत से परिवर्तन आये हैं।’’ नए कार्यों और नई संस्थाओं के सन्दर्भ में हुए कथन को स्पष्ट कीजिए।
    “There have been many changes in the past few years in the district administration.” Explain the movement in the context of new functions and new institutions.”
  9. महिलाओं के कल्याण के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का परीक्षण कीजिए। उनकी उपलब्धियों का भी उल्लेख कीजिए।
    Examine the various programmes being carried out on the welfare of women and mention their achievements.
  10. राज्य प्रशासन में किसी विभाग के मन्त्री और उसके सचिव की भूमिका और उसके सम्बन्धों का विश्लेषण कीजिये।
    Analyse the role and relationship of the Minister and Secretary of a department in the State administration. Give argument for and against the need for a committed bureaucracy in India.