UPPCS Mains Questions for Public Administration (Second Paper)2003


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 200}

निर्देषः- 1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
Note:- (i) Answer five questions in all, selecting at least two questions from each section.

(ii) All questions carry equal marks.

खण्ड-अ (Section-A)

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) ‘‘भारतीय संविधान की उद्देशिका संविधान निर्माताओं के मस्तिष्क की कुंजी है।’’
    (ब) ‘‘कौटिल्य के अर्थशास्त्र की वर्तमान भारतीय प्रशासन के संदर्भ में पर्याप्त प्रासंगिकता है।’’
    (स) ‘‘प्रशासन पर संसदीय नियंत्रण एक मिथ्या नामकरण है।’’
    Write short note on any two of the following in not more than 300 words :
    (a) “The preamble to the Constitution of India is a key to open the mind of its makers.”
    (b) “Kautilya's Arthashastra has significant relevance to the contemporary Indian administration.”
    (c) “Parliamentary control over administration is a misnomer.”
  2. स्वतंत्र भारत में प्रशासनिक व्यवस्था को संसदीय लोकतंत्र तथा उत्तरदायित्वता के उद्देश्यों ने किस प्रकार प्रभावित किया है?
    How have the objective of the parliamentary system democracy and accountability affected the administrative system in Independent India?
  3. ‘‘प्रधानमंत्री कार्यालय न केवल मंत्रिमण्डल सचिवालय को ग्रसित करता है, अपितु मंत्रिमंडल को भी।’’ विवेचना कीजिए।
    “The Prime Minister's Office has not only eclipsed the Cabinet Secretariate but also the cabinet.” Comment
  4. राज्य सचिवालय के ढांचे का वर्णन कीजिए तथा राज्य प्रशासन में मुख्यमंत्री एवं सचिव की भूमिकाओं की संक्षिप्त व्याख्या कीजिए।
    Describe the structure of the state Secretariat and briefly explain the respective roles of the Chief Minister Secretary in the State Administration.
  5. खण्ड-ब (Section-B)

  6. ‘‘लोक क्षेत्रक का निरंतर विस्तार और शनैः शनैः पतन स्वातन्त्रयोत्तर भारत में सबसे ज्यादा सुप्रकट विकासों में से एक रहा है।’’ इस कथन पर चर्चा कीजिए।
    “The steady expansion and gradual decline of the public sector has been one of the most conspicious development in the post-independence India.” Discuss this statement.
  7. भारत में केन्द्र और राज्यों के बीच वित्तीय और प्रशासनिक सम्बन्धों की विवेचना कीजिए।
    Discuss the financial and administrative relationship between the Union and State in India.
  8. आपके राज्य में पंचायती राज संस्थाओं की मुख्य समस्याओं की विवेचना कीजिए।
    Discuss the main problems of Panchayati Raj institution in your state. What is the impact of 73rd Constitutional amendment of the functioning of Panchayati Raj institution?
  9. भारत में राजनीतिज्ञ एवं लोक सेवक के मध्य सम्बन्धों की विवेचना कीजिए।
    Discuss the relationship between politicians and civil servant in India.