UPPCS Mains Questions for Public Administration (Second Paper)2015


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 200}

निर्देषः-

  1. दो खण्डों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं जो हिन्दी एवं अंग्रेजी में छपे हैं।
  2. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  3. प्रत्येक प्रश्न के अंत में निर्धारित अंक अंकित हैं।
  4. सभी प्रश्नों के अंक समान है।

खण्ड-अ(Section-A)

  1. (अ) भारतीय संविधान के संघीय ढाँचे की जड़े भारत सरकार अधिनियम, 1935 में निहित है। इस वक्तव्य के संदर्भ में भारतीय प्रशासन पर ब्रिटिश प्रभाव की संक्षिप्त विवेचना कीजिये।
    (ब) लोक सेवकों हेतु उपलब्ध संवैधानिक संरक्षा पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये।
    (स) नीति आयोग तथा योजना आयोग में वस्तुतः कोई अन्तर नहीं है। टिप्पणी कीजिये।
    (a) The Federal structure of Indian Constitution has its roots in the Government of India Act, 1935. Discuss in brief the British legacies over Indian administration.
    (b) Write a brief note on Constitutional safeguards for Civil Servants.
    (c) Actually there is no difference between NITI Commission and Planning Commission. Comment.
  2. (क) ‘‘भारतीय संसदीय लोकतंत्र की व्यवस्था को प्रधानमंत्री व्यवस्था कहा जा सकता है।’’ टिप्पणी कीजिये।
    (ख) ‘‘केन्द्र-राज्य सम्बन्धों में बिगाड़ का मुख्य कारक राज्यपाल का पद है।’’ टिप्पणी कीजिये।
    (ग) ‘‘वित्त मंत्रालय के समक्ष समस्त मंत्रालय गौण है।’’ वित्त मंत्रालय की नियंत्रागात्मक भूमिका पर टिप्पणी कीजिए।
    (a) “The system of Indian Parliamentary democracy can be termed as ‘Prime Ministerial’ system.” Comment.
    (b) “Main reasons behind tussle between Centre and State is of office of the Governor.” Discuss.
    (c) “All Ministries and pigmies in front of Ministery of Finance.” Comment on the controlling role of the Ministry of Finance.
  3. (क) ‘‘मन्त्रिमण्डलीय सचिवालय कहीं खो सा गया लगता है।’’ विवेचना कीजिये।
    (ख) राष्ट्रीय विकास परिषद की भूमिका तथा औचित्य पर टिप्पणी लिखिये।
    (ग) रेलवे बोर्ड के संगठन एवं भूमिका पर टिप्पणी लिखिये। क्या यह अपनी भूमिका निभा पा रहा है?
    (a) “Cabinet Secretariat” seems to be lost somewhere.” Discuss.
    (b) Write comment on the role and relevance of the National Development Council.
    (c) Write a note on the organisation and the role of the Railways Board. Is it able to perform its duties?
  4. (क) ‘‘भारतीय योजना व्यवस्था में जिला-स्तरीय योजना तंत्र की कोई भूमिका ही नहीं है।’’ टिप्पणी कीजिये।
    (ख) लोक सेवकों की प्रशिक्षण प्रणाली में आमूल-चूल परिवर्तन की आवश्यकता है। उदारीकरण, वैश्वीकरण, प्राकृतिक आपदाओं आदि के सन्दर्भ में टिप्पणी कीजिये।
    (ग) ‘‘वैश्वीकरण तथा उदारीकरण का सर्वाधिक प्रभाव समाजवादी नीतियों पर पड़ रहा है।’’ टिप्पणी कीजिये।
    (a) “There is no role of district-level planning machinery is the Indian Planning System.” Comment.
    (b) Critically examine the Hierarchy of Needs theory of Motivation.
    (c) “The maximum impact of globalization and liberalization is being felt on socialistic policies.” Comment.
  5. खण्ड-ब(Section-B)

  6. (क) उदार विदेशी प्रत्यक्ष निवेश नीतियों के सन्दर्भ में लोक उद्यमों की समस्याओं की विवेचना कीजिये।
    (ख) ‘‘नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का लेखापरीक्षण पोस्टमॉर्टम की तरह है। यह मात्र मृत्यु का कारण खोज पाता है।’’ टिप्पणी कीजिए।
    (ग) केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का महत्व तथा भूमिका का मूल्यांकन कीजिये।
    (a) Discuss the problems of Public Enterprises in the context of Liberal Foreign Direct Investment Policies.
    (b) “The role of CAG Audits is like post-mortem. It only finds the causes of death.” Comment.
    (c) Evaluate the importance and the role of Central Industrial Security Force.
  7. (क) ‘‘राज्यपाल की विवेकाधीन शक्तियां संघीय व्यवस्था की भावना के विपरीत है।’’ टिप्पणी कीजिए।
    (ख) ‘‘क्रियान्वयन को अधिक प्रभावी बनाने हेतु सचिवालय से कार्यकारी अभिकरणों को और उदार प्रतिनिधायन की आवश्यकता है।’’ टिप्पणी कीजिये।
    (ग) ग्राम्य विकास में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण की भूमिका की विवेचना कीजिये।
    (a) “Governor's discretionary power are against the spirit of the federal system.” Comment.
    (b) “In order to make implementation more effective, there is a need for liberal delegation of authority from the secretariat to the executive agencies.” Comment.
    (c) Discuss the role of District Rural Development Agency in Rural Development.
  8. (क) ‘‘शिष्टाचारीय दायित्वों ने जिलाधिकारी के कर्त्तव्य-निर्वहन को नकारात्मक रूप में प्रभावित किया है।’’ टिप्पणी कीजिये।
    (ख) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के संगठन तथा भूमिका पर टिप्पणी लिखिये।
    (ग) केन्द्रीय सतर्कता आयोग की भूमिका एवं महत्व पर टिप्पणी लिखिये।
    (a) “Protocol duties have negatively affected the duties of the Collector.” Comment.
    (b) Write a note on the organisation and role of National SC/ST commission.
    (c) Write a note on the role and importance of Central Vigilance Commission.
  9. (क) ‘‘भ्रष्टाचार तथा अनैतिकता का सर्वश्रेष्ठ प्रत्युत्तर सतर्क नागरिक है।’’ भ्रष्टाचार से लड़ने में सभ्य समाज की भूमिका की विवेचना कीजिये।
    (ख) ‘‘नागरिकों के कष्टों का निवारण अभी भी राष्ट्रीय एजेन्डा का विषय नहीं है।’’ लोकपाल व्यवस्था पर अपने विचार दीजिये।
    (ग) ‘‘भारत में प्रशासनिक सुधारों का ध्यान संरचनात्मक सुधारों पर अधिक तथा कार्यात्मक सुधारों पर कम रहा है।’’ टिप्पणी कीजिये।
    (a) “The best answer to corruption and immorality is vigilant citizenary.” Discuss the role of Civil Society in combating corruption.
    (b) ‘Citizen's Grievances are still not on National Agenda. Give your opinion on Lokpal System.
    (c) “Administrative reforms in India have focused more on structural reforms than functional reforms”. Comment.