UPPCS Mains Questions for Public Administration (Second Paper)2016


{निर्धारित समय : तीन घण्टे}{पूर्णांक : 200}

निर्देषः-

  1. दो खण्डों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं जो हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों में छपे हैं।
  2. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  3. प्रत्येक प्रश्न के अंत में निर्धारित अंक अंकित हैं।
  4. सभी प्रश्नों के अंक समान है।

Note:-

  1. There are total eight questions in two sections printed in both Hindi and English.
  2. Answer five questions, selecting atleast two from each section.
  3. Marks are given against each of the question.
  4. All questions carry equal marks.

खण्ड-अ (Section-A)

  1. (a) भारतीय प्रशासन पर ब्रिटिश शासन के प्रभाव का उल्लेख कीजिए।
    Mention the impact of British Adminstration over Indian Administration.15
    (b) भारतीय प्रशासन के संवैधानिक परिप्रेक्ष्य को स्पष्ट करें।
    Explain the constitutional context of Indian Administration.10
    (c)प्रशासनिक संस्कृति पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
    Write a brief note on administrative culture.
  2. (a)मंत्रिमंडलीय समितियों की भूमिका का मूल्यांकन कीजिए।
    Examine the role of cabinet committees.
    (b)राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के मध्य सम्बन्धों को स्पष्ट कीजिए।
    Explain the relationship between President and Prime Minister.
    (c)केन्द्रीय सचिवालय की संरचना व कार्यों का उल्लेख कीजिए।
    Discuss about the composition and functions of Central Secretariate.
  3. (a)‘‘संवैधानिक प्रावधानों ने केन्द्र को प्रशासनिक क्षेत्र में राज्यों की तुलना में अधिक शक्तिशाली बनाया है।’’ उक्त कथन के आलोक में केन्द्र-राज्य प्रशासनिक सम्बन्धों का परीक्षा कीजिए।
    “In administrative field, the constitutional provision have made the centre stronger as compared to the states.” Examine Centre-State administrative relations in the light of above statement.
    (b)‘‘अखिल भारतीय सेवायें भारत के एकीकरण का एक महत्वपूर्ण साधन है।’’ विवेचना कीजिए।
    “All India services are an important means of integration of India.” Comment.
    (c)संघ लोक सेवा आयोग की भूमिका का मूल्यांकन कीजिए। 10
    Examine the role of union public service commission.
  4. (a)योजना आयोग की समाप्ति के कारणों को स्पष्ट कीजिए। 15
    Explain the reasons for the abolition of planning Commission.
    (b)लोक उपक्रमों की समिति की उपलब्धियों की समीक्षा कीजिए। 15
    Assess the achievements of committee on public undertakings.
    (c) ‘‘वैश्वीकरण के युग में लोक क्षेत्र उपक्रमों की उपयोगिता समाप्त हो गई है।’’ विवेचना कीजिए।
    “In the era of globalization, Public Sector Undertakings have lost their utility.” Comment.
  5. खण्ड-ब (Section-B)

  6. (a) ‘‘लोक लेखा समिति सदैव दलीय प्रतिबद्धताओं से बंधी रहती है।’’ विवेचना कीजिए।
    “Public Accounts Committee is always bound by its partisan Commitments”. Comment.
    (b)वित्त मंत्रालय की भूमिका का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
    Critically examine the role of Finance Ministry.
    (c)स्वतंत्रता के पश्चात भारत में बैंकिंग सुधारों पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
    Write a brief note on Banking Reforms after Indian Independence.
  7. (a)‘‘राज्यपाल केन्द्र व राज्य के मध्य पोस्ट ऑफिस के रूप में कार्य करता है।’’ विवेचना कीजिए।15
    “Governor acts as post office between the centre and state.” Comment.
    (b) राष्ट्रीय एकता परिषद के औचित्य की समीक्षा कीजिए।15
    Assess the relevance of National Integration Council.
    (c) राज्य प्रशासन में मुख्य सचिव की भूमिका का परीक्षण कीजिए।10
    Examine the role of Chief Secretary in the State Administration.
  8. (a) जिला कलेक्टर की परिवर्तित होती भूमिका का विश्लेषण कीजिए। 15
    Analyse the changing role of District Collector.
    (b)ग्रामीण विकास हेतु केन्द्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा कीजिए। 15
    Assess the various programmes of central government which are for the rural development.
    (c) ‘‘74वें संविधान संशोधन ने महिलाओं के सशक्तिकरण में सहायता की है।’’ विवेचना कीजिए। 10
    “74th Constitutional Amendment has helped in the women empowerment”. Comment.
  9. (a)भ्रष्टाचार निवारण में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की भूमिका का परीक्षण कीजिए।15
    Examine the role of Central Bureau of Investigation in the removal of corruption.
    (b)सूचना का अधिकार अधिनियम की उपादेयता का परीक्षण कीजिए। 15
    Examine the utility of Right to Information Act.
    (c)राज्यों के विशेष सन्दर्भ में लोकायुक्त की भूमिका का परीक्षण कीजिए। 10
    Examine the role of Lokayukta with special reference to states.