40% OFF Limited Time FESTIVAL DISCOUNT! 15 Oct - 24 Oct 24

UPPCS Mains Questions for Public Administration (Second Paper)2017


{निर्धारित समय : तीन घण्टे}{पूर्णांक : 200}

निर्देषः-

  1. दो खण्डों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं जो हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों में छपे हैं।
  2. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  3. प्रत्येक प्रश्न के अंत में निर्धारित अंक अंकित हैं।
  4. सभी प्रश्नों के अंक समान है।

Note:-

  1. There are total eight questions in two sections printed in both Hindi and English.
  2. Answer five questions, selecting atleast two from each section.
  3. Marks are given against each of the question.
  4. All questions carry equal marks.

खण्ड-अ (Section-A)

  1. (a)‘‘कौटिल्य का अर्थशास्त्र लोक प्रशासन पर भारत का सबसे पुराना संपूर्ण ग्रंथ है।’’ टिप्पणी कीजिये।
    “Kautilya's arthashastra is India's oldest text on Public Administration.” Comment.
    (b)‘‘भारत का प्रधानमंत्री तानाशाह नहीं बन सकता।’’ टिप्पणी कीजिये।
    “The Indian Prime Minister cannot become a dictator.” Comment.
    (c)भारत में संसदीय लोकतंत्र की व्यवस्था पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये।
    Write a brief note on the system of parliamentary democracy in India.
  2. (a)अखिल भारतीय सेवाएं क्या हैं? उनके औचित्य का परीक्षण कीजिये।
    What are All India Services? Examine their rational.
    (b)केन्द्रीय वित्त आयोग की भूमिका व कार्यों की व्याख्या कीजिए।
    Discuss the role and functions of the Central Finance Commission.
    (c)‘‘संसद में राष्ट्रपति पर महाभियोग एक अर्ध-न्यायिक प्रक्रिया है।’’ टिप्पणी कीजिये।
    “The impeachment of the President is a quasi-judicial procedure in Parliament.” Comment.
  3. (a)भारत में सहकारी संघवाद प्राप्त करने में कौन से संभावित बाधक हैं?
    Discuss the possible factors that inhibit to achieve co-operative federalism in India.
    (b)‘‘अर्थव्यवस्था का उदारीकरण तथा निजीकरण होने के बावजूद भारत के लिये लोक उपक्रम की अपनी प्रासंगिकता है।’’ विश्लेषण कीजिए।
    “Despite liberalization and privatization of economy, the public sector has its own relevance for India.” Analyse.
    (c) ‘‘भारत का राष्ट्रपति एक ब्रिटिश महारानी की भांति कार्य करता है।’’ परीक्षण कीजिये।
    “The President of India acts like a British Queen.” Examine.
  4. (a)मंत्रिमंडलीय सचिवालय की भूमिका का मूल्यांकन कीजिये।
    Evaluate the role of Cabinet Secretariat.
    (b)भारत में जिला स्तर पर योजना तंत्र का परीक्षण कीजिये। योजना का विकेन्द्रीकरण किस सीमा तक हुआ है?
    Examine the machinery for planning at the district level in India. To what extent planning has been decentralized?
    (c) सुशासन के लक्ष्यों को प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका लोक सेवकों के लिये एक भली प्रकार से अभिकल्पित प्रशिक्षण है। परीक्षण कीजिये।
    A well-designed training for civil servants is best way to achieve the goals of good governance. Examine.
  5. खण्ड-ब (Section-B)

  6. (a)‘‘लोक व्यय पर विधायी नियंत्रण अपर्याप्त एवं अपूर्ण है।’’ टिप्पणी कीजिये।“Legislative control over public expenditure is inadequate and incomplete.” Comment.
    (b) भारतीय प्रशासन में सत्यनिष्ठा लाने की समस्या का विवेचन कीजिये।
    Discuss the problem of securing integrity in the Indian administration.
    (c) भारत में कानून और व्यवस्था बनाये रखने में राज्य की विभिन्न संस्थाओं की भूमिका का विवेचन कीजिये।
    Discuss the role of various state agencies in the maintenance of law and order in India.
  7. (a) ‘‘सरकार में लेखा-परीक्षण एक मरणोत्तर चेष्टा है।’’ परीक्षण कीजिए।
    “Auditing in government is an exercise in post mortem.” Examine.
    (b)प्रशासन की ज्यादतियों के विरोध में नागरिकों की शिकायतों के निवारण हेतु विधियां कौन सी हैं? वे कितनी सफल रही हैं?
    What are the various methods for the redressal of citizen's grievances against the excesses of administration? How successful have they been?
    (c)सूचना के अधिकार के विधिक और राजनीतिक निहितार्थों की विवेचना कीजिए।
    Discuss the legal and political implications of Right to Information.
  8. (a)महिलाओं के कल्याण के लिए संघ और राज्यों द्वारा कौन से उपाय किए गए हैं?
    What measures have been taken by the Union and States for the welfare of women?
    (b)‘‘संविधान का 73वां सांविधानिक संशोधन भारत के सांविधानिक इतिहास और स्थानीय शासन में प्रमुख परिवर्तनकारी घटनाएं हैं।’’ विवेचना कीजिए।
    “The 73rd Constitutional Amendment is major landmark in India's constitutional history and local governance.” Discuss.
    (c)‘‘सचिवालय और निदेशालय के बीच विवाद सामान्यज्ञ बनाम विशेषज्ञ विवाद का ही परिणाम है।’’ विश्लेषण कीजिए।
    “The dispute between Secretariat and Directorate is the result of generalist and specialist controversy.” Analyse.
  9. (a)‘‘भारत में ग्रामीण विकास कार्यक्रम समन्वय के अभाव एवं विवेकपूर्ण मूल्यांकन व्यवस्था की कमी से ग्रस्त है।’’ विवेचना कीजिए।
    “Rural development programmes in India suffer from lack of co-ordination and a sound appraisal system.” Comment.
    (b) विकास प्रशासन के संदर्भ में जिलाधिकारी की भूमिका की व्याख्या कीजिए।
    Discuss the role of Collector in development administration.
    (c)‘‘अनुच्छेद 163 राज्यपाल को उन मामलों में एकमात्र न्यायाधीश बना देता है, जिनमें उसको अपने विवेक में कार्य करना होता है।’’ स्पष्ट कीजिए।
    “Article 163 makes the Governor the sole judge in matters in which he is required to act in his discreation.” Explain.