UPPCS Mains Questions for Sociology (First Paper) up to 2017


UPPCS Mains Questions 2017

निर्धारित समय: तीन घण्टे} {अधिकतम अंक: 200


Note :-

  1. There are total eight questions in two sections printed in both Hindi and English.
  2. Answer five questions, selecting atleast two from each section.
  3. Marks are given against each of the question.
  4. All questions carry equal marks.

नोट :-

  1. दो खण्डों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं जो हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों में छपे हैं।
  2. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए, कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  3. प्रत्येक प्रश्न के अंत में निर्धारित अंक अंकित हैं।
  4. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


(a) Write a short essay on ‘Origin and Development of Sociology’.

‘समाजशास्त्र के उद्भव एवं विकास’ पर एक संक्षिप्त निबंध लिखिए।

(b) What is Research design? Explain the ‘Descriptive design’.

शोध प्ररचना (प्रारूप) क्या हैं? ‘वर्णनात्मक प्ररचना’ की व्याख्या कीजिए।

(c) Distinguish between interview Schedule and Questionnaire.

साक्षात्कार अनुसूची एवं प्रश्नावली में अंतर कीजिए।


2. (a) Evaluate C.H. Colley's Theory of Symble interactionism.

चार्ल्स कूले के प्रतीकात्मक अंतःक्रियावाद सिद्धान्त का मूल्यांकन कीजिए।

(b) What is Theory of Conflict? Explain it with reference to Karl Max.

संघर्ष के सिद्धान्त क्या है? कार्ल मार्क्स के संदर्भ में इसकी व्याख्या कीजिए।

(c) Distinguish between Social action perspective and Symbolic interactionism perspective.

सामाजिक क्रिया परिप्रेक्ष्य तथा प्रतीकात्मक अंतःक्रियावाद परिप्रेक्ष्य के अंतर बताइए।


3. (a) Comment on theory of evolution and progress and the law of three stage of Auguste Comte.

अगस्त कॉम्ट के विकास एवं प्रगति का सिद्धान्त तथा तीन अवस्थाओं के नियम पर टिप्पणी कीजिए।

(b) Critically examine Herbert Spencer's Theory of Social Evolution.

हरबर्ट स्पेन्सर के सामाजिक उद्विकास सिद्धान्त का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।

(c) Discuss the concept of Alienation according to Karl Marx.

कार्ल मार्क्स के अनुसार अलगाव की धारणा की विवेचना कीजिए।


4. (a) What is the Functionalist Theory of Social Stratification? Discuss the contribution of Davis and Morre.

सामाजिक स्तरीकरण का प्रकार्यवादी सिद्धान्त क्या हैं? डेविस व मूर के योगदान की विवेचना कीजिए।

(b) Write short notes on the ‘Patterns of Social Mobility in India’.

‘भारत में सामाजिक गतिशीलता के प्रतिमान’ पर संक्षिप्त निबंध लिखिए।

(c) What is Caste system and Slavery system? Distinguish as a bases of Social stratification.

जाति प्रथा एवं दास प्रथा क्या हैं? सामाजिक स्तरीकरण के आधार के रूप में अंतर बताइए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. (a) Distinguish between Hypergamy and Hypogamy on the basis of their characterstics.

अनुलोम विवाह एवं प्रतिलोम विवाह में उनकी विशेषताओं के आधार पर अंतर बताइए।

(b) What is family? Distinguish between Authoritarian and Equalitarian family

परिवार क्या हैं? सत्तावादी तथा समतावादी परिवार में अंतर बताइए।

(c) Discuss the importance of kinship in modern society.

आधुनिक समाज में नातेदारी के महत्व की विवेचना बताइए।


6. (a) Critically examine the goals of social changes in present day India.

वर्तमान भारत में सामाजिक परिवर्तन के लक्ष्यों का समीक्षात्मक परीक्षण कीजिए।

(b) Discuss the impact of policy planning on the concept and indicators of social development.

सामाजिक विकास की अवधारणा एवं सूचकों पर नीति नियोजन के प्रभाव की विवेचना कीजिए।

(c) Describe the role of Community Development Programmes in social change.

सामुदायिक विकास कार्यक्रम की सामाजिक परिवर्तन में भूमिका बताइए।


7. (a) What is Economic Development? Describe its socio-cultural determinants and social consequences.

आर्थिक विकास क्या है? इसके इसके सामाजिक-सांस्कृतिक निर्धारकों एवं सामाजिक परिणामों का उल्लेख कीजिए।

(b) What is economic Inequalities? Explain its causes.

आर्थिक असमानताएं क्या हैं? इसके कारणों की व्याख्या कीजिए।

(c) Explain the Democratic Political System in Traditional Indian Society.

परम्परागत भारतीय समाज में लोकतांत्रिक राजनैतिक व्यवस्था की व्याख्या कीजिए।


8. (a) Distinguish between Totemism and Animatism.

टोटमवाद एवं जीव-सत्तावाद में अंतर बताइए।

(b) Write short notes on “Origin of Religion”.

‘‘धर्म का प्रादुर्भाव’’ पर एक संक्षिप्त निबंध लिखिए।

(c) 'Population growth in India is a social problem.' Comment.

‘भारत में जनसंख्या वृद्धि एक सामाजिक समस्या है।’ टिप्पणी कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2016


Note :-

  1. There are total eight questions in two sections printed in both Hindi and English.
  2. Answer five questions, selecting atleast two from each section.
  3. Marks are given against each of the question.
  4. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. दो खण्डों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं जो हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों में छपे हैं।
  2. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए, कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  3. प्रत्येक प्रश्न के अंत में निर्धारित अंक अंकित हैं।
  4. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. (a) Explain the objections against the scientific nature of Sociology.

समाजशास्त्र की वैज्ञानिक प्रकृति के विरुद्ध आपत्तियों की व्याख्या कीजिए।

(b) How objectivity can be maintained in the study of social phenomena? Discuss.

सामाजिक घटनाओं के अध्ययन में वस्तुनिष्ठता किस प्रकार बनाये रखी जा सकती है? विवेचना कीजिए।

(c) Distinguish between participant and Non-participant observation.

सहभागी तथा असहभागी अवलोकन में अन्तर कीजिए।


2. (a) Critically evaluate Ralf Dahrendorf's theory of Conflict.

रॉल्फ डैहरेनडॉर्फ के संघर्ष के सिद्धान्त का समालोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।

(b) What is Symbolic Interactionism? Explain it which reference to Herbert Blumer.

प्रतीकात्मक अन्तःक्रियावाद क्या है? हर्बर्ट ब्लूमर के सन्दर्भ में इसकी व्याख्या कीजिए।

(c) Distinguish between Manifest and Latent Functions.

प्रकट तथा अन्तर्हित प्रकार्यों के अन्तर को बताइए।


3. (a) Comment on the hierarchy of sciences as proposed by Auguste Comte. What place did he assign to sociology in this hierarchy?

अगस्त कॉम्ट द्वारा प्रस्तावित विज्ञानों के संस्तरण पर टिप्पणी कीजिए। इस पदानुक्रम में उन्होंने समाजशास्त्र को कौन-सा स्थान दिया है?

(b) Critically examine Durkheim's theory of Religion.

दुर्खीम के धर्म के सिद्धान्त का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।

(c) According to Weber, how many types of Social Actions are there? Discuss.

वेबर के अनुसार सामाजिक क्रिया कितने प्रकार की होती हैं? विवेचना कीजिए।


4. (a) Discuss the contribution of Max Weber to the theory of Social Stratification.

सामाजिक स्तरीकरण के सिद्धान्त में मैक्स वेबर के योगदान की विवेचना कीजिए।

(b) Discuss the main types of Statuses.

प्रस्थितियों के प्रमुख प्रकारों की विवेचना कीजिए।

(c) Distinguish between Caste and Class as bases of Social Stratification.

सामाजिक स्तरीकरण के आधारों के रूप में जाति एवं वर्ग में अन्तर कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. (a) Discuss the impact of recent Social Legislations on the stability of Hindu Marriage.

हिन्दू विवाह की स्थिरता पर आधुनिक सामाजिक विधानों के प्रभाव की विवेचना कीजिए।

(b) Write a note on changing patterns of family in India.

भारत में परिवार के बदलते प्रतिमानों पर एक टिप्पणी लिखिए।

(c) How the Sex roles are changing in modern society? Explain.

लिंगगत भूमिकाएं आधुनिक समाज में किस प्रकार से परिवर्तित हो रही हैं? व्याख्या कीजिए।


6. (a) Critically examine Sorokin's 'Theory of Socio-Cultural Change'.

सोरोकिन के ‘सामाजिक-सांस्कृतिक परिवर्तन के सिद्धान्त’ का समीक्षात्मक परीक्षण कीजिए।

(b) Explain the causes of the failure of the integrated Rural Development Programmes.

समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के असफल होने के कारणों की व्याख्या कीजिए।

(c) Write the main types of Social movements.

सामाजिक आन्दोलनों के प्रमुख प्रकार लिखिए।


7. (a) Describe the traditional socio-economic bases of division of labour in Indian Rural Society.

भारतीय ग्रामीण समाज में श्रम विभाजन के परम्परागत सामाजिक-आर्थिक आधारों का उल्लेख कीजिए।

(b) Discuss the trend of development of Industrialization in contemporary India.

समकालीन भारत में औद्योगीकरण के विकास की प्रवृत्ति की विवेचना कीजिए।

(c) Explain the various modes of political participation.

राजनैतिक सहभागिता के विभिन्न प्रकार की व्याख्या कीजिए।


8. (a) Discuss the social consequences of the development of Science and Technology in India.

भारत में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकास के सामाजिक प्रभावों की विवचेना कीजिए।

(b) Why is there no effective solution of the problem of population growth in India? Explain the factors.

भारत में जनसंख्या वृद्धि की समस्या का प्रभावशाली समाधान क्यों नहीं हो पा रहा है? कारकों की व्याख्या कीजिए।

(c) Discuss the significance of Population Education in India.

भारत में जनसंख्या शिक्षा के महत्व की विवेचना कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2015


Note :-

  1. There are total eight questions in two sections printed in both Hindi and English.
  2. Answer five questions, selecting atleast two from each section.
  3. Marks are given against each of the question.
  4. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. दो खण्डों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं जो हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों में छपे हैं।
  2. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए, कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  3. प्रत्येक प्रश्न के अंत में निर्धारित अंक अंकित हैं।
  4. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. (a) Discuss the conditions of the emergence of sociology.

समाजशास्त्र के उद्भव की परिस्थितियों की विवेचना करो।

(b) Describe the scope/subject matter of sociology.

समाजशास्त्र के अध्ययन क्षेत्र/विषय-वस्तु का वर्णन करो।

(c) Was sociology considered as a science?

क्या समाजशास्त्र को एक विज्ञान के रूप में देखा गया?


2. (a) What is observation technique? Discuss its utility in sociological study. Answer with examples.

अवलोकन प्रविधि क्या है? इसकी समाजशास्त्रीय अध्ययन में क्या उपयोगिता है? सोदाहरण उत्तर दीजिये।

(b) Which precautions should be taken in the construction of interview schedule? Where open ended interview schedule and closed ended interview schedule can be used?

साक्षात्कार अनुसूची के निर्माण में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिये? मुक्तात साक्षात्कार अनुसूची तथा बन्द अन्तः साक्षात्कार अनुसूची का उपयोग कहां पर किया जा सकता है?

(c) Distinguish between Schedule and Questionnaire.

अनुसूची एवं प्रश्नावली में अन्तर कीजिये।


3. (a) Discuss the main elements of the conflict theory of Lewis A. Coser.

लेविस ए. कोजन के संघर्ष के सिद्धान्त के मुख्य तत्वों की विवेचना करो।

(b) Describe the characteristics of Ralph Dahrendorf's theory of conflict. How is it different from Marx's theory of class conflict?

राल्फ डैहरेनडॉफ के वर्ग संघर्ष के सिद्धान्त की विशेषताओं का वर्णन करो। यह मार्क्स के वर्ग संघर्ष के सिद्धान्त से कैसे भिन्न हैं?

(c) Distinguish between the theories of conflict given by Lewis A. Coser and Ralph Dahrendorf.

लेविस ए. कोजर एवं राल्फ डैहरेनडॉर्फ के संघर्ष के सिद्धान्तों में अन्तर बताइये।


4. (a) Discuss the functional theory propounded by Durkheim which he established in his study of Division of Labour in society.

दुर्खीम द्वारा प्रतिपादित प्रकार्यात्मक सिद्धांत की विवेचना करो जो उन्होंने समाज में श्रमविभाजन के अध्ययन में स्थापित किया है।

(b) Discuss the main elements of Merton's Paradigm for functional analysis' in sociology.

मर्टन द्वारा समाजशास्त्र में प्रकार्यात्मक विश्लेषण के प्रारूप (पैराडाइम) के मुख्य तत्वों की विवेचना कीजिये।

(c) How far Merton's theory of functionalism helps in understanding social change?

मर्टन का प्रकार्यवादी सिद्धान्त किस सीमा तक सामाजिक परिवर्तन को समझने में सहायक है?


खण्ड-ब (Section-B)


5. (a) “Kinship system has saved the Indian families from disintegration.” Explain.

‘‘नातेदारी व्यवस्था ने भारतीय परिवारों को टूटने से बचाया है।’’ व्याख्या कीजिये।

(b) Write a note on changing patterns of family.

परिवार के बदलते प्रतिमानों पर एक टिप्पणी लिखिये।

(c) “Is it necessary to have gender-based roles in the marriage in contemporary society?” Comment on the statement.

‘‘क्या समकालीन समाज में विवाह में लिंग-भेदीय भूमिकाएं आवश्यक हैं?’’ कथन पर टिप्पणी कीजिए।


6. (a) How far the strategy of Community Development Programmes has been successful in transforming Indian rural society? Critically comment.

भारतीय ग्रामीण समाज के रूपान्तरण में सामुदायिक विकास कार्यक्रमों की रणनीति किस सीमा तक सफल हुयी है? समीक्षात्मक टिप्पणी कीजिये।

(b) Write the causes of the failure of the Integrated Rural Development Programmes.

समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के असफल होने के कारणों का उल्लेख कीजिये।

(c) Write a note on the 'Jawahar Rojgar Yojna'.

जवाहर रोजगार योजना पर एक टिप्पणी लिखिये।


7. (a) Write on the traditional socio-economic bases of division of labour in Indian rural society.

भारतीय ग्रामीण समाज में श्रमविभाजन के परम्परागत सामाजिक-आर्थिक आधारों का उल्लेख करो।

(b) What type of development takes place due to industrialization and urbanization? Comment.

औद्योगीकरण एवं नगरीकरण के द्वारा किस प्रकार का विकास होता है? टिप्पणी कीजिये।

(c) Discuss the role of community leader in social development.

सामाजिक विकास में सामुदायिक नेता की भूमिका का उल्लेख कीजिये।


8. (a) Write a short essay on the 'size' and 'structure' of population.

जनसंख्या का आकार एवं संरचना पर एक संक्षिप्त निबन्ध लिखिये।

(b) Write shorts notes on the following with suitable illustrations :

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये (उदाहरणों सहित) :

  1. Migration
  2. प्रवसन
  3. Net growth rate in population
  4. जनसंख्या में कुल वृद्धि दर

(c) Discuss the challenges to the "Population Education in India".

‘‘भारत में जनसंख्या शिक्षा’’ की चुनौतियों की विवेचना करो।


UPPCS Mains Questions 2014


Note :-

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to choose at least two questions from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. What is experimental research design? Bring out its limitations in Social Science research.

प्रायोगिक अनुसंधान अभिकल्प किसे कहते हैं? सामाजिक विज्ञान के अनुसंधान में इसकी सीमाओं को स्पष्ट कीजिये।


2. Evaluate Robert King Merton's critique of the conventional paradigm of functional analysis.

प्रकार्यवादी विश्लेषण के प्रचलित प्ररूप (पैराडाइम) की राबर्ट किंग मर्टन द्वारा की गई आलोचना का मूल्यांकन कीजिये।


3. Discuss Comte's classification of sciences. What place does he assign to sociology in the classification and why?

कोंत द्वारा किये गये विज्ञानों के वर्गीकरण की विवेचना कीजिये। इस वर्गीकरण में उन्होंने समाजशास्त्र को कौन सा स्थान दिया है और क्यों?


4. Explain Karl Marx's theory of social stratification. Do you agree with Marx that social stratification can be abolished? Why or why not?

कार्ल मार्क्स के सामाजिक स्तरीकरण के सिद्धांत को समझाइये। क्या आप मार्क्स से सहमत हैं कि सामाजिक स्तरीकरण को समाप्त किया जा सकता है? क्यों अथवा क्यों नहीं?


खण्ड-ब (Section-B)


5. Discuss the impact of social legislations on marriage and family in India.

भारत में विवाह एवं परिवार पर सामाजिक विधानों के प्रभाव की विवेचना कीजिए।


6. Evaluate the achievements of rural transformation in India through State intervention.

भारत में राज्य के हस्तक्षेप के माध्यम से ग्रामीण रूपान्तरण की उपलब्धियों का मूल्यांकन कीजिए।


7. What is industrialization? Discuss the trend of industrialization in contemporary India.

औद्योगीकरण क्या है? समकालीन भारत में उद्योगीकरण के विकास की प्रवृत्ति की विवेचना कीजिए।


8. Write short notes on the following :

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :

(a) Religious belief in modern society

आधुनिक समाज में धार्मिक आस्था

(b) Significance of population education

जनसंख्या शिक्षा का महत्व


UPPCS Mains Questions 2013


Note :-

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to choose at least two questions from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. What is Objectivity? Discuss the problems of objectivity and measurement in social sciences.

वस्तुनिष्ठता क्या है? समाज विज्ञानों में वस्तुनिष्ठता एवं परिमापन की समस्याओं की विवेचना कीजिए।


2. Critically evaluate the conflict theory of Marx.

मार्क्स के संघर्ष सिद्धान्त का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।


3. What is Social Action? Evaluate Max Weber's classification of social action.

सामाजिक क्रिया क्या है? मैक्स वेबर के सामाजिक क्रिया के वर्गीकरण का मूल्यांकन कीजिए।


4. Compare Social Stratification theories of Karl Marx and Max Weber. In your opinion which of the two is more appropriate?

कार्ल मार्क्स एवं मैक्स वेबर के सामाजिक स्तरीकरण सिद्धान्तों की तुलना कीजिए। आपकी दृष्टि में दोनों में कौन सा सिद्धान्त अपेक्षाकृत अधिक उपयुक्त है?


खण्ड-ब (Section-B)


5. What is Extended Family? Discuss the changing patterns of family.

विस्तृत परिवार क्या है? परिवार के परिवर्तित प्रतिमानों की विवेचना कीजिए।


6. Discuss the impact of social policies on rural transformation.

ग्रामीण रूपांतरण में सामाजिक नीतियों के प्रभावों की विवेचना कीजिए।


7. What is technology? Discuss the social consequences of science and technology in India.

प्रौद्योगिकी क्या है? भारत में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सामाजिक प्रभावों की व्याख्या कीजिए।


8. Write short notes on the following :

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिए :

(a) Migration

प्रवास

(b) Concept of Property.

सम्पत्ति की अवधारणा


UPPCS Mains Questions 2012


Note :-

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to choose at least two questions from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. What is observation? Discuss its utility and limitations.

अवलोकन किसे कहते हैं? इसकी उपादेयता एवं सीमाओं की विवेचना करें।


2. Critically evaluate Cooley's theory of ‘Looking-glass Self.’

कूले के ‘आत्म-दर्पण’ सिद्धान्त का आलोचनात्मक मूल्यांकन करें।


3. Examine Durkheim's views on division of labour.

श्रम विभाजन पर दुर्खीम के विचारों का परीक्षण करें।


4. What is caste? Differentiate between caste and class.

जाति किसे कहते हैं? जाति एवं वर्ग के मध्य अन्तर स्थापित करें।


खण्ड-ब (Section-B)


5. What is family? Discuss its functions.

परिवार किसे कहते हैं? इसके प्रकार्यों की विवेचना करें।


6. Examine the evolutionary theory of social change.

सामाजिक परिवर्तन के उद्विकासीय सिद्धान्त का परीक्षण करें।


7. Discuss the problems of people's participation in democratic mode of political participation.

राजनीतिक सहभागिता के जनतांत्रिक स्वरूप में जन-सहभागिता की विवेचना कीजिए।


8. Write short notes on the following :

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :

(a) Problem of objectivity

वस्तुनिष्ठता की समस्या

(b) Ethos of Science.

विज्ञान और प्रकृति


UPPCS Mains Questions 2011


Note :-

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to choose at least two questions from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write an essay on the emergence of Sociology as a Science of Social System.

सामाजिक व्यवस्था के विज्ञान के रूप में समाजशास्त्र के उद्भव पर एक निबन्ध लिखिए।


2. Evaluate Merton's contribution to Functional Theory.

प्रकार्यात्मक सिद्धान्त में मर्टन के योगदान का मूल्यांकन कीजिए।


3. Critically examine Marks ‘Theory of Class Struggle.’

मार्क्स के वर्ग संघर्ष सिद्धान्त का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


4. Evaluate the Functional Theory of Stratification.

स्तरीकरण के प्रकार्यात्मक सिद्धान्त का मूल्यांकन कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. What is Exogamy? Discuss the various types of Exogamy and impact of social legislation on them.

बहिर्विवाह क्या है? विभिन्न प्रकार के बहिर्विवाहों की चर्चा कीजिए और उन पर सामाजिक विधानों के प्रभाव को स्पष्ट कीजिए।


6. Critically examine Contemporary Rural Development Programmes in the context of Rural Transformation in India.

भारत में ग्रामीण रूपान्तरण में समसामयिक ग्रामीण विकास कार्यक्रमों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


7. Elucidate the impact of urbanization on social development.

सामाजिक विकास में नगरीकरण के प्रभाव को स्पष्ट कीजिए।


8. Write short notes on the following :

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिए :

(a) Religion and Science

धर्म और विज्ञान

(b) Endogamy.

अन्तर्विवाह


UPPCS Mains Questions 2010


Note :-

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to choose at least two questions from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Explain the problem of objectivity and difficulties of measurement in the study of social phenomena. How objectivity can be made?

सामाजिक घटनाओं के अध्ययन में वैषयिकता की समस्या एवं प्रमापन की कठिनाइयों का विवेचन कीजिए। वैषयिकता कैसे कायम हो सकती है?


2. What is conflict? Critically evaluate Ralf Dahrendorf Theory of Conflict.

संघर्ष क्या है? रैल्फ डहरेनडार्फ के संघर्ष के सिद्धान्त का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।


3. Examine critically Durkheim's Theory of Religion.

दुर्खीम के धर्म के सिद्धांत का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


4. 'Social Stratification is based on institutionalized inequalities.' Explain this statement with reference to Davis and Moore.

‘सामाजिक स्तरीकरण संस्थापित असमानताओं पर आधारित है।’ डेविस और मूरे के सन्दर्भ सहित इस कथन की व्याख्या कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Define Marriage. Discuss the impact of recent social legislation on Hindu marriage.

विवाह को परिभाषित कीजिए। हिन्दू विवाह पर आधुनिक सामाजिक विधानों के प्रभाव की विवेचना कीजिए।


6. Critically examine Sorokin's Theory of Socio-Cultural Change.

सोरोकिन के सामाजिक-सांस्कृतिक परिवर्तन के सिद्धांत का समीक्षात्मक परीक्षण कीजिए।


7. What is meant by Political Participation? Explain its modes in the context of India.

राजनीतिक सहभागिता से क्या तात्पर्य है? भारत के संदर्भ में इसके प्रारूपों की व्याख्या कीजिए।


8. Write short notes on the following :

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये :

(a) Weber's Typology of Social Action

वेबर का सामाजिक क्रिया प्रारूप

(b) Sex disparity in India population

भारतीय जनसंख्या में यौन विसंगति


UPPCS Mains Questions 2009


Note :-

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to choose at least two questions from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write a short essay on the emergence of sociology.

समाजशास्त्र के उद्भव पर एक संक्षिप्त निबन्ध लिखिए।


2. What are the basic postulates of conflict theory? Discuss the views of Lewis A. Coser.

संघर्ष सिद्धान्त के मूलभूत आधार तत्व क्या हैं? लेविस ए. कोजर के विचारों की विवेचना कीजिए।


3. Critically evaluate Durkheim's theory of division of labour.

दुर्खीम के श्रम विभाजन के सिद्धान्त का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।


4. Define Social mobility. Discuss its various types.

सामाजिक गतिशीलता को परिभाषित कीजिए। इसके विभिन्न प्रकारों की विवेचना कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Why are the institutions of marriage and family important? How have they been changing? Discuss.

विवाह एवं परिवार की संस्थाएं क्यों महत्वपूर्ण हैं? वे किस प्रकार परिवर्तित हो रही है? विवेचना कीजिए।


6. Critically evaluate the unilinear theory of social change.

सामाजिक परिवर्तन के समरेखीय सिद्धांत का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।


7. Define industrialization. Discuss its socio-cultural consequences in India.

औद्योगिकीकरण को परिभाषित कीजिए। भारत में इसके सामाजिक-सांस्कृतिक परिणामों की विवेचना कीजिए।


8. Write short notes on the following :

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये :

(a) Ethos of science

विज्ञान की प्रकृति

(b) Population education

जनसंख्या शिक्षा


UPPCS Mains Questions 2008


Note :-

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to choose at least two questions from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. What is random sampling? Discuss the merits and demerits of stratifed random sampling.

दैव निदर्शन क्या है? स्तरीकृत दैव निदर्शन के गुणों एवं दोषों की विवेचना कीजिये।


2. Comment on the hierarachy of sciences as proposed by Auguste Comte. What place did he assign to Sociology in this hierarchy and why?

अगस्त कॉम्त द्वारा प्रस्तावित विज्ञानों के संस्तरण पर टिप्पणी कीजिये। इस संस्तरण में उन्होंने समाजशास्त्र को कौन सा स्थान दिया है और क्यों?


3. What is symbolic interactionism? Explain it with special reference to G.H. Mead and Herbert Blumer.

प्रतीकात्मक अन्तःक्रियावाद क्या है? जी.एच. मीड तथा हरबर्ट ब्लूमर के विशेष सन्दर्भ में इसकी व्याख्या करो।


4. Distinguish between social stratification and social differentiation. Highlight the salient features of Kingsley Davis' theory of social startification.

सामाजिकी स्तरीकरण और सामाजिक विभेदीकरण में अन्तर स्पष्ट कीजिये। सामाजिक स्तरीकरण के किंग्सले डेविस के सिद्धान्त की विशेषता पर प्रकाश डालिये।


खण्ड-अ (Section-B)


5. What is the impact of social legislations on the institution of marriage in India? How the marriage and sex roles as changing in modern society?

भारत में विवाह संस्था पर सामाजिक विधानों का क्या प्रभाव पड़ा है? विवाह और लिंगगत भूमिकाएं आधुनिक समाज में किस प्रकार से परिवर्तित हो रही हैं?


6. What is the relationship between social development and social policy? Discuss the inconsistencies in the process of social development with reference to Indian society.

सामाजिक विकास और सामाजिक नीति में क्या सम्बद्ध है? भारतीय समाज के सन्दर्भ में सामाजिक विकास की प्रक्रिया में आने वाली विसंगतियों की विवेचना करो।


7. Define urbanization. Discuss the social and economic consequences of urbanization in India.

नगरीकरण को परिभाषित कीजिये। भारत वर्ष में नगरीकरण के सामाजिक और आर्थिक परिणामों की विवेचना कीजिये।


8. Write short notes on the following :

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये :

(a) Role of religion in modern societies

आधुनिक समाजों में धर्म की भूमिका

(b) Life Table

जीवन तालिका


UPPCS Mains Questions 2007


Note :-

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to choose at least two questions from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. 'In Social Sciences, the descriptive research design is more efficacious than the experimental research design.' Discuss.

‘सामाजिक विज्ञानों में विवरणात्मक (वर्णनात्मक) शोध अभिकल्प, प्रयोगात्मक अभिकल्प की तुलना में अधिक प्रभावोत्पादक है।’ विवेचना कीजिये।


2. What do you mean by 'pattern variables'? Highlight Talcott Parsons contribution to it.

‘प्रतिरूप चरों’ से आप क्या समझते हैं? इसमें टॉलकाट पारसन्स के योगदान पर प्रकाश डालिये।


3. Define 'Ideal Types'. How does this method differ from positivism?

‘आदर्श प्रतिरूपों’ को परिभाषित कीजिए। यह पद्धति किस प्रकार से प्रत्यक्षवाद से भिन्न है?


4. In the present times, in the Indian social structure, how occupational mobility is leading to social mobility? Discuss.

वर्तमान समय में, भारतीय सामाजिक संरचना में व्यावसायिक गतिशीलता, किस प्रकार से सामाजिक गतिशीलता का मार्ग-दर्शन कर रही है? व्याख्या कीजिये।


खण्ड-ब (Section-B)


5. What are social legislation? Evaluate their role in maintaining the Indian social system today.

सामाजिक विधान क्या है? आज की भारतीय सामाजिक व्यवस्था को बनाये रखने में इनकी भूमिका का मूल्यांकन कीजिये।


6. Describe the major factors which impede the successful implementation of the most appreciable policies for social development.

सामाजिक विकास के लिए अति उत्तम नीतियों की सफल कार्यान्वित में अवबाधित करने वाले प्रमुख कारकों का वर्णन कीजिये।


7. 'Democracy passes into despotism.' Discuss it in the present Indian context.

‘लोकतंत्र स्वेच्छाप्रभुत्व में प्रचलित हो जाता है।’ वर्तमान भारतीय परिप्रेक्ष्य में इसकी विवेचना कीजिये।


8. At present, the socio-cultural consequences of science and religion are heading the modern India towards doom. Explain with examples.

आज विज्ञान तथा धर्म (Religion) के सामाजिक-सांस्कृतिक प्रभाव आधुनिक भारतवर्ष को सर्वनाश की ओर गतिशील करते जा रहे हैं। उपयुक्त उदाहरण देकर व्याख्या कीजिये।


UPPCS Mains Questions 2006


Note :-

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to choose at least two questions from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. What is exploratory research design? Discuss its utility and short-comings in the perspective of Social science research.

अन्वेषणात्मक शोध प्रारूप से क्या अभिप्राय है? सामाजिक विज्ञान अनुसंधान के परिप्रेक्ष्य में इसकी उपयोगिता एवं त्रुटियों की विवेचना कीजिए।


2. What is structuralism? Critically examine the contributions of Levi-Strauss to structuralism.

संरचनावाद क्या है? संरचनावाद में लेवी-स्ट्रॉस के योगदान का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


3. Discuss the statement 'Society is God'.

‘समाज ईश्वर है’ कथन की विवेचना कीजिए।


4. What is the meaning of 'social stratification'? Critically evaluate the functional theory of social stratification with suitable illustrations.

‘सामाजिक संस्तरण’ का क्या अर्थ है? उपयुक्त उद्धरणों द्वारा सामाजिक संस्तरण के प्रकार्यात्मक सिद्धान्त का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Growing urbanisation in India is killing the traditional ethos. Comment.

भारत में बढ़ता हुआ नगरीकरण परम्परागत लोकाचार की हत्या कर रहा है। समीक्षा कीजिए।


6. What is 'micro-credit banking'? Discuss with suitable examples the functioning of micro-credit banking in rural India.

‘लघु साख-बैंकिंग’ क्या है? ग्रामीण भारत में ‘लघु साख-बैंकिंग’ के प्रकार्यों की विवेचना उपयुक्त उदाहरणों द्वारा कीजिए।


7. Critically evaluate the Population Policies in India.

भारत में जनसंख्या-नीतियों का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।


8. Explain the concept of 'Dalit Power'. What changes will take place in the traditional Indian social structure due to Dalit Power?

‘दलित शक्ति’ की अवधारणा स्पष्ट कीजिए। परम्परागत भारतीय सामाजिक संरचना में दलित शक्ति के कारण किस प्रकार का परिवर्तन घटित होगा?


UPPCS Mains Questions 2005


Note :-

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to choose at least two questions from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Differentiate between social research and social survey. Why is it so that sufficient data can be obtained only by using more than one research techniques?

सामाजिक शोध और सामाजिक सर्वेक्षण में भेद कीजिये। ऐसा क्यों है कि एक से अधिक शोध प्रविधियों का उपयोग करके ही पर्याप्त दत्त प्राप्त किये जा सकते हैं?


2. Why does Merton criticize the functional views of Radcliffe Brown and Malinowski? What is Merton's contribution to functionalism?

रैडक्लिफ ब्राउन एवं मैलिनॉस्की के प्रकार्यात्मक विचारों की मर्टन क्यों आलोचना करते हैं? मर्टन का प्रकार्यवाद में क्या योगदान है?


3. What do you understand by symbolic interactionism? Examine the contributions of G.H. Mead to symbolic interactionism.

प्रतीकात्मक अन्तःक्रियावाद से आप क्या समझते हैं? प्रतीकात्मक अन्तःक्रियावाद में जी.एच. मीड के योगदान का परीक्षण कीजिये।


4. Discuss the views of Karl Marx on alienation of labour. Alienation is either cause or effect of private property. Elucidate.

श्रम के वियोजन के सम्बन्ध में कार्ल मार्क्स के विचारों की विवेचना कीजिये। वियोजन, निजी सम्पत्ति का कारण है अथवा परिणाम। स्पष्ट कीजिये।


खण्ड-ब(Section-B)


5. What measures do you suggest for the empowerment of women? What changes will take place in the traditional Indian family structure due to women empowerment?

महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये आपके क्या सुझाव हैं? परम्परागत भारतीय परिवार संरचना में महिला सशक्तीकरण से क्या परिवर्तन होंगे?


6. Why have the programmes of rural development not yielded the desired results? Discuss.

ग्रामीण विकास की योजनाओं के अभी तक अपेक्षित परिणाम क्यों नहीं हुए? विवेचना कीजिये।


7. What is the impact of globalization on the process of Industrialization in India?

भारतवर्ष में औद्योगीकरण की प्रक्रिया पर वैश्वीकरण का क्या प्रभाव हैं?


8. Discuss the role of technology in development. Comment on the need of sensitivity of scientific laboratories towards society.

विकास में प्रौद्योगिकी की भूमिका की विवेचना कीजिये। वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं की समाज के प्रति संवेदनशीलता की आवश्यकता पर टिप्पणी कीजिये।


UPPCS Mains Questions 2004


Note :-

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to choose at least two questions from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Discuss the problem of objectivity in social sciences. Critically examine the constraints of measurement of social phenomenon.

सामाजिक विज्ञानों में वैषयिकता की समस्या का विवेचन कीजिये। सामाजिक घटनाओं के प्रमापन में आने वाले अवरोधों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।


2. Discuss with examples. Max Weber's Theory of Social Action.

मैक्स वेबर की सामाजिक क्रिया विषयक सिद्धान्त की सोदाहरण व्याख्या कीजिये।


3. Explain Social mobility. Distinguish between intragenerational and intergenerational social mobility and horizontal and vertical social mobility.

सामाजिक गतिशीलता की व्याख्या कीजिये। पीढ़ीगत एवं अन्तर पीढ़ी सामाजिक गतिशीलता तथा क्षैतिज एवं ऊर्ध्वाधर सामाजिक गतिशीलता में अंतर स्पष्ट कीजिये।


4. What is structuralism? Compare the theories of structuralism as propounded by Talcott Parsons and Robert K. Merton.

सामाजिक संरचनावाद क्या है? टालकॉट पार्सन्स एवं रॉबर्ट के. मर्टन द्वारा प्रतिपादित संरचनावाद के सिद्धांतों की तुलना कीजिये।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Critically examine the changing structure and functions of family in modern society.

आधुनिक समाज में परिवार की बदलती संरचना एवं प्रकार्यों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।


6. Discuss the nexus between social policy and social development. Mention the inconsistencies in the process of social development with reference to developing societies.

सामाजिक नीति एवं सामाजिक विकास के पारस्परिक संबंध की विवेचना कीजिये। सामाजिक विकास की प्रक्रिया में आने वाली विसंगतियों का विकासशील समाजों के सन्दर्भ में उल्लेख कीजिये।


7. Distinguish between democratic and authoritarian system. Critically examine the nature of contemporary political participation in Indian democratic system.

जनतांत्रिक एवं अधिनायकवादी व्यवस्थाओं में अन्तर स्पष्ट कीजिए। भारतीय जनतांत्रिक व्यवस्था में समकालीन राजनीतिक सहभागिता की प्रकृति का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।


8. Write short notes on the following :

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिए :

(a) Social dimensions of division of labour

श्रम विभाजन के सामाजिक आयाम

(c) Population problem in India

भारत में जनसंख्या समस्या


UPPCS Mains Questions 2003


Note :-

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to choose at least two questions from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Discuss the significance of research design in sociological research. Discuss the utility and futility of experimental research design in social science research.

समाज वैज्ञानिक अनुसंधान में शोध-प्रारूप के महत्व को स्पष्ट कीजिए। समाज वैज्ञानिक अनुसंधान में परीक्षणात्मक शोध-प्रारूप की उपयोगिता एवं अनुपयोगिता की विवेचना कीजिए।


2. Elucidate the conflict theory as propounded by Lewis Coser. Which type of social conflict can be explained best through his theory?

लेविस कोजर द्वारा प्रस्तुत संघर्ष के सिद्धान्त की विवेचना कीजिए। इस सिद्धान्त से किस प्रकार का सामाजिक संघर्ष विश्लेषित किया जा सकता है?


3. Explain Herbert Spencer's organic analogy in explaining the features of society.

हर्बर्ट स्पेंसर के सावयवी तुलना के आधार पर समाज की विशेषताओं की व्याख्या कीजिए।


4. What is Social Stratification? Bring out Davis and Moore's contributions to the theory.

सामाजिक स्तरीकरण क्या है? डेविस तथा मूर के इस सिद्धान्त से संबंधित योगदानों की विवेचना कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Bring out the distinction features of "Hindu Marriage Act 1955". Has this enactment transformed the traditional features of Hindu Marriage?

‘‘हिन्दू विवाह अधिनियम 1955’’ की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए। क्या इस अधिनियम ने हिन्दू विवाह की परम्परागत विशेषताओं का रूपान्तरण किया है?


6. Discuss the major thrust of planned social change in rural India during the last five decades. Is the rural development policy in India has been successful?

ग्रामीण भारत में पिछले पाँच दशकों में नियोजित परिवर्तन के प्रमुख बिन्दु क्या हैं? क्या भारत में ग्रामीण विकास की नीति सफल रही है?


7. Elucidate some of the social problems generated by the processes of urbanization and Industrializations.

भारत में नगदीकरण और औद्योगीकरण की प्रक्रिया से उत्पन्न सामाजिक समस्याओं की विवेचना कीजिए।


8. Assess the social consequences of science and technology policy in India.

भारत में विज्ञान एवं प्राविधिकी नीति के सामाजिक परिणामों का मूल्यांकन कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2002


Note :-

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to choose at least two questions from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Discuss the various methods used for the study of society. Which of these you find to be most suitable for the study of Indian Society?

समाज के अध्ययन हेतु प्रयुक्त विभिन्न विधियों का विवेचन कीजिये। भारतीय समाज के अध्ययन हेतु आप इनमें से किसे सबसे अधिक उपयुक्त पाते हैं?


2. “Inter-dependent institutions are the foundation of social structure.” Critically explain the statement.

‘‘अन्तर्निर्भर संस्थायें सामाजिक संरचना की नींव हैं।’’ इस वक्तव्य की समालोचनात्मक व्याख्या कीजिये।


3. Examine Durkheim's contribution to sociology of religion.

धर्म के समाजशास्त्र को दुर्खीम के योगदान का परीक्षण कीजिये।


4. Explain the various types of social mobility. Does social mobility have any impact on social stratification?

सामाजिक गतिशीलता के विविध प्रकारों की व्याख्या कीजिये। क्या सामाजिक स्तरीकरण पर सामाजिक गतिशीलता का कोई प्रभाव पड़ता है?


खण्ड-ब (Section-B)


5. What are the main function of family? Comment on the changing patterns of family and sex roles in modern society.

परिवार के प्रमुख प्रकार्य क्या हैं? आधुनिक समाज में यौन भूमिकाओं एवं परिवार के बदलते प्रतिमान पर टिप्पणी कीजिये।


6. Examine the role of social policies in development and evaluate the strategies of rural transformation in India.

विकास में सामाजिक नीतियों की भूमिका का परीक्षण करें तथा भारत में ग्रामीण रूपान्तरण की नीतियों का मूल्यांकन कीजिए।


7. What do you understand by ethos of science? Give a brief account of the social consequences of science and technology.

विज्ञान के स्वभाव (इथॉस) से आप क्या समझते हैं? विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सामाजिक परिणामों का संक्षिप्त विवरण दीजिए।


8. Write short notes on the following :

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिए :

(a) The new elite

नव अभिजन

(b) Population education.

जनसंख्या शिक्षा


UPPCS Mains Questions 2001


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write short notes on the following :

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिए :

(a) Problem of objectivity.

वैषयिकता की समस्या।

(b) Nadel's theory of social structure.

नैडेल का सामाजिक संरचना का सिद्धान्त

(c) Positivism

प्रत्यक्षवाद


2. Discuss the salient features of descriptive research design. In what type of research this research design is more useful?

वर्णनात्मक शोध और प्ररचना के प्रमुख गुणों की विवेचना कीजिये। किस प्रकार के अनुसंधान में इस शोध प्ररचना का अधिक प्रयोग होता है?


3. What is anthropological functionalism? Distinguish between the views of malinowski and Radcliffe Brown of functionalism.

नृतत्वशास्त्रीय प्रकार्यवाद से क्या अभिप्राय है? प्रकार्यवाद पर मैलीनोवस्की एवं रैडक्लिफ ब्राउन के दृष्टिकोणों में अन्तर स्पष्ट कीजिए।


4. Critically evaluate the theory of social division of labour as propounded by Emile Durkheim.

ईमाइल दुर्खीम द्वारा प्रतिपादित श्रम के सामाजिक विभाजन के सिद्धान्त का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।


5. Discuss the concept of class as propounded by Karil Marx. How far his concept is useful in explaining the social stratification in traditional society like India?

कार्ल मार्क्स द्वारा प्रतिपादित वर्ग की अवधारणा की विवेचना कीजिये। किस प्रकार उसकी अवधारणा भारत जैसे परम्परागत समाज में सामाजिक संस्तरण को विश्लेषित करने में लाभदायक है?


खण्ड-ब (Section-B)


6. Write short notes on the following :

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिए :

(a) TRYSEM and rural development

ट्राईजेम एवं ग्रामीण विकास

(b) Emerging as impediment to modernisation.

ग्रामीण भारत में उभरती शक्ति संरचना

(c) Religion as impediment to modernisation.

आधुनिकीकरण में व्यवधान के रूप में धर्म


7. State in India is leading to capitalist path of development. Examine.

भारत में राज्य विकास के पूंजीवादी पथ को मार्गदर्शित करता। है परीक्षण कीजिये।


8. How far social legislation in post independent India has contributed to the enhancement of status and power of women?

स्वातंत्र्योत्तर भारत में किस प्रकार सामाजिक विधान ने महिलाओं की प्रस्थिति एवं शक्ति की वृद्धि में योगदान प्रदान किया है?


9. Industralization in modern India has been fruitful in economic growth but disruptive in maintaining social harmony and political stability. Examine.

आधुनिक भारत में औद्योगीकरण आर्थिक वृद्धि के लिए फलदायक है, परन्तु सामाजिक समरूपता एवं राजनीतिक स्थिरता के लिये विघटनकारी है। परीक्षण कीजिये।


10. Discuss the adeverse consequence of rural-urban migration on urban life in India.

भारत में भारतीय जीवन पर ग्रामीण नगरीय प्रव्रजन के विपरीत परिणामों की विवेचना कीजिये।


UPPCS Mains Questions 2000


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Write short notes on the following :

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिए :

(a) Observation

अवलोकन

(b) Sampling

निदर्श

(c) Hierarchy of science presented by Comte.

कोंत द्वारा प्रस्तुत विज्ञानों का संस्तरण


2. As pointed out by Ralf Dahrendorf, what are the limitation inherent in the thoughts of Karl Marx? What is Dahrendorfs real contribution?

राल्फ डहरेन्डॉर्फ द्वारा कार्ल मार्क्स के विचारों में किन सीमाओं को इंगित किया गया है? डहरेन्डॉर्फ का वास्तविक योगदान क्या है?


3. Clarify Max Weber's theory of social action.

मैक्स वेबर के सामाजिक क्रिया के सिद्धान्त को स्पष्ट कीजिये।


4. What do you understand by social stratification? Explain the views of Devis and Moore in this regard.

सामाजिक स्तरीकरण से आप क्या समझते हैं? इस सम्बन्ध में डेविस तथा मूर के विचारों की संक्षिप्त व्याख्या कीजिये।


5. Critically examine Herbert Spencer's evolutionary perspective.

हर्बर्ट स्पेन्सर के उद्विकासवादी दृष्टिकोण का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Write short notes on the following :

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिये :

(a) Social legislations

सामाजिक विधान

(b) Social development

सामाजिक विकास

(c) Social movement

सामाजिक आन्दोलन


7. What changes are taking place in the contemporary rural structure? Elucidate its causes.

समकालीन ग्रामीण संरचना में क्या परिवर्तन हो रहे हैं? इनके कारणों पर प्रकाश डालिये।


8. What is meant by political participation? Explain its modes in the context of India.

राजनीतिक सहभागिता से क्या तात्पर्य है? भारत के सन्दर्भ में इसके आयामों की व्याख्या कीजिये।


9. Describe with examples the social consequences of science and technology.

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सामाजिक परिणामों का सोदाहरण वर्णन कीजिये।


10. Why is there no effective solution of the problem of population increase in India? Give your suggestions.

भारत में जनसंख्या वृद्धि की समस्या का प्रभावशाली समाधान क्यों नहीं हो पा रहा है? अपने सुझाव दीजिये।


UPPCS Mains Questions 1999


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. What do you understand by research design? Explain the various types of research design.

शोध-अभिकल्प से आप क्या समझते हैं? शोध अभिकल्प के प्रकारों को स्पष्ट कीजिए।


2. In what way has Merton attempted to refine and develop functionalist analysis?

किस रूप में मर्टन ने प्रकार्यवादी विश्लेषण को परिष्कृत एवं विकसित किया है?


3. What is symbolic interactionism? Prove that without symbol there would be no human interaction and no human society.

प्रतीकात्मक अन्तर्क्रिया क्या है? सिद्ध कीजिए कि प्रतीकों के अभाव में मानव अन्तर्क्रिया और न मानव समाज होगा।


4. Critically examine Auguste Comte's concept of positivism.

आगस्त कोंत के प्रत्यक्षवाद की अवधारणा का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


5. ‘Cast and class represent, to a large extent, the same structural reality.’ Explain this statement.

जाति और वर्ग बहुत हद तक एक ही संरचनात्मक यथार्थ का प्रतिनिधित्व करते हैं।’ इस कथन की व्याख्या कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Define kinship. Explain its main functions.

नातेदारी को परिभाषित कीजिए। इसके प्रमुख प्रकार्यों की व्याख्या कीजिए।


7. What are the chief characteristics of social movement? How is a social movement different from social change?

सामाजिक आन्दोलन की मुख्य विशेषताएं क्या हैं? सामाजिक आन्दोलन, सामाजिक परिवर्तन से किस प्रकार भिन्न है?


8. Discuss the social dimensions of division of labour.

श्रम-विभाजन के सामाजिक आयामों की विवेचना कीजिए।


9. Give a sociological definition of religion. Prove that religion does not always provide integrative social force.

धर्म की समाजशास्त्रीय परिभाषा कीजिए। सिद्ध कीजिए कि धर्म सदैव एकात्मकारी सामाजिक शक्ति प्रदान नहीं करता।


10. Discuss the following :

निम्नलिखित की विवेचना कीजिए :

(a) Causes of population growth.

जनसंख्या में वृद्धि के कारण,

(b) Importance of participant observation in social investigation.

सामाजिक अनुसंधान में सहभागी अवलोकन का महत्व।


UPPCS Mains Questions 1998


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Define sociology and discuss its nature and scope.

समाजशास्त्र की परिभाषा कीजिए एवं इसके स्वभाव तथा विषय क्षेत्र की विवेचना कीजिए।


2. Critically examine the theory of class struggle given by Karl Marx.

कार्ल मार्क्स के वर्ग-संघर्ष सिद्धान्त की आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


3. Define sociology of religion. Discuss Durkheim's views of religion.

धर्म के समाजशास्त्र की परिभाषा कीजिए। धर्म पर दुर्खीम के विचारों की विवेचना कीजिए।


4. What do you understand by social mobility? Explain the types of social mobility.

सामाजिक गतिशीलता से आप क्या समझते हैं? सामाजिक गतिशीलता के प्रकारों को समझाइये।


5. Discuss Herbert spencer's theory of social evolution.

हरबर्ट स्पेंसर के सामाजिक उद्विकास के सिद्धान्त की विवेचना कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Bring out the salient features of the post independence ‘social legislation’ on Hindu marriage.

स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पारित हिन्दू विवाह से सम्बन्धित सामाजिक विधान के विशिष्टताओं का उल्लेख कीजिए।


7. Briefly discuss various theories of social change.

सामाजिक परिवर्तन के विभिन्न सिद्धान्तों की संक्षेप में व्याख्या कीजिए।


8. Write an essay on “Urbanisation and Social Development in India.”

‘‘भारत में नगरीकरण तथा सामाजिक विकास’’ पर एक निबन्ध लिखिए।


9. Discuss social consequences of the development of science and technology.

विज्ञान एवं तकनीकी विकास के सामाजिक परिणामों की विवेचना कीजिए।


10. Population explosion in India is a serious problem. How this problem can be solved? Explain.

भारत में जनसंख्या विस्फोट एक गम्भीर समस्या है। इस समस्या का समाधान कैसे हो सकता है? समझाइये।


UPPCS Mains Questions 1997


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Throw light on the necessity of exploratory research. Discuss its functions.

अन्वेषणात्मक शोध की आवश्यकता पर प्रकाश डालिए। इसके कार्यों की विवेचना कीजिए।


2. Discuss Parson's and Weber's views on social action.

सामाजिक क्रिया के सन्दर्भ में पार्सन्स और वेबर के विचारों की व्याख्या कीजिए।


3. Explain the acquired and the achieved social status on the basis or their advantages to individual and society.

व्यक्ति तथा समाज को होने वाले लाभों के आधार पर प्रदत्त तथा अर्जित सामाजिक प्रास्थितियों की व्याख्या कीजिए।


4. What are the determinants of social class? Critically evaluate theories of social class.

सामाजिक वर्ग के निर्धारक क्या हैं? सामाजिक वर्ग से संबंधित सिद्धान्तों का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।


5. Explain the concept of social control. How does it differ from socialization? Discuss.

सामाजिक नियंत्रण की अवधारणा की व्याख्या कीजिए। यह समाजीकरण से किस प्रकार भिन्न है? विवेचना कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Analysing variations in structure and change in functions of family. Discuss the future of the family.

परिवार की संरचना में विविधताओं व इसके कार्यों में परिवर्तन का विश्लेषण करते हुए, परिवार के भविष्य का उल्लेख कीजिए।


7. Critically examine Max Weber's concept of authority.

मैक्स वेबर की सत्ता की अवधारणा का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


8. Discuss the manifest and latent functions of religion. Describe interrelationship among religion, family and the economy.

धर्म के प्रकट एवं अव्यक्त प्रकार्यों की विवेचना कीजिए। धर्म, परिवार और अर्थव्यवस्था के मध्य सम्बन्ध स्पष्ट कीजिए।


9. Discuss various types and theories of social movements.

सामाजिक आन्दोलनों के प्रकारों व सिद्धान्तों की विवेचना कीजिए।


10. Discuss the role of conflict in social change.

सामाजिक परिवर्तन में संघर्ष की भूमिका की विवेचना कीजिए।


UPPCS Mains Questions 1996


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. What is scientific method? In what manner sociological research be made scientific?

वैज्ञानिक पद्धति क्या है? सामाजवैज्ञानिक अनुसंधान को किस प्रकार वैज्ञानिक बनाया जा सकता है?


2. What is class? Critically examine Marx’s concept of class.

वर्ग क्या है? मार्क्स के वर्ग की अवधारणा का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


3. Define culture. In what manner culture influence the personality?

संस्कृति को परिभाषित कीजिए। संस्कृति व्यक्तित्व को किस प्रकार प्रभावित करती है?


4. Differentiate between inequality and stratification. Critically evaluate functional theory of statification.

असमानता एवं स्तरीकरण में अंतर बताइए। स्तरीकरण के प्रकार्यात्मक सिद्धांत का समालोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।


5. What are the ideal type characteristics of bureaucracy? To what extent do you find these characteristics to be relevant in real life experience.

नौकरशाही की आदर्श प्रस्ताव विशेषताएं क्या हैं? व्यापारिक जीवन में आप इन विशेषताओं को कहां तक प्रासंगिक पाते हैं?


खण्ड-ब (Section-B)


6. What is the concept of sacred and profane? Distinguish between religion, magic and science.

पवित्रता एवं अपवित्रता की अवधारणा क्या है? धर्म, जादू एवं विज्ञान में अंतर बताइए।


7. Analyse the changing status and role of women in the family structure.

पारिवारिक संरचना में महिला की प्रस्थिति एवं भूमिका में होने वाले परिवर्तन का विश्लेषण कीजिए।


8. What is social policy? Why social policy is essential for the social development?

सामाजिक नीति क्या है? सामाजिक विकास के लिए सामाजिक नीति का होना क्यों अनिवार्य है?


9. Differentiate between power and authority. What are the different model and sources of power.

शक्ति एवं सत्ता में अंतर बताइए। शक्ति के विविध प्रारूप एवं स्रोत क्या हैं?


10. Critically evaluate the cyclical theory of social change.

सामाजिक परिवर्तन के चक्रीय सिद्धांत की समालोचना कीजिए।


UPPCS Mains Questions 1995


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Discuss the relationship between Sociology and History. How have sociologists viewed history in the form of a sociological method?

समाजशास्त्र तथा इतिहास के संबंध की विवेचना कीजिए। समाजशास्त्रियों ने इतिहास को समाजशास्त्रीय पद्धति के रूप में कैसे देखा है?


2. Explain the concept of alienation. What reasons Marx assigned to alienation among workers in capitalist society?

अलगाव की अवधारणा समझाइये। मार्क्स ने पूंजीवादी समाज के श्रमिकों में अलगाव के क्या कारण बताए थे?


3. Examine the views of Weber on interrelationship between religious belief and economic order.

धार्मिक विश्वास तथा आर्थिक व्यवस्था के पारस्परिक संबंध पर ‘वेबर’ के विचारों का परीक्षण कीजिए।


4. Compare the views of Marx and Weber on the concept of class.

सामाजीकरण के सिद्धांतों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


5. Critically examine the theories of socialization.

वर्ग की अवधारणा पर मार्क्स तथा वेबर के विचारों की तुलना कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


6. What do you mean by secularism? Explain the forces challenging secularism in India.

धर्मनिरपेक्षता से आप क्या समझते हैं? भारत में धर्मनिरपेक्षता की चुनौती दे रही शक्तियों को समझाइये।


7. Define kinship. Discuss the structural principles of kinship in society.

नातेदारी को परिभाषित कीजिए। समाज में नातेदारी के संरचनात्मक नियमों की विवेचना कीजिए।


8. Discuss the sociological characteristics of political parties in India. Do you feel that internal organizations of political parties are democratic?

भारत में राजनीतिक दलों के समाजशास्त्रीय लक्षणों की विवेचना कीजिए। क्या आप समझते हैं कि राजनीतिक दलों के आंतरिक संगठन प्रजातांत्रिक हैं?,


9. Discuss the social factors affecting the economic development in India. How can these factors be controlled?

उन सामाजिक कारकों की विवेचना कीजिए जो भारत में आर्थिक विकास को प्रभावित कर रहे हैं। इन कारकों को नियंत्रित कैसे किया जा सकता है?


10. Discuss the cultural theories of social change.

सामाजिक परिवर्तन के सांस्कृतिक सिद्धांतों की विवेचना कीजिए।


UPPCS Mains Questions 1994


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Discuss the importance of objectivity in social research. What are the practical difficulties in achiving it.

सामाजिक अनुसंधान में वस्तुनिष्ठता के महत्व की व्याख्या कीजिए। इसे प्राप्त करने में व्यावहारिक कठिनाइयां क्या हैं?


2. Critically discuss Durkhiem’s concept of social fact. Is it true that he was a social realist?

दुर्खीम के सामाजिक तथ्य की अवधारणा की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए। क्या यह सच है कि वे एक सामाजिक यथार्थवादी थे।


3. What is deviance? Discuss the role of social control in checking deviance.

विचलन किसे कहते हैं? विचलन को रोकने में सामाजिक नियंत्रण की भूमिका की विवेचना कीजिए।


4. How are caste and class interrelated to each other? Discuss.

जाति एवं वर्ग एक दूसरे के किस प्रकार अन्तःसम्बन्धित हैं? विवेचना कीजिए।


5. Explain the Marxian concept of class and analyse its importance in conflict.

वर्ग की मार्क्सवादी अवधारणा को स्पष्ट कीजिए तथा संघर्ष सिद्धान्त में इसके महत्व का विश्लेषण कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


6. What is planned social change? Discuss its importance in social development.

नियोजित सामाजिक परिवर्तन किसे कहते हैं? सामाजिक विकास में इसकी महत्ता की व्याख्या कीजिए।


7. Discuss the socio-economic consequences of industrialisation.

औद्योगीकरण के सामाजिक-आर्थिक परिणामों की व्याख्या कीजिए।


8. Write an essay on the social functions and dysfunctions of religion.

धर्म के सामाजिक प्रकार्यों एवं अप्रकार्यों पर एक निबन्ध लिखिये।


9. What changes are taking place in the structure and functions of family? Are these changes desirable?

परिवार की संरचना एवं कार्यों में क्या परिवर्तन घटित हो रहे हैं? क्या ये परिवर्तन वांछनीय हैं?


10. What are the main theoretical models of social movement? Explain with suitable examples the nature of social movement based on ideology.

सामाजिक आन्दोलन के प्रमुख सैद्धान्तिक प्रारूप क्या हैं? वैचारिकी पर आधारित सामाजिक आन्दोलनों की प्रकृति को समुचित उदाहरणों के साथ समझाइए।


UPPCS Mains Questions 1993


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Describe the nature of social research. Discuss various problems of objectivity in understanding a social phenomenon.

सामाजिक अनुसंधान की प्रकृति का वर्णन कीजिए। सामाजिक घटना अध्ययन हेतु वस्तुनिष्ठता से संबंधित विभिन्न समस्याओं की विवेचना कीजिए।


2. What are the primary and secondary sources of data? What is the importance of secondary data in sociological research?

तथ्यों के प्राथमिक एवं द्वितीयक स्रोत कौन से हैं? द्वितीयक तथ्यों का समाजशास्त्रीय अनुसंधान में क्या महत्व है?


3. What do you understand by ideal types? How has Weber developed and used ideal types in his sociological studies?

आदर्श प्रारूपों से आप क्या समझते हैं? अपने समाजशास्त्रीय अध्ययनों में वेबर ने आदर्श प्रारूपों की रचना एवं प्रयोग किस प्रकार किया है?


4. Describe Parson’s contribution to the theory of social action. What are its weaknesses?

सामाजिक क्रिया के सिद्धांत में पारसन्स के योगदान का वर्णन कीजिए। उसकी क्या कमियां हैं?


5. What is meant by social stratification? Discuss the functional theory of social stratification propounded by Davis and Moore.

सामाजिक स्तरीकरण का क्या अर्थ है? डेविस तथा मूर द्वारा प्रतिपादित सामाजिक स्तरीकरण के प्रकार्यवादी सिद्धांत की विवेचना कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Is family jointness in a state of transition? Answer with reasons and give sociological studies in its support.

क्या परिवार की संयुक्तता संक्रमण की स्थिति में है? तर्क सहित उत्तर दीजिए तथा उसके समर्थन में समाजशास्त्रीय अध्ययनों को प्रस्तुत कीजिए।


7. Analyse the impact of the process of industrialization on social stratification.

सामाजिक स्तरीकरण पर औद्योगीकरण की प्रक्रिया के प्रभावों का विश्लेषण कीजिए।


8. Can party-politics alone explain the factors responsible for the rise of new political elites during recent years? Give arguments.

क्या दलगत राजनीति अकेले, हाल में हुए, नवीन राजनीतिक अभिजन के उदय के उत्तरदायी कारकों की व्याख्या कर सकती है? युक्ति दीजिए।


9. “The essence of religion is the division of all things and phenomena into two kingdoms: the profane and the sacred”. Critically examine this statement.

‘‘सभी वस्तुओं तथा घटनाओं का दो प्रकार की सृष्टियों, पवित्र एवं अपवित्र में विभाजन, धर्म का सार है।’’ इस कथन की आलोचनात्मक समीक्षा कीजिए।


10. Distinguish between the linear and cyclical theories of social change. Give illustrations.

सामाजिक परिवर्तन के रेखीय तथा चक्रीय सिद्धांतों में अंतर स्पष्ट कीजिए। उदाहरण दीजिए।


UPPCS Mains Questions 1992


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. What is research design? Explain the significane of descriptive research design in sociological research.

अनुसंधान परिरूप क्या है? समाजशास्त्रीय शोध में वर्णनात्मक अनुसंधान परिरूप के महत्व का विश्लेषण कीजिए।


2. What do you understand by scientific study of social phenomena? Is scientific study of social phenomena possible? Explain.

सामाजिक घटनाओं के वैज्ञानिक अध्ययन से आप क्या समझते हैं? सामाजिक घटनाओं का वैज्ञानिक अध्ययन करना संभव है। समझाइये।


3. Discuss in detail the Durkheim’s theory of division of labour.

दुर्खीम के श्रम-विभाजन सिद्धांत की विस्तृत व्याख्या कीजिए।


4. Discuss the role of culture in the development of personality.

व्यक्तित्व के विकास में संस्कृति की भूमिका की विवेचना कीजिए।


5. What are the observations of Merton on sociological functionalism? Illustrate your answer with examples.

सामाजशास्त्रीय प्रकार्य के संबंध में मर्टन के विचार क्या हैं? सोदाहरण विवेचना कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Discuss in detail the changes taking place in urban family.

नगरीय परिवार में हो रहे परिवर्तनों की विस्तृत व्याख्या कीजिए।


7. Discuss the social determins of economic development in India.

भारत में आर्थिक विकास के सामाजिक निर्धारकों की विवेचना कीजिए।


8. Distinguish between power and authority. What is the basis of authority?

शक्ति एवं सत्ता में अंतर बताइए। सत्ता की वैधता के आधार क्या हैं?


9. Discuss social functions and dysfunctions of religion.

धर्म के सामाजिक कार्यों व अकार्यों की विवेचना कीजिए।


10. Analyse the concept of social disorganization.

सामाजिक विघटन के प्रत्यय का विश्लेषण कीजिए।


UPPCS Mains Questions 1991


Note :-

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All Questions carry equal marks.

नोट :-

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड-अ (Section-A)


1. Discuss Weber’s explanation of the correlation between protestant ethics and the rise of capitalism. How for it differs from the Marxian analysis of development of capitalism?

वेबर के प्रोटेस्टेंट नीतिशास्त्र और पूंजीवाद के आपसी संबंध के विकास के सिद्धांत की विवेचना कीजिए। पूंजीवाद के विकास की प्रकृति की व्याख्या में यह मार्क्स से कहां तक भिन्न है?


2. Explain the significance of Interview as a method of data collection. What are its limitations.

दत्त संकलन की विधि के रूप में साक्षात्कार के महत्व की व्याख्या कीजिए। इसकी क्या सीमाएं हैं?


3. How for does Marx’s treatment of alienation differ from that of other sociologists?

निरसन पर मार्क्स की व्याख्या अन्य समाजशास्त्रियों से किस प्रकार भिन्न है?


4. “The problem of deviant behaviour is the problem of social control.” Discuss.

‘‘विचलित व्यवहार की समस्या सामाजिक नियंत्रण की समस्या है।’’ व्याख्या कीजिए।


5. State the need of social stratification. How is it distinguished from social differentiation?

सामाजिक स्तरीकरण की आवश्यकता बताइये। इसमें और सामाजिक विभेदीकरण में अंतर कैसे हैं?



खण्ड-ब (Section-B)


6. What are the basic functions of family? Have these functions changed in modern times?

परिवार के मौलिक कार्य क्या हैं? क्या वे कार्य आधुनिक युग में परिवर्तित हुए हैं?


7. To what extent is industrialzation responsible for social change? Clarify your views with suitable examples.

किस सीमा तक औद्योगीकरण सामाजिक परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है? उपयुक्त उदाहरण द्वारा अपने विचार स्पष्ट कीजिए।


8. “India is Secular State.” Explain.

‘‘भारत एक धर्म निरपेक्ष राज्य है।’’ स्पष्ट कीजिए।


9. Discuss the salient features of Party Politics and throw light or the role of elites in the Indian politics.

दलगत राजनीति की विशेषताओं की विवेचना कीजिए तथा भारतीय राजनीति में जाति की भूमिका पर प्रकाश डालिए।


10. Give Sociology expolitation of the concept of social disorganization. Analyse the causes and consequences of social disorganization in modern societies.

सामाजिक विघटन के प्रत्यय की समाजशास्त्रीय व्याख्या कीजिए। आधुनिक समाजों में सामाजिक विघटन के कारणों और परिणामों का विश्लेषण कीजिए।