राष्ट्रीय पर्यटक पुलिस योजना सम्मेलन

19 अक्टूबर, 2022 को गृह मंत्रालय और पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (Ministry of Home Affairs and the Bureau of Police Research and Development) के समन्वय द्वारा नई दिल्ली में एक समान पर्यटक पुलिस योजना के कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

उद्देश्यः पर्यटन मंत्रालय, गृह मंत्रालय, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो और राज्य सरकारों/संघ शासितप्रदेशों के प्रशासन को एक मंच पर लाना है।

महत्त्वपूर्ण तथ्य-

  • राष्ट्रीय सम्मेलन का एजेंडा, पर्यटक विशिष्ट पुलिस व्यवस्थाविकसित करने के लिए अिखल भारतीय स्तर पर एक समान पर्यटक पुलिस योजना के कार्यान्वयन पर आधारित है।
  • सभी राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के पुलिस विभाग के महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के राष्ट्रीय सम्मेलन का एजेंडा घरेलू एवं विदेशी लोगों को पर्यटन स्थलोंमें और आसपास सुरक्षित इकोसिस्टम प्रदान करने के लिए अिखल भारतीयस्तर पर एक समान पर्यटक पुलिस योजना का कार्यान्वयन है, क्योंकि किसी भी पर्यटक की पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता संरक्षा व सुरक्षा होती है।
  • इस सम्मलेन में उपयुक्त भूमिकाओं, जिम्मेदारी और प्रशिक्षण पहलुओं के साथ पर्यटक विशिष्ट पुलिस व्यवस्था विकसितकरने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

राष्ट्रीय परिदृश्य