डिफ़ेंस एक्सपो-22

19 अक्टूबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में महात्मा मंदिर सम्मेलन, प्रदर्शनी केंद्र में डेफएक्सपो-22 का उद्घाटन एवं मिशन डेफस्पेस का शुभारंभ किया और गुजरात में डीसा एयरफील्ड की आधारशिला रखी।

थीमः ‘पाथ टू प्राइड’

महत्वपूर्ण बिंदुः इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा डिजाइन किए गए स्वदेशी ट्रेनर विमान-एचटीटी-40 का भी अनावरण किया।

  • यह पहला रक्षा एक्सपो है, जहां केवल भारतीय कंपनियां भाग ले रही हैं और इसमें केवल मेड इन इंडिया उपकरण ही शामिल हैं।
  • एक्सपो के दौरान दूसरा हिंद महासागर क्षेत्र+ (आईओआर+) सम्मेलन भी आयोजित किया गया, जो क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास के लिए आईओआर+ देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक बातचीत का मंच प्रदान करता है।
  • यह एक्सपो भारत-अफ्रीका रक्षा और सुरक्षा सहयोग के तालमेल के लिए रणनीति अपनाने विषय के तहत दूसरी भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता का गवाह बनेगा।
  • इस दौरान राजनाथ सिंह ने ‘भारत-अफ्रीका सुरक्षा फैलोशिप कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया और इसे मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (Manohar Parrikar Institute of Defense Studies and Analysis) के महानिदेशक को सौंपकर इसका ब्रोशर जारी किया।

रक्षा क्षेत्र से जुड़े 411 उपकरण मेक इन इंडिया के तहत बनाये जा रहे रहे हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान पहली बार 400 से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

एक्सपो में 1,300 से अधिक प्रदर्शक हैं; जिनमें भारत का रक्षा उद्योग, भारतीय रक्षा उद्योग से जुड़े कुछ संयुक्त उद्यम, एमएसएमई और 100 से अधिक स्टार्टअप शामिल हैं।

2021-22 में भारत से रक्षा निर्यात 1.59 अरब डॉलर; यानी करीब 13 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

  • प्रत्येक दो वर्ष में होने वाले डिफेंस एक्सपो के 11वें संस्करण की मेजबानी वर्ष 2020 में लखनऊ को मिली थी। इसकी थीम ‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ डिफेंस’ रखी गई थी।

राष्ट्रीय परिदृश्य