भारत का पहला एल्युमीनियम प्रफ्रेट रेक

16 अक्टूबर, 2022 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर भारत के पहले एल्युमीनियम फ्रेट रेक-61 BOBRNALHSM1 का उद्घाटन किया, जिसका गंतव्य बिलासपुर है।

महत्वपूर्ण तथ्य

यह एल्युमीनियम रेक अपने पूरे सेवा काल में करीब 14,500 टन कम कार्बन उत्सर्जन करेगा।

  • यह खाली रहने की दशा में ईंधन का कम उपयोग करके और भरी हुई स्थिति में अधिक माल ढुलाई करके कार्बन फुटप्रिंट को कम करेगा।
  • यह भारतीय रेलवे को 2030 तक नेट-जीरो कार्बन उत्सर्जन हासिल करने में सहायता करेगा तथा दुनिया का सबसे बड़ा हरित रेलवे होगा।

राष्ट्रीय परिदृश्य