ऑनलाइन शिक्षण मंच-‘भारत विद्या’

सितंबर 2022 में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पुणे में ओरिएंटल और दक्षिण एशियाई अध्ययन के लिए एक ऑनलाइन शिक्षण मंच ‘भारत विद्या’ का शुभारंभ किया।

  • भंडारकर ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीटड्ढूट (बीओआरआई) द्वारा डिजाइन और विकसित, ‘भारत विद्या’ अपनी तरह का पहला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है; जो कला, वास्तुकला, दर्शन, भाषा से संबंधित इंडोलॉजी के विभिन्न पहलुओं को कवर करने वाले मुफ्त और भुगतान दोनों पाठड्ढक्रमों की पेशकश करेगा।
  • इसकी शुरुआत के लिए 6 पाठड्ढक्रमों - वेद विद्या, भारतीय दर्शनशास्त्र, संस्कृत शिक्षा, महाभारत के 18 पर्व, पुरातत्व और कालिदास तथा भाषा के मूल सिद्धांतों की घोषणा की गई है।

राष्ट्रीय परिदृश्य