चौथा एनआईसीडीसी निवेशक गोलमेज सम्मेलन

10 अक्टूबर, 2022 को महाराष्ट्र औद्योगिक टाउनशिप लिमिटेड (MITL) द्वारा मुंबई में आयोजित चौथा एनआईसीडीसी (National Industrial Corridor Development Corporation) निवेशक गोलमेज सम्मेलन, आयोजित किया गया।

उद्देश्यः हितधारकों के बीच एक सार्थक चर्चा को सुगम बनाना है और इस प्रकार निवेशकों के लिए विभिन्न सहयोग अवसरों की पहचान करने में सहायता करना है।

  • सम्मेलन का चौथा संस्करण भारत भर में आगामी ग्रीनफील्ड औद्योगिक शहरों के विकास को प्रदर्शित करेगा, जिनकी योजना राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम लिमिटेड द्वारा बनाई गई है।
  • निवेशक गोलमेज सम्मेलन इससे पूर्व दिल्ली, कोच्चि और अहमदाबाद में आयोजित किया जा चुका है।

GK फ़ैक्ट

  • एनआईसीडीसी- नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनआईसीडीसी) एक स्पेशल परपज व्हीकल है, जो राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास कार्यक्रम, भारत सरकार के सबसे महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचे के विकास को स्थापित करने, बढ़ावा देने और सुविधा प्रदान करने की परिकल्पना करता है।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य विनिर्माण को एक प्रमुख वाहक के रूप में भारत में नियोजित शहरीकरण को गति प्रदान करना है।
  • इसका लक्ष्य नए औद्योगिक शहरों को ‘स्मार्ट शहरों’ के रूप में विकसित करना और अगली पीढ़ी को अवसंरचना क्षेत्रें में प्रौद्योगिकियों के साथ संयोजित करना है।

राष्ट्रीय परिदृश्य