‘एक सप्ताह एक प्रयोगशाला’ अभियान

26 सितंबर, 2022 को केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने पहले वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद नेतृत्व सम्मेलन (Council of Scientific and Industrial Research Leadership Conference) को संबोधित किया, जिसमें देश भर में सभी 37 सीएसआईआर प्रयोगशालाओं के निदेशकों और विभागाध्यक्षों ने हिस्सा लिया।

महत्वपूर्ण तथ्यः इस सम्मेलन में देश भर में फैली 37 सीएसआईआर प्रयोगशालाओं/संस्थानों में से प्रत्येक में तकनीकी सफलताओं और नवाचार प्रदर्शन के लिए ‘एक सप्ताह एक प्रयोगशाला (वन वीक वन लैब)’ विषय पर आधारित अभियान की घोषणा की गई।

  • इस विषय पर आधारित सभी वैज्ञानिक नवाचारों का अंतिम लक्ष्य आम आदमी के लिए ‘जीवन में सुगमता’ लाना है।

वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद

  • वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific and Industrial Research- CSIR) भारत का सबसे बड़ा अनुसंधान एवं विकास (R&D) संगठन है। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय महत्त्व से संबंधित वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान (Scientific and Industrialèk Applied Research) करना है।
  • इसकी स्थापना सितंबर 1942 में की गई थी, इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

राष्ट्रीय परिदृश्य