‘संजीवनी-लाइफ़स्टाइल क्लिनिक’

11 अक्टूबर, 2022 को आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष अर्चना पांडे ने नई दिल्ली स्थित सशस्त्र बल क्लिनिक में ‘संजीवनी-लाइफस्टाइल क्लिनिक’ नामक एक एकीकृत सुविधा का उद्घाटन किया।

उद्देश्यः सशस्त्र बलों के कर्मियों और आश्रितों को जीवन शैली संबंधी विकारों के बारे में जागरुक करना, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और मोटापा आदि जैसे रोगों को रोकना एवं उनका प्रबंधन करना है।

महत्वपूर्ण तथ्यः इस क्लिनिक में सभी सेवारत और सेवानिवृत्त सेनाकर्मियों तथा उनके आश्रितों को जीवन शैली संबंधी रोगों के खिलाफ व्यापक निवारक एवं उपचारात्मक देखभाल के बारे में आहार, व्यायाम व व्यवहार परामर्श दिया जाएगा।

  • भारतीय सेना की यह अनूठी पहल, निवारक स्वास्थ्य देखभाल की एक विधि के रूप में स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देगी और पेट व पाचन संबंधी विभिन्न रोगों को दूर करने के लिए सुरक्षित एवं दवा मुक्त चिकित्सा सुनिश्चित करेगी।

राष्ट्रीय परिदृश्य