निवेशक शिक्षा, जागरुकता एवं संरक्षण सम्मेलन

28 अक्टूबर, 2022 कोकॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीए) के तत्वावधान में विनिधानकर्ता शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (Investor Education and Protection Fund Authority: IEPFA) ने श्रीनगर में एक निवेशक शिक्षा, जागरूकता एवं संरक्षण सम्मेलन का आयोजन किया।

  • आईईपीएफए शुभंकरः ‘फंडू’ है तथा उद्देश्य इसके संदेश, दायित्व और पहल से जुड़कर आसान बनाना है।

महत्वपूर्ण तथ्य

  • इस सम्मेलन में लगभग 650 प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें जम्मू-कश्मीर के छात्र, पेशेवर, शिक्षाविद, गृहिणियां, कारीगर, सीआरपीएफ कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि और आम लोग शामिल थे।
  • निवेशक सारथीः यह एक निवेशक जागरूकता वैन है, जो दूर-दराज के इलाकों में लोगों के बीच वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए आईईपीएफए द्वारा एक पहल है। टीवी डिस्प्ले, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली, इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि से लैस यह वैन डिजाइन की गई है।
  • निवेशक दीदी- यह इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ आईईपीएफ प्राधिकरण का एक अनूठा प्रयास है, जिसमें फ्महिलाओं के द्वारा, महिलाओं के लिएय् की अवधारणा में निवेशक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा।

राष्ट्रीय परिदृश्य