सेवा ही संकल्प-अभियान

सितम्बर, 2022 में रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) द्वारा ‘सेवा ही संकल्प’ की अपनी शपथ को आगे बढ़ाते हुए ऑपरेशन फ्सेवाय्, ऑपरेशन "डिग्नटी", ऑपरेशन "नन्हें फरिश्ते", मिशन "जीवन रक्षा" और ऑपरेशन "मातृशिक्त" जैसे अनेक केंद्रीय अभियानों का संचालन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आरपीएफ कर्मी ऑपरेशन ‘सेवा’ के अंतर्गत बुजुर्ग नागरिकों, महिलाओं, दिव्यांगों की यात्र को सुरक्षित और आरामदायक बनाने की दृष्टि से उनकी सहायता करते हैं तथा व्हीलचेयर, स्ट्रेचर, चिकित्सा सहायता, एम्बुलेंस, शिशु भोजन आदि जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं।
  • रेलवे पुलिस बल द्वारा मिशन ‘जीवन रक्षा’ के अंतर्गत 115 लोगों की जान बचाई गई ‘ऑपरेशन मातृशक्ति’ के अंतर्गत देश भर में 32 गर्भवती महिला यात्रियों की सहायता की गई।
  • आरपीएफ प्रतिदिन रेलवे से यात्र करने वाले 23 मिलियन यात्रियों को ‘करुणा सहित सुरक्षा’ प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।

राष्ट्रीय परिदृश्य