इंडिया एडटेक कंसोर्टियम

इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) ने 12 जनवरी, 2022 को ‘इंडिया एडटेक कंसोर्टियम’ (India EdTech Consortium: IEC) के गठन की घोषणा की।

महत्वपूर्ण तथ्यः कंसोर्टियम में प्रमुख एडटेक कंपनियां जैसे- बायजूज, सिंपललर्न, अनएकेडमी, अपग्रेड, वेदांतु और अन्य शामिल हैं।

  • सरकार की हालिया एडवाइजरी के अनुरूप, IEC यह सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक शिक्षार्थी को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती शिक्षा प्राप्त हो, जो न केवल उनके शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार करे बल्कि उन्हें भविष्य के लिए भी तैयार करे।
  • उपभोक्ता हित को कंसोर्टियम के केंद्र में रखते हुये, एडटेक कंपनियों ने एक सामान्य ‘आचार संहिता’ का अनुपालन करने के लिए प्रतिबद्ध की है तथा इसे सुनिश्चित करने के लिए दो स्तरीय शिकायत निवारण तंत्र स्थापित किया जाएगा।

जीके फ़ैक्ट

  • इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) सोसायटी अधिनियम, 1896 के तहत पंजीकृत गैर-लाभकारी उद्योग निकाय है। इसका उद्देश्य ऑनलाइन और मोबाइल मूल्य वर्धित सेवा क्षेत्रें का विस्तार और सुधार करना है। इसकी स्थापना 2004 में हुई थी।

राष्ट्रीय परिदृश्य