संक्षिप्त सामयिकी

  • राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने बालिकाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण सहित अन्य संबंधित विषयों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘सेव द गर्ल चाइल्ड’ (Save The Girl Child) पर एक वेबिनार का आयोजन किया।
  • राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने 19 जनवरी को अपना 17वां स्थापना दिवस मनाया। एनडीआरएफ का गठन 19 जनवरी, 2006 को प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के लिए विशेष प्रतिक्रिया के उद्देश्य से किया गया था।
  • फिट इंडिया क्विज के प्रारम्भिक दौर में दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा के दिव्यांशु चमोली (बालक वर्ग) और बाल्डविन गर्ल्स हाई स्कूल, बेंगलुरू की अर्कमिता (बालिका वर्ग) ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।
  • आयुष मंत्रालय ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन सूर्य के उत्तरी गोलार्ध में प्रवेश के मौके पर वैश्विक स्तर पर 75 लाख लोगों के लिए एक ‘वैश्विक सूर्य नमस्कार प्रदर्शन कार्यक्रम’ आयोजित किया।
  • संस्कृति मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रंगोली उत्सव ‘उमंग’ का आयोजन किया।
  • 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर नेताजी रिसर्च ब्यूरो द्वारा जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को ‘नेताजी पुरस्कार 2022’ से सम्मानित किया गया है।
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की बीटेक (ऑनर्स) द्वितीय वर्ष की आंध्र प्रदेश की छात्र जाह्नवी डांगेती अमेरिका के अलबामा में नासा लॉन्च ऑपरेशंस के कैनेडी स्पेस सेंटर में इंटरनेशनल एयर एंड स्पेस प्रोग्राम (International Air and Space Program: IASP) को पूरा करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।
  • समावेशी सुशासन को बढ़ावा देने, स्थानीय संस्थानों को मजबूत करने और सरकारी कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर भारत सरकार के राष्ट्रीय सुशासन केंद्र और हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान के बीच 17 जनवरी को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया। जिन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं, उनमें विरुधुनगर, नमक्कल, नीलगिरी, तिरुपुर, तिरुवल्लूर, नागपट्टिðनम, डिंडीगुल, कल्लाकुरिची, अरियालुर, रामनाथपुरम और कृष्णागिरी शामिल हैं।
  • मीनाक्षी लेखी ने पूर्वोत्तर राज्यों की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ‘नॉर्थ ईस्ट ऑन व्हील्स अभियान’ (North East on Wheels Expedition) लॉन्च किया। 8 से 16 अप्रैल, 2022 के बीच निर्धारित यह बाइक अभियान 6 समूहों में पूर्वोत्तर क्षेत्र में लगभग 9000 किमी की दूरी तय करेगा।
  • केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 3 जनवरी को हैदराबाद में ‘हार्टफुलनेस (सहज मार्ग) अंतरराष्ट्रीय योग अकादमी’ की आधारशिला रखी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जनवरी को कोलकाता में ‘चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान’ के दूसरे परिसर का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया।
  • भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जनवरी 2022 में SARS-CoV-2 के ओमिक्रोन वैरिएंट का पता लगाने के लिए एक परीक्षण किट को मंजूरी दी है। किट का निर्माण टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स द्वारा किया गया है। इस किट का नाम ‘ओमिश्योर’ (OmiSure) है।
  • गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एआईजी अस्पताल, हैदराबाद के चेयरमैन और प्रमुख डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी के लिए शीर्ष निकाय ‘विश्व एंडोस्कोपी संगठन’ (World Endoscopy Organçation) द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • गृह मंत्रालय के साइबर और सूचना सुरक्षा प्रभाग (सीआईएस) के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) ‘साइबर दोस्त’ के नाम से विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से लगातार अंतराल पर जनता को साइबर सुरक्षा सुझाव प्रदान करके जन जागरूकता फैला रहा है।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार, ने हाल ही में स्वास्थ्य कर्मियों को चिकित्सा ऑक्सीजन के तर्कसंगत उपयोग और इसकी बर्बादी को रोकने हेतु प्रशिक्षित करने के लिए एक ‘राष्ट्रीय ऑक्सीजन प्रबंधन कार्यक्रम’ (National Oxygen Stewardship Program) शुरू किया।

राष्ट्रीय परिदृश्य