भारतीय सेना ने किया नई जलवायु अनुकूल वर्दी का अनावरण

भारतीय थल सेना ने 15 जनवरी, 2022 को सेना दिवस पर अपने कर्मियों के लिए एक हल्की, आरामदायक और अधिक जलवायु अनुकूल युद्धक वर्दी का अनावरण किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः नई वर्दी को नेशनल इंस्टीटड्ढूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की मदद से विकसित किया गया है।

  • वर्दी में नये अनूठे कैमोफ्रलेज (camouflage) पैटर्न में ऑलिव ग्रीन और मिट्टी के रंग सहित मिश्रित रंगों वाले संयोजन को बरकरार रखा गया है।
  • कैमोफ्रलेज वर्दी एक ‘डिजिटल डिसरप्टिव’ (digital disruptive) पैटर्न पर आधारित होगी और 13 अलग-अलग साइज में उपलब्ध होगी। ‘डिजिटल डिसरप्टिव’ पैटर्न कंप्यूटर की मदद से डिजाइन किया जाता है।
  • नई वर्दी को दो उद्देश्यों की पूर्ति के लिए डिजाइन किया गया है - कठोर जलवायु परिस्थितियों से सुरक्षा और जीवित बच निकलने के लिए सैनिकों को छिपने में मदद करना।
  • सेना की वर्दी 70% सूती (cotton) और 30% पॉलिएस्टर कपड़े के संयोजन से बनी है।
  • भारतीय सेना की नई वर्दी का कपड़ा हल्का होगा और जल्दी सूख जाएगा। इस प्रकार सैन्य ऑपरेशन के दौरान सैनिकों के लिए नई वर्दी अधिक टिकाऊ होने के साथ-साथ गर्मियों और सर्दियों दोनों में आरामदायक होगी।

राष्ट्रीय परिदृश्य