संक्षिप्त सामयिकी

  • विनय कुमार त्रिपाठी को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • भारत से पीएस विनोथराज निर्देशित तमिल फिल्म ‘कूझंगल’ ने 20वें ढाका अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एशियाई फिल्म प्रतियोगिता खंड में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता।
  • ‘द गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजेडीः ए डॉक्टर्स मेमॉयर ऑफ ए डेडली मेडिकल क्राइसिस’ (The Gorkahpur Hospital Tragedy: A Doctor's Memoir fo a Deadly Medical Crisis) नामक पुस्तक का लेखन डॉ. कफील खान द्वारा किया गया है।
  • जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 18 जनवरी को ‘प्राकृतिक, वैदिक एवं जैविक खेती-ग्रामीण उद्यमिता का नया स्वरूप’ नामक पुस्तक का विमोचन किया।
  • पंजाब विधान सभा चुनाव से पहले पूर्व सेना प्रमुख जनरल जोगिंदर जसवंत सिंह 18 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं।
  • 18 जनवरी को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विक्रम देव दत्त को एयर इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
  • 12 जनवरी को कथक नर्तक पंडित मुन्ना शुक्ला का 78 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया।
  • ओडिशा कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी संतोष कुमार सारंगी को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के विदेश व्यापार महानिदेशालय (Directorate General of Foreign Trade) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • बिहार कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी चंचल कुमार को राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। NHIDCL सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रलय, भारत सरकार की एक पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है।
  • बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को ‘डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल 2021’ द्वारा टेलीविजन सीरीज ‘आर्या 2’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वर्किंग वुमन अवॉर्ड’ (International Association of Working Women Award) से सम्मानित किया गया है।
  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 14 जनवरी से एक वर्ष की अवधि के लिए उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD - CEO) के रूप में ‘इत्तिरा डेविस’ (Ittira Davis) की नियुक्ति को मंजूरी दी है।
  • 2015 में सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में शाहिदा (मुन्नी के नाम से भी जानी जाने वाली) की भूमिका निभाने वाली हर्षाली मल्होत्र को प्रतिष्ठित ‘भारत रत्न डॉ अंबेडकर पुरस्कार 2022’ से सम्मानित किया गया है।
  • सूरत की एक सफल एंकर, वॉयस और उच्चारण प्रशिक्षक और वॉयसओवर आर्टिस्ट तृप्ति श्रॉफ को ‘वूमेनोवेटर के 1,000 वूमेन ऑफ एशिया अवार्ड्स 2021’ (Womennovator's 1,000 Women of Asia Awards 2021) की विजेता नामित किया गया है।
  • हिंदी (प्रिंट) और हिंदी (ब्रॉडकास्ट) के ‘वर्ष 2019 के प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका पुरस्कार’ विजेता क्रमशः आनंद चौधरी (दैनिक भास्कर) और सुशील कुमार महापात्र (एनडीटीवी इंडिया) हैं।
  • जिशान ए लतीफ ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) से बाहर किए गए लोगों की दुर्दशा का दस्तावेजीकरण करने के लिए ‘फोटो पत्रकारिता श्रेणी’ में रामनाथ गोयनका पुरस्कार 2019 जीता।
  • रॉयटर्स के फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी, जिनकी जुलाई 2021 में अफगानिस्तान में रिपोर्टिंग के दौरान मृत्यु हो गई थी, को मुंबई प्रेस क्लब द्वारा मरणोपरांत ‘रेडइंक जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2020’ से सम्मानित किया गया है।
  • मुंबई प्रेस क्लब ने वरिष्ठ पत्रकार और लेखक प्रेम शंकर झा को ‘रेडइंक लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2020’ से सम्मानित किया है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा ने 5 जनवरी को महिला क्रिकेटर शैफाली वर्मा को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया है।
  • ओडिशा सरकार और प्राकृतिक गैस फर्म गेल ने 5 जनवरी को राज्य में पर्यावरण के अनुकूल ईंधन के उत्पादन में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल में क्लिनिकल एम्ब्रियोलॉजी के प्रोफेसर सतीश अडिगा को वर्ष ‘2020 के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के डॉ- सुभाष मुखर्जी पुरस्कार’ के लिए चुना गया है।
  • ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने 6 जनवरी को 2020 के नोबेल पुरस्कार विजेताओं की उपलब्धियों पर आधारित एक ओडिया पुस्तक ‘नोबेल 2020’ (Nobel 2020) का विमोचन किया।
  • प्रोफेशनल वेल्थ मैनेजमेंट (पीडब्लूएम) द्वारा आयोजित ‘ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग अवार्ड्स 2021’ में एचडीएफसी बैंक को भारत में सर्वश्रेष्ठ निजी बैंक चुना गया है।
  • हार्पर कॉलिन्स इंडिया द्वारा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की पूर्व अध्यक्ष अरुंधति भट्टðाचार्य की आत्मकथा - ‘इंडोमिटेबल - ए वर्किंग वुमन्स नोट्स ऑन लाइफ, वर्क एंड लीडरशिप’ (Indomitable - A Working Woman's Notes on Life, Work and Leadership) प्रकाशित की गई है।
  • हार्मनी फाउंडेशन ने 30 दिसंबर, 2021 को सामाजिक न्याय के लिए मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड्स की मेजबानी की। डेनमार्क को पर्यावरण स्थिरता (Environment Sustainability) के लिए ‘सामाजिक न्याय के लिए मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड 2021’ से सम्मानित किया गया है।

लघु संचिका