अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस (24 जनवरी)

2022 का विषयः ‘चेंजिंग कोर्स, ट्रांसफर्मिंग एजुकेशन’ (Changing Course, Transforming Education)।

महत्वपूर्ण तथ्यः वर्ष 2018 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शांति और विकास के लिए शिक्षा की भूमिका के उपलक्ष्य में 24 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में घोषित करने के लिए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव अपनाया था।

  • सतत विकास लक्ष्य-4, का उद्देश्य विशेष रूप से, 2030 तक ‘समावेशी और समान गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करना और सभी के लिए आजीवन सीखने के अवसरों को बढ़ावा देना’ है।

लघु संचिका