24वां राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन

प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रलय (MeitY), भारत सरकार ने तेलंगाना राज्य सरकार के सहयोग से 7-8 जनवरी, 2022 को हैदराबाद, तेलंगाना में ‘24वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन’ का आयोजन किया।

सम्मेलन का विषयः ‘भारत का टेकेडः महामारी के बाद की दुनिया में डिजिटल गवर्नेंस’ (India's Techade: Digital Governance in a Post Pandemic World) है।

  • सम्मेलन ने गहन विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से हैदराबाद घोषणा को स्वीकार किया।

हैदराबाद घोषणाः सम्मेलन ने संकल्प लिया कि भारत सरकार और राज्य सरकारें इन क्षेत्रें में सहयोग करेंगी-

  1. डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से नागरिकों और सरकार को करीब लाने में।
  2. आधार, यूपीआई, डिजिलॉकर, उमंग, ई साइन और सहमति रूपरेखा (consent framework) आदि का लाभ उठाकर प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से नागरिक सेवाओं को बदलने में।
  3. प्रमुख सामाजिक क्षेत्रें में राष्ट्रीय स्तर के सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफार्मों के कार्यान्वयन को फास्ट ट्रैक करने में जैसे कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि आदि से जुड़ी सेवाओं के लिए।

लघु संचिका