12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी)

2022 का विषयः ‘चुनावों को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना’ (Mkaing Elections Inclusive, Accessible and Participative)।

महत्वपूर्ण तथ्यः भारत के निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस को चिह्नित करने के लिए 2011 से हर साल 25 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। भारत के निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी, 1950 को की गई थी।

  • इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र में प्रत्येक मत (वोट) के महत्व पर प्रकाश डालना_ नए मतदाताओं के नामांकन को प्रोत्साहित करना, सुविधा प्रदान करना और अधिकतम करना तथा मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाना है।

लघु संचिका