राष्ट्रीय पर्यटन दिवस (25 जनवरी)

2022 का विषयः ‘ग्रामीण और सामुदायिक केंद्रित पर्यटन’ (Rural and Community Centric Tourism)

महत्वपूर्ण तथ्यः यह दिवस देश की अर्थव्यवस्था में पर्यटन के महत्व के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

  • इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेîóी ने पर्यटन मंत्रलय द्वारा भारत में घूमने के लिहाज से महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्रों को समर्पित 75 अविश्वसनीय स्थलों पर डिजिटल बुकलेट और ‘अतुल्य भारत 2022 डिजिटल कैलेंडर’ का शुभारंभ किया।

लघु संचिका