74वां सेना दिवस (15 जनवरी)

2022 का विषयः ‘भविष्य के साथ प्रगति में’ (In Stride with the Future)

महत्वपूर्ण तथ्यः हर साल, 15 जनवरी को सेना दिवस फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा के भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ का पदभार ग्रहण करने की याद में मनाया जाता है। उन्हें भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर के स्थान पर 15 जनवरी, 1949 को कमांडर इन चीफ बनाया गया था।

  • फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ नियुक्त हुए थे।

लघु संचिका